VPF में निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता है और कितना टैक्स बचेगा? By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 27/01/2024नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स बचाने का एक अच्छा तरीका है VPF । इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में पैसा जमा करने पर अच्छा ब्याज मिलता है। और जरूरत पड़ने पर आप इसका पैसा भी निकाल सकते हैं।