• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सभी बैंक सीनियर सिटिजन के एफडी पर 0.5% ज्यादा ब्याज दर देते हैं। लेकिन कई बैंक किसी ना किसी स्पेशल स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन को और ज्यादा ब्याज भी देते हैं। हालांकि ऐसे स्पेशल डिपॉजिट की अवधि तय होती है।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 13/04/2024

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा।

ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही की एफडी थोड़े वक्त के लिए ही लॉन्च की जाती हैं। स्टेट बैंक समेत कई बैंकों में इस तरह की एफडी स्कीम होती है।

1. स्टेट बैंक वी केयर (SBI WeCare FD)

स्टेट बैंक की ये स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बुजुर्गों के लिए बनाई गई है। इस स्कीम के जरिए उन्हे बेहतरीन ब्याज दिया जाता है।

  • स्टेट बैंक We care एफडी स्कीम में 0.5% एक्स्ट्रा इन्ट्रेस्ट रेट दिया जाता है।
  • ये बुजुर्गों को मिलने वाले रेगुलर 0.5% के एक्स्ट्रा ब्याज दर के ऊपर है। यानी बुजुर्गों को कुल 1% ज्यादा ब्याज मिलता है।
  • ये स्कीम केवल 5 साल और उससे ऊपर की एफडी के लिए है।
  • SBI WeCare स्कीम के तहत एक्स्ट्रा ब्याज दर 30 सितंबर 2024 तक दिया जाएगा। बैंक उसके बाद भी स्कीम को जारी रख सकता है।
SBI में FD की ब्याज दर
अवधिरेगुलर बुजुर्गों के लिए
1 साल से – 2 साल से कम6.80%7.30%
2 साल से – 3 साल से कम7.00%7.50%
3 साल से – 5 साल से कम6.75%7.25%
5 साल से – 10 साल तक (WeCare)6.50%7.50%

2. स्टेट बैंक अमृत कलश (SBI Amrit Kalash)

ये भी स्टेट बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें भी लोगों को ज्यादा ब्याज मिलता है। स्कीम सबके लिए खुली है। और इससे सीनियर सिटिजन को भी फायदा होता है।

  • SBI अमृत कलश स्कीम के तहत ज्यादा ब्याज पाने के लिए 400 दिन की एफडी करानी होती है।
  • 400 दिन की एफडी कराने पर 7.1% की ब्याज दर मिलती है। ये रेगुलर ब्याज दर से 0.3% ज्यादा है।
  • बुजुर्ग अगर 400 दिन की एफडी कराएंगे तो उन्हे 7.6% की ब्याज दर मिलेगी।
  • इस स्कीम को 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
senior citizen best FD Rates

3. HDFC बैंक सीनियर सिटिजन केयर फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Care FD)

HDFC बैंक की ये स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सिर्फ बुजुर्गों के लिए है। इसमें बुजुर्गों को ज्यादा ब्याज दिया जाता है।

  • इस स्कीम के लिए उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के तहत निवेश करने पर बुजुर्गों को 0.75% ज्यादा ब्याज दर मिलती है।
  • ₹5 करोड़ से कम के निवेश के लिए है
  • स्कीम सिर्फ 5 साल से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है।
  • स्कीम की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2024 है। आगे इसकी बढ़ने की संभावना है।
HDFC Bank में FD की ब्याज दर
अवधिरेगुलर बुजुर्गों के लिए
35 माह से ज्यादा -55 माह से कम7.00%7.50%
55 माह7.20%7.70%
55 माह से ज्यादा – 5 साल तक 7.00%7.50%
5 साल से ज्यादा7.00%7.75%

4. ICICI Bank गोल्डन ईयर फिक्स्ड डिपॉजिट

ICICI बैंक में भी सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त ब्याज दर दिया जाता है। ये अतिरिक्त ब्याज दर 0.5% के अलावा है।

  • ये स्कीम 5 साल से ऊपर के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है।
  • 5 साल से ऊपर के एफडी पर रेगुलर ब्याज दर 6.9% है लेकिन सीनियर सिटिजन के लिए दर 7.50 है। यान सीनियर सिटिजन को कुल 0.6% एक्स्ट्रा ब्याज दर मिलती है
  • 15 माह से ज्यादा और दो साल से कम के एफडी पर भी सीनियर सिटिजन को थोड़ा ज्यादा ब्याज दर मिलती है। इस अवधि की रेगुलर ब्याज दर 7.20% है लेकिन सीनियर सिटिजन को 7.75% की रेट पर ब्याज दिया जाता है।
  • बैंक की वेबसाइट पर इस स्कीम की लास्ट डेट नहीं दी है।
ICICI बैंक की ब्याज दर
अवधिरेगुलरसीनियर सिटिजन
1 Year to < 15Months6.70%7.20%
15 months to 2 Years7.20%7.75%
2 years 1 day to 5 years7.00%7.50%
5 years 1 day to 10 years6.90%#7.50%

5. बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल टर्म डिपॉजिट

बैंक ऑफ बड़ौदा भी सीनियर सिटिजन के लिए स्पेशल ब्याज दर देता है। ये 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर के ऊपर है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में अगर कोई सीनियर सिटिजन 5 साल से ऊपर की एफडी कराता है तो रेगुलर टर्म डिपॉजिट के मुकाबले 1% ज्यादा ब्याज दर मिलती है।

5 साल से ऊपर से लेकर 10 साल तक के एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.5% का ब्याज दर देता है। लेकिन सीनियर सिटिजन के लिए 7.5% की ब्याज दर है।

5 साल से कम अवधि पर भी बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है। 399 दिन की तिरंगा प्लस स्कीम का सामान्य इन्ट्रेस्ट रेट 7.15% है। सीनियर सिटिजन के लिए इसका रेट 7.65% है।

बैंक ऑफ बड़ौदा FD की ब्याज दर
अवधिरेगुलरसीनियर सिटिजन
360 Days7.107.60
1 year to 2 Years6.857.35
Above 2 Years and upto 3 Years7.257.75
Above 3 Years and upto 5 Years6.507.15 
Above 5 Years and upto 10 Years6.507.50
399 Days (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme)7.157.65

6. बुजुर्गों के PNB की स्पेशल टर्म डिपॉजिट

पंजाब नेशनल बैंक भी कुछ स्पेशल स्कीम पर सीनियर सिटिजन को काफी ज्यादा ब्याज दर देता है। PNB में सीनियर सिटिजन के 8.1% तक की ब्याज दर मिलती है।

पंजाब नेशनल बैंक बाकी बैंकों की तरह सीनियर सिटिजन के 0.5% ज्यादा ब्याज दर देता है।

लेकिन अगर फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5 साल से ज्यादा होती है तो सीनियर सिटिजन को 0.8% ज्यादा ब्याज दर मिलती है।

पंजाब नेशनल बैंक में 5 साल से ऊपर के एफडी पर 6.55% का रेट मिलता है। लेकिन सीनियर सिटिजन के लिए ये 7.35% है।

400 दिन की स्पेशल एफडी

पंजाब नेशनल बैंक 400 दिन की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट चलाता है। इसमें काफी ज्यादा ब्याज मिलता है। 60 साल से कम के लोगों अगर इस अवधि का एफडी कराते हैं तो उनके लिए 7.30% का रेट होता है। 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए इसका रेट 7.80% हो जाता है। और वहीं अगर सीनियर सिटिजन की उम्र 80 साल से भी ज्यादा है तो उन्हे 8.1% का रेट मिलेगा।

अभी हमने बुजुर्गों को लिए जो एफडी स्कीम बताई हैं ये सभी बड़े बैंकों की स्कीम है। ज्यादातर लोगों की अकाउंट इन्ही बैंकों में हैं इसलिए लोग इन्ही में एफडी कराना बेहतर समझते हैं। हालांकि छोटे बैंकों का रेट इससे भी ज्यादा हो सकता है।

अगर आप एफडी के जरिए रेगुलर ब्याज चाहते हैं तो एफडी कराते समय है मंथली या तिमाही ब्याज पेमेंट का ऑप्शन चूज कर लें। और अगर तिमाही ब्याज ही चाहिए तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम बहुत अच्छी रहेगी क्योंकि इसकी ब्याज दर 8.2% है। इतनी ब्याज दर कोई बैंक नहीं देता है।

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

sukanya samriddhi calculator hindi

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator | मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा

लड़कियों की शिक्षा, करियर व विवाह में उनके माता-पिता की मदद के लिए, सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चला रखी है। इसमें आपको FD, RD, PPF, NSC आदि से ज्यादा ब्याज मिलती है। इस सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर से आप देख सकते हैं कि अच्छे ब्याज की वजह से आपको कितना फायदा होगा। कैलकुलेटर से सुकन्या समृद्धि अकाउंट के मैच्योरिटी अमाउंट के साथ-साथ ब्याज की इनकम भी पता चल जाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर … [Read More...] about Sukanya Samriddhi Yojana Calculator | मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy