पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है।
20 साल तक पीपीएफ की ब्याज दर क्या रहेगी
जब हमें फ्यूचर की ब्याज दर पता होगी तभी हम फ्यूचर का अमाउंट भी बता पाएंगे। अगर ब्याज दर आगे बदल जाएगी तो हमारा मैच्योरिटी अमाउंट भी बदल जाएगा।
पीपीएफ में ऐसा ही होता है। इसकी ब्याज दर भी आगे चलकर बदल सकती है। हालांकि अभी तो पिछले चार साल से ब्याज दर 7.1% पर बनी हुई है। लेकिन आगे ये कभी भी बदल सकती है। क्योंकि हर तीन महीने पर इसके ब्याज दर की समीक्षा होती है।
लेकिन अगर हमको मैच्योरिटी अमाउंट का अंदाजा ही लगाना है तो ये मानना होगा कि कोई एक ब्याज दर आगे भी कॉन्टिन्यू रहेगी। इसिलए हम मान लेते हैं कि ब्याज दर 7.1% पर बनी रहेगी।
रेगुलर डिपॉजिट या कभी-कभार डिपॉजिट
अगर आपको 15 या 20 साल बाद का अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट जानना है तो इस बात का भी ख्याल रखिए कि आपका डिपॉजिट रेगुलर हो। क्योंकि अगर आप रेगुलर डिपॉजिट नहीं करेंगे। कभी कम और कभी ज्यादा पैसा जमा करेंगे तो फिर मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी इसका अनुमान लगा पाना संभव नहीं है।
इसलिए बेहतर ये है कि आप पीपीएफ में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करने का नियम बना लें। ऐसा करने पर पीपीएफ के मैच्योरिटी अमाउंट को कैलकुलेट करना आसान हो जाएगा।
पीपीएफ का मैच्योरिटी अमाउंट पता करने का तरीका
पीपीएफ अकाउंट का मैच्योरिटी अमाउंट कैलकुलेट करने के लिए सबसे आसान तरीका है गूगल स्प्रेडशीट या एक्सेल । इसमें आप फ्यूचर वैल्यू फंक्शन का यूज करके तुरंत अपना मैच्योरिटी अमाउंट पता कर सकते हैं।
- इसके लिए स्प्रेडशीट के किसी सेल में सबसे पहले बराबर का साइट टाइप कीजिए
- अब FV लिखकर ब्रैकेट शुरू करने का साइट टाइप कीजिए।
- अब इंट्रेस्ट रेट लिखकर कॉमा लगा दीजिए
- अब जितने साल बाद का मैच्योरिटी अमाउंट पता करना चाहते हैं उतने साल की संख्या लिखकर कॉमा लगा दीजिए।
- अब हर साल जितना पैसा जमा करना चाहते हैं वो अमाउंट माइनस साइन के साथ भर दीजिए। कॉमा लगा दीजिए।
- अगर आपके पीपीएफ अकाउंट में पहले से कोई बैलेंस है तो उसे भी माइनस साइन के साथ भरकर कॉमा लगा दीजिए
- अब जीरो भरकर ब्रैकेट को क्लोज कर दीजिए। अब एंटर की को दबा दीजिए।
- इसके साथ ही पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू आपके सामने आ जाएगी।
पीपीएफ कैलकुलेटर से पता करें कितना पैसा मिलेगा
ऊपर हमने आपको मैच्योरिटी अमाउंट पता करने का DIY (Do it Yourself) वाला तरीका बताया है। लेकिन अगर आप इस झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है। हम आपको पीपीएफ का ऑनलाइन कैलकुलेटर देंगे जिससे में आप अपना अमाउंट, अवधि और इन्ट्रेस्ट रेट डालकर तुरंत पता कर सकते हैं कि 15 साल बाद या 20 साल बाद कितना पैसा मिलेगा।
इस कैलकुलेटर से आपको ये भी पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम में कितना हिस्सा ब्याज का है और कितना पैसा आपने खुद जमा किया है। अगर आपको ये कैलकुलेटर पसंद आता है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए.
Leave a Reply