सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की खूब बाते हो रही हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर इसकी खूबियां गिना रहे हैं। SBI, HDFC, Zerodha और ICICI Bank इसका एड भी खूब कर रहे हैं। ऐसे में इसके कैलकुलेटर की जरूरत महसूस हो रही है। क्योंकि पैसा लगाने से पहले हम पूरी तसल्ली कर लेना चाहते हैं कि इसे कितना फायदा होगा।
हम खुद कैलकुलेट करके चेक करते हैं कि अगर कुछ समय के लिए पैसा लगाया है तो उतने समय के बाद हमें कितना पैसा वापस मिलेगा। इस दौरान सालाना रिटर्न कितना रहेगा। और सबसे बड़ी बात ये कि जो फायदा होगा उस पर कहीं बहुत ज्यादा टैक्स तो नहीं लग जाएगा।
The Sovereign Gold Bond investment is becoming popular. SBI, HDFC, Zerodha, and ICICI Bank are actively promoting it. But, we want to ensure how much benefit it will yield. It can be done by the sovereign Gold Bond calculator.
Table of Contents
- Sovereign Gold Bond Interest Calculator | गोल्ड बॉन्ड इन्ट्रेस्ट इनकम कैलकुलेटर
- Gold Bond Return Expectation | गोल्ड बॉन्ड से रिटर्न की उम्मीद
- Gold bond Versus Physical Gold | गोल्ड बॉन्ड Vs गोल्ड कैलकुलेटर
- Gold Bond Vs Share Market Calculator | गोल्ड बॉन्ड Vs शेयर बाजार
- गोल्ड बॉन्ड लेटेस्ट इश्यू की डिटेल (Details of Gold Bond Latest Issue)
Sovereign Gold Bond Interest Calculator | गोल्ड बॉन्ड इन्ट्रेस्ट इनकम कैलकुलेटर
गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाने से आपको अलग से इन्ट्रेस्ट इनकम होती है। इसी की वजह से गोल्ड बॉन्ड दूसरे सभी इन्वेस्टमेंट से दो कदम आगे हो जाता है। वहीं अगर आप सोने का सिक्का या बुलियन खरीदेंगे तो इन्ट्रे्स्ट इनकम नहीं होती है।
The government give 2.5% annual Interest rate on the Gold Bond. This interest is compounded semi-annually. As long as you hold the gold bond, You would keep getting this interest income.
Gold Bond Return Expectation | गोल्ड बॉन्ड से रिटर्न की उम्मीद
कोई भी इस बात का दावा नहीं कर सकता है कि अगल पांच से दस साल में गोल्ड का प्राइस कितना बढ़ जाएगा। इसलिए गोल्ड बॉन्ड से आपको कितना फायदा होगा इसका भी दावा नहीं किया जा सकता है। सोने का भाव गिरता चढ़ता रहता है। वैसे चढ़ता ज्यादा है और गिरता कम है।
90 के दशक में हम जब छोटे थे तो सोने का भाव 5000 हजार रुपए का दस ग्राम था। लेकिन अब ये 60 हजार से ऊपर है।
तो ये तो पक्का है कि सोने का भाव बढ़ता ही है। लेकिन किस हिसाब से बढ़ता है। इसका सालाना रिटर्न क्या होता है । इस कैलकुलेटर से आप गोल्ड के सालाना रिटर्न की गणना कर सकते हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि गोल्ड बॉन्ड का सालाना रिटर्न क्या होने वाला है।
अगर आपका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मैच्योर हो गया है तो आप इस कैलकुलेटर से उसके रिटर्न की भी गणना कर सकते हैं।
This calculator allows you to calculate the annual return on gold. It gives you an estimate of what the annual return on a gold bond is likely to be. If your Sovereign Gold Bond has matured, you can also use this calculator to compute its returns.
Gold bond Versus Physical Gold | गोल्ड बॉन्ड Vs गोल्ड कैलकुलेटर
हमने यू ट्यूब पर कुछ दिन पहले गोल्ड और गोल्ड बॉन्ड को लेकर एक पोल किया था। सवाल ये था कि आप कहां इन्वेस्ट करना चाहते हैं फिजिकल गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड। करीब 75% लोगों ने फिजिकल गोल्ड को चुना था।
इससे ये साबित होता है कि सोने की चमक के सामने 2.5% का इन्ट्रेस्ट रेट फीका है। लेकिन बहुत से लोग गोल्ड को लॉकर में रखते हैं इसकी वजह से उनकी लागत और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हम गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड की तुलना करेंगे अंतर और बड़ा दिखेगा।
Gold Bond Vs Share Market Calculator | गोल्ड बॉन्ड Vs शेयर बाजार
शेयर बाजार में हजारों शेयर हैं। और हर शेयर की अपनी चाल होती है । हो सकता है आठ दस साल में कोई शेयर दस गुना चढ़ जाए और ये भी हो सकता है कि दस साल में कोई शेयर धूल खा रहा हो।
लेकिन फिर भी एक मोटा अंदाजा तो लगाना ही चाहिए। इसलिए हम शेयर बाजार के निफ्टी-50 इंडेक्स की गोल्ड बॉन्ड से तुलना करके देखेंगे कि कहां ज्यादा रिटर्न मिला। निफ्टी-50 इंडेक्स में देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं।
कैलकुलेशन के लिए आपको खुद ही निफ्टी इंडेक्स की वैल्यू डालनी होगी। गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड की वैल्यू एक ही होती है इसलिए आप गोल्ड का भाव इस कैलकुलेटर में डाल सकते हैं। कैलकुलेशन में गोल्ड बॉन्ड की इन्ट्रेस्ट इनकम को भी शामिल करेंगे।
ये हो सकता है कि किसी अवधि में गोल्ड बॉन्ड जीत जाए लेकिन मोटे तौर पर शेयर बाजार का रिटर्न ज्यादा होता है। लेकिन ये तो पक्का है कि गोल्ड बॉन्ड फिक्स्ड डिपॉजिट से बहुत अच्छा रिटर्न देता है।
गोल्ड बॉन्ड लेटेस्ट इश्यू की डिटेल (Details of Gold Bond Latest Issue)
Instrument | Gold Bond (SGB Feb 2024 Issue) |
Issue Price | ₹6,263 / unit |
Minimum Investment | 1 unit |
Maximum Investment | 4000 unit / year |
Return | Linked to Gold price |
Safety | No Default risk |
Interest Income | 2.5% / year |
Issued By | Government of India |
Opening Date | 12 Feb 2024 |
Closing Date | 16 Feb 2024 |