• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैलकुलेटर | Interest and Return Calculator

Gold Bond Calculator से आप ये पता कर सकते हैं कि हर 6 महीने पर आपको कितनी इन्ट्रेस्ट इनकम होगी। इसके अलावा आप ये भी अंदाजा लगा सकते हैं कि मैच्योरिटी पर आपको कितनी रकम मिल सकती है। इस कैलकुलेटर से आप गोल्ड और गोल्ड बॉन्ड का comparison भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप शेयर बाजार और गोल्ड बॉन्ड के रिटर्न की भी तुलना कर सकते हैं

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 12/02/2024

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की खूब बाते हो रही हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर इसकी खूबियां गिना रहे हैं। SBI, HDFC, Zerodha और ICICI Bank इसका एड भी खूब कर रहे हैं। ऐसे में इसके कैलकुलेटर की जरूरत महसूस हो रही है। क्योंकि पैसा लगाने से पहले हम पूरी तसल्ली कर लेना चाहते हैं कि इसे कितना फायदा होगा।

हम खुद कैलकुलेट करके चेक करते हैं कि अगर कुछ समय के लिए पैसा लगाया है तो उतने समय के बाद हमें कितना पैसा वापस मिलेगा। इस दौरान सालाना रिटर्न कितना रहेगा। और सबसे बड़ी बात ये कि जो फायदा होगा उस पर कहीं बहुत ज्यादा टैक्स तो नहीं लग जाएगा।

The Sovereign Gold Bond investment is becoming popular. SBI, HDFC, Zerodha, and ICICI Bank are actively promoting it. But, we want to ensure how much benefit it will yield. It can be done by the sovereign Gold Bond calculator.

Table of Contents

  • Sovereign Gold Bond Interest Calculator | गोल्ड बॉन्ड इन्ट्रेस्ट इनकम कैलकुलेटर
  • Gold Bond Return Expectation | गोल्ड बॉन्ड से रिटर्न की उम्मीद
  • Gold bond Versus Physical Gold | गोल्ड बॉन्ड Vs गोल्ड कैलकुलेटर
  • Gold Bond Vs Share Market Calculator | गोल्ड बॉन्ड Vs शेयर बाजार
  • गोल्ड बॉन्ड लेटेस्ट इश्यू की डिटेल (Details of Gold Bond Latest Issue)

Sovereign Gold Bond Interest Calculator | गोल्ड बॉन्ड इन्ट्रेस्ट इनकम कैलकुलेटर

गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाने से आपको अलग से इन्ट्रेस्ट इनकम होती है। इसी की वजह से गोल्ड बॉन्ड दूसरे सभी इन्वेस्टमेंट से दो कदम आगे हो जाता है। वहीं अगर आप सोने का सिक्का या बुलियन खरीदेंगे तो इन्ट्रे्स्ट इनकम नहीं होती है।

Click to expand

The government give 2.5% annual Interest rate on the Gold Bond. This interest is compounded semi-annually. As long as you hold the gold bond, You would keep getting this interest income.

Gold Bond Return Expectation | गोल्ड बॉन्ड से रिटर्न की उम्मीद

कोई भी इस बात का दावा नहीं कर सकता है कि अगल पांच से दस साल में गोल्ड का प्राइस कितना बढ़ जाएगा। इसलिए गोल्ड बॉन्ड से आपको कितना फायदा होगा इसका भी दावा नहीं किया जा सकता है। सोने का भाव गिरता चढ़ता रहता है। वैसे चढ़ता ज्यादा है और गिरता कम है।

90 के दशक में हम जब छोटे थे तो सोने का भाव 5000 हजार रुपए का दस ग्राम था। लेकिन अब ये 60 हजार से ऊपर है।

gold historical prices

तो ये तो पक्का है कि सोने का भाव बढ़ता ही है। लेकिन किस हिसाब से बढ़ता है। इसका सालाना रिटर्न क्या होता है । इस कैलकुलेटर से आप गोल्ड के सालाना रिटर्न की गणना कर सकते हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि गोल्ड बॉन्ड का सालाना रिटर्न क्या होने वाला है।

अगर आपका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मैच्योर हो गया है तो आप इस कैलकुलेटर से उसके रिटर्न की भी गणना कर सकते हैं।

Click to expand


This calculator allows you to calculate the annual return on gold. It gives you an estimate of what the annual return on a gold bond is likely to be. If your Sovereign Gold Bond has matured, you can also use this calculator to compute its returns.

Gold bond Versus Physical Gold | गोल्ड बॉन्ड Vs गोल्ड कैलकुलेटर

हमने यू ट्यूब पर कुछ दिन पहले गोल्ड और गोल्ड बॉन्ड को लेकर एक पोल किया था। सवाल ये था कि आप कहां इन्वेस्ट करना चाहते हैं फिजिकल गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड। करीब 75% लोगों ने फिजिकल गोल्ड को चुना था।

इससे ये साबित होता है कि सोने की चमक के सामने 2.5% का इन्ट्रेस्ट रेट फीका है। लेकिन बहुत से लोग गोल्ड को लॉकर में रखते हैं इसकी वजह से उनकी लागत और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हम गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड की तुलना करेंगे अंतर और बड़ा दिखेगा।

Click to expand

Gold Bond Vs Share Market Calculator | गोल्ड बॉन्ड Vs शेयर बाजार

शेयर बाजार में हजारों शेयर हैं। और हर शेयर की अपनी चाल होती है । हो सकता है आठ दस साल में कोई शेयर दस गुना चढ़ जाए और ये भी हो सकता है कि दस साल में कोई शेयर धूल खा रहा हो।

लेकिन फिर भी एक मोटा अंदाजा तो लगाना ही चाहिए। इसलिए हम शेयर बाजार के निफ्टी-50 इंडेक्स की गोल्ड बॉन्ड से तुलना करके देखेंगे कि कहां ज्यादा रिटर्न मिला। निफ्टी-50 इंडेक्स में देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं।

कैलकुलेशन के लिए आपको खुद ही निफ्टी इंडेक्स की वैल्यू डालनी होगी। गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड की वैल्यू एक ही होती है इसलिए आप गोल्ड का भाव इस कैलकुलेटर में डाल सकते हैं। कैलकुलेशन में गोल्ड बॉन्ड की इन्ट्रेस्ट इनकम को भी शामिल करेंगे।

Click to expand

ये हो सकता है कि किसी अवधि में गोल्ड बॉन्ड जीत जाए लेकिन मोटे तौर पर शेयर बाजार का रिटर्न ज्यादा होता है। लेकिन ये तो पक्का है कि गोल्ड बॉन्ड फिक्स्ड डिपॉजिट से बहुत अच्छा रिटर्न देता है।

गोल्ड बॉन्ड लेटेस्ट इश्यू की डिटेल (Details of Gold Bond Latest Issue)

InstrumentGold Bond (SGB Feb 2024 Issue)
Issue Price₹6,263 / unit
Minimum Investment 1 unit
Maximum Investment4000 unit / year
ReturnLinked to Gold price
SafetyNo Default risk
Interest Income2.5% / year
Issued ByGovernment of India
Opening Date12 Feb 2024
Closing Date16 Feb 2024

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy