• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

Home Loan EMI Calculator | हर महीने कितनी किस्त होगी

होमलोन की EMI में शुरुआत में ब्याज का हिस्सा काफी ज्यादा होता है। धीरे-धीरे करके ब्याज का हिस्सा कम होता जाता है और मूल रकम का हिस्सा बढ़ता जाता है। होमलोन कैलकुलेटर से आप चेक कर सकते हैं कि होमलोन की अवधि जितनी ज्यादा होगी EMI की रकम उतनी कम होगी।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 02/04/2024

होमलोन लेने से पहले ये समझना जरूरी है कि आपको हर महीने कितनी EMI देनी होगी। ब्याज दर जितनी ज्यादा होगी मासिक किस्त उतनी ज्यादा होगी। ये कैलकुलेटर आपको हर जरूरी जानकारी देता है।

Click to expand

होमलोन कैलकुलेटर की जरूरत

होमलोन की सुविधा की वजह से आज लोग अपनी जवानी में ही घर बना लेते हैं। नहीं तो पहले लोगों घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने में ही 15-20 साल लग जाते थे। लेकिन अब होमलोन की वजह से लोग नौकरी लगते ही घर ले सकते हैं या बनवा सकते हैं।

इस होमलोन कैलकुलेटर से आपको तुरंत पता चल जाएगा कि अगर आप होमलोन लेकर घर खरीदते या बनवाते हैं तो हर महीने कितनी EMI देनी होगी। इसका पहले से पता होना जरूरी है क्योंकि होमलोन तब तक अच्छा है जब तक आपके घर का बजट ना बिगड़े।

Home Loan EMI Calculator

होमलोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?

होमलोन की मंथली EMI पता करने के लिए आपको तीन बातें बतानी होंगी।

  1. Loan Amount: कुल कतनी रकम आप होमलोन के रूप में लेना चाहते हैं
  2. Interest Rate: जिस बैंक या हाउस फाइनेंस कंपनी सेआप होमलोन लेना चाहते हैं। उसके होम लोन की ब्याज दर कितने प्रतिशत (%) है
  3. Home Loan Tenure: आप अपना होमलोन कितने वर्षों मे चुकता करने का इरादा रखते हैं।

जैसे ही आप होमलोन EMI कैलकुलेटर में, ऊपर बताई गई तीनों चीजें डाल देते हैं, । कैलकुलेटर तुरंत आपको EMI बता देता है। इसके अलावा कैलकुलटेर से कुछ और जरूरी जानकारी मिल जाती है।

  • मासिक किस्त या EMI ( Monthly Installment): हर महीने आप आपको कितना पैसा होमलोन की किस्त के रूप में लौटाना होगा। 
  • ब्याज की कुल रकम (Total Interest payment): पूरा लोन चुकाने प्रकिया में आप कुल कितना ब्याज चुकाएंगे।
  • कुल भुगतान (Total Repayment): कैलकुटेर से आपको ये भी पता चल जाएगा कि लोन लेने के बदले आप कुल कितना पैसा बैंक को वापस करेंगे।
  • ब्याज बनाम लोन अमाउंट (Principal vs Interest) – इस कैलकुटेर में आप पाई चार्ट के जरिए आप कुल लोन और कुल ब्याज के बीच तुलना भी कर सकते हैं।
  • अलग राशि, अलग EMI: इस कैलकुटेर के नेक्सट बटन पर टैप करने के साथ आपको कुछ और युजफुल जानकारी मिल जाएगा। इसमें हम ये भी बता रहे हैं कि कुछ अलग-अलग अमाउंट के लिए EMI कितनी होगी। इससे आपको सही अमाउंट का लोन लेने में मदद मिलेगी।

होमलोन क्या होता है? What is Home loan?

  • घर या मकान खरीदने या बनवाने के लिए, बैंक या हाउसिंग लोन कंपनी से जो Loan लिया जाता है, उसे Home Loan कहते हैं।
  • मकान में सुधार या मरम्मत के लिए, लिए गए लोन को भी Home loan  की श्रेणी में रखा जाता है।
  • घर के लिए जमीन या प्लॉट खरीदने के लिए भी जो लोन लिया जाता है। उसे भी Home Loan  की श्रेणी में रखा जाता है।
  • Hindi में इसे गृह ऋण कहा जाता है और उर्दू में इसके लिए घर के लिए लिए लिया गया कर्ज कहा जाता है।

होमलोन कहां से मिलता है? From where to get Home loan

भारत में बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां होमलोन देती हैं। नीचे हमने कुछ ऐसे बैंकों के नाम दिए हैं।

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • पंजाब नशनल बैंक
  • यूनियन बैंक
  • इंडियन बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • Axis Bank
  • कोटक महिन्द्रा बैंक
  • Indusind Bank
  • IDFC first Bank वगैरह

इसी प्रकार, देश में बहुत सी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी हैं जो लोगो को होम लोन देती हैं। कुछ  जानी मानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं। –

  •  HDFC Housing finance (अब इसका विलय HDFC बैंक में ही कर दिया गया है।
  • ICICI Home Finance Company Limited (ICICI बैंक की सहायक कंपनी)
  • LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 
  • इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 
  • L&T हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 
  • IIFL हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • GIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 
  • Tata Capital हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 
  • सुन्दरम होम फाइनेंस लिमिटेड

आमतौर पर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से होमलोन आसानी से मिल जाता है लेकिन वहां ब्याज दर ज्यादा होता है।

होमलोन कितने प्रकार के होते हैं?

घर बनवाने या खरीदने या सुधरवाने के लिए अलग-अलग तरह के होमलोन होते हैं। नीचे हमने बताया है कि होमलोन कितने तरह का होता है।

घर खरीदने के लिए लोनHome Purchase loan
घर बनवाने के लिए लोन Home Construction loan 
घर के लिए जमीन खरीदने के लिए लोनLand Purchase loan
घर की मरम्मत के लिए लोन Home Improvement loan
घर में कुछ नया निर्माण या विस्तार करने के लिए होमलोनHome extension loan
पुराने लोन में अतिरिक्त लोन जुड़वाने के लिए लोन Top up Home loan
लोन कम पड़ने पर छोटा होमलोन जुड़वाना Bridge Home loan 
जमीन खरीदने +घर बनवाने का एक साथ लोन Composite Home loan

होम लोन की ब्याज दर कितनी होती है?

आपको मिलने वाले होम लोन की ब्याज दर कितनी होगी, यह मुख्य रूप से तीन बातों पर  निर्भर करता है-

  • आपके होम लोन की रकम कुल कितनी है (30 लाख से कम लोन पर कुछ कम ब्याज होती है, 30 लाख से 75 लाख रुपए के बीच लोन पर थोड़ा अधिक ब्याज दर होती है, 75 लाख रुपए से अधिक के होमलोन पर थोड़ा और ज्यादा ब्याज दर होती है)
  • आवेदक महिला है या पुरुष: भारत में महिलाओं को होम लोन लेने पर, पुरुषों को मिलने वाले होम लोन के मुकाबले कम ब्याज दर पर मिल जाता है।
  • आपका क्रेडिट स्कोर कैसा रहा है: अगर आपकी आमदनी का स्रोत नियमित है और आप अपने पिछले लोन का भुगतान समय पर करते रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है। ऐसे लोगों को नया लोन आसानी से मिल जाता है, और उस पर ब्याज दर भी कुछ कम लगती है।

ऊपर कैलकुलटेर से EMI पता करने के लिए आपको अपने होमलोन की ब्याज दर डालनी होगी । नीचे हमने बैंक और फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दर दिया है।

सरकारी बैंकों से होमलोन की ब्याज दर

बैंकब्याज दर
Punjab & Sind Bank8.85% – 9.95%
Punjab National Bank8.65% – 9.50%
State Bank of India9.15% – 10.15%
Indian Overseas Bank9.55% – 10.95%
Bank of India9.25% – 10.75%
UCO Bank8.45% – 10.30%
Bank of Maharashtra8.40% – 10.65%
Canara Bank8.85%- 11.25%
Bank of Baroda9.15% – 10.65%
Indian Bank8.45% – 10.40%
Union Bank of India9.00% – 10.75%

किसी बैंक से होमलोन लेते समय आप आधिकतम ब्याज दर पर ज्यादा फोकस कीजिए क्योंकि जो न्यूनतम ब्याज दर वो बताएंगे उसके लिए शर्तें इतनी सख्त होती हैं कि ज्यादातर लोगों के लिए ब्याज दर उससे ज्यादा ही होती है।

प्राइवेट बैंकों से होमलोन की ब्याज दरें

बैंकब्याज दर
Axis Bank8.75% – 12.70%
Karur Vysya Bank9.23% – 12.13%
Karnataka Bank9.26% – 10.53%
ICICI Bank9.00% – 10.05%
Tamilnad Mercantile Bank9.10% – 9.60%
Kotak Mahindra Bank8.85% से ज्यादा
Bandhan Bank9.15% – 15.00%
Federal Bank10.15% – 10.30%
South Indian Bank9.85% – 12.60%
RBL Bank9.15% – 11.55%
Dhanlaxmi Bank9.35% – 10.50%

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से होमलोन की दर

हाउसिंग फाइनेंस कंपनीब्याज दर
Tata Capital Housing Finance8.95% से ज्यादा
LIC Housing Finance8.90% – 10.75%
Bajaj Housing Finance8.70% से ज्यादा
PNB Housing Finance8.50% – 14.50%
Repco Home Finance8.75%
Indiabulls Housing Finance8.64% से ज्यादा
L&T Housing Finance8.60% onwards
GIC Housing Finance8.45% onwards
ICICI Home Finance9.20% onwards
Aditya Birla Capital8.80% – 14.75%
Godrej Housing Finance8.64% onwards
Dhanlaxmi Bank9.35% – 10.50%

फिक्स्ड रेट होम लोन और फ्लोटिंग रेट होम लोन में क्या अंतर होता है?

होम लोन की ​किस्तों के साथ जोड़ी जाने वाली ब्याज दर में परिवर्तनशीलता (Changeablity) के अनुसार, होम लोन दो तरह का होता है—

  1. फिक्स्ड रेट होम लोन
  2. फ्लोटिंग रेट होम लोन

फिक्स्ड रेट होम लोन | Fixed Rate Home Loan

ऐसे होम लोन की ब्याज दर, पूरी अवधि तक, एक समान रहती है। बीच में मार्केट के उतार-चढ़ाव का और  ब्याज दरों के घटने-बढ़ने का इस पर प्रभाव नहीं पड़ता।

फिक्स्ड रेट होम लोन को चुनने का फायदा यह होता है कि, मार्केट में ब्याज दर बढ़ने पर  भी आपको ज्यादा ब्याज नहीं चुकानी पड़ती। लेकिन नुकसान यह हो सकता है कि मार्केट में ब्याज दर घटने पर आपको सस्ती ब्याज दर का फायदा नहीं मिलेगा।

फ्लोटिंग रेट होम लोन | Floating Rate Home loan

इस तरह के होम लोन की ब्याज दर, मार्केट में ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से बदलती रहती है। जब मार्केट में ब्याज दरें बढ़ती हैं तो आपके होम लोन की किस्तें भी बढ़े हुए दर से चुकानी पड़ती हैं। इसी तरह, जब मार्केट में ब्याज दरें घटती हैं तो आपको भी अपने होमलोन की किस्तें कम ब्याज दर के साथ चुकानी पड़ती हैं।

फाइनेंस विशेषज्ञ फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन को तरजीह देने की सलाह देते हैं। क्योंकि पिछले दशकों का रिकॉर्ड दिखाता है कि कुछ वर्षों बाद मार्केट में ब्याज दर में काफी कमी आई है।

होमलोन से जुड़े कुछ सवाल (Frequently Asked Questions)


1. सबसे सस्ता होमलोन कैसे मिलेगा

सस्ता होमलोन लेने के लिए जरूरी है कि आप बड़े बैंकों से होमलोन लेने की कोशिश करें। आमतौर पर वहां ब्याज दरें कम होती हैं और ब्याज दरों का दायरा बहुत ज्यादा नहीं होता है। मतलब अधिकतम ब्याज दर बहुत ऊंची नहीं होती है।
इसके अलावा रेगुलर इनकम होने पर आपके लिए ब्याज दर कम रहेगी।
अच्छा क्रेडिट स्कोर से भी होमलोन सस्ते में मिल जाता है।
अगर आपका उसी बैंक में एफडी है तो भी होमलोन की दरें कम हो सकती हैं। कैलकुलेटर से आप अपना EMI पता कर सकते हैं

2. होमलोन का ब्याज कम से कम कैसे दें

अगर आप होमलोन के बदले ज्यादा ब्याज नहीं देना चाहते हैं तो होमलोन की अवधि को कम रखिए। होमलोन की अवधि जितनी कम होगी ब्याज का भुगतान भी कम होगा। ऊपर कैलकुटेर से आप देख सकते हैं कि अवधि कम होने पर EMI में ब्याज का हिस्सा काफी कम हो जाता है।

3. होमलोन में LTV क्या होता है

LTV यानी लोन टू वैल्यू रेश्यो से तय होता है कि आपके घर की वैल्यू के बदले कितना लोन मिलेगा। दरअसल आप जितने का घर खरीदते हैं उतने पूरे पैसे का होमलोन नहीं मिलता है। बैंक तय करते हैं कि प्रॉपर्टी के प्राइस और होमलोन अमाउंट के बीच क्या रेशियो होना चाहिए। जैसे मान लीजिए अगर किसी घर की कीमत एक करोड़ है और बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा 85 लाख का ही होमलोन देता है तो LTV 85% होगा।
आमतौर पर बैंक 90% का LTV ऑफर करते हैं।

4. क्या है फिक्स्ड होमलोन रेट से फ्लोटिंग होमलोन रेट में स्विच कर सकते हैं।

ज्यादातर बैंक और फाइनेंस कंपनियां ये ऑप्शन देती हैं। लेकिन इसके लिए लोन अमाउंट का 0.5% तक प्रॉसेसिंग चार्ज लग जाता है।

5. होमलोन EMI में के जरिए हम कुल कितना ब्याज दे रहे हैं इसका पता कैसे लगेगा

इसके लिए आप हमारे होमलोन कैलकुलेटर में चेक कर सकते हैं। इसमें कुल ब्याज का अमाउंट मिल जाएगा।

6. होमलोन में प्रॉसेसिंग फीस क्या होती है कितनी लगती है

सभी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां होमलोन के ब्याज के अलावा प्रॉसेसिंग फीस भी चार्ज करते हैं। ये फीस लोन अमाउंट का एक फिक्स्ड परसेंट होता है। ज्यादातर बैंक और फाइनेंस कंपनियां 0.5% से 1.0% तक प्रॉसेसिंगफीस लेते हैं।

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy