अगर आपके पास ATM कार्ड (Debit card) नहीं तो भी आप ATM मशीन (ATM Machine) से कैश निकाल सकते हैं। बैंकों ने UPI सिस्टम के आधार पर पैसा निकालनेका इंतजाम किया है। यानी अब आपके मोबाइल का यूज करके ही पैसा निकल आएगा।
बिना कार्ड के ATM से पैसा निकालने का फायदा
बैंकों की इस छोटी सी पहल से आपको कई तरह के फायदे हैं। कुछ तो ऐसे फायदे हैं जिस पर आपका ध्यान ही नहीं गया होगा।
- आपको अब वॉलेट लेकर चलने की जरूरत नहीं है। क्योंकि डेबिट कार्ड साथ रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
- ATM कार्ड की क्लोनिंग, और स्किमिंग के जरिए फ्रॉड नहीं हो पाएगा।
- कार्ड खोने और गलत हाथों में पड़ने का डर खत्म हो जाएगा।
- ATM कार्ड की सर्विस खत्म कर सकते हैं। इससे हर साल 150-200 रुपए की बचत हो जाएगी।
बिना ATM कार्ड के कैसे निकालें पैसा (How to withdraw cash without Debit Card)
UPI के जरिए ATM से पैसा निकालना उसी तरह आसान जिस तरह मर्चेंट को पेमेंट करना । कैश निकालने में भी आपको उसी तरह क्यू आर कोड स्कैन करना होगा जिस तरह आप दुकानदार के यहां कोड स्कैन करते हैं।
आइए स्टेप बाय स्टेप (step-by-step) समझते हैं बिना ATM Card के कैश कैसे निकाला जा सकता है।
- बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमें कोई भी UPI App इंस्टाल होना चाहिए । Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay, BHIM वगैरह कुछ पापुलर यूपीआई एप हैं
- उस ATM मशीन पर जाइए जहां कार्डलेश कैश विदड्रॉल (cardless cash withdrawal ) की सुविधा हो
- स्क्रीन पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन सामने ही दिखेगा। उसी पर टैप कर दीजिए।
- आपसे एक बार फिर पूछा जाएगा कि आप कार्डलेस पैसा निकालने के लिए कौन सा तरीका अपनाएंगे। आपको UPI वाले तरीके को चुनना है।
- अब आपसे अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा। यहां आप उस अमाउंट को डाल दीजिए जितना पैसा निकालना चाहते हैं।
- अब आपके सामने एक क्यू आर कोड (QR Code) आएगा। इसे स्कैन करना है। स्कैन करने के लिए अपने UPI एप को ओपन कर लीजिए। उस ऐप के स्कैनर से कोड को स्कैन कर लीजिए।
- कोड को स्कैन करते ही आपके यूपीआई एप की स्क्रीन पर अमाउंट लिखकर आ जाएगा। अब उसे सबमिट कर दीजिए।
- अगले स्टेप में आपको UPI PIN डालना होगा। जैसे ही इस पिन को सबमिट कर देंगे। एटीएम मशीन पैसा गिनना शुरू कर देगी। और इसके तुरंत बाद आपका पैसा निकल आएगा।
ध्यान दें: एक बार किया गया QR कोड सत्यापन, सिर्फ एक ट्रांजेक्शन के लिए मान्य होगा। दूसरा ट्रांजेक्शन करने के लिए फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी होगी।
UPI से कैश निकालने की लिमिट (UPI Cash Withdrawal Limit)
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट, अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
फिलहाल ज्यादातर बैंक इस तरीके से 10 हजार रुपए तक निकालने की ही परमिशन दे रहे हैं। कुछ बैंक तो केवल 5000 रुपए ही निकालने दे रहे हैं। हालांकि आगे आप इस लिमिट के बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।
कार्डलेस कैश निकालने के इस तरीके की मंथली लिमिट भी है। आप इस तरीके से एक महीने में अधिकतम 25 हजार रुपए तक ही निकाल सकते हैं।
कार्डलेस कैश विदड्रॉल की पुरानी सुविधा
कुछ बैंकों ने यह सुविधा पहले से ही अपनी ATM मशीनों पर दे रखी है। जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank वगैरह ने पहले ही यह सुविधा अपने ATM मशीनों में दे रखी है। इसके लिए बैंक के अपने एप का यूज करना होता है।
कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन बैंको ने ये फीचर अपनी मशीनों में जोड़ा था। इसी तरीके को अब सभी बैंकों में और उनके एटीएम पर लागू करने की घोषणा की गई है। और अब यूपीआई से लिंक होने की वजह से किसी भी यूपीआई एप के जरिए पैसा निकाला जा सकता है।
अब किसी भी बैंक के ATM, थर्ड पार्टी एटीएम या White Label ATM पर, इस, Cardless Withdrawl की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्या आगे ATM Card का इस्तेमाल होगा?
रिजर्व बैंक, फिलहाल कार्डलेस विदड्रॉल की सुविधा, वैकल्पिक रूप से शुरू कर रहा है। साथ ही साथ एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेंडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन भी पहले की तरह चालू रहेगा। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी यूपीआई पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। शॉपिंग या बिल पेमेंट वगैरह के लिए भी, ग्राहकों की सुविधानुसार, क्यूआर कोड या एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।
इस संबंध में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास स्पष्ट किया है कि- “हम क्रेडिट/डेबिट कार्ड जारी करना बंद नहीं करेंगे, क्योंकि ये कई अन्य सुविधाओं के साथ आते हैं। इनका इस्तेमाल न केवल पैसा निकालने के लिए किया जाता है, बल्कि किसी रेस्तरां, दुकान या किसी और देश में भुगतान के लिए किया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड के अपने फायदे है। इसलिए इनका इस्तेमाल भी होता रहेगा। इनका इस्तेमाल इसलिए भी होता रहेगा क्योंकि इन पर छुट्टियों का कोई असर नहीं होता है। ये बैंक हॉलिडे पर भी काम करते हैं। 0