हाल ही में रिजर्व बैंक ने, सभी बैकों और ATM मशीन से बिना ATM Card के पैसे निकालने की सुविधा लागू करने की घोषणा की है। आप अपने बैंक या ATM पर सिर्फ अपना फोन लेकर जाएंगे और UPI एप की मदद से आपका पैसा निकल जाएगा। जल्द ही यह, सुविधा, सभी बैंकों में और उनके ATM पर मिलने लगेगी। इस लेख में हम जानेंगे कि बिनी एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकालें (How to withdraw Cash without ATM Card)
क्यों शुरू की गई है यह सुविधा: भारतीय रिजर्व बैंक ने मुख्य रूप से आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा, कार्डों का डिटेल्स चोरी (card skimming, card cloning) करके, पैसे निकालने की घटनाओं को रोकने के लिए यह व्यवस्था शुरू की है।

बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें पैसा
How to withdraw cash without a Card
बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए जरूरी है कि आपे पास अपनी UPI आईडी हो। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर कोई मान्य़ UPI App इंन्स्टॉल कर लेना चाहिए। बैंकों के अपने UPI एप के अलावा, कई थर्ड पार्टी UPI एप भी हैं, जैसे कि Google Pay, Phone Pay, PayTM, Amazon Pay वगैरह। एप को install करने के बाद, उसमें UPI आईडी बनाने का ऑप्शन अपने आप मिलता है। ये काम कर लेने के बाद आपको एटीएम मशीन पर जाना है। आगे की प्रक्रिया इस प्रकार होगी-
- स्टेप 1: ATM मशीन पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने (Cardless Withdrawal) का विकल्प चुनें।
- स्टेप 2: अगले स्टेप में ATM मशीन पर, आपको UPI के जरिए पहचान वैरिफाई करने का विकल्प दिखेगा (उदाहरण के लिए SBI में QR Cash दिखता है) दिखेगा।
- स्टेप 3: अपने मोबाइल में UPI ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
- स्टेप 4: क्यूआर कोड स्कैन होते ही आपका सत्यापन (Authenticatiion) पूरा हो जाएगा और आप आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकृत हो जाएंगे।
- स्टेप 5: आगे की प्रक्रिया, पहले की तरह ही होगी और आपको जितने पैसे निकालने हैै, वह रकम डालनी होगी और एटीएम से वह रकम निकल आएगी।
ध्यान दें: एक बार किया गया QR कोड सत्यापन, सिर्फ एक ट्रांजेक्शन के लिए मान्य होगा। दूसरा ट्रांजेक्शन करने के लिए फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी होगी।
क्या पैसे निकालने की लिमिट भी होगी | Is there a maximum limit for cardless transactions?
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट, अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। न्यूनतम 100 रुपए से लेकर किसी कार्ड के लिए 5000 तो किसी में 10000 रुपए तक हो सकती है। किसी एक दिन के दौरान पैसा निकालने की भी लिमिट भी तय होगी। कार्डलेस ट्रांजेक्शन के माध्यम से,किसी एक व्यक्ति के नाम ट्रांसफर की लिमिट भी एक महीने में अधिकतम 25 हजार रुपए तक है। आगे जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव भी किया जा सकता है।
ध्यान दें: बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा, कुछ बैंकों ने यह सुविधा पहले से ही अपनी ATM मशीनों पर दे रखी है। जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank वगैरह ने पहले ही यह सुविधा अपने ATM मशीनों में दे रखी है। कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन बैंको ने ये फीचर अपनी मशीनों में जोड़ा था। इसी तरीके को अब सभी बैंकों में और उनके एटीएम पर लागू करने की घोषणा की गई है। अब किसी भी बैंक के ATM, थर्ड पार्टी एटीएम या White Lable ATM पर, इस, Cardless Withdrawl की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
लेकिन, पूरी तरह से बंद नहीं होगा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल
रिजर्व बैंक, फिलहाल कार्डलेस बिदड्रॉल की सुविधा, वैकल्पिक रूप से शुरू कर रहा है। साथ ही साथ एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेंडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन भी पहले की तरह चालू रहेगा। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी यूपीआई पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। शॉपिंग या बिल पेमेंट वगैरह के लिए भी, ग्राहकों की सुविधानुसार, क्यूआर कोड या एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।
इस संबंध में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास स्पष्ट किया है कि- “हम क्रेडिट/डेबिट कार्ड जारी करना बंद नहीं करेंगे, क्योंकि ये कई अन्य सुविधाओं के साथ आते हैं। इनका इस्तेमाल न केवल पैसा निकालने के लिए किया जाता है, बल्कि किसी रेस्तरां, दुकान या किसी और देश में भुगतान के लिए किया जा सकता है। इसलिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी रहेंगे।
तो दोस्तों ये थी, बैंकों और एटीएम मशीनों पर cardless cash withdrawal की जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-