• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की 10 बड़ी बातें | About Suryoday Yojana

अगर आपके यहां बिजली की खपत ज्यादा नहीं है तो प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से आपको मुफ्त में बिजली मिल जाएगी। इतना ही नहीं आगे चलकर आप इससे कमाई भी कर सकते हैं। योजना इस ढंग से डिजाइन की गई है कि 'ना हर्र लगे ना फिटकरी रंग चोखा हो जाए'। इस योजना में आपको कर्ज दिया जाएगा लेकिन किस्त चुकाने की जरूरत नहीं होगी।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 06/02/2024

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryodaya Yojana) से कैसे आपको फायदा होगा इसके कुछ डिटेल (detail) सामने आ गए हैं। ये पता चल गया है कि इस योजना से कैसे आपको फ्री में 300 यूनिट बिजली मिलेगी और ये सुविधा किन लोगों को मिलेगी। ये जानकारी सरकार के मंत्रियों से बातचीत में आई है।

1. 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में ( Upto 300 units Free Electricity )

सूर्योदय योजना के बारे में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने एलान किया था। उसके बाद बजट में वित्त मंत्री ने इसकी कुछ और डिटेल बताई थी।

वित्त मंत्री ने बताया था कि इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगी। फिलहाल लोगों को एक यूनिट बिजली के लिए करीब 5 रुपए देना पड़ रहा है।

इस हिसाब से 300 यूनिट फ्री बिजली का मतलब 1500 रुपए हर महीने का फायदा होगा। यानी एक साल में करीब 18000 रुपए की इनकम हो जाएगी।

2. सोलर रूफटॉप लगाने पर लाभ मिलेगा (Benfit for Solar Rooftop)

बजट में ही ये बात भी साफ हो गई थी। सरकार की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का फायदा उन्ही लोगों को मिलेगा जो अपनी छत पर सोलर रुफटॉप (solar rooftop) लगाएंगे। सिर्फ तार से बिजली लेने वालों के लिए मुफ्त में बिजली नहीं होगी।

दरअसल ये योजना सोलर रूफटॉप पर ही आधारित है। और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी उसी सोलर रूफटॉप से पैदा होगी।

सरकार प्रदूषण रहित बिजली को बढ़ावा दे रही है उसी कड़ी में सोलर रूफटॉप के लिए सूर्योदय योजना लाई गई है ।

सूर्योदय योजनाएक नजर में
Name of the schemePradhan Mantri Suryoday Yoajan
BenefitUpto 300 unit electricity
Annual Benefitupto ₹18,000
Subsidy upto 60%
Scope1 Crore Households
EligibilityPower consumption of below 300 unit/month
Implementing Cos.8 Power PSUs
Loan ProviderREC

3. ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टॉप को फायदा (Grid Connection must for benefit)

इस योजना के लिए एक और शर्त होने वाली है। ये बात भी बजट डॉक्यूमेंट में ही मिल जाएगी। उसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत फायदा तभी मिलेगा जब सोलर रूफ टॉप सिस्टम ग्रिड से कनेक्टेड हो।

मतलब आपके पास बिजली का कनेक्शन भी होना चाहिए। और उसी बिजली के कनेक्शन से सोलर रूफटॉप का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

इस ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप का फायदा ये होता है कि जब आपके घर में ज्यादा बिजली बनेगी तो वो तार के जरिए बाहर चली जाएगी और जब कम बिजली बनेगी तो तार की बिजली से भरपाई हो जाएगी।

4. एक करोड़ लोगों को फायदा ( Benefit to One Crore Households)

प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को ही बताया था कि इस योजना से करीब एक करोड़ घरों को फायदा होगा। फिलहाल देश में 30 करोड़ परिवार हैं।

उसमें से एक करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ना बड़ी बात होगी। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि इस योजना का फायदा गरीब और मिडिल क्लास (Poor and middle class) को मिलेगा।

5. योजना के लिए पात्र परिवार (Eligibility for the Suryodaya Yojana)

सरकार एक करोड़ घरों को फायदा देने की बात कर रही है लेकिन ये एक करोड़ घर कौन से होंगे । इसके बार में ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने संकेत दिया है।

पता चला है कि इस योजना का फायदा उऩ्ही लोगों को मिलेगा जिनकी बिजली की खपत कम है। 300 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले परिवारों को इस योजना का फायदा मिल सकता है।

शहरों में जो घर AC, हीटर या गीजर यूज करते हैं उनकी खपत अक्सर 300 यूनिट प्रति महीने से ज्यादा हो जाती है। ऐसे परिवारों को ये फायदा नहीं मिलेगा।

दरअसल सरकार आपकी खपत से काफी ज्यादा क्षमता का सोलर सिस्टम (solar system) लगाएगी ताकि अतिरिक्त बिजली से आपको फायदा हो सके ।

चूंकि ये सोलर रूफटॉप आधारित योजना है इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास अपनी छत भी होनी चाहिए। और छत इतनी बड़ी होनी चाहिए कि आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हो सके।

6. सरकारी कंपनियों की भूमिका (Role of PSU Power Companies)

सूर्योदय योजना को लागू करने में सरकारी कंपनियों की भी मदद ली जा रही है। REC के CMD विवेक कुमार देवांगन ने बताया था कि उनकी कंपनी इस योजना के लिए करीब 1.20 लाख करोड़ का कर्ज मुहैया कराएगी।

उन्होने ये भी बताया था कि इस योजना का घर-घर तक पहुंचाने के लिए 8 सरकारी पावर कंपनियों को चुना गया है। ये कंपनियां देश के अलग-अलग हिस्सों में इस योजना का लागू करेंगी।

  1. NTPC
  2. NHPC
  3. EESL
  4. PowerGrid
  5. SECI
  6. THDC
  7. SJVN
  8. NEEPCO

यही कंपनियां पात्र घरों का आकलन करके योजना को अप्रूव करेंगी। ये कंपनियां देखेंगी कि आपका घर और आपकी बिजली की खपत योजना के हिसाब से है कि नहीं। सब कुछ ठीक होने पर ही सोलर रूफटॉप पैनल लगाने की प्रक्रिया शूरू की जाएगी।

ये सरकारी कंपनियां ही सोलर रूप टॉप पैनल बेचने वाले वेंडर्स से लोगों को जोड़ेंगी। इस योजना के लिए उन्ही कंपनियों का पैनल खरीदा जाएगा जो देश में बने प्रोडक्ट को बेचेंगी।

7. सूर्योदय योजना के लिए ज्यादा सब्सिडी (Higher Subsidy)

केन्द्र सरकार अभी सोलर रूफटॉप पैनल के लिए 40% सब्सिडी देती है। लेकिन इतनी सब्सिडी (subsidy) के बावजूद बहुत कम लोग सोलर रूफ टॉप पैनल के लिए उत्साह दिखा रहे हैं। फिलहाल देश में करीब 6.5 लाख घरों में सोलर रूफ टॉप पैनल लगे हैं।

ऐसे में सरकार सब्सिडी बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोलर रूफ टॉप का हिस्सा बनाना चाहती है। खबरें है कि सरकार 40% की सब्सिडी को बढ़ाकर 60% कर देगी। यानी ग्राहक के हिस्से में आधे से भी कम खर्च आएगा।

8. ग्राहकों को कुछ भी नहीं देना होगा (Subscribers Would not pay upfront)

अभी सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए ग्राहक को अपनी जेब से 60% रकम देनी पड़ती थी। लेकिन सूर्योदय योजना के तहत केवल 40% रकम ही उनके हिस्से आएगी।

लेकिन सरकार की योजना है कि ग्राहक को ये रकम भी नहीं देनी होगी। इस 40% खर्चे के लिए ग्राहक को लोन मिल जाएगा। ये लोन REC के जरिए दिलाया जाएगा।

इस लोन का ब्याज भी काफी कम होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोन का इन्ट्रेस्ट रेट 8-10% के करीब होगा। यानी personal loan और क्रेडिट कार्ड के रेट से ये काफी कम होगा। इस कर्ज की वजह से ग्राहक को अपनी जेब से कुछ नहीं देना होगा।

9. कर्ज का भुगतान बिजली प्रोडक्शन से हो जाएगा (Loan Payment from excess electricity production)

सोलर रूफ टॉप पैनल के लिए लोन ग्राहक के नाम से दिया जाएगा। यानी उसको चुकाने की जिम्मेदारी ग्राहक की होगी।

लेकिन इसको लेकर भी ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि योजना इस ढंग से लागू की जा रही है कि ग्राहक के घर से जो अतिरिक्त बिजली पैदा होगी उसी से लोन का किस्त जमा हो जाएगी।

इसका मतलब ये भी होगा कि आपके घर में जो सोलर रूफटॉप पैनल लगेगा उसकी क्षमता आपकी जरूरत से ज्यादा होगी। क्षमता ज्यादा होने पर ही अतिरिक्त बिजली बनेगी और तभी लोन की किस्त चुकाई जा सकेगी।

लेकिन इसको लेकर थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है। क्योंकि अगर आगे चलकर बिजली की खपत बढ़ती है तो अतिरिक्त बिजली कम हो जाएगी ऐसे में लोन के लिए अपनी जेब से पैसा भी देना पड़ सकता है।

10. भविष्य में कमाई शुरू हो जाएगी (Earning after 10 years)

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत जो लोन दिया जाएगा उसे 8-10 साल में चुकाना होगा। इस दौरान अतिरिक्त बिजली प्रोडक्शन से लोन की किस्त चुकाई जाएगी।

लेकिन जब लोन का वक्त खत्म हो जाएगा तो इसी अतिरिक्त बिजली से आपको कमाई भी हो सकती है। क्योंकि तब किस्त का पैसा आपके अकाउंट में आने लगेगा।

हालांकि ये ध्यान रखिएगा ये कमाई तभी संभव है जब बिजली की खपत पहले जैसी ही रहे। प्रैक्टिकली ऐसा होता नहीं दिखता है।

चाहे जो भी हो इस योजना की वजह से आपको बड़ा फायदा हो सकता है। केन्द्रीय बिजली मंत्री ने ये भी बताया था कि जिन लोगों की खपत 300 यूनिट से ज्यादा है उन्हे भी इसका फायदा हो सकता है। बस इसके लिए उन्हे कर्ज की किस्त खुद चुकानी होगी। क्योंकि उनके सोलर रूफ टॉप पैनल से इतनी बिजली नहीं बचेगी कि उससे किस्त की रकम की भरपाई हो सके।

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy