PPF के मैच्योरिटी डेट को लेकर कन्फ्यूजन रहता है। ये हो सकता है कि आप जब इसके पैसे की उम्मीद कर रहे हों तब इसका पैसा ना मिले। पीपीएफ का पैसा कब मिलता है इसे समझने के लिए हमें इसके मैच्योरटी के नियम को समझना होगा।
15 फाइनेंशियल ईयर के बाद मैच्योरिटी
आपको ये तो पता ही होगा कि PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। लेकिन यहां पर ये 15 साल वो नहीं हैं जो हम लोग समझते हैं। पीपीएफ में 15 साल का मतलब 15 फाइनेंशियल ईयर से है।
यानी इसको यूं समझें कि PPF का अकाउंट 15 फाइनेंशियल ईयर में मैच्योर होता है। फाइनेंशियल ईयर एक अप्रैल से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है।
एक अप्रैल से शुरू करके जब हम 31 मार्च को पहुंचेंगे तो एक फाइनेंशियल ईयर होगा। आपके पीपीएफ अकाउंट को ऐसे 15 फाइनेंशियल ईयर पूरे करने होंगे उसके बाद ही PPF अकाउंट मैच्योर होगा।
फाइनेंशियल ईयर पूरे होने के नियम के चलते ही PPF अकाउंट हमेशा 31 मार्च को ही मैच्योर होते हैं। आपके 15 साल चाहे जब पूरे हो रहे हों मैच्योरिटी की डेट अगली 31 मार्च ही होगी।
जैसे मान लीजिए आपने एक दिसंबर 2024 को अकाउंट खुलवाया। सामान्य हिसाब से इसके पन्द्रह साल 30 नवंबर 2039 को पूरे हो जाएंगे। लेकिन PPF अकाउंट की मैच्योरिटी तब नहीं मानी जाएगी। बल्कि ये 31 मार्च 2040 को मैच्योर होगा।
फाइनेंशियल ईयर कैलकुलेशन में 5 दिन की छूट
PPF के मैच्योरिटी डेट में 5 दिन की रियायत दी जाती है। अगर नॉर्मल कैलकुलेशन में 15 साल 5 अप्रैल तक पूरा हो रहा है तो उसके लिए आपको अगले 31 मार्च का इंतजार नहीं करना है। बल्कि कुछ दिन पहले जो 31 मार्च था उसी दिन आपका अकाउंट मैच्योर मान लिया जाएगा।
यानी अगर आप 5 अप्रैल 2024 को अकाउंट खुलवाते हैं तो ये 31 मार्च 2039 को ही मैच्योर मान लिया जाएगा। जबकि अगर आप 6 अप्रैल को खुलवाते हैं तो इसकी मैच्योरिटी डेट 31 मार्च 2040 होगी।
PPF मे मैच्योरिटी के इन्ही नियमों का ख्याल रखते हुए हमने एक कैलकुलेटर बनाया है इसका यूज करके आप बड़ी आसानी से अपने पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी डेट जान सकते हैं।
तो दोस्तों इस कैलकुलटेर से आप अपनी सही मैच्योरिटी डेट पर पैसा निकाल सकेंगे। वैसे जिन लोगों का 15 साल नहीं पूरा हो रहा है वो भी अपना कुछ पैसा पहले निकाल सकते हैं। इसका भी नियम है। यहां तक कि आप अपना अकाउंट मैच्योरिटी से पहले बंद भी करा सकते हैं।
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि पीपीएफ अकाउंट में हर महीने 2000, 5000 या 10,000 जमा करने पर मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा तो इसके लिए भी हमने एक कैलकुलेटर बनाया है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस कैलकुलेटर से आपको जरूरत सहूलियत हुई है। आप इसे अपने उन परिचितों के साथ जरूर शेयर कीजिए जिनके पास PPF अकाउंट हैं।