जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो वो या तो वीजा कार्ड होता है, या मास्टर कार्ड। कभी-कभी कुछ सरकारी बैंक रुपे कार्ड भी इश्यू करते हैं। लेकिन आपके पास अपनी मर्जी का कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन नहीं होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रिजर्व बैंक के ताजा निर्देश के बाद अब बैंकों की मनमानी नहीं चलेगी। बल्कि आप खुद अपनी मर्जी से कार्ड नेटवर्क चूज कर सकेंगे।
- रिजर्व बैंक ने अपनी पड़ताल में पाया है कि कई बैंकों ने किसी ना किसी कार्ड नेटवर्क से करार किया है। और इस करार के चलते वो ग्राहकों को दूसरा कार्ड नेटवर्क चूज करने का ऑप्शन नहीं दे पाते हैं।
- फिलहाल भारत में 5 कार्ड नेटवर्क काम कर रहे हैं । ये हैं वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, डाइनर्स क्लब, और रुपे। इनम से रूपे भारत का अपना कार्ड है जिससे यूपीआई पेमेंट भी हो जाता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के मार्केट में अभी वीजा और मास्टर कार्ड का दबदबा बना हुआ है।
- रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि अब कार्ड इश्यू करने वाले किसी भी कार्ड नेटवर्क से ऐसा कोई करार नहीं करेंगे जिसकी वजह से उन्हे ग्राहकों को अलग-अलग कार्ड नेटवर्क का ऑप्शन देने में दिक्कत होती हो।
- कार्ड जारी करने वाली कंपनियां अब नया कार्ड इश्यू करते समय ग्राहकों को अलग-अलग कार्ड नेटवर्क का ऑप्शन देंगी। जो मौजूदा कार्डहोल्डर हैं उन्हे रिन्यूअल के वक्त ये ऑप्शन दिया जाएगा
- कार्ड जारी करने वाली कंपनी और कार्ड नेटवर्क अब जब भी कभी करार करेंगे तो इन नियमों का ख्याल रखेंगे। एग्रीमेंट का रिन्युअल या संशोधन के वक्त भी इन नियमों को ध्यान में रखा जाएगा।
- रिजर्व बैंक का ये निर्देश सिर्फ उन्ही कार्ड जारी वाली कंपनी और बैंक के लिए है जिनके कम से कम 10 लाख एक्टिव कार्ड हों। यानी छोटे बैंक और छोटी कंपनियां इस नियम से बच जाएंगी।
- अगर कोई कंपनी अपने ही नेटवर्क का कार्ड इश्यू करती है तो उस पर भी ये नियम लागू नहीं होंगे।
- रिजर्व बैंक के ये निर्देश 6 सितंबर 2024 से लागू होंगे।
रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद ग्राहकों को अब रुपे कार्ड के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। अभी तक कई प्राइवेट बैंक रुपे कार्ड को बढ़ावा नहीं देते थे क्योंकि उन्होने मल्टीनेशनल कार्ड नेटवर्क कंपनियों से करार किया था।
जबकि इन मल्टीनेशनल कंपनियों की भारी फीस के चलते ही बैंक क्रेडिट कार्ड पर भारी चार्जेज वसूल करते थे। वहीं रुपे कार्ड में ऐसे चार्ज नहीं लगते हैं और इसके जरिए आप किसी भी स्टोर पर यूपीआई पेमेंट भी कर सकते है। इस बीच रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड को इश्यू करने और बंद करने को लेकर भी नियम सख्त किए हैं।