स्टेट बैंक में ऑनलाइन PPF Balance Check करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका मोबाइल एप का है और दूसरा तरीका नेटबैंकिंग का है। यानी इन दोनों तरीकों के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए। आइए सबसे पहले हम आपको योनो के जरिए बैलेंस पता करने का तरीका बताते हैं। योनो में भी पीपीएफ का सेक्शन काफी अंदर छिपा हुआ है। इसलिए सभी स्टेप पर जरूर ध्यान दीजिएगा।
1- योनो एप को इंस्टाल कीजिए (Install YONO App)
SBI का YONO (You only need One) एप इस बैंक से जुड़ी सभी सर्विसेज देता है। इसी एप से आप अपना पीपीएफ अकाउंट भी देख सकते हैं।
तो इसके लिए आपके स्मार्टफोन में SBI योनो का app होना चाहिए। अगर आपके पास ये app पहले से इंस्टॉल है तो अच्छी बात है नहीं तो आप इसे इंस्टाल करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। गूगल प्लेस्टोर और एप स्टोर में इसका एप मिल जाएगा।
2. योनो एप में लॉगिन करें (Register and Login to the YONO)
तो योनो app में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड यूज करना होगा। अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया होगा तो बैंक जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही SBI की ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ले सकेंगे।
YONO एप में लॉगिन करते ही आप डैशबोर्ड में आ जाएंगे। यहां पर आपको ढेर सारे सेक्शन दिखेंगे। लेकिन PPF अकाउंट का कोई सेक्शन नहीं है। कोई बात नहीं हम उसे खोजेंगे।
दोस्तों एक बात का ख्याल रखिए कि SBI में आप online ppf account बैलेंस तभी देख पाएंगे जब आपका SBI saving account और ppf account link होंगे।
और ये दोनों account तभी link होते हैं जब दोनों का कस्टमर आइडेंटिफिकेशन number यानी CIF एक ही होता है।
3. PPF अकाउंट तक पहुंचे (Go to PPF Section)
तो योनों के डैशबोर्ड में पहुंचने के बाद हम अकाउंट्स वाले सेक्शन में tap करके देखते हैं। अब हमारे सामने saving account का बैलेंस दिख रहा है। इसके बगल में ही deposit account का बैलेंस भी दिख रहा है।
चलिए थोड़ा स्लाइड करके देखते हैं। यहां my बॉरोइंग है, my investment है, my क्रेडिट कार्ड, my insurance वगैरह है लेकिन my ppf account नहीं दिखा रहा है।
खैर हमें लगता है कि ppf account, deposit वाले सेक्शन में हो सकता है। और इसलिए ये हमने my deposit पर tap कर दिया है।
अब इस account से link सभी fixed deposit के डिटेल हमारे सामने आ गए हैं। । यहां से हम नया fixed deposit account भी खोल सकते हैं।
इसके अलावा रिकरिंग deposit, my ड्रीम्स और अदर deposit का सेक्शन है। लेकिन अभी भी ppf account के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
चलिए अब हम अदर डिपॉजिट्स वाले टैब पर क्लिक करके देखते हैं। और ये हमारे सामने एक अदर deposit का डिटेल आ गया है।
इसमें भी कहीं ये नहीं लिखा है कि ये ppf account है। लेकिन ये ppf account ही होना चाहिए। क्योंकि इसके आखिरी चार डिजिट हमारे ppf account के number से मैच हो रहे हैं।
इसके अलावा इसमें जो interest rate दिखा रहा है वो भी ppf का ही है। इस समय ppf account में 7.1 परसेंट का rate मिल रहा है। तो दोस्तों यही ppf account का बैलेंस है।
और अब अगर हम इसके account number पर tap करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में ppf account के कुछ और डिटेल होते हैं। जैसे यहां हम ppf account का maturity date भी देख सकते हैं। इसके अलावा ppf के transaction भी दिख जाएंगे। और इसी पेज में हमें पहली बार ppf लिखा हुआ दिख रहा है। हालांकि वो भी साफ साफ ppf account नहीं लिखा है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप योनों app में ppf account का बैलेंस जान सकते हैं।
4. YONO Lite से पीपीएफ का बलेंस चेक करें
अगर आप योनो के मेन app के बजाय योनो लाइट यूज करेंगे तो बढ़िया रहेगा क्योंकि उस app में ppf account का बैलेंस चेक करना आसान है। और वहां साफ साफ ppf account के बारे में लिखा होता है।
चूंकि ज्यादातर लोगों के पास योनो का मेन app ही है इसलिए हमने पहले उसी को बताया है। वैसे दोस्तों, योनो लाइट एप में bank से जुड़ी हुई सुविधाएं ज्यादा है। और उसे समझना भी आसान है। आइए फटाफट उसे भी करके दिखाते हैं।
- तो योनो लाइट में लॉगिन करने के बाद हमें my अकाउंट्स पर tap करना है।
- अब अगले पेज में हम account समरी पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।
अब अगले पेज में हम account summary पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।
सबसे नीचे ppf और सुकन्या समृद्धि account का सेक्शन है। तो हम उसी पर tap कर देते हैं । जैसे ही हम यहां पर tap करते हैं हमारे सामने ppf account का बैलेंस आ जाता है। सुकन्या account का बैलेंस भी इसी तरह पता कर सकते हैं।
अगर हमें ppf account के और डिटेल चेक करना है तो फिर हमें सामने दिख रहे arrow पर tap करना होगा। इसके बाद हमें अपने ppf account का फुल डिटेल अच्छी तरह से मिल जाएगा।
इसके अलावा नीचे mini statement देखने का link भी है। इससे हम अपने ppf account के last 10 transaction भी देख सकते हैं।
5. नेटबैंकिंग से PPF Balance कैसे चेक करते हैं
दोस्तों अक्सर योनो app में कुछ ना कुछ एरर आता रहा है। इसलिए अगर आप नेटबैंकिंग के जरिए ppf बैलेंस चेक करने का तरीका देख लेंगे तो बढ़िया रहेगा। क्योंकि ये तरीका सबसे आसान है और केवल दो स्टेप में ही आपको बैलेंस पता चल जाएगा।
इसके लिए आपको onlinesbi.sbi पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए यूजर ID और पासवर्ड वही होता है जो योनो लाइट में यूज होता है।
यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालते ही लॉगिन हो जाएगा और आप SBI नेटबैंकिंग के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।
डैशबोर्ड में सामने ही आपको अपने accounts की समरी दिखती है। सबसे ऊपर saving account होता है। उसके नीचे fixed deposit और सबसे नीचे ppf account दिख जाएगा।
अब ppf account का बैलेंस देखने के लिए हमें view balance पर tap करना होगा। बस तुरंत सामने ही ppf account का बैलेंस दिख जाएगा।
यहीं से हम अपने सभी SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। और यही से हम अपने ppf account का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैलेंस चेक करने से ये फायदा है कि बैंक हॉलिडे के दिन भी हम अपना अकाउंट बैलेंस का पता कर सकते हैं। SBI सेविंग अकाउंट के बैलेस को पता करने के लिए तो ढेर सारे बहुत ही आसान तरीके भी हैं। जैसे मिस्ड कॉल से भी बैलेंस पता चल जाता है।
तो दोस्तों हमारी ये जानकारी अगर काम की लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया कॉन्टैक्ट्स के साथ जरूर शेयर करें