• Skip to main content

PlanMoneyTax

पैसा आपका, फिक्र हमारी

You are here: Home / PPF / SBI PPF अकाउंट का Balance ऑनलाइन कैसे पता करें? Yono App और नेटबैंकिंग से

SBI PPF अकाउंट का Balance ऑनलाइन कैसे पता करें? Yono App और नेटबैंकिंग से

By चन्द्रकान्त मिश्र | Published on 18 November 2022

अगर आपका SBI में ppf account है तो आप दो तरीके से बैलेंस चेक कर सकते हैं। पहला तरीका है मोबाइल app और दूसरा तरीका नेटबैंकिंग का है। मिस्ड कॉल या फिर sms से ppf account के बैलेंस का पता नहीं चलता है।

1- YONO मोबाइल एप को डाउनलोड और इंस्टाल कीजिए

तो आइए सबसे पहले मोबाइल app से बैलेंस पता करने का तरीका समझते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में SBI योनो का app होना चाहिए। अगर आपके पास ये app पहले से इंस्टॉल है तो अच्छी बात है नहीं तो आप इसे इंस्टाल करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।

2. योनो एप में लॉगिन करें

तो योनो app में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आप योनो के डैशबोर्ड में आ जाएंगे।  यहां पर आपको ढेर सारे सेक्शन दिखेंगे। लेकिन ppf का कोई सेक्शन नहीं है। कोई बात नहीं हम उसे खोजेंगे।

Yono Login
yono dashboard no ppf

दोस्तों एक बात का ख्याल रखिए कि SBI में आप online ppf account बैलेंस तभी देख पाएंगे जब आपका SBI saving account और ppf account link होंगे।

 और ये दोनों account तभी link होते हैं जब दोनों का कस्टमर आइडेंटिफिकेशन number यानी CIF एक ही होता है। 

3. PPF Account तक पहुंचे

तो योनों के डैशबोर्ड में पहुंचने के बाद हम my अकाउंट्स वाले सेक्शन में tap करके देखते हैं।

yono dashboard

अब हमारे सामने saving account का बैलेंस दिख रहा है। इसके बगल में ही deposit account का बैलेंस भी दिख रहा है।

yono saving account balance

चलिए थोड़ा स्लाइड करके देखते हैं। यहां my बॉरोइंग है, my investment है, my क्रेडिट कार्ड, my insurance वगैरह है लेकिन my ppf account नहीं दिखा रहा है। खैर हमें लगता है कि ppf account, deposit वाले सेक्शन में हो सकता है। और इसलिए ये हमने my deposit पर tap कर दिया है।

yono saving account balance

अब इस account से link सभी fixed deposit के डिटेल हमारे सामने आ गए हैं। । ये देखिए यहां से हम नया fixed deposit account भी खोल सकते हैं।

yono deposits

इसके अलावा रिकरिंग deposit, my ड्रीम्स और अदर deposit का सेक्शन है। लेकिन अभी भी ppf account के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चलिए अब हम अदर डिपॉजिट्स वाले टैब पर क्लिक करके देखते हैं। और ये हमारे सामने एक अदर deposit का डिटेल आ गया है।

SBI Yono PPF Account balance

इसमें भी कहीं ये नहीं लिखा है कि ये ppf account है। लेकिन ये ppf account ही होना चाहिए। क्योंकि इसके आखिरी चार डिजिट हमारे ppf account के number से मैच हो रहे हैं। इसके अलावा इसमें जो interest rate दिखा रहा है वो भी ppf का ही है। इस समय ppf account में 7.1 परसेंट का rate मिल रहा है। तो दोस्तों यही ppf account का बैलेंस है।

और अब अगर हम इसके account number पर tap करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में ppf account के कुछ और डिटेल होते हैं।  जैसे यहां हम ppf account का maturity date भी देख सकते हैं। इसके अलावा ppf के transaction भी दिख जाएंगे। और इसी पेज में हमें पहली बार ppf लिखा हुआ दिख रहा है। हालांकि वो भी साफ साफ ppf account नहीं लिखा है।

PPF Statement

तो दोस्तों इस तरीके से आप योनों app में ppf account का बैलेंस जान सकते हैं।

4. YONO Lite से पीपीएफ का बलेंस चेक करें

अगर आप योनो के मेन app के बजाय योनो लाइट यूज करेंगे तो बढ़िया रहेगा क्योंकि उस app में ppf account का बैलेंस चेक करना आसान है। और वहां साफ साफ ppf account के बारे में लिखा होता है।  चूंकि ज्यादातर लोगों के पास योनो का मेन app ही है इसलिए हमने पहले उसी को बताया है। वैसे दोस्तों, योनो लाइट एप में bank से जुड़ी हुई सुविधाएं ज्यादा है। और उसे समझना भी आसान है। आइए फटाफट उसे भी करके दिखाते हैं। 

तो योनो लाइट में लॉगिन करने के बाद हमें my अकाउंट्स पर tap करना है।

SBI Yono Lite DAshboard

अब अगले पेज में हम account समरी पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।

SBI Yono Account Details

अब अगले पेज में हम account summary पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।

Account Summary

सबसे नीचे ppf और सुकन्या समृद्धि account का सेक्शन है। तो हम उसी पर tap कर देते हैं । जैसे ही हम यहां पर tap करते हैं हमारे सामने ppf account का बैलेंस आ जाता है। सुकन्या account का बैलेंस भी इसी तरह पता कर सकते हैं।

PPF Account Balance SBI

अगर हमें ppf account के और डिटेल चेक करना है तो फिर हमें सामने दिख रहे arrow पर tap करना होगा। इसके बाद हमें अपने ppf account का फुल डिटेल अच्छी तरह से मिल जाएगा।

PPF Account statement

इसके अलावा नीचे mini statement देखने का link भी है। इससे हम अपने ppf account के last 10 transaction भी देख सकते हैं।

5. नेटबैंकिंग से PPF Balance कैसे चेक करते हैं

दोस्तों अक्सर योनो app में कुछ ना कुछ एरर आता रहा है। इसलिए अगर आप नेटबैंकिंग के जरिए ppf बैलेंस चेक करने का तरीका देख लेंगे तो बढ़िया रहेगा। क्योंकि ये तरीका सबसे आसान है और केवल दो स्टेप में ही  आपको बैलेंस पता चल जाएगा।

इसके लिए आपको onlinesbi.com पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए यूजर id और पासवर्ड वही होता है जो योनो लाइट में यूज होता है।

State Bank of India Personal Banking

 यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालते ही लॉगिन हो जाएगा और आप SBI नेटबैंकिंग के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।

डैशबोर्ड में सामने ही आपको अपने accounts की समरी दिखती है। सबसे ऊपर saving account होता है। उसके नीचे fixed deposit और सबसे नीचे ppf account दिख जाएगा।

State Bank of India netbanking accounts

अब ppf account का बैलेंस देखने के लिए हमें view balance पर tap करना होगा। बस तुरंत सामने ही ppf account का बैलेंस दिख जाएगा।

PPF balance State Bank of India

यहीं से हम अपने सभी SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। और यही से हम अपने ppf account का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।

  • SBI PPF अकाउंट का Balance ऑनलाइन कैसे पता करें? Yono App और नेटबैंकिंग से
  • पोस्ट ऑफिस PPF खाता क्या है? नियम और फायदों की जानकारी

हमारी ये जानकारी अगर काम की लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया कॉन्टैक्ट्स के साथ जरूर शेयर करें

पैन कार्ड क्यों बनवाया जाता है? इससे क्या लाभ होता है?

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

© Copyright 2022 PlanMoneyTax · All Rights Reserved ·