• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

SBI PPF अकाउंट का Balance ऑनलाइन कैसे पता करें? Yono App और नेटबैंकिंग से

SBI सेविंग अकाउंट का बैलेंस SMS और missed call से भी पता चल जाता है। लेकिन PPF Account Balance केवल नेटबैंकिंग और YONO App के जरिए ही पता चलता है। यानी इसके लिए User ID और Password की जरूरत होगी।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 01/03/2024

स्टेट बैंक में ऑनलाइन PPF Balance Check करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका मोबाइल एप का है और दूसरा तरीका नेटबैंकिंग का है। यानी इन दोनों तरीकों के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए। आइए सबसे पहले हम आपको योनो के जरिए बैलेंस पता करने का तरीका बताते हैं। योनो में भी पीपीएफ का सेक्शन काफी अंदर छिपा हुआ है। इसलिए सभी स्टेप पर जरूर ध्यान दीजिएगा।

1- योनो एप को इंस्टाल कीजिए (Install YONO App)

SBI का YONO (You only need One) एप इस बैंक से जुड़ी सभी सर्विसेज देता है। इसी एप से आप अपना पीपीएफ अकाउंट भी देख सकते हैं।

तो इसके लिए आपके स्मार्टफोन में SBI योनो का app होना चाहिए। अगर आपके पास ये app पहले से इंस्टॉल है तो अच्छी बात है नहीं तो आप इसे इंस्टाल करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। गूगल प्लेस्टोर और एप स्टोर में इसका एप मिल जाएगा।

2. योनो एप में लॉगिन करें (Register and Login to the YONO)

तो योनो app में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड यूज करना होगा। अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया होगा तो बैंक जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद ही SBI की ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ले सकेंगे।

YONO एप में लॉगिन करते ही आप डैशबोर्ड में आ जाएंगे।  यहां पर आपको ढेर सारे सेक्शन दिखेंगे। लेकिन PPF अकाउंट का कोई सेक्शन नहीं है। कोई बात नहीं हम उसे खोजेंगे।

Yono app Login
yono dashboard

दोस्तों एक बात का ख्याल रखिए कि SBI में आप online ppf account बैलेंस तभी देख पाएंगे जब आपका SBI saving account और ppf account link होंगे।

 और ये दोनों account तभी link होते हैं जब दोनों का कस्टमर आइडेंटिफिकेशन number यानी CIF एक ही होता है। 

3. PPF अकाउंट तक पहुंचे (Go to PPF Section)

तो योनों के डैशबोर्ड में पहुंचने के बाद हम अकाउंट्स वाले सेक्शन में tap करके देखते हैं। अब हमारे सामने saving account का बैलेंस दिख रहा है। इसके बगल में ही deposit account का बैलेंस भी दिख रहा है।

Accounts in yono dashboard
yono saving account balance check

चलिए थोड़ा स्लाइड करके देखते हैं। यहां my बॉरोइंग है, my investment है, my क्रेडिट कार्ड, my insurance वगैरह है लेकिन my ppf account नहीं दिखा रहा है।

खैर हमें लगता है कि ppf account, deposit वाले सेक्शन में हो सकता है। और इसलिए ये हमने my deposit पर tap कर दिया है।

अब इस account से link सभी fixed deposit के डिटेल हमारे सामने आ गए हैं। । यहां से हम नया fixed deposit account भी खोल सकते हैं।

yono saving account balance
yono deposits

इसके अलावा रिकरिंग deposit, my ड्रीम्स और अदर deposit का सेक्शन है। लेकिन अभी भी ppf account के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

चलिए अब हम अदर डिपॉजिट्स वाले टैब पर क्लिक करके देखते हैं। और ये हमारे सामने एक अदर deposit का डिटेल आ गया है।

SBI Yono PPF Account balance

इसमें भी कहीं ये नहीं लिखा है कि ये ppf account है। लेकिन ये ppf account ही होना चाहिए। क्योंकि इसके आखिरी चार डिजिट हमारे ppf account के number से मैच हो रहे हैं।

इसके अलावा इसमें जो interest rate दिखा रहा है वो भी ppf का ही है। इस समय ppf account में 7.1 परसेंट का rate मिल रहा है। तो दोस्तों यही ppf account का बैलेंस है।

और अब अगर हम इसके account number पर tap करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में ppf account के कुछ और डिटेल होते हैं।  जैसे यहां हम ppf account का maturity date भी देख सकते हैं। इसके अलावा ppf के transaction भी दिख जाएंगे। और इसी पेज में हमें पहली बार ppf लिखा हुआ दिख रहा है। हालांकि वो भी साफ साफ ppf account नहीं लिखा है।

PPF Statement

तो दोस्तों इस तरीके से आप योनों app में ppf account का बैलेंस जान सकते हैं।

4. YONO Lite से पीपीएफ का बलेंस चेक करें

अगर आप योनो के मेन app के बजाय योनो लाइट यूज करेंगे तो बढ़िया रहेगा क्योंकि उस app में ppf account का बैलेंस चेक करना आसान है। और वहां साफ साफ ppf account के बारे में लिखा होता है। 

चूंकि ज्यादातर लोगों के पास योनो का मेन app ही है इसलिए हमने पहले उसी को बताया है। वैसे दोस्तों, योनो लाइट एप में bank से जुड़ी हुई सुविधाएं ज्यादा है। और उसे समझना भी आसान है। आइए फटाफट उसे भी करके दिखाते हैं। 

  • तो योनो लाइट में लॉगिन करने के बाद हमें my अकाउंट्स पर tap करना है।
  • अब अगले पेज में हम account समरी पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।
SBI Yono Lite My Accounts
Account summary

अब अगले पेज में हम account summary पर tap करेंगे। यहां हमें सभी तरह के accounts का सेक्शन दिख जाता है।

सबसे नीचे ppf और सुकन्या समृद्धि account का सेक्शन है। तो हम उसी पर tap कर देते हैं । जैसे ही हम यहां पर tap करते हैं हमारे सामने ppf account का बैलेंस आ जाता है। सुकन्या account का बैलेंस भी इसी तरह पता कर सकते हैं।

PPF Account Link
PPF Account Balance SBI

अगर हमें ppf account के और डिटेल चेक करना है तो फिर हमें सामने दिख रहे arrow पर tap करना होगा। इसके बाद हमें अपने ppf account का फुल डिटेल अच्छी तरह से मिल जाएगा।

PPF Account statement

इसके अलावा नीचे mini statement देखने का link भी है। इससे हम अपने ppf account के last 10 transaction भी देख सकते हैं।

5. नेटबैंकिंग से PPF Balance कैसे चेक करते हैं

दोस्तों अक्सर योनो app में कुछ ना कुछ एरर आता रहा है। इसलिए अगर आप नेटबैंकिंग के जरिए ppf बैलेंस चेक करने का तरीका देख लेंगे तो बढ़िया रहेगा। क्योंकि ये तरीका सबसे आसान है और केवल दो स्टेप में ही  आपको बैलेंस पता चल जाएगा।

इसके लिए आपको onlinesbi.sbi पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए यूजर ID और पासवर्ड वही होता है जो योनो लाइट में यूज होता है।

SBI Login
SBI Dashboard

 यूजर आई डी और पासवर्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालते ही लॉगिन हो जाएगा और आप SBI नेटबैंकिंग के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे।

डैशबोर्ड में सामने ही आपको अपने accounts की समरी दिखती है। सबसे ऊपर saving account होता है। उसके नीचे fixed deposit और सबसे नीचे ppf account दिख जाएगा।

अब ppf account का बैलेंस देखने के लिए हमें view balance पर tap करना होगा। बस तुरंत सामने ही ppf account का बैलेंस दिख जाएगा।

PPF balance State Bank of India

यहीं से हम अपने सभी SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। और यही से हम अपने ppf account का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैलेंस चेक करने से ये फायदा है कि बैंक हॉलिडे के दिन भी हम अपना अकाउंट बैलेंस का पता कर सकते हैं। SBI सेविंग अकाउंट के बैलेस को पता करने के लिए तो ढेर सारे बहुत ही आसान तरीके भी हैं। जैसे मिस्ड कॉल से भी बैलेंस पता चल जाता है।

तो दोस्तों हमारी ये जानकारी अगर काम की लगी हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया कॉन्टैक्ट्स के साथ जरूर शेयर करें

  • Twitter
  • WhatsApp
  • Facebook
  • YouTube

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

23 जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने कैपिटल गेन्स टैक्स के नियमों को बदल दिया है। वैसे तो सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को घटा दिया है। लेकिन इंडेक्सेशन की सहूलियत भी खत्म कर दी है। जिसकी वजह से कुछ लोगों को फायदा होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को नुकसान होगा। आइए समझते हैं कि नए नियमों से किसे नुकसान होगा और किसे फायदा । इसके साथ ही हम आपको प्रॉपर्टी पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy