स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हे भी आधार से UPI PIN सेट करने का ऑप्शन मिल गया है। स्टेट बैंक ने भी आधार – OTP को एक्टिवेट कर दिया है।
जब से आधार से UPI PIN के सेट करने की शुरुआत हुई तब से ही स्टेट बैंक के ग्राहक इंतजार कर रहे थे। लेकिन स्टेट बैंक इस मामले में पीछे रह गया था।
तमाम छोटे बैकों ने ये सुविधा शुरू कर दी थी। लेकिन स्टेट बैंक की कोई खबर नहीं थी। इससे पहले ही पीएनबी, ICICI बैंक, HDFC बैंक ने भी आधार से UPI PIN सेट करने की फैसेलिटी देने लगे थे।
आधार UPI PIN सेट करने से बचत होगी
आधार से UPI PIN सेट करने की सुविधा मिलने के बाद अब आप साल भर में दो सौ रुपए बचा सकते हैं। ये कैसे होगा आइए बताते हैं।
दोस्तों, आमतौर पर हमारे पास एक से ज्यादा अकाउंट होते हैं। हम हर अकाउंट का ATM कार्ड भी रखते हैं। लेकिन इस ATM कार्ड का यूज करने के लिए हमें हर साल करीब 200 रुपए का चार्ज देना पड़ता है।
हम चाहें तो अपने एक अकाउंट का ATM कार्ड रखें और बाकी ATM कार्ड को बंद कर दें। लेकिन इससे हमारी अच्छी बचत हो सकती है।
लेकिन ऐसा करना संभव नहीं था क्योंकि अभी तक UPI PIN सेट करने के लिए ATM कार्ड की जरूरी होता था। इसीलिए बहुत से लोग ATM का चालू रखे हुए थे। और इसके लिए उन्हे साल में दो सौ रुपए खर्च करने पड़ रहे थे।
लेकिन आधार से UPI PIN सेट होने के बाद अब आप स्टेट बैंक का ATM कार्ड बंद करा सकते हैं। ये काम अभी तुरंत भी कर सकते हैं।
इसके लिए सिर्फ आपको फोन करके ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहना होगा। एक बार ATM ब्लॉक हो जाएगा तो फिर ATM के एनुअल चार्ज से मुक्ति मिल जाएगी
आधार से UPI PIN सेट करने के लिए एप
आइए अब आपको बताते हैं कि स्टेट बैंक अकाउंट का आधार के जरिए UPI PIN कैसे सेट कर सकते हैं।
दोस्तों हमने फोनपे, Paytm और गूगल पे में चेक किया है। इसमें से Paytm और गूगल पे में हमें ये ऑप्शन दिखा लेकिन फोनपे में ये ऑप्शन नहीं दिखा।
हालांकि इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप किसी भी एप में UPI PIN सेट करके उसका फोनपे में यूज कर सकते हैं। यानी Paytm या गूगल पे में जो UPI PIN सेट करेंगे उसका यूज हर UPI एप में हो जाएगा।
आधार से पिन सेट करने की शर्तें
तो आधार से UPI PIN सेट करने के लिए हमें कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं।
- आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और उसी फोन में होना चाहिए जिस फोन से आप UPI PIN सेट कर रहे हैं
- आपके मोबाइल नंबर में sms भेजने कीसुविधा होनी चाहिए
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए
आधार ओटीपी से UPI PIN सेट करने के स्टेप्स
दोस्तों आपको दिखाने के लिए हम Paytm एप में UPI PIN सेट करके बताएंगे। वैसे गूगल पे में भी इसी तरह हो जाता है।
- तो अगर आपने अभी तक Paytm में अपने SBI अकाउंट को लिंक नहीं किया है तो सबसे पहले उसे लिंक करना होगा।
- इसके लिए एड बैंक अकाउंट वालेसेक्शन में जाकर SBI को चुनना होगा। जैसे ही हम SBI को चूज करेंगे हमारे नंबर से SBI को एक SMS भेजा जाएगा।
- SMS से SBI को हमारा मोबाइल नंबर मिल जाएगा। इस मोबाइल नंबर का यूज करके SBI हमारे बैंक अकाउंट को खोज निकालेगा।
- अगर एक से ज्यादा अकाउंट होंगे तो सभी अकाउंट हमारे सामने आ जाएंगे। अब हम बैंक अकाउंट पर टैप करके उसे Paytm के साथ लिंक कर देंगे।
5. इसके बाद हमें अपने SBI अकाउंट का UPI PIN सेट करना है। इसके लिए हम सेट UPI PIN पर टैप करेंगे। अगर आप UPI PIN भूल गए हैं और रीसेट करना चाहते हैं तो फिर रीसेट पर टैप करना होगा।
6. अब अगले स्टेप में हमारे सामने UPI PIN सेट करने के दो रास्ते दिखेंगे। पहला वाला पुराना रास्ता है। इस रास्ते में ATM कार्ड डिटेल के जरिए UPI PIN सेट किया जाता है।
7. दूसरे रास्ते में आधार के जरिए UPI PIN सेट होता है। हम इसी रास्ते को चूज करेंगे।
8. अब अगले पेज में हमें अपने आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक लिखने हैं। ध्यान दीजिएगा ATM कार्ड के मामले में हमें आखिरी 6 अंक भरने होंगे जबकि यहां पर हमें आधार के शुरुआती 6 अंक भरना है।
9. इन 6 अंकों को भरने के बाद जैसे ही हम सबमिट करते हैं हमारे सामने आधार ओटीपी सबमिट करने का पेज आ जाता है। इस OTP को आधार मैनेज करने वाली संस्था उस नंबर पर भेजती है जो आधार से लिंक होता है।
10. हमारा Paytm एप इस OTP को अपने आप रीड करके भर देता है। हमें सिर्फ सबमिट करना होता है।
11. अब अगले पेज में हमें एक और OTP भरना होता है। ये ओटीपी बैंक भेजता है। ये भी अपने रिकॉर्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजता है। Paytm इस OTP को भी खुद ही रीड कर लेता है।
12. OTP सबमिट करने के बाद अब हमें अपने नया UPI PIN डालना है। स्टेट बैंक में 6 अंक का UPI PIN बनता है।
13. UPI PIN को कन्फर्म करने के लिए दोबारा भी भरना होगा। इसके बाद सबमिट कर दीजिए। इसके साथ ही आपके स्टेट बैंक अकाउंट का UPI PIN सेट हो जाएगा।
तो दोस्तों हमने आपको बताया कि स्टेट बैंक के खाता में आधार के जरिए कैसे UPI PIN सेट किया जाता है। वैसे दोस्तों अभी तक आपने UPI Lite को आजमाया है या नहीं। इस तरीके से पेमेंट करने पर आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत ही नहीं होती है।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको मदद जरूर मिली होगी। अब आप इस लेखको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।