सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर से आपको पता चल जाएगा कि 10 लाख, 20 लाख या 30 लाख जमा करने पर कितनी रेगुलर इनकम होगी। जैसे इस स्कीम में अगर आप एक मुश्त 10 लाख जमा करेंगे तो हर 3 महीने पर 20,500 रुपए मिलेंगे। इसी तरह 20 लाख जमा करने पर हर तिमाही 41,000 रुपए मिलेंगे और अगर आप इसकी फुल लिमिट यानी 30 लाख रुपए जमा करेंगे तो हर तीन महीने पर 61,500 रुपए का ब्याज मिलेगा।
कैलकुलेटर का यूज कैसे करें (How to Use SCSS Calculator)
इस कैलकुलेटर में हमने पहले से सैंपल डाटा डाल दिया है। लेकिन आप अपने हिसाब से डिपॉजिट अमाउंट और ब्याज दर बता सकते हैं।
डिपॉजिट अमाउंट (Deposit Amount)
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर का यूज करना बहुत आसान है। आपको इस कैलकुलेटर में सिर्फ ये बताना है कि आप कितना पैसा जमा करने वाले हैं। जैसे ही आप अपना डिपॉजिट अमाउंट भरेंगे तुरंत कैलकुलेशन हो जाएगा। आप स्लाइडर का यूज करके भी अपना डिपॉजिट अमाउंट बता सकते हैं।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में कम से कम एक हजार रुपए जमा करना होता है। इसलिए हमने इस कैलकुलेटर में भी 1000 की मिनिमम लिमिट रखी है।
इस स्कीम में वैसे तो कोई शख्स ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए ही जमा कर सकता है। लेकिन पति और पत्नी दोनों मिलकर 60 लाख रुपए जमा कर सकते हैं । इसलिए हमने इस कैलकुलेटर में मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट 60 लाख रुपए की रखी है।
ब्याज दर (Interest Rate)
इस कैलकुलेटर में हमने सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की लेटेस्ट ब्याज दर डाल रखी है। लेकिन अगर ब्याज दर बदल जाती है और हम इसे अपडेट नहीं कर पाते हैं तो आप नई ब्याज दर को डालकर भी कैलकुलेट कर सकते हैं।
रेगुलर इनकम (Quarterly Income)
डिपॉजिट अमाउंट और ब्याज दर बताने के बाद ये कैलकुलेटर सबसे पहले आपको हर तीन महीने पर होने वाली इनकम के बारे में बताएगा। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में हर 3 महीने पर ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले कार्यदिवस पर मिलता है।
कुल ब्याज (Total Interest)
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर आपको ये बताएगा कि मैच्योरिटी तक आपको कुल कितना ब्याज मिल जाएगा। ये स्कीम पांच साल में मैच्योर होती है इसलिए इस कैलकुलेटर में 5 साल का कुल ब्याज इनकम भी बताई गई है।
जैसे अगर आप ₹10,00,000 जमा करते हैं तो पूरे पांच साल में आपको ब्याज के तौर पर ₹4,10,000 की कमाई होगी।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर (Interest Rate of Senior Citizen Savings Scheme)
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (senior citizen saving scheme) पर फिलहाल 8.2% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। हर तिमाही के हिसाब से ये रेट 2.05% हुआ।
इस तरह से आप इस स्कीम में जितना पैसा जमा करेंगे उसका 2.05% हर तीन महीने पर आपको मिलता रहेगा।
दोस्तों सरकार हर तीन महीने पर इसके ब्याज दर की समीक्षा करती है। और ये संभव है कि इस स्कीम का रेट आगे बदल जाए। अगर ऐसा होता है तो हम इस कैलकुलटेर (calculator) में भी ब्याज दर चेंज कर देंगे।
लेकिन अगर हमसे ये मिस हो जाता है तो आपसे गुजारिश है कि लेटेस्ट इन्ट्रेस्ट रेट (interest rate) आप खुद भरकर चेक कर लें कि हर तीन महीने पर कितना ब्याज मिलेगा।
रेगुलर इनकम पाने के लिए कैलकुलटेर (calculate the Deposit amount For Fixed Regular Income)
बहुत से लोग ये भी जानना चाहते हैं कि हर तीन महीने पर 10 हजार , 20 हजार या 50 हजार पाने के लिए कितना जमा करना होगा। इस जरूरत को देखते हुए हमने एक और कैलकुलेटर (calculator) बनाया है। इसमें आपको ये भरना है कि आप हर तीन महीने पर कितनी रकम चाहते हैं । इसे भरने पर आपको डिपॉजिट अमाउंट पता चल जाएगा।
दोस्तों ये ध्यान रखिएगा कि इस स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए ही निवेश कर सकते हैं। अगर पति और पत्नी दोनों मिलकर इन्वेस्ट करेंगे तो फिर ये रकम 60 लाख तक हो सकती है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के नियम (Rules of SCSS)
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम से टैक्स सेविंग भी होती है। इसके अलावा भी इससे कई तरह के फायदे होते हैं। लेकिन इससे पहले आपको इसके नियमों को जान लेना चाहिए।
- इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है
- हर तीन महीने पर ब्याज मिलता है
- ब्याज की दर सरकार तय करती है। हर तीन महीने पर ब्याज की समीक्षा होती है
- आप जिस ब्याज दर पर पैसा जमा कर देंगे आपके लिए वही ब्याज दर रहेगी
- 5 साल तक हर तीन महीने पर एक फिक्स्ड अमाउंट मिलता रहेगा
- 5 साल में स्कीम की मैच्योरिटी है
- मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
- मैच्योरिटी के वक्त अकाउंट को एक्सटेंड भी करा सकते हैं.
- सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम को 3-3 साल के लिए एक्सटेंड करा सकते हैं.
- एक्सटेंशन कराने के लिए कोई लिमिट नहीं है। यानी अनगिनत बार एक्सटेंशन करा सकते हैं
- एक्सटेंशन के वक्त उस समय जो ब्याज दर होगी वही लागू हो जाएगी।
- इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए लगाना होगा
- स्कीम में कोई शख्स अधिकतम 30 लाख रुपए ही लगा सकता है।
- पति पत्नी दोनों मिलकर 60 लाख रुपए तक लगा सकते हैं।
- आप कई अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन सभी अकाउंट का जमा 30 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।