• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

Gold Bond: SGB Feb 2024 इश्यू Date, प्राइस और रिटर्न

गोल्ड की कीमतें बढ़ रही हैं और उसके साथ गोल्ड बॉन्ड का आकर्षण भी बढ़ रहा है। रिटर्न के मामले में ये सोने से बेहतर होता है क्योंकि इससे ब्याज भी मिलता है।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 11/02/2024

गोल्ड बॉन्ड एक ऐसा निवेश है जिसमें उसी हिसाब से फायदा होता है जिस हिसाब से सोने की प्राइस बढ़ती हैं। इसलिए अगर आपको सोना महंगा होने की उम्मीद है तो फरवरी 2024 के गोल्ड बॉन्ड इश्यू में आपको निवेश करना चाहिए। पिछले 8 साल में इस बॉन्ड ने करीब 12% सालाना का रिटर्न दिया है।

InstrumentGold Bond (SGB Feb 2024 Issue)
Issue Price₹6,263 / unit
Minimum Investment 1 unit
Maximum Investment4000 unit / year
ReturnLinked to Gold price
SafetyNo Default risk
Interest Income2.5% / year
Issued ByGovernment of India
Opening Date12 Feb 2024
Closing Date16 Feb 2024

फरवरी में गोल्ड बॉन्ड इश्यू कब आएगा

गोल्ड बॉन्ड का अगला इश्यू सोमवार 12 फरवरी 2024 को खुलेगा। इस इश्यू में शुक्रवार 16 फरवरी तक पैसा लगाने का मौका होगा।

इन पांच दिनों के दौरान गोल्ड बॉन्ड के इश्यू का एक ही भाव होगा। आप इसमें किसी भी दिन पैसा लगा सकते हैं।

पैसा लगाने के बाद बुधवार 21 फरवरी को गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे। उसी दिन या उसके अगले दिन इसका ईमेल आपके पास आ जाएगा।

अगर आपने डीमैट अकाउंट नंबर फॉर्म में दिया होगा तो गोल्ड बॉन्ड 21 फरवरी के बाद आपके डीमैट अकाउंट में दिखने लगेगा

फरवरी का गोल्ड बॉन्ड इश्यू इस वित्त वर्ष का आखिरी इश्यू होगा। इसके बाद अगला इश्यू कब आएगा अभी इसकी जानकारी नहीं है। नए वित्त वर्ष के लिए रिजर्व बैंक अगला शेड्यूल जारी करेगा।

गोल्ड बॉन्ड फरवरी 2024 का इश्यू प्राइस | Issue Price of Gold Bond

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फरवरी 2024 का इश्यू प्राइस ₹6,263 फिक्स किया गया है। ऑनलाइन खरीदने वालों को 50 रुपए की छूट मिलेगी और उनके लिए इश्यू प्राइस ₹6,263/यूनिट होगा।

गोल्ड बॉन्ड के एक यूनिट का जो भाव तय कर दिया जाता है वो इश्यू के दौरान बदलता नहीं है। यानी पूरे पांच दिन तक गोल्ड बॉन्ड इसी भाव पर मिलता रहेगा।

इश्यू आने की तारीख से पहले तीन दिन तक सोना जिस भाव पर बंद होता है उस भाव का एवरेज निकाल कर गोल्ड बॉन्ड के इश्यू का प्राइस तय किया जाता है।

जैसे 12 फरवरी को गोल्ड बॉन्ड इश्यू के लिए 7,8 और 9 फरवरी के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज निकाला गया है। गोल्ड बॉन्ड के प्राइस के लिए इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन से भाव लिया जाता है।

2022 से सोने के भाव में तेजी आई है। तेजी का ये सिलसिला 2024 में भी कायम है। पिछले दो साल में सोना 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से अब 62 हजार प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

चूंकि गोल्ड बॉन्ड भी सोने के भाव को फॉलो करता है। इसलिए इसका भाव भी सोने के भाव के बराबर रहता है। एक यूनिट गोल्ड बॉन्ड का भाव एक ग्राम सोने के भाव के बराबर रहता है।

इसलिए अगर सोने के एक ग्राम का भाव 6263 रुपए होगा तो गोल्ड बॉन्ड के एक यूनिट का भाव भी इतना ही होगा।

गोल्ड बॉन्ड से कितना रिटर्न मिलेगा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड , बाजार में सोने का जो भाव होता है उसे फॉलो करता है। इसलिए जैसे-जैसे सोने का भाव चढ़ेगा आपके गोल्ड बॉन्ड की वैल्यू भी बढ़ती जाएगी। मैच्योरिटी पर आपके गोल्ड बॉन्ड के बदले उतना ही पैसा मिलेगा जितना सोने में निवेश करने पर मिलता ।

इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर ब्याज भी मिलता है। जबकि सोना खरीदने पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। फिलहाल सरकार गोल्ड बॉन्ड पर 2.5% सालाना के हिसाब से ब्याज देती है। ये ब्याज हर 6 महीने पर दिया जाता है।

दिसंबर 2023 में हमने अपने एक लेख में चेक किया था कि गोल्ड बॉन्ड से कितना रिटर्न मिला। उस दौरान हमारी कैलकुलेशन में पता चला था कि पिछले 8 साल के दौरान गोल्ड बॉन्ड की वैल्यू में करीब 11% सालाना के हिसाब से बढ़ोतरी हुई थी।

अगर हम इसमें ब्याज की रकम को भी जोड़ लेंगे तो गोल्ड बॉन्ड से सालाना करीब 13% का रिटर्न मिला है।

हालांकि आगे कितना रिटर्न मिलेगा इसके बार में कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि आगे का रिटर्न इस बात पर डिपेंड करेगा कि सोने का भाव कितना चढ़ता है।

गोल्ड बॉन्ड के रिटर्न का अंदाजा लगाने के लिए आप हमारे गोल्ड बॉन्ड कैलकुलेटर का यूज कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर से आप गोल्ड बॉन्ड के रिटर्न की शेयर बाजार के रिटर्न से तुलना भी कर सकते हैं।

गोल्ड बॉन्ड का पैसा वापस कब मिलेगा | Gold Bond Maturity

गोल्ड बॉन्ड का पैसा मैच्योरिटी पर मिलता है लेकिन आपके पास उससे पहले भी पैसा पाने का ऑप्शन होता है।

मैच्योरिटी पर पैसा | Redemption on Maturity

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 साल में मैच्योर होता है। यानी आपका पैसा 8 साल बाद वापस मिल जाएगा।
  • अगर आप 8 साल तक इंतजार नहीं कर सकते हैं तो पहले भी पैसा निकालने का ऑप्शन होता है।
  • गोल्ड बॉन्ड का ये इश्यू 8 साल बाद यानी 21 फरवरी 2032 को मैच्योर होगा।

वक्त से पहले पैसा कैसे मिलेगा | Premature Redemption

  • आप 5 साल पूरे होने के बाद भी गोल्ड बॉन्ड के बदले पैसा ले सकते हैं। मैच्योरिटी से पहले पैसा लेने के लिए आपको अपने बैंक में एप्लीकेशन देनी होगी।
  • आप 5 साल बाद 21 फरवरी 2029 को भी इसका पैसा निकाल सकते हैं। इसके बाद हर 6 महीने पर आपके पास पैसा निकालने का मौका होगा।
  • जब आप गोल्ड बॉन्ड के बदले पैसा लेंगे तो आपको पैसा उतना ही बढ़कर मिलेगा जितना सोना महंगा हो गया होगा।

ब्याज का पेमेंट | Interest Payment

इस इश्यू से हर 6 महीने पर ब्याज भी मिलेगा। ब्याज की पहली किस्त 21 अगस्त 2024 को मिलेगी। उसके बाद अगली किस्त 21 फरवरी 2025 को मिलेगी। इसी तरह हर 6 महीने पर ब्याज मिलता रहेगा।

Feb 2024
Gold Bond
Issue
Interest Payment Schedule
Issue Date21 Feb 2024
Interest 121 Aug 2024
Interest 221 Feb 2025
Interest 321 Aug 2025
Interest 421 Feb 2026
Interest 521 Aug 2026
Interest 621 Feb 2027
Interest 721 Aug 2027
Interest 821 Feb 2028
Interest 921 Aug 2028
Interest 10 + Optional Withdrawal21 Feb 2029
Interest 11 + Optional Withdrawal21 Aug 2029
IInterest 12 + Optional Withdrawal21 Feb 2030
Interest 13 + Optional Withdrawal21 Aug 2030
Interest 14 + Optional Withdrawal21 Feb 2031
Interest 15 + Optional Withdrawal21 Aug 2031
Interest 16 + Maturity Amount21 Feb 2032

गोल्ड बॉन्ड की ट्रेडिंग | Trading in Market

गोल्ड बॉन्ड को आप किसी भी समय दूसरे को बेच सकते हैं। बेचने के लिए बॉन्ड बाजार का यूज करना होगा।

बाजार में गोल्ड बॉन्ड का जो भाव चल रहा होगा उसी भाव पर गोल्ड बॉन्ड बिकेगा। बाजार के भाव से सरकार का कोई मतलब नहीं होता है इसलिए आप किसी फिक्स्ड प्राइस की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

आमतौर पर आप अपने शेयर ब्रोकर के जरिए ही इस बॉन्ड को भी खरीद और बेच सकते हैं। इसके अलावा रिटेल बॉन्ड ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म भी होता है।

गोल्ड बॉन्ड के नियम | Gold Bond Rules

गोल्ड बॉन्ड की कम से कम एक यूनिट खरीदनी होगी। एक यूनिट का भाव सोने के एक ग्राम के बराबर होगा। यानी अभी की कीमत के हिसाब से इसमें कम से कम 6,263 रुपए लगाना होगा।

किसी फाइनेंशियल ईयर में आप गोल्ड बॉन्ड की ज्यादा से ज्यादा 4000 यूनिट ही खरीद सकते हैं। यानी चार किलो सोना के बराबर का इन्वेस्टमेंट ही कर सकते हैं। अभी के भाव के हिसाब से आप साल भर में गोल्ड बॉन्ड में करीब 2.51 करोड़ रुपए का निवेश कर सकते हैं।

अगर आप गोल्ड बॉन्ड को बाजार में बेचने का इरादा रखते हैं तो इन्वेस्ट करते समय अपने डीमैट अकाउंट की डिटेल जरूर डालें। गोल्ड बॉन्ड की ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।

गोल्ड बॉन्ड के बदले सोना नहीं मिलता है। आप पैसा जमा करते हैं और मैच्योरिटी के वक्त पैसा ही मिलता है।

गोल्ड बॉन्ड आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। बैंक ऑनलाइन खरीदने के सुविधा भी देते हैं।

गोल्ड बॉन्ड और टैक्स | Tax Treatment of Gold Bond

  1. गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर किसी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलती है। इसलिए इसे सुकन्या समृद्धि स्कीम, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और पीपीएफ की तरह टैक्स छूट देने वाली स्कीम ना माना जाए
  2. गोल्ड बॉन्ड से जो आपको रेगुलर ब्याज मिलता है वो आपकी अदर इनकम मानी जाएगी और अगर आपकी कुल इनकम टैक्सेबल होगी तो ये ब्याज भी टैक्सेबल होगा। इस ब्याज पर टैक्स का हिसाब वैसा ही है जैसा बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट का होता है।
  3. गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पर आपका पूरा पैसा और मुनाफा मिलता है। लेकिन इस मुनाफे पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगता है। वहीं अगर आप सोना बेचते हैं तो उसके मुनाफे पर 10% के हिसाब से कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है। शेयर और म्यूचुअल फंड पर भी इसी तरह टैक्स लगता है।
  4. अगर मैच्योरिटी से पहले यानी 8 साल से पहले गोल्ड बॉन्ड को रिडीम कर लेंगे तो इससे होने वाले मुनाफे पर कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा।
  5. इसी तरह अगर गोल्ड बॉन्ड को बाजार में बेच देंगे तो होने वाले मुनाफे पर कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा।

गोल्ड बॉन्ड का इश्यू अब तीन महीने में एक बार ही आता है। इसलिए इसको टालना अच्छा नहीं है। आप स्टेट बैंक या किसी दूसरे बैंक से इसे खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शेयर ब्रोकर भी इसे बेचते हैं।

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy