सरकार मुफ्त बिजली की सूर्योदय योजना ला रही है। बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका एलान किया है।
- इस योजना के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। ध्यान दीजिएगा सभी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। कुछ लोगों को 100 यूनिट या 200 यूनिट मुफ्त बिजली का ही फायदा मिलगा।
- फिलहाल भारत में 300 यूनिट तक बिजली का औसत भाव 5 रुपए प्रति यूनिट होता है। इस हिसाब से हर महीने करीब 1500 रुपए की बिजली मुफ्त मिल जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि इस योजना से हर घर को करीब 18,000 रुपए सालाना का फायदा होगा।
- मुफ्त बिजली का ये फायदा उन लोगों को मिलेगा जो लोग अपने घर की छतों पर सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाएंगे। मुफ्त बिजली का ये फायदा सूर्योदय योजना के तहत दिया जाएगा।
- मुफ्त बिजली का ये फायदा 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी। अभी ये साफ नहीं किया गया है कि ये एक करोड़ परिवार कौन से होंगे।
- केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपए का इंतजाम किया है। इसका मतलब ये हुआ कि इस योजना का फायदा लेने वालों को एक साल में करीब बीस हजार रुपए का फायदा होगा।
सूर्योदय योजना के बारे में प्रधानमंत्री की घोषणा
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर से आने के बाद प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सोलर रूफटॉप योजना से ना केवल बिजली मिलेगी बल्कि अतरिक्त बिजली उत्पादन से कमाई भी हो सकेगी।
प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि घरों में सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए बड़े कैंपेन की जरूरत है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवाएं।
Update – 29 फरवरी को केन्द्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है। अब इस योजना का यही नाम तय किया गया है। और अब इसका फाइनल खाका सामने आ गया है।
स्कीम के लिए कौन पात्र होंगे
फिलहाल इसके डिटेल नहीं आए हैं। लेकिन बजट में कहा गया है कि इस योजना का फायदा एक करोड़ घरों को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने भी 22 जनवरी को एक करोड़ लोगों का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि इस योजना से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा।
हमारा अनुमान है कि ऐसे लोग जिनके पास अपनी छत है और जिनकी आय टैक्स के दायरे में नहीं आती है उन्हे इस योजना का फायदा मिलेगा। योजना के डिटेल आने पर इस लेख को हम अपडेट कर देंगे।
सरकार की मौजूदा रूफटॉप सोलर स्कीम
केन्द्र सरकार अभी भी सोलर रुफ टॉप पैनल को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है। 2014 में इस योजना को शुरू किया गया था।
फिलहाल एक किलोवाट पर केन्द्र सरकार 18,000 रुपए की सब्सिडी देती है। तीन किलोवाट की क्षमता तक सब्सिडी का रेट रहता है। 3 किलोवॉट से ऊपर की क्षमता पर 9000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है
केन्द्र के अलावा अलग-अलग राज्य सरकारें भी सोलर रुफ टॉप पैन लगवाने पर सब्सिडी देती हैं।
.
रुफटॉप सोलर की क्षमता | सब्सिडी | |
% Based on System Capacity | Amount in ₹ | |
1kW to 3kW | 40% | Rs. 18,000 per kW |
Above 3kW, up to 10kW | 20% | Rs. 18,000 per kW for the first 3kW and, Rs. 9,000 per kW thereafter for the rest |
Above 10kW | Rs 94,822 fixed | Rs. 1,17,000 fixed |
ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप के फायदे
- सोलर बिजली मिलने से बिजली का बिल काफी कम हो जाता है।
- छत की खाली जगह का अच्छा इस्तेमाल हो जाता है।
- छत पर सोलर पैनल लगने से छतें गर्म नहीं होती हैं इससे गर्मी में बिजली की खपत काफी कम हो जाती है
- मौजूदा बिजली कनेक्शन जुड़े रहने से बिजली हमेशा रहती है
- अतिरिक्त बिजली ग्रिड में चली जाती है इससे बिजली का बिल और घट सकता है
- सोलर बिजली का यूज करके हम बेहतर पर्यावरण में अपना योगदान दे सकते हैं।
सूर्योदय योजना के लिए कैसे अप्लाई करें
सूर्योदय योजना का फायदा उठाने के लिए हमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। सरकार ने इसके लिए एक खास पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल में आप अपना राज्य चुनकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस पोर्टल के जरिए ही आपका एप्लीकेशन संबंधित राज्य की बिजली वितरण कंपनी को भेज दिया जाता है। इसी पोर्टल से आप सोलर पैनल के वेंडर को भी चुन सकते हैं।
रूफटॉप सोलर पैनल के एप्लीकेशन प्रॉसेस के लिए हमने एक लेख लिखा है आप उसे पढ़कर पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।