income tax रिफंड का पता करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। अब income tax ईफाइलिंग वाले पोर्टल पर ही income tax return का स्टेटस और रिफंड का स्टेटस, दोनों पता चल जाएगा। तो आइए स्टेट बाय स्टेप इस पूरे process को देखते हैं।
1. इनकम टैक्स पोर्टल में लॉगिन
income tax रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए income tax return फाइलिंग का पोर्टल ओपन कर लीजिए। इसका address है incometax.gov.in
इस पोर्टल में सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा। अगर आपने खुद अपना return भरा होगा तो लॉगिन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपने पहले भी ये किया है। लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी की जगह पर अपना पैन number भरना होता है। यूजर आईडी भरने के बाद चेक बॉक्स पर tap कीजिए और पासवर्ड डाल दीजिए।
अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो चिंता की बात नहीं है। यहीं पर आप फॉरगॉट पासवर्ड लिंक का यूज कर सकते हैं। इसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए सत्यापन होता है और फिर उसके बाद आप नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
तो पासवर्ड डालकर लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको डैसबोर्ड वाले लिंक पर टैप करना है।
2. इनकम टैक्स रिटर्न का स्टेटस चेक कीजिए
डैशबोर्ड वाला पेज खुल जाए तो उसे थोड़ा नीचे स्लाइड कीजिए। यहां पर हमको अपने income tax return स्टेटस की समरी सामने ही दिख रही है। इसी पेज पर सामने एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – ‘View ITR Status’ > तो इसी पर टैप कर देते हैं।
इसको tap करते ही हमारे सामने income tax return का स्टेटस आ जाएगा। देखिए यहां लिखा है कि हमने तेरह जुलाई को income tax return फाइल किया था। और उसी दिन verify भी कर दिया । लेकिन उसके बाद अभी तक return process नहीं हुआ है, जुलाई बीत गई है।
तो अब अगर return ही process नहीं होगा तो रिफंड भी नहीं मिलेगा। क्योंकि return process हो जाने के बाद ही रिफंड रिलीज किया जाता है। income tax return स्टेटस को और अच्छी तरह डिटेल में जानने के लिए हम इसी पोर्टल में एक और जगह पर जा सकते हैं।
इसके लिए हमें ऊपर मेनू में ई-फाइल पर जाना होगा। उसके बाद income tax return पर जाइए । इसके साथ ही आपके सामने व्यू फाइल्ड return का link होगा। उस पर tap कर दीजिए।
अब हमारे सामने उन सभी income tax return की डिटेल आ जाती है जो हमने भरा है। इसमें करेंट असेसमेंट ईयर यानी 2024-25 के return का स्टेटस सबसे पहले दिख रहा है। उसके बाद नीचे पिछले असेसमेंट ईयर का स्टेटस दिख जाएगा
लेकिन हमने देखा कि इस साल के return तो अभी process ही नहीं हुआ है तो इसमें ज्यादा कुछ चेक करने के लिए नहीं है। लेकिन हो सकता है कि आपका return इस स्टेटस से आगे बढ़ गया हो और यहां कुछ और ही लिखा हो। तो उसे समझने के लिए हम पिछले साल का स्टेटस चेक करते हैं।
आइए पिछले साल के return को चेक करते हैं। यहां पर आपको income tax return का हर स्टेप दिख जाएगा। आप देखिए 17 जुलाई 2023 को return भरा गया है। 27 जुलाई को उसकी प्रॉसेसिंग हो गई और उसी दिन देखिए रिफंड account में भी आ गया।
3. इनकम टैक्स रिटर्न के क्या-क्या स्टेटस हो सकते हैं
हालांकि दोस्तों हमेशा income tax return की प्रॉसेसिंग इतनी स्मूथ नहीं होती है। ये हो सकता है कि आपके स्टेटस में return process होने के बजाय कुछ और ही लिखा हो। तो आपके income tax return में और क्या क्या स्टेटस हो सकता हैं । आइए उसे भी बताते हैं।
Defective Status
तो दोस्तों हो सकता है आपके return के स्टेटस में डिफेक्टिव लिखा हो। ऐसा तब होगा जब income tax डिपार्टमेंट के system को आपके return में कुछ गलती दिखेगी। अगर ऐसा होता है तो फिर आपको सेक्शन 139(9) के तहत नोटिस भेजा जाएगा। उस नोटिस में लिखा होगा कि अपने return में जरूरी सुधार करके उसे फिर से फाइल कर दीजिए। नोटिस में बताया होता है कि डिफेक्टिव return को दोबारा कैसे फाइल किया जाएगा।
Transferred to AO
इसके अलावा स्टेटस में ये भी लिखा हो सकता है कि आपका केस असेसिंग ऑफिसर को ट्रांसफर कर दिया गया है। जब income tax डिपार्टमेंट को आपके return में गड़बड़ी दिखती है तो उस पर मैनुअल कार्रवाई होती है। ऐसा होने पर income tax डिपार्टमेंट का असेसिंग ऑफिसर आपसे संपर्क करके जरूरी जानकारी मांगता है।
हालांकि दोस्तों ज्यादातर मामलों में आपके स्टेटस में कुछ नहीं लिखा होगा। या तो return पेंडिंग होगा या प्रॉसेसिंग पूरा होने की जानकारी होगी।
4. अभी तक income tax रिफंड क्यों नहीं मिला
आमतौर पर income tax return की प्रॉसेसिंग के तुरंत बाद ही रिफंड आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है। लेकिन कुछ मामलों में प्रॉसेसिंग होने के बावजूद भी रिफंड अटक जाता है। इसकी चार वजहें हो सकती हैं।
1. क्लेम रिजेक्ट
पहला तो यही कि आपने अपने income tax return में जिस रिफंड को क्लेम किया है उसे income tax डिपार्टमेंट ने रिजेक्ट कर दिया है। income tax डिपार्टमेंट के पास आपसे जुड़ी ढेर सारी जानकारी होती है। इसी के आधार पर वो आपके रिफंड के क्लेम को रिजेक्ट भी कर सकता है। हालांकि जब ऐसा होगा तो आपके पास नोटिस आएगा और आपको अपना return सुधार कर फिर से भरना होगा।
2. अकाउंट वेरिफाइड नहीं है
आपका रिफंड तब भी अटक सकता है अगर आपका bank account प्री-वेरिफाइड नहीं है। आजकल हर income tax पेयर को रिफंड पाने के लिए अपने account को verify कराना होता है। income tax पोर्टल में ही account को verify करने की फैसेलिटी होती है। जब हम return भरते हैं उस समय भी account को verify कराने के लिए कहा जाता है।
3. नाम में अंतर
रिफंड अटकने की तीसरी वजह हो सकती है नाम में अंतर। अगर bank account और income tax return में दिए गए नाम में थोड़ा भी फर्क होगा तो रिफंड नहीं दिया जाएगा।
4. टैक्स डिटेल में मिलान नहीं
रिफंड नहीं मिलने की एक वजह ये भी हो सकती है कि आपने tax payment की जो डिटेल return में भरी है वो income tax डिपार्टमेंट के फॉर्म 26AS से मैच नहीं करती है। कभी-कभी चालान number भरने में गलती हो जाती है। इसलिए बाद में वो फॉर्म 26 AS से मैच नहीं हो पाता है। फॉर्म 26AS में आपके सभी tax payment की डिटेल होती है।
5. रिफंड का डिटेल स्टेटस कैसे देखें
तो अगर आपको इस रिफंड स्टेटस की और डिटेल देखना है तो यहां पर व्यू डिटेल पर tap कर दीजिए। इसके बाद आप हर स्टेप पर extra डिटेल चेक कर सकते हैं।
यहां देख सकते हैं कि किस तारीख को किस वक्त return की प्रोसेसिंग हुई और उसका मेल भी किस address पर भेजा गया है। आगे ये भी देख सकते हैं कि रिफंड का पैसा कब आपके खाते में भेजा गया है और उसका amount कितना था।
अगर आपको इस रिफंड के बारे में और जानकारी चाहिए तो इसके लिए नीचे रिफंड स्टेटस का link दिख रहा है। आइए इस पर tap कर देते हैं। अब हमारे सामने एक नया पेज आ गया है।
इसमें हमारा पैन number पहले से पड़ा है। बस हमको अपना असेसमेंट ईयर चूज करना है। इस साल तो हमारा return ही प्रोसेस नहीं हुआ है इसलिए हम पिछले असेसमेंट ईयर को चूज कर लेते हैं।
दोस्तों यहां नीचे एक बहुत ही इंपॉर्टेंट मैसेज लिखा है। इसमें लिखा है कि अगर आपका रिफंड 31 मार्च 2023 से पहले का है तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको NSDL की साइट पर जाना होगा। यहीं पर आपको इसका link भी मिल जाएगा। लेकिन उसके बाद के सभी रिफंड का स्टेटस इसी पोर्टल पर मिलेगा। यहां पर ये भी लिखा है कि अगर आपका रिफंड अभी-अभी process हुआ है तो कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए क्योंकि पैसा आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
6. रिफंड की हेल्पलाइन
नीचे रिफंड स्टेटस के लिए एक हेल्पलाइन number भी दिया है। ये number स्टेट bank का है। स्टेट bank ही सभी टैक्सपेयर के account में रिफंड को क्रेडिट करता है। इसिलए अगर यहां दिखा रहा है कि रिफंड क्रेडिट कर दिया गया है। लेकिन आपको अपने account में पैसा नहीं दिख रहा है तो इस number पर कॉल करके चेक कर सकते हैं। इस number पर कॉल करते समय आपके पास UTRN number होना चाहिए। ये number आपको यहीं से मिल जाएगा।
तो आइए अब सबमिट पर tap कर देते हैं। ये लीजिए अब हमारे सामने income tax रिफंड का पूरा स्टेटस फुल डिटेल के साथ आ गया है। इसमें लिखा है कि हमारा रिफंड SBI के द्वारा 27 जुलाई 2023 को हमारे bank account में भेज दिया गया है।
आगे हमारे account number के अंक भी लिखे हैं। इसी में UTRN भी दिया है। स्टेटस में ये भी लिखा है कि रिफंड bank यानी एसबीआई के रिकॉर्ड के मुताबिक रिफंड पेड हो चुका है। लेकिन अगर आपको ये पैसा नहीं मिला है तो UTRN के साथ आप अपने bank से संपर्क कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये था तरीका income tax return और रिफंड का स्टेटस चेक करने का । हमें उम्मीद है कि इससे आपको जरूर मदद मिली होगी। अब इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी जरूर share कीजिए ।