• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

बिना ATM Card के आधार से फोनपे, गूगल पे का UPI  पिन कैसे सेट करें 

फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, भीम में अब UPI पिन सेट करने के दो रास्ते हैं। अब ATM कार्ड के साथ-साथ आधार नंबर से भी UPI PIN सेट हो सकता है। इसके लिए आपके बैंक अकाउंट और आधार में एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 15/02/2024

अगर आप phonepe, Google Pay और Paytm वगैरह से payment करना चाहते हैं तो UPI PIN जरूरी होता है। लेकिन इस यूपीआई पिन को सेट करने के लिए एटीएम कार्ड की भी जरूरत होती है। लेकिन अब अगर आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आधार की मदद से पिन सेट हो जाएगा। और इस तरह से आप फोनपे, गूगल पे चला सकेंगे।

1. अपना आधार number तैयार रखें (Keep you Aadhaar Handy)

आधार से यूपीआई पिन सेट करें

फिलहाल NPCI ने UPI  पिन सेट करने के दो तरीके लागू कर दिए हैं। इसमें पहला तरीका डेबिट कार्ड का और दूसरा तरीका आधार number का है। इसलिए अगर  आपके पास डेबिट कार्ड या ATM कार्ड नहीं है और फिर भी आप UPI  पिन सेट करना चाहते हैं तो फिर आपके पास आधार number जरूर होना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में आधार number का यूज करके ही UPI  पिन सेट होगा। 

2. UPI  पिन सेट करने के लिए जरूरी शर्तें चेक करें (Check conditions for UPI PIN Setting)

आधार number से पिन सेट करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है। 

  • इस बात का ख्याल रखिए कि आपके आधार number से आपका मोबाइल number link होना चाहिए और मोबाइल number भी वही वाला link होना चाहिए जिसका सिम आपके मोबाइल में लगा हो। 
  • आपके मोबाइल में SMS भेजने की सुविधा होनी चाहिए। मतलब बैलेंस होना चाहिए। ध्यान दीजिएगा कि आजकल कई ऐसे रिचर्ज प्लान भी होते हैं जिसमें sms भेजने की सुविधा नहीं होती है।
  • इसलिए अगर आपने कहीं वो वाला प्लान रिचार्ज किया होगा तो फिर आपका रजिस्ट्रेशन अटक जाएगा। क्योंकि तब आपके मोबाइल number से  sms नहीं जाएगा।  sms नहीं जाएगा तो वेरिफिकेशन नहीं होगा। और वेरिफिकेशन नहीं होगा तो फिर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। 

3. फोनपे, गूगल पे या भीम एप को इंस्टॉल करें (Install Phonepe, Gpay or BHIM)

फोनपे, गगूल पे, पेटीएम या भीम में आपको आधार से यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसलिए आप निश्चिंत होकर इनमें से किसी भी एप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिए।

इंस्टॉल करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुर कर दीजिए। हम यहां आपके सामने भीम एप का उदारहण ले रहे हैं. आप बिल्कुल इसी तरीके से फोनपे और गूगल पे में भी यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।

4. bank account जोड़ें (Add Bank account)

फोनपे, गूगल पे या पेटीएम को इंस्टाल करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय ही आपको अपने bank account को एड करना होगा।

select bank account

bank account एड करने के लिए पहले आपको अपने bank का नाम चूज करना होगा। जब आपका bank account सामने आ जाए तो आप account number के आखिरी दो डिजिट देखकर verify कर लीजिए।

bank account चेक करने के बाद एड कर लीजिए। अब इस account से पैसे का payment करने के लिए आपको UPI  पिन सेट करना होगा। 

5. UPI पिन सेट करने वाले पेज में जाएं

bhim dashboard en

UPI  पिन सेट करने के लिए आपको bank account वाले पेज में जाना होगा। भीम app में इस पेज पर जाने के लिए आपको डैशबोर्ड में सबसे ऊपर जहां bank account number दिख रहा है वहीं पर tap करना होगा। इसके बाद आप bank अकांउट वाले पेज में आ जाएंगे। वहां पर आपको अपने सभी link bank account दिख जाएंगे।

फोनपे में भी आपको अपने प्रोफाइल पेज के जरिए यूपीआई सेटिंग्स वाले पेज में आना होगा। वहां आपको अपने लिंक बैंक अकाउंट दिख जाएंगे।

bank account page eng

अब हमें उस bank account पर tap करना है जिसका UPI  पिन सेट करना चाहते हैं। अब हमारे सामने कई option आ जाएंगे। इन्ही option में से एक सेट UPI  पि्न का होगा। जो लोग पहले कभी UPI  पिन सेट कर  चुके हैं उन्हे सेट UPI  पिन का option नहीं दिखेगा। उन्हे UPI PIN भूल गए (Forgot UPI PIN) वाले option पर tap करना होगा। 

set UPI PIN

6. आधार से UPI पिन सेट करने का option चुनें

 अब आपके सामने यूपीआई पिन सेट करने के दो option होंगे। पहला option डेबिट कार्ड का है और दूसरा option आधार number का। लेकिन अगर आपको ये दो option नहीं दिख रहे हैं तो इसकी दो वजहें हो सकती हैं। 

  • पहली वजह ये कि आपने अपने app को अपडेट नहीं किया है और पुराना वाला वर्जन ही यूज कर रहे हैं। अगर ऐसा हो तो इसे अपडेट कर लीजिए। 
  • दूसरी वजह ये हो सकती है कि अभी आपके bank ने आधार से UPI  पिन बनाने की service नहीं शुरू की हो। हालांकि फिलहाल सभी बड़े बैंक ये सुविधा दे रहे हैं। SBI और ICICI बैंक के अकाउंट पर भी ये सुविधा शुरू हो गई है
 upi पिन के लिए आधार और डेबिट कार्ड का तरीका

7. आधार number डालकर सबमिट करें

तो अगर अब आपके सामने आधार से UPI  पिन का option दिख रहा है तो एक बात पर और गौर कीजिए। यहां लिखा है कि आगे तभी बढ़िए जब आपके bank और आधार में एक ही मोबाइल number रजिस्टर हो। अगर अलग अलग number हुए तो फिर UPI  पिन सेट नहीं हो पाएगा। इसको पढ़ने के बाद ‘आगे बढ़ें’ पर tap कर दीजिए।

आधार consent page

अब आपसे परमिशन ली जा रही है कि आपके  आधार के डिटेल का यूज करके सत्यापन किया जाएगा। क्या आप इसके लिए तैयार हैं। तो हम accept (स्वीकृत करें) पर tap कर देते हैं।

अब हमसे अपने आधार number के शुरुआती छे डिजिट डालने के लिए कहा जाएगा। इस बात पर गौर कीजिए। आमतौर पर आखिरी छे डिजिट पूछे जाते हैं लेकिन यहां पर शुरुआती छे डिजिट भरने के लिए कह रहा है।

ये भी हो सकता है कि आपका बैंक आधार के आखिरी चार या छे डिजिट भरने के लिए कहे। हर बैंक का हि्साब अलग अलग होता है।

enter aadhaar number

उपयोगी पोस्ट- यूपीआई नंबर क्या है इसे कैसे सेट करते हैं

9. आधार OTP और bank OTP भरें

जब हम आधार के 6 डिजिट भर देंगे तो इसे हमारा bank verify करता है। उसके बाद UIDAI के पास आधार ओटोपी वेरिफिकेशन का request भेजा जाता है। वेरिफिकेशन के लिए UIDAI की तरफ से हमारे पास एक OTP आता है। ये OTP उसी number पर आएगा जो आधार से link होगा। इस OTP को हमें अगले स्टेप में भरना होगा।

आधार का OTP सबमिट करने के बाद हमारे पास एक और OTP आएगा। ये OTP bank की तरफ से भेजा जाएगा। ये OTP उसी number पर आएगा जो bank account में रजिस्टर्ड होगा। भीम app इस ओटोपी को खुद ही रीड करके भर देगा। अगर ये खुद रीड नहीं कर पाता है तो फिर तो आप इसे भर दीजिए। 

10. नया UPI पिन सेट करें

अब अगले स्टेप में हमें अपना नया UPI  पिन भरना होगा। मतलब हम अपनी मर्जी का पिन सेट कर सकते हैं। कुछ bank 6 डिजिट का पिन सेट करने के लिए कहते हैं और कुछ चार डिजिट का। ये पिन दो बार डालना होता है। दूसरी बार कन्फर्म करने के लिए डालना होता है। और जैस ही दूसरी बार पिन डालकर सबमिट करेंगे आपका नया UPI  पिन सेट हो जाएगा।

अब इस नए UPI  पिन को आप किसी भी UPI  app में यूज कर सकते हैं। आप phonepe, गूगल पे, paytm वगैरह में इसी UPI  पिन का यूज करके पैसा भेज सकते हैं। किसी एक bank का UPI  पिन सभी UPI  apps में चलता है। हर UPI  app के लिए अलग अलग UPI  पिन बनाने की जरूरत नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ें – बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

11. नए UPI पिन को चेक करें

आइए हम phonepe में चेक करके देखते हैं कि हमारा नया UPI  पिन काम कर रहा है कि नहीं है। तो हम यहां गए और चेक बैलेंस पर tap किया । और अब वहां हमने bank account चूज कर लिया है। इसके बाद हमें UPI  पिन डालना है। यूपीेआई पिन डालने के बाद हमारे सामने bank बैलेंस आ जाता है। इस तरह से अपना UPI  पिन चेक कर सकते हैं। 

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

23 जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने कैपिटल गेन्स टैक्स के नियमों को बदल दिया है। वैसे तो सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को घटा दिया है। लेकिन इंडेक्सेशन की सहूलियत भी खत्म कर दी है। जिसकी वजह से कुछ लोगों को फायदा होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को नुकसान होगा। आइए समझते हैं कि नए नियमों से किसे नुकसान होगा और किसे फायदा । इसके साथ ही हम आपको प्रॉपर्टी पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy