अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर से आप पता कर सकते हैं कि कितना जमा करने पर आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इसके लिए आपको इस कैलकुलेटर में 3 जानकारियां देनी होंगी।
- पेंशन अमाउंट – इस अटल पेंशन कैलकुलेटर में आपको सबसे पहले वो अमाउंट भरना होता है जितनी पेंशन आप हर महीने चाहते हैं। ये पेंशन 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद मिलेगी।
- जमा का तरीका – इसके बाद आपको ये बताना है कि अभी आप पैसा किस हिसाब से जमा करेंगे। यानी हर महीने जमा करेंगे, हर तीन महीने पर जमा करेंगे या फिर हर 6 महीने पर पैसा जमा करेंगे।
- उम्र – इस कैलकुलेटर में आपको आखिर में अपनी उम्र बतानी है। उम्र जितनी ज्यादा होगा डिपॉजिट का अमाउंट उतना ज्यादा आएगा।
भारत सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुले अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके नियम-शर्तें और मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-
1. 18 से 40 साल की उम्र के बीच ले सकते हैं सदस्यता
ऐसे लोग, जो कहीं नौकरी नहीं करते और खेती-किसानी या मेहनत-मजदूरी या छोटा-मोटा बिजनेस करके अपना गुजारा करते हैं, वे भी अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। 18 से 40 साल के बीच उम्र का कोई भी व्यक्ति, अटल पेंशन योजना की सदस्यता ले सकता है।
एक बार सदस्यता ले लेने के बाद 60 साल की उम्र पूरी होने तक आपको इसका मेंबर बने रहना होता है और किस्तें जमा करते रहना पड़ता है। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद, फिर सरकार आपको पेंशन की किस्तें देने लगती है। आपने जितना ज्यादा पैसा जमा किया होता है, उतनी ही ज्यादा पेंशन आपको हर महीने मिला करती है। ये बात आप अटल पेंशन कैलकुलेटर से चेक कर सकते हैं।
2. 60 साल की उम्र तक जमा करनी पड़ती है किस्तें
इसका फायदा लेने के लिए, आपको 60 वर्ष की उम्र तक किस्तों में पैसा जमा करना पड़ता है। पेंशन के लिए किस्त कितने पैसों की भरनी है, यह आप अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार खुद ही तय कर सकते हैं। आपकी जमा के हिसाब से, सरकार भी इसमें कुछ पैसा मिलाती है। इसके बाद, 60 साल की उम्र पूरी करने पर, सरकार आपको पेंशन देना शुरू करती है। आपकी जमा रकम के हिसाब से 1000 से लेकर 5000 रुपए प्रति महीने पेंशन मिलती है।
3. 60 साल उम्र के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपए पेंशन (कैलकुलेटर से चेक करें)
आपकी ओर से अटल पेंशन योजना में जमा किए गए अंशदान के आधार पर 60 वर्ष की उम्र पूरी होेने के बाद आपको हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000, या 5000 रुपए की निश्चित पेंशन मिलेगी। योजना में नामांकन कराते वक्त आपको अपनी पेंशन की रकम चुननी पड़ती है, लेकिन ध्यान रखें आपकी चुनी हुई रकम के हिसाब से ही जमा करने की किस्तें भी बनेंगी।
4. किसी भी बैंक अकाउंट के माध्यम से कराएं रजिस्ट्रेशन
आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि, योजना में पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही कटेगा और पेंशन भी बैंक अकाउंट के माध्यम से ही मिला करेगी। पहले से अकाउंट है तो उसी से अटल पेंशन योजना को लिंक कर सकते हैं। नया अकाउंट खुलवाकर भी उससे योजना को लिंक करवा सकते हैं। नेटबैंकिंग की मदद से ऑनलाइन भी अटल पेंशन योजना का हिस्सा बन सकते हैं। इस योजना के लिए आप यूपीआई पेमेंट के जरिए भी पैसा जमा कर सकते हैं।
सिर्फ एक जगह हो सकता है रजिस्ट्रेशन: हां, इतना ध्यान रखें कि एक व्यक्ति अपने सिर्फ एक बैंक अकाउंट के माध्यम से अटल पेंशन योजना की सदस्यता प्राप्त कर सकता है। आपके कई बैंक अकाउंट हैं तो भी आप किसी एक अकाउंट को ही, अटल पेंशन योजना से लिंक कर सकते हैं।
5. पेंशन व किस्तों की रकम घटा-बढ़ा भी सकते हैं
आगे चलकर कभी आपकी आमदनी घटती-बढ़ती है तो, आप अटल पेंशन योजना के लिए, जमा की रकम में बदलाव भी कर सकते हैं। योजना की शुरुआत में यह बदलाव वर्ष में एक बार सिर्फ अप्रैल के महीने में करने की अनुमति थी।
अब साल के भीतर कभी भी जमा की किस्तों में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन किसी एक वित्त वर्ष में सिर्फ एक बार ही ऐसा कर सकते हैं। 1 जुलाई 2020 से यह नया नियम लागू हो चुका है। पेंशन की रकम में आप जितनी कमी या बढ़ोतरी कराएंगे, उसी के हिसाब से आपकी किस्त की रकम भी घटा-बढ़ा दी जाएगी।
पेंशन की रकम बढ़वाएंगे तो, आपको उसके लिए जरूरी योगदान और आपकी ओर से हाे चुके योगदान में जो अंतर है, उसे जमा करना होगा। साथ ही इस अतिरिक्त जमा पर 8% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज भी जमा करना होगा। पेंशन राशि में अगर आप कमी कराते हैं तो योगदान की अतिरिक्त राशि वापस कर दी जाती है।
6. महीने की किसी भी तारीख को जमा कर सकते हैं पैसा
अटल पेंशन योजना जब शुरू की गई थी, तो सिर्फ मासिक आधार पर अपना अंशदान जमा करने का प्रावधान था। बाद में योजना के नियमों में संशोधन करते हुए अपना अंशदान मासिक (Monthly), तिमाही (Quarterly) या छमाही (Half annualy) आधार पर भी जमा करने का विकल्प भी शामिल किया गया।
- अगर आपने मासिक किस्त (monthly contributions) का विकल्प चुना है तो महीने की किसी भी तारीख को आप पैसा जमा कर सकते हैं।
- अगर आपने तिमाही किस्त (quarterly contributions) का विकल्प चुना है तो, हर तिमाही के पहले महीने की किसी तारीख को पैसा जमा कर सकते हैं।
- अगर आपने छमाही किस्त (half-yearly contributions) का विकल्प चुना है तो, हर छमाही के पहले महीने की किसी तारीख को पैसा जमा कर सकते हैं।
7. किस्त न जमा कर पाने पर तुरंत बंद नहीं होगा खाता
अगर कभी किसी कारणवश आप बीच की किस्त नहीं जमा कर सके तो भी आपका पेंशन अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। आप बाद में पेनाल्टी के साथ अपनी किस्त जमा करके भी खाते को जारी रख सकते हैं। पेनाल्टी किस हिसाब से चुकानी होगी, उसका नियम इस प्रकार है—
- 100 रुपए तक मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी -हर महीने 1 रुपए
- 100 से 500 रुपए मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी -हर महीने 2 रुपए
- 500 से 1000 के मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी- हर महीने 5 रुपए
- 1000 से अधिक मासिक अंशदान वाले पेंशन खाते पर पेनाल्टी- हर महीने 10 रुपए
2 साल तक पैसा जमा नहीं करते हैं तो…
- 6 महीने तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता सील कर दिया जाएगा
- साल भर तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा
- 2 साल तक कोई धनराशि जमा नहीं करते हैं तो खाता बंद कर दिया जाएगा
8. 60 साल के पहले योजना से बाहर होने का भी विकल्प
अगर आप चाहें तो 60 साल से पहले योजना से बाहर (Premature Exit) भी हो सकते हैं। लेकिन, ऐसे में आपको सिर्फ आपके अकाउंट में आपकी ओर से जमा की गई रकम ही वापस की जाएगी। सरकार की ओर से जमा किया गया पैसा आपको नहीं मिलेगा।
60 वर्ष की आयु से पहले निधन या किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अटल पेंशन योजना खाता बंद किया जा सकता है, यह बीमारियाँ हैं – कैंसर, किडनी का फेल होना, दिल की गंभीर बीमारी, आदि।
9. खाताधारक की मौत होने पर, नॉमिनी को मिलेगा पैसा?
इस पेंशन योजना के तहत, लाभ पाने वाले खाताधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी (पत्नी या पति) को पेंशन मिलता रहेगा। दोनों की मौत हो जाने पर बच्चों को पेंशन मिलेगी। जिनको भी लाभार्थी की मृत्यु के बाद पेंशन योजना का लाभ मिलना है, खाता खोलते समय नोमिनी के रूप में उनका नाम दर्ज कराना जरूरी है। उनके आधार नंबर भी दर्ज करा दें, ताकि बाद में पहचान या पात्रता संबंधी विवादों से बचा जा सके।
यदि योजना का समय पूरा होने (60 वर्ष की उम्र पूरी होने के पहले) से पहले ही स्कीम धारक की मृत्यु हो जाती है तब, जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। हालांकि, पत्नी को स्कीम चालू रखने की भी छूट होती है। वह 60 वर्ष की आयु तक योजना में पैसा जमा कर स्कीम चालू रख सकती है और फिर उसका पूरा लाभ उठा सकती है। पत्नी के नाम अकाउंट होने पर, पति पर यह नियम लागू होता है।
10. किसे नहीं मिल सकता अटल पेंशन योजना का लाभ
भारत सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी ऐसा व्यक्ति, जोकि इनकम टैक्स भरता है, इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएगा। अगर कोई ऐसा व्यक्ति गलती से रजिस्ट्रेशन करा भी लेता है तो बाद में उसका रजिस्ट्रेशन कैंसल हो जाएगा और उसकी पूरी जमा राशि वापस कर दी जाएगी। जिन लोगों ने 31 सितंबर 2022 तक अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी।
- अन्य समान योजना के लाभार्थी: अगर इन योजनाओं में से किसी योजना के सदस्य हैं तो आप अटल पेंशन योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते—
- कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 (EPF)
- कोयला खान भविष्य निधि तथा प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1948
- नाविक भविष्य निधि अधिनियम, 1966
- दि असम टी प्लांटेशनस प्रोविडेंट फण्ड एंड पेंशन फण्ड स्कीम एक्ट, 1955
- जम्मू एवं कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1961
- कोई अन्य सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजना |
- भारतीय नागरिकता नहीं है तो: अगर आपने विदेश की नागरिकता ले ली है तो भी आप अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते। पहले से रजिस्ट्रेशन है तो भी किसी अन्य देश की नागरिकता लेने के साथ ही आपकी सदस्यता बंद मानी जाएगी।
11. अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
खाता खोलने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और खाता खोला जा सकता है। बैंक अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से खाता खोला जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय ही किस्तें कटने की रकम चुननी पड़ती है। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आगे हर महीने या हर तिमाही पर या हर छमाही पर (जो भी आपने चुना होता है) आपके अकाउंट से पैसा कटता जाता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ नेटबैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो Username और Password की मदद से Login करके online भी अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली जा सकती है। उदाहरण के लिए मेरे ICICI बैंक अकाउंट में अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंप्यूटर या मोबाइलपर ICICIBank.com की वेबसाइट खोलें
- अपने Username और Password की मदद से Login कर लें
- Customer Service के सेक्शन पर क्लिक करें
- Service Request’ के बटन पर क्लिक करें
- “Enroll for Atal Pension Yojana” के विकल्प पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारियों को ध्यान देकर ठीक से भर दें
- एक कार्यदिवस के भीतर आपका Atal Pension Yojana Account चालू हो जाएगा
- आपकी ओर से चुने गए विकल्प के हिसाब से अपने आप पैसा कटने (Auto Debit ) का सिस्टम भी चालू हो जाएगा।
12. अटल पेंशन योजना पर टैक्स छूट कैसे मिलती है?
- अटल पेंशन योजना में खाताधारक को पैसा जमा करने पर टैक्स छूट भी मिलती है। इसमें निवेश के लिए सेक्शन 80 CCD (1) और सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं।
- सेक्शन 80 CDD(1) के तहत, आप अपनी वार्षिक आय के 20% तक के लिए अटल पेंशन योजना में निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं। यह सेक्शन 80 C के तहत 1.5 लाख की सीमा के अन्दर आता है.
- सेक्शन 80CCD (1B) सेक्शन 80 CCD(1b) के तहत, आप अटल पेंशन योजना में 50,000 रुपये तक के निवेश पर अतिरिक्त टैक्स छूट ले सकते हैं।
अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसीलिए इसकी पेंशन राशि काफी कम है। कैलकुलेटर से आप ये भी देख सकते हैं कि डिपॉजिट अमाउंट भी बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन अगर आप ज्यादा पेंशन चाहते हैं तो आप नेशनल पेंशन सिस्टम में पैसा लगा सकते हैं। इसमें आप कुछ पैसा शेयर बाजार में भी लगा सकते हैं। इससे आपका पैसा तेजी से बढ़ेगा और पेंशन की रकम भी काफी ज्यादा होगी।