अगर आप phonepe, Google Pay और Paytm वगैरह से payment करना चाहते हैं तो फिर UPI पिन की जरूरत पड़ती है। बिना UPI PIN के आप इन apps से payment नहीं कर सकते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब आपके पास debit card नहीं होता है। क्योंकि बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन नहीं सेट होता है। यानी ATM कार्ड नहीं तो payment नहीं। कोई बात नहीं आज हम आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे। आज हम आपको दिखाएंगे कि बना ATM कार्ड के कैसे UPI PIN सेट हो जाता है।
1. अपना आधार number तैयार रखें

फिलहाल NPCI ने UPI पिन सेट करने के दो तरीके लागू कर दिए हैं। इसमें पहला तरीका डेबिट कार्ड का और दूसरा तरीका आधार number का है। इसलिए अगर आपके पास डेबिट कार्ड या ATM कार्ड नहीं है और फिर भी आप UPI पिन सेट करना चाहते हैं तो फिर आपके पास आधार number जरूर होना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में आधार number का यूज करके ही UPI पिन सेट होगा।
2. UPI पिन सेट करने के लिए जरूरी शर्तें चेक करें
आधार number से पिन सेट करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
- इस बात का ख्याल रखिए कि आपके आधार number से आपका मोबाइल number link होना चाहिए और मोबाइल number भी वही वाला link होना चाहिए जिसका सिम आपके मोबाइल में लगा हो।
- आपके मोबाइल में SMS भेजने की सुविधा होनी चाहिए। मतलब बैलेंस होना चाहिए। ध्यान दीजिएगा कि आजकल कई ऐसे रिचर्ज प्लान भी होते हैं जिसमें sms भेजने की सुविधा नहीं होती है। इसलिए अगर आपने कहीं वो वाला प्लान रिचार्ज किया होगा तो फिर आपका रजिस्ट्रेशन अटक जाएगा। क्योंकि तब आपके मोबाइल number से sms नहीं जाएगा। sms नहीं जाएगा तो वेरिफिकेशन नहीं होगा। और वेरिफिकेशन नहीं होगा तो फिर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
3. NPCI के BHIM app को इंस्टाल करें
अगर आप आधार के जरिए UPI पिन सेट करना चाहते हैं तो भीम app को इंस्टाल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभी phonepe, गूगल पे, और paytm जैसे और किसी app में ये सुविधा शुरू नहीं हुई है।

इसलिए आपको भीम app डाउनलोड करना होगा। ये सरकार का अपना UPI app है और इसमें ही कई सर्विसेज सबसे पहले आती हैं। तो आप भीम एप को इंस्टाल कर लीजिए। गौर से देख लीजिएगा कि इस app को NPCI ने ही डेवलप किया है। NPCI ही पूरे UPI system को मैनेज करता है। तो भीम app को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लीजिए ।
4. BHIM app में bank account जोड़ें
भीम एप को इंस्टाल करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय ही आपको अपने bank account को एड करना होगा। bank account एड करने के लिए पहले आपको अपने bank का नाम चूज करना होगा। जब आपका bank account सामने आ जाए तो आप account number के आखिरी दो डिजिट देखकर verify कर लीजिए। bank account चेक करने के बाद एड कर लीजिए। अब इस account से पैसे का payment करने के लिए आपको UPI पिन सेट करना होगा।
5. UPI पिन सेट करने वाले पेज में जाएं

UPI पिन सेट करने के लिए आपको bank account वाले पेज में जाना होगा। भीम app में इस पेज पर जाने के लिए आपको डैशबोर्ड में सबसे ऊपर जहां bank account number दिख रहा है वहीं पर tap करना होगा। इसके बाद आप bank अकांउट वाले पेज में आ जाएंगे। वहां पर आपको अपने सभी link bank account दिख जाएंगे।

अब हमें उस bank account पर tap करना है जिसका UPI पिन सेट करना चाहते हैं। अब हमारे सामने कई option आ जाएंगे। इन्ही option में से एक सेट UPI पि्न का होगा। जो लोग पहले कभी UPI पिन सेट कर चुके हैं उन्हे सेट UPI पिन का option नहीं दिखेगा। उन्हे UPI PIN भूल गए (Forgot UPI PIN) वाले option पर tap करना होगा।

6. आधार से UPI पिन सेट करने का option चुनें
अब आपके सामने यूपीआई पिन सेट करने के दो option होंगे। पहला option डेबिट कार्ड का है और दूसरा option आधार number का। लेकिन अगर आपको ये दो option नहीं दिख रहे हैं तो इसकी दो वजहें हो सकती हैं।
- पहली वजह ये कि आपने भीम app को अपडेट नहीं किया है और पुराना वाला वर्जन ही यूज कर रहे हैं। अगर ऐसा हो तो इसे अपडेट कर लीजिए।
- दूसरी वजह ये हो सकती है कि अभी आपके bank ने आधार से UPI पिन बनाने की service नहीं शुरू की हो। अभी तक केवल 17 bank ही ये सुविधा दे रहे हैं। हालांकि तेजी से दूसरे bank भी इस service को शुरू कर रहे हैं।

7. चेक करें कि आपका bank service देता है कि नहीं
आप NPCI की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका bank आधार से UPI पिन बनाने की सुविधा दे रहा है कि नहीं। फिलहाल 17 bank इस सुविधा को दे रहे हैं।
Central bank of India |
Cosmos Cooperative Bank |
IndusInd Bank |
Kerala Gramin Bank |
Karnataka Gramin Bank |
Canara Bank |
Karur Vysya Bank |
Rajasthan Cooperative Bank |
UCO Bank |
Punjab Sind Bank |
Suryoday Small Finance Bank Ltd. |
EQUITAS |
AU Small Finance Bank |
Tamil Nadu Merchantile |
Dhanalaxmi |
Punjab National Bank |
Catholic Syrian Bank |
8. आधार number डालकर सबमिट करें
तो अगर अब आपके सामने आधार से UPI पिन का option दिख रहा है तो एक बात पर और गौर कीजिए। यहां लिखा है कि आगे तभी बढ़िए जब आपके bank और आधार में एक ही मोबाइल number रजिस्टर हो। अगर अलग अलग number हुए तो फिर UPI पिन सेट नहीं हो पाएगा। इसको पढ़ने के बाद ‘आगे बढ़ें’ पर tap कर दीजिए।

अब आपसे परमिशन ली जा रही है कि आपके आधार के डिटेल का यूज करके सत्यापन किया जाएगा। क्या आप इसके लिए तैयार हैं। तो हम accept (स्वीकृत करें) पर tap कर देते हैं।
अब हमसे अपने आधार number के शुरुआती छे डिजिट डालने के लिए कहा जाएगा। इस बात पर गौर कीजिए। आमतौर पर आखिरी छे डिजिट पूछे जाते हैं लेकिन यहां पर शुरुआती छे डिजिट भरने के लिए कह रहा है। ये भी हो सकता है कि आपका बैंक आधार के आखिरी चार या छे डिजिट भरने के लिए कहे। हर बैंक का हि्साब अलग अलग होता है।

उपयोगी पोस्ट- यूपीआई नंबर क्या है इसे कैसे सेट करते हैं
9. आधार OTP और bank OTP भरें
जब हम आधार के 6 डिजिट भर देंगे तो इसे हमारा bank verify करता है। उसके बाद UIDAI के पास आधार ओटोपी वेरिफिकेशन का request भेजा जाता है। वेरिफिकेशन के लिए UIDAI की तरफ से हमारे पास एक OTP आता है। ये OTP उसी number पर आएगा जो आधार से link होगा। इस OTP को हमें अगले स्टेप में भरना होगा।
आधार का OTP सबमिट करने के बाद हमारे पास एक और OTP आएगा। ये OTP bank की तरफ से भेजा जाएगा। ये OTP उसी number पर आएगा जो bank account में रजिस्टर्ड होगा। भीम app इस ओटोपी को खुद ही रीड करके भर देगा। अगर ये खुद रीड नहीं कर पाता है तो फिर तो आप इसे भर दीजिए।
10. नया UPI पिन सेट करें
अब अगले स्टेप में हमें अपना नया UPI पिन भरना होगा। मतलब हम अपनी मर्जी का पिन सेट कर सकते हैं। कुछ bank 6 डिजिट का पिन सेट करने के लिए कहते हैं और कुछ चार डिजिट का। ये पिन दो बार डालना होता है। दूसरी बार कन्फर्म करने के लिए डालना होता है। और जैस ही दूसरी बार पिन डालकर सबमिट करेंगे आपका नया UPI पिन सेट हो जाएगा।
अब इस नए UPI पिन को आप किसी भी UPI app में यूज कर सकते हैं। आप phonepe, गूगल पे, paytm वगैरह में इसी UPI पिन का यूज करके पैसा भेज सकते हैं। किसी एक bank का UPI पिन सभी UPI apps में चलता है। हर UPI app के लिए अलग अलग UPI पिन बनाने की जरूरत नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें – बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें
11. नए UPI पिन को चेक करें
आइए हम phonepe में चेक करके देखते हैं कि हमारा नया UPI पिन काम कर रहा है कि नहीं है। तो हम यहां गए और चेक बैलेंस पर tap किया । और अब वहां हमने bank account चूज कर लिया है। इसके बाद हमें UPI पिन डालना है। यूपीेआई पिन डालने के बाद हमारे सामने bank बैलेंस आ जाता है। इस तरह से अपना UPI पिन चेक कर सकते हैं।