साल 2023 खत्म होने के साथ ही कई चीजें बदलने वाली हैं। कुछ scheme का ब्याज दर बदल जाएगा तो कुछ स्कीम के नियम बदलने वाले हैं। कहीं आपको जल्दी से कदम उठाना है तो कहीं आपको जल्दी फैसला करना है। आइए हम आपको बताते हैं कि साल 2024 से क्या कुछ बदल जाएगा।
SBI पर कम मिलेगा ब्याज
स्टेट bank ऑफ इंडिया में हाई interest rate की एक स्पेशल scheme चल रही है। ये scheme 31 दिसंबर तक चलेगी। इस scheme का नाम है अमृत कलश। इस scheme में सबसे ज्यादा interest rate मिलता है। इस scheme के लिए आपको स्टेट bank में 400 दिन का fixed deposit कराना होगा। 400 दिन के इस deposit पर 7.1 परसेंट का interest rate मिलता है । स्टेट bank के किसी और deposit पर इतना rate नहीं मिलता है। सीनियर सिटिजन को तो इस scheme के तहत 7.6 परसेंट का interest rate मिल रहा है ।
बैंक लॉकर के लिए नया एग्रीमेंट
रिजर्व bank ने bank लॉकर के लिए नियम बदल दिया है। नए नियम के हिसाब से अगर bank के लॉकर से चोरी होती है तो bank हर्जाना देगा। ग्राहक जितना सालाना रेंट देता है उसका सौ गुना हर्जाना देना होगा। लेकिन रिजर्व bank के इस नए नियम के लिए ग्राहक को नए एग्रीमेंट पर साइन करना है। पिछले एक साल से bank अपने ग्राहकों को इस एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए बुला रहे हैं। लेकिन अभी भी कई ग्राहक बचे हैं। उनके पास 31 दिसंबर 2023 तक एग्रीमेंट में साइऩ करने का वक्त है।
SBI से सस्ता होमलोन
स्टेट bank फिलहाल होमलोन पर एक ऑफर चला रहा है। इस ऑफर की वजह से आपको होमलोन सस्ते rate पर मिल रहा है। इसके अलावा प्रॉसेसिंग fees में भी छूट दी जा रही है।
स्टेट bank फिलहाल अपने regular होमलोन पर करीब आधा परसेंट का कंसेशन दे रहा है। इस कंसेशन के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा स्टेट bank प्रोसेसिंग fees पर भी करीब 50 परसेंट की छूट दे रहा है।
कितना होमलोन लेने पर कितनी EMI बनेगी इसे जानने केलिए आप हमारे होमलोन EMI कैलकुलेटर का यूज कर सकते हैं।
नॉमिनेशन पर जल्द फैसला लें
अगर आपके पास डीमैट account है या फिर आपके पास म्यूचुअल फंड्स की यूनिट है। तो आपको 31 दिसंबर से पहले उसके नॉमिनेशन पर फैसला करना है। अगर आप नॉमिनेशन पर फैसला नहीं करेंगे तो आपका account फ्रीज हो सकता है। दरअसल सेबी ने नियम बनाया है कि जिन account में नॉमिनेशन नहीं है उन्हे ये साफ-साफ बताना है कि वो अपने account में नॉमिनेशन चाहते हैं कि नहीं और अगर नॉमिनेशन चाहते हैं तो फिर उन्हे नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी होगी। नॉमिनी वो शख्स होता है जिसे account होल्डर की मृत्यु के बाद share या म्यूचुअल फंड यूनिट दिए जाएंगे।
देरी से आईटी return भरने की डेडलाइन
वैसे तो आपको 31 जुलाई तक तक income tax return भर देना होता है। इस डेडलाइन को मिस करने के बाद आप बीलेटेड return भर सकते हैं। इसके लिए आपको लेट फाइलिंग fees देनी होती है। लेकिन इस बीलेटेड return को भी आप 31 दिसंबर तक ही भर सकते हैं। उसके बाद आप सामान्य प्रक्रिया से income tax return नहीं भर पाएंगे।
निष्क्रिय UPI id बंद हो जाएंगी
NPCI ने अब निष्क्रिय upi id को बंद करने का आदेश दिया है। यानी अगर आपने किसी upi app का एक साल से ज्यादा वक्त तक यूज नहीं किया है तो उस app से upi payment नहीं होगा। और ना ही उसकी upi id के जरिए आपके खाते में पैसा आएगा। इसलिए अगर आप किसी upi id को जिंदा रखना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक उसका कम से कम एक बार जरूर यूज कर लीजिए। नहीं तो 31 दिसंबर के बाद इन्हे बंद कर दिया जाएगा।
मुफ्त में आधार अपडेट
अगर आपको आधार में कोई डिटेल अपडेट कराना है तो जल्दी कर लीजिए । आपके पास 14 दिसंबर तक का वक्त है। अगर आप ये डेडलाइन मिस कर देंगे तो उसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए पैसे लगेंगे। फिलहाल free में आधार अपडेट कराने की ये सुविधा online उपलब्ध है। आधार सेंटर में अपेडट कराने के लिए कम से कम 50 रुपए देने होते हैं।