जो लोग अभी अपने घर में सोलर पैनल लगाने में हिचकते थे। उन्हे अब सोलर पैनल लगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि सरकार अब इसको और सस्ता करने जा रही है। सूर्योदय योजना में ना केवल आपको सब्सिडी मिल रही है बल्कि किस्तों में पैसा पेमेंट करने की सुविधा भी मिलेगी। आइए देखते हैं कि इस योजना का लाभ किसे मिलेगा? और इस योजना की पात्रता क्या है?
1. जो बिजली का कम इस्तेमाल करते हों
सूर्योदय योजना के लिए सबसे बड़ी शर्त बिजली के इस्तेमाल की है। इस योजना का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जो बिजली का ज्यादा यूज नहीं करते हैं।
इसके लिए फिलहाल 300 यनिट प्रति महीने की लिमिट तय की गई है। इससे ज्यादा बिजली खर्च करने वाले लोगों को इस योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा।
सूर्योदय योजना में सरकार अपनी ओर से सब्सिडी दे रही है लेकिन इसकी लिमिट है। इसलिए ज्यादा बिजली खर्च करने वाले लोगों को इसका उतना फायदा नहीं होगा जितना फायदा कम बिजली यूज करने वालों को होगा।
2. जिनके पास अपना घर और छत है
सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए अपना घर होना जरूरी है। क्योंकि सोलर रुफ टॉप पैनल आपके अपने घर में ही लगाया जाएगा। किराये के घर में रहने वाले लोगों को ये सुविधा नहीं मिलेगी।
आपके घर में छत होनी भी जरूरी है। क्योंकि छत में ही सोलर रुफ टॉप पैनल को फिट किया जाएगा। इसलिए जो लोग फ्लैट्स में रहते हैं उन्हे इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा
3. छत में पर्याप्त धूप पहुंचती हो
सूर्योदय योजना सोलर रूफटॉप योजना है इसलिए इसके लिए घर में धूप का आना जरूरी है। जिन लोगों की छत पर साल के 12 महीने पर्याप्त धूप आती है वही लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
अगर आपकी छत के दक्षिण की तरफ कोई ऊंची दीवार है तो भी आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा।
आपके घर में धूप कितनी आती है इसे चेक करने के लिए सरकारी कंपनी के कर्मचारी आएंगे। और घर की स्थिति चेक करने के बाद ही सूर्योदय योजना का लाभ दिया जाएगा।
4. गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को
इस योजना में सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। इसलिए इसका लाभ केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनकी आय बहुत ज्यादा नहीं है।
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये योजना गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए है। अब इस योजना के लिए मिडिल क्लास किसे माना गया है ये तो कुछ दिन में पता चल जाएगा।
लेकिन उससे पहले अनुमान यै है कि सरकार उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ दे सकती है जो टैक्सपेयर नहीं हैं। कहने को तो ये बहुत बड़ी आबादी है। लेकिन घर, छत और धूप जैसी शर्तों की वजह से ऐसे परिवारों की आबादी इतनी ज्यादा भी नहीं होगी।
5. जिनके पास बैंक अकाउंट है
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आपको किस्तों में सोलर सिस्टम मिलेगा। यानी सस्ते कर्ज पर सोलर सिस्टम दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए REC नाम की सरकारी कंंपनी को चुना है। ये कंपनी इस योजना के लिए करीब एक लाख बीस हजार करोड़ रुपए कर्ज देगी।
ये कर्ज पावर सेक्टर की आठ सरकारी कंपनियों के जरिए दिया जाएगा। यही सरकारी कंपनियां इस योजना को आगे बढ़ाएंगी।
6. जिनके पास आय का नियमत साधन है
चूंकि इस योजना में सब कुछ फ्री नहीं होगा। आपको सोलर सिस्टम का कुछ ना कुछ पैसा लौटाना होगा। ऐसे में ये जरूर देखा जाएगा कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है।
सरकार इस योजना में उन लोगों को प्राथमिकता देगी जिनके पास नियमित आय का साधन होगा। नियमित आय से किस्त चुकाने की संभावना बढ़ जाती है।
तो दोस्तों, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की ये अनुमानित पात्रता है। सटीक फैक्ट के लिए आपको इस योजना के डिटेल का इंतजार करना होगा। इस बीच आप ये जरूर समझ लीजिए की इस योजना के क्या-क्या फायदे होंगे। इसे समझने के बाद सूर्योदय योजना में अप्लाई करेंगे तो सब्सिडी आपको जरूर मिलेगी।