अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाना अब काफी फायदेमंद होने जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का एलान हो गया है। इस योजना के बाद ना केवल आपका पैसा बचेगा बल्कि बिजली कटौती से भी मुक्ति मिलेगी। आइए समझते हैं कि इस योजना से क्या-क्या फायदे होंगे।
1. सस्ते में सोलर पैनल लग जाएगा | Cheaper Rooftop Solar Panel
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना सोलर रुफटॉप को सस्ते में देने की योजना है। यानी अब अगर हम अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाएंगे तो बहुत कम खर्चा आएगा। वैसे पहले से ही सोलर पैनल का दाम तेजी से घट रहा है।
इसके अलावा सरकार पहले से भी सब्सिडी देती है। केन्द्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पहले से सब्सिडी देती है। लेकिन अब ये सब्सिडी इतनी ज्यादा होगी कि सोलर पैनल लगवाने में कोई हिचक नहीं होगी।
तो प्रधानंत्री सूर्योदय योजना से सबसे पहला फायदा तो ये होगा का रुफटॉप सोलर पैनल बहुत सस्ते में लग जाएगा।
2. सोलर और रेगुलर बिजली साथ में मिलेगी | Solar along with Regular Electricity
आपके पास पहले से जो बिजली का कनेक्शन है उसे कटवाने की जरूरत नहीं होगी। आप सोलर और ग्रिड की बिजली एक साथ ले सकते हैं। जैसे रात में सोलर की बिजली नहीं बनेगी तो आप ग्रिड की बिजली का यूज कर सकते हैं।
सोलर की बिजली के दौरान भी अगर बिजली कम पड़ रही है तो बची हुई बिजली ग्रिड से आ जाएगी । इस तरह आपको कभी भी बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
3. एक्स्ट्रा बिजली बेच भी सकेंगे | Sale of extra electricity
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर पैनल का बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सिस्टम का फायदा ये होता है कि अगर आप एक्स्ट्रा बिजली जेनरेट कर रहे हैं तो उसे बेच भी सकते हैं। आपकी एक्स्ट्रा बिजली अपने आप ग्रिड में चली जाएगी।
बिजली के लेन-देन के लिए नेट मीटरिंग की व्यवस्था होती है। और इससे आपको तब फायदा होगा जब आप ज्यादा बिजली कंज्यूम करते हैं।
4. गर्मी में बिजली की ऊंची दरों से बच पाएंगे | Avoid High Rates of Summer
औमतौर पर बिजली की सबसे ज्यादा खपत गर्मी में ही होती है। क्योंकि एसी और कूलर के लिए ज्यादा बिजली चाहिए। इसीलिए बिजली का बिल सबसे ज्यादा गर्मी में आता है।
गर्मी में बिजली का बिल इसलिए भी ज्यादा आता है क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से आपकों ऊंची दर के हिसाब से बिजली का चार्ज देना होता है।
सोलर पैनल के साथ अच्छी बात ये है कि जितनी तेज धूप होगी उतनी ज्यादा बिजली पैदा होगी। इस तरह से तेज गर्मी वाले दिनों में सोलर पैनल से ज्यादा बिजली बनेगी । इसकी वजह से आपके रेगुलर बिजली के बिल में पहले की तरह उछाल नहीं आएगा। और आप बड़ी आसानी से यूपीआई की मदद से पेमेंट कर देंगे।
5. कमरे कम गर्म होंगे | Cooler Rooms
सोलर पैनल का एक और फायदा होता है जिसका लोग ज्यादा जिक्र नहीं करते हैं। आप जिस कमरे की छत पर सोलर पैनल लगाएंगे वो कमरा गर्मी में कम गरम होगा।
सोलर पैनल सूरज की किरणों को छत पर पड़ने से रोकता है। छत नहीं गरम होती इसलिए कमरा भी कम गरम होगा। इससे एक बार फिर कूलिंग में कम खर्च होगा।
6. बिजली कटौती से राहत | Relief from Power Cuts
याद कीजिए सबसे ज्यादा बिजली कब कटती है। गर्मी के मौसम में, है ना! लेकिन गर्मी में ही आपका सोलर पैनल सबसे ज्यादा बिजली बनाएगा।
ऐसे में रेगुलर बिजली के कटने के बावजूद आपका सोलर पैनल बिजली देता रहेगा। यानी बिजली की कटौती का आपको ऊपर कुछ खास असर नहीं होगा।
7. प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी | Better Environment
हमें जो घरों में तार के जरिए बिजली मिलती है उसका बहुत बड़ा हिस्सा थर्मल पॉवर प्लांट से आता है । यानी कोयला को जलाकर बिजली बनाई जाती है।
कोयला जलने की वजह से बहुत सारा धुंआं और कॉर्बन डाइ ऑक्साइड बनता है। धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। और इसकी वजह से कई तरह के रोग होते हैं।
दूसरी तरफ कॉर्बन डाई ऑक्साइड बढ़ने की वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है । इससे मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। और ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं जिससे समुद्र का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
सोलर एनर्जी से ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए अगर हम सोलर एनर्जी को बढ़ावा देंगे तो अपनी धरती और अपने पर्यावरण का भला भी करेंगे।
बस अब ये देखना है कि सूर्योदय योजना का लाभ किसे मिलेगा। वैसे सरकार ने बजट 2024 में एक करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने की बात कही है। अगर आपको भी इसका लाभ चाहिए तो आपको इसके लिए खास बने सोलर रूफ टॉप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लेकिन उससे पहले सूर्योदय योजना के नियमों को जरूर समझ लीजिए।