कभी-कभी जब आप गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो एक एरर मैसेज आ जाता है। “You have exceeded the maximum transaction amount set by your bank” . जिस गूगल पे से आप धड़ाधड़ पैसे भेजते थे वही गूगल पे ब्रेक लगा दे तो मुश्किल हो जाती है। कभी-कभी गूगल पे की लिमिट का हिसाब ही नहीं समझ में आता है। इसकी लिमिट कब से शुरू होती है और कब खत्म होती है इस पर भी कन्फ्यूजन होता है। प्रति दिन की लिमिट का क्या मतलब है? और फिर अचानक 5000 रुपए की लिमिट कहां से आ जाती है। ऐसे कई तरह के कन्फ्यूजन होते हैं। तो आइए आज हम गूगल पे की लिमिट को अच्छी तरह से समझ लेते हैं ताकि आगे कभी कोई परेशानी ना हो।
दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेजने की P2P लिमिट (Peer to Peer Limit)
अक्सर हम सब अपने दोस्तों या रिस्तेदारों को पैसे भेजते हैं। जब हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारोें को पैसे भेजते हैं तो इसे P2P यानी Peer to Peer या Person To Person ट्रांजेक्शन कहा जाता है। इस तरह के लेन-देन के लिए लिमिट अलग होती है।
गूगल पे में person to person मनी ट्रांसफर के लिए एक लाख रुपए प्रति दिन की लिमिट होती है। ये लिमिट NPCI ने सेट की है। और ज्यादातर बैंक इसी को फॉलो करते हैं।
इसके अलावा आप दिन में यानी 24 घंटे के भीतर अधिकतम 10 ट्रांजेक्शन ही कर सकते हैं। यानी कि आप अधिकतम 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं। 10 से ज्यादा ट्रांजेक्शन होने पर आपकी अगली ट्रांजेक्शन अपने आप कैंसिल हो जाएगी।
यहां ये समझना भी जरूरी है कि 10 ट्रांजेक्शन में पैसे भेजे जाने की कुल लिमिट 1 लाख रुपए ही रहेगी। मान लीजिए कि आपने पहली 5 ट्रांजेक्शन में ही 1 लाख रुपए भेज दिए हैं तो आप और ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। या फिर 10 ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद भी 1 लाख से कम पैसै भेजे हैं और आप बाकी पैसे भेजना चाहें तो भी नहीं भेज पाएंगे।
गूगल पे में एक दिन की लिमिट का मतलब क्या है
आपने ऊपर देखा कि गूगल पे से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए ही भेज सकते हैं। लेकिन इस एक दिन को लेकर सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन होता है। ये एक दिन क्या 24 घंटे का है या फिर 12 घंटे का। ये एक दिन कब से शुरू होता है, रात 12 बजे से या सुबह से?
तो यहां एक दिन का मतलब है 24 घंटे । और हर बार जब आप पेसे ट्रंसफर कर रहे होते हैं तो पिछले 24 घंटे के सभी ट्रांजैक्शन चेक किए जाते हैं। देखा जाता है कि आप जितना पैसा अभी ट्रांसफर कर रहे हैं वो और पिछले 24 घंटे में दूसरे सभी ट्रांसफर का कुल अमाउंट कहीं एक लाख रुपए से ज्यादा तो नहीं हो रहा है।
मान लीजिए कि आपने 23 अक्टूबर को 12 बजे दोपहर में 70 हजार रुपए भेजे तो 24 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक आप सिर्फ 30 हजार की पेमेंट कर सकते हैं उससे ज्यादा पैसे नहीं भेजे जा सकते हैं। उससे ज्यादा पैसे भेजने हों या फिर कोई दूसरी पेमेंट करने के लिए आपको 12 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा।
मर्चेंट को कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं P2M(Peer to Merchant)
दोस्तों हमें दिन में कई बार कुछ छोटे छोटे सामान लेते हैं और दुकानदार को पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। ऐसी ट्रांजेक्शन को Peer to merchant ट्रांजेक्शन कहा जाता है।
दुकानदारों को हम दिन में कई बार पेमेंट कर सकते हैं इसलिए NPCI ने हम सबकी सुविधा के लिए नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन पर कोई लिमिट नहीं लगाई है। यानी आप दिन में जितनी बार चाहें उतनी बार अपनी सुविधा के मुताबिक मर्चेंट को पैसे भेज सकते हैं।
हालांकि ऐसे में फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से NPCI ने पैसे भेजे जाने की अधिकतम राशि (Amount)पर लिमिट लगाई है। आप P2M ट्रांजेक्शन से दुकानदार को 24 घंटे में अधिकतम 2 लाख रुपए ही भेज सकते हैं।
इसके अलावा आप गूगल पे से बिजली, पानी के बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं। बिल पेमेंट्स में प्रतिदिन ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं होती है। लेकिन बिल के अमाउंट में लिमिट लगाई गई है। बिल का अमाउंट 2 लाख या उससे कम ही होना चाहिए। 2 लाख से ज्यादा का बिल का पेमेंट आप गूगल पे से नहीं कर सकते हैं।
आईपीओ और बॉन्ड्स में पैसे लगाने की लिमिट
अगर बात गूगल पे से IPO या सरकारी बॉन्ड्स में पैसे लगाने की की जाए तो इसकी लिमिट P2P और मर्चेंट को भेजे जाने की लिमिट से ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप IPO में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको अधिक पैसे चाहिए होते हैं इसलिए NPCI ने इसकी ट्रांजेक्शन अमाउंट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। कुछ समय पहले तक ये लिमिट सिर्फ 2 लाख रुपए ही थी।
इसी तरह जब आपको सरकारी बॉन्ड्स में पैसे लगाने होते हैं तो भी आपको ज्यादा पैसे चाहिए होते हैं। इसलिए इसकी लिमिट भी बढ़ा दी गई है।अब आप सरकारी बॉन्ड्स में भी गूगल पे से 5 लाख रुपए लगा सकते हैं। ये छूट RBI Retail Direct Scheme के जरिए इन्वेस्टमेंट करने पर मिलती है। ये स्कीम भारत सरकार के बॉन्ड्स में निवेश करने के लिए शुरु की गई है।
गूगल पे ₹5000 की लिमिट कब लगाता है
दोस्तों कभी कभी हमें गूगल पे से पैसे भेजने होते हैं और हम 5000 से ज्यादा पैसे नहीं भेज पाते हैं। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कि ऐसा क्यों हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
दरअसल कुछ विशेष सिचुएशंस में NPCI ने ट्रांजेक्शन लिमिट को केवल 5000 रुपए कर दिया है। मतलब आप 24 घंटे के भीतर सिर्फ 5 हजार रुपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं। ये कौन सी परिस्थितियां हैं आइए देख लेते हैं।
- अगर आपने गूगल पे एप को Install या Uninstall किया हो।
- अगर आप नया गूगल पे अकाउंट बनाते हैं।
- अगर आपने अपना UPI PIN सेट या रीसेट किया हो।
- अगर आपने अपना मोबाइल नम्बर चेंज किया हो।
- अगर आपने अपना मोबाइल बदला हो और नये मोबाइल में एप को यूज करते हैं।
कितने पैसे Receive कर सकते हैं
दोस्तों अभी तक गूगल पे से पैसे रिसीव करने पर कोई लिमिट नहीं होती थी। लेकिन NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूपीआई के जरिए पैसे रिसीव करने पर लिमिट लगा दी है।
अब आप 24 घंटे के भीतर गूगल पे से सिर्फ 4 लाख रुपए ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकतम 25 ट्रांजेक्शन ही रिसीव कर पाएंगे।
ये लिमिट सिर्फ P2P ट्रांजेक्शन पर ही लागू होगी यानी कोई व्यक्ति किसी दोस्त रिश्तेदार या किसी दूसरे व्यक्ति से सिर्फ 4 लाख रुपए ही रिसीव कर पाएगा। अगर आप मर्चेंट हैं तो पैसे रिसीव करने पर कोई लिमिट नहीं होगी आप जितना चाहें उतना पैसा रिसीव कर पाएंगे। मर्चेंट के लिए अधिकतम 25 ट्रांजैक्शन की लिमिट भी नहीं होती है।
गूगल पे से क्रेडिट कार्ड पेमेंट की लिमिट
गूगल पे से क्रेडिट कार्ड के जरिए आप 24 घंटे में 1 लाख रुपए तक ही भेज सकते हैं। हालाँकि कुछ स्पेशल मर्चेंट क्रेडिट कोड (MCC) को पेमेंट की लिमिट 2 लाख रुपए है। इसके अलावा यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपके क्रेडिट कार्ड की पेमेंट लिमिट कितनी है। मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की पेमेंट लिमिट 50 हजार है तो आप सिर्फ 50 हजार ही भेज पाएंगें।
दोस्तों ये थी जानकारी गूगल पे से पैसे भेजने और पैसे रिसीव करने के बारे में। फाइनेंस से जुड़ी इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए आप हमसे जुड़े रहें। फाइनेंस से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब जानने के लिए आप कमेंट कर हमें जरूर बताएं।