दोस्तों जब आप पेटीएम, फोनपे, या गूगल पे का यूज करते हैं तो UPI PIN की जरूरत पड़ती है। इसके बिना आप किसी को पेमेंट नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस यूपीआई पिन को लेकर कई तरह के सवाल भी होते हैं और कुछ डर भी होता है। जैसे यूपीआई पिन क्या होता है और ये कहां मिलेगा? कभी-कभी यूपीआई पिन से जुड़े मैसेज भी नहीं समझ में आते हैं। तो उन्हे कैसे समझा जाए। आज हम इसी UPI PIN से जुड़े सभी बातों को समझेंगे।
UPI पिन की कुछ खास बातें (Important Facts)
- UPI PIN की सबसे खास बात ये होती है कि किसी को भी यूपीआई एप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम से पेमेंट करने के लिए UPI PIN जरूरी होता है।
- किसी से पैसा पाने में यूपीआई पिन की कोई जरूरत नहीं होती है। इसलिए इसे किसी को बताना नहीं चाहिए।
- इसे एक बार बनाने के बाद आप किसी भी यूपीआई एप में यूज कर सकते हैं। जैसे अगर आपने गूगल पे में यूपीआई पिन बनाया है तो उसे पेटीएम में भी यूज कर सकते हैं।
- एक बैंक अकाउंट के लिए केवल एक बार ही UPI PIN बनाना होता है । वो बैंक अकाउंट जिस किसी एप में लिंक होगा हर जगह एक ही यूपीआई पिन काम आ जाएगा।
- UPI PIN को चेंज करना बहुत आसान होता है। जब भी दिक्कत हो इसे बदल सकते हैं। यहां तक कि आप दिन में कई बार UPI PIN भी बदल सकते हैं। जबकि आपने देखा होगा कि पासवर्ड चेंज करने में इतनी आसानी नहीं होती है।
- किसी भी एप्लीकेशन में UPI PIN डालने के लिए जो पेज खुलता है वो UPI का अपना पेज होता है न कि उस एप का। यह पेज NPCI का अपना पेज होता है यानी आप UPI PIN की सेफ्टी को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं।
UPI पेमेंट में UPI PIN की अहमियत
गूगल पे, अमेजन पे, जैसे कई यूपीआई एप्स हैं । इन एप्स के जरिए हम अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
लेकिन बैंक अकाउंट को एक्सेस करने के लिए हमें इस यूपीआई पिन की जरूरत होती है। ये पासवर्ड का विकल्प है। चूंकि पासवर्ड बारबार टाइप करना मुश्किल होता है इसलिए यूपीआई पिन रखा गया है।
ये UPI PIN 4 या 6 अंक का हो सकता है। जैसे स्टेट बैंक के अकाउंट का पिन 6 अंक का होता है जबकि ICICI बैंक का पिन 4 अंक का होता है।
यूपीआई पिन किसी बैंक अकाउंट की चाबी की तरह होता है। जिसी किसी भी एप में कोई बैंक अकाउंट लिंक होगा उसका यूपीआई पिन काम करेगा। जैसे अगर आपका स्टेट बैंक में अकाउंट है और आपने उसी बैंक अकाउंट को फोनपे, और पेटीएम में लिंक किया है तो दोनों एप में sbi के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक ही यूपीआई पिन होगा।
दोस्तों अगर आपको यूपीआई पिन के बिना पेमेंट करने की सुविधा चाहिए तो उसके लिए UPI Lite का फीचर एक्टिवेट करना होगा। लेकिन ये फीचर छोटे पेमेंटे्स के लिए ही काम करता है। ये एक तरह का वॉलेट होता है इसमें आप जब चाहे पैसे डाल सकते हैं और जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं।
यूपीआई पिन बनाम एटीएम पिन (UPI PIN vs ATM PIN)
यूपीआई पिन और एटीएम पिन एक जैसे ही काम करते हैं। जैसे किसी बैंक अकाउंट का ATM पिन किसी भी कंपनी के ATM में काम करता है उसी तरह । किसी बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन भी किसी भी एप में काम करता है।
लेकिन ये ध्यान रखिएगा कि UPI PIN और ATM पिन दोनों अलग-अलग होते हैं। ATM पिन का इस्तेमाल वहीं होता है जहां ATM कार्ड या उसके नंबर का यूज किया जाता है। जबकि यूपीआई पिन केवल यूपीआई एप में ही यूज होता है। जब यूपीआई का यूज करके पेमेंट करना होता है तभी यूपीआई पिन का यूज करें।
इसी तरह एटीएम पिन सिर्फ 4 डिजिट का होता है जबकि UPI PIN 4 या 6 अंक का भी हो सकता है।
ATM पिन की जरूरत कार्ड से payment करने या फिर atm से कैश निकालने में पड़ती है। जबकि upi पिन की जरूरत phonepe, गूगलपे, paytm वगैरह से payment करने में पड़ती है।
UPI PIN की एंट्री का एक खास पेज होता है। आप चाहे जिस भी एप का यूज करें यूपीआई पिन की एन्ट्री के लिए ऐसा ही पेज सामने आएगा। इस पेज में यूपीआई का लोगो जरूर होगा। अगर पेज ऐसा नहीं है तो यूपीआई पिन कतई ना यूज करें।
UPI PIN कैसे बनाते या चेंज करते हैं
दोस्तों UPI PIN को चेंज करने के दो तरीके हैं ।
- ATM कार्ड के जरिए – ये पुराना तरीका है। इसके लिए आपके पास एक्टिव ATM कार्ड होना जरूरी है।
- आधार number के जरिए – ये नया तरीका है। इसका यूज वो लोग भी कर सकते हैं जिनके पास ATM कार्ड नहीं है
ATM Card से UPI PIN कैसे बदलते हैं
UPI PIN चेंज करने का यह पुराना तरीका है और यह हर जगह काम करता है।इस तरीके के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है।इस तरीके में आपको अपने एटीएम कार्ड में लिखी हुई 2 जानकारी देनी होती है। इसलिए आप एटीएम कार्ड को अपने पास रख लीजिए।
- ATM Card या डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक
- एटीएम कार्ड की Expiry Date / validity
इस तरीके के लिए आपको यही दो जानकारी देनी होती है। इसलिए अगर आपको यह दोनों बातें पता है तो डेबिट कार्ड पास में होना जरूरी नहीं है और आप आसानी से UPI PIN चेंज कर सकते हैं। बस एक बात का ख्याल रखिए कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास जरूर होना चाहिए क्योंकि ओटीपी इस मोबाइल नंबर पर आता है और ओटीपी डालने के बाद ही UPI PIN रिसेट हो पता है।
कभी-कभीकुछ डेबिट कार्ड में एक्सपायरी डेट नहीं पड़ी होती हैअगर ऐसा है तब आप एक्सपायरी डेट की जगह पर 01/49 डाल सकते हैं
आधार नंबर का Use करके UPI PIN कैसे सेट करते हैं
इस तरीके में आपको अपने आधार नंबर की डिटेल देनी होती है। इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार नंबर से लिंक मोबाइल जरूर होना चाहिए क्योंकि इस मोबाइल पर ओटीपी आता है। दोस्तों आपके बैंक अकाउंट से भी यही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
दोस्तों इस तरीके में आपको अपने आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक भरने होते हैं।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आता है। ये ओटोपी भरने के बाद आपो अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा।
आगे हम आपको एक उदारहण के जरिए यूपीआई पिन चेंज करके दिखाएंगे।
फोनपे में UPI PIN चेंज करने का तरीका
- फोनपे ओपन करने के बाद सबसे ऊपर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल पिक्चर पर tap कीजिए
- अब पेमेंट मेथड्स वाले सेक्शन में बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिए
- अगले पेज में आपके सामने आपके सभी लिस्टेड बैंक अकाउंट की लिस्ट होगी। इनमें से आप उस बैंक अकाउंट पर टैप कीजिए जिसका UPI PIN आप बदलना चाहते हैं
- अब बैंक अकाउंट वाले पेज में आपको UPI PIN रिसेट और चेंज करने का ऑप्शन दिखेगा। अगर आप अपना UPI PIN भूल गए हैं तो रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- लेकिन अगर आपको अपना UPI PIN याद है और आप उसे सेफ्टी के लिए बदलना चाहते हैं तो चेंज वाले ऑप्शन पर टैप कीजिए।
UPI PIN Change
जब आप चेंज वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अगले पेज में आपको अपना पुराना UPI PIN डालने के बाद नए UPI PIN डालना होता है। और उसके बाद कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से नया UPI PIN डालना होगा। इसके साथ ही आपका नया UPI PIN सेट हो जाता है
UPI PIN Reset
लेकिन अगर आप अपना UPI PIN भूल गए हैं तो आपके पास UPI PIN रिसेट करने का आसान रास्ता है। रिसेट पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाता है कि आप UPI PIN किस तरीके से चेंज करेंगे। पहला ऑप्शन आधार नंबर का होता है और दूसरा ऑप्शन डेबिट कार्ड का होता है।
आधार के जरिए UPI PIN Reset
फिलहाल हम आधार वाले ऑप्शन को चूज करके आगे बढ़ते हैं अब अगले पेज में हमें अपने आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक डालने होंगे।
प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद हमारे मोबाइल नंबर पर दो ओटीपी आएंगे।
पहला ओटीपी आधार की ओर से भेजा जाता है और दूसरा ओटीपी बैंक की ओर से भेजा जाता है।
फोनपे इन दोनों ओटीपी को अपने आप ही रीड कर लेता है। हमें इन्हें डालने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर किसी वजह से ओटीपी आ तो जाता है लेकिन इसमें अपने आप नहीं भर जाता है तो आप खुद से भी ओटीपी भर सकते हैं।
ओटीपी भरने के बाद नया UPI PIN डालना होगा। कंफर्म करने के लिए इस UPI PIN को एक बार फिर से डालना होगा। और उसके साथ ही हमारे बैंक अकाउंट का नया UPI PIN सेट हो जाता है ।
ATM कार्ड के जरिए पिन रीसेट
जब हम डेबिट कार्ड के जरिए UPI PIN सेट करते हैं तो उसमें हमसे सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक भरने के लिए कहा जाता है और उसके बाद हमें डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट भरनी होती है।
यह दोनों डिटेल आपको डेबिट कार्ड पर मिल जाएंगे। इनको भरने के बाद जब हम प्रोसीड पर टैप करेंगे तो हमारे मोबाइल पर बैंक से एक ओटीपी भेजा जाएगा। हमारा फोन पर खुद ही इस ओटीपी को रीड कर लेगा। इसके बाद हमसे नया UPI PIN भरने के लिए कहा जाएगा और अगले पेज में हमें एक बार फिर से इसे कंफर्म करना होगा। कंफर्म करने के बाद हमारा नया UPI PIN सेट हो जाता है ।
गूगल पे में UPI PIN कैसे सेट करें
दोस्तों गूगल पे में UPI PIN सेट करने का फिलहाल केवल एक ही तरीका है। यहां पर आप आधार नंबर के जरिए UPI PIN सेट नहीं कर सकते हैं यहां पर केवल डेबिट कार्ड के जरिए ही UPI PIN सेट होता है।
- गूगल पे ओपन करने के बाद हमें टॉप राइट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना है।
- इसके बाद नीचे हमें बैंक account वाले ऑप्शन पर टाइप करना है।
- अब हमारे सामने सभी लिस्टेड बैंक अकाउंट आ जाएंगे। उसमें से हम जिस भी बैंक अकाउंट का UPI PIN चेंज करना चाहते हैं उसे पर टैप कर देंगे।
- अब बैंक अकाउंट वाले पेज में हमें सबसे नीचे फॉरगॉट UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा
- इस पर टैप करने के बाद हमारे सामने डेबिट कार्ड डिटेल डालने का पेज आ जाएगा। इस पेज में हमें अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छे अंक और एक्सपायरी डेट भरने होगी।
- इसके बाद हमारे मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे गूगल पर खुद ही रीड कर लेगा । उसके बाद हमको अपना नया UPI PIN भरना है और उसे कंफर्म करने के बाद हमारा नया UPI PIN सेट हो जाता है
दोस्तों यूपीआई पिन के अलावा यूपीआई आईडी भी काफी अहम होती है। जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसकी जरूरत होती है। इस यूपीआई आईडी को कैसे पता करें और कैसे बनाएं इस पर भी हमने एक आर्टिकल लिखा है । इसे जरूर पढ़ें। और हां शेयर भी करें।