सरकार कई सेविंग स्कीम चलाती है और महिला सम्मान बचत पत्र वैसी ही एक योजना है । ये योजना पिछले बजट में घोषित की गई थी। इस स्कीम में महिलाएं पैसा लगाकर अच्छा ब्याज कमा सकती हैं।
Mahila Samman Bachat patra scheme is a short term deposit scheme for ladies. It gives higher interest rate than Bank FD.
योजना के बारे में जानकारी | About Mahila Samman Scheme
- ये सरकार की स्माल सेविंग स्कीम है और इस पर ब्याज सरकार देती है
- ये स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए है।
- किसी भी उम्र की महिला इस स्कीम में पैसा जमा कर सकती हैं
- इस स्कीम में कम से कम एक हजार रुपए जमा करना होगा
- इस स्कीम में कोई महिला अधिकतम 2 लाख रुपए जमा कर सकती है
- ये स्कीम दो साल में मैच्योर होती है। दो साल बाद जमा पैसा और ब्याज मिलता है
- इस स्कीम में मार्च 2025 तक पैसा लगा सकते हैं।
कितना ब्याज मिलता है | Interest Rate of Mahila Samman Bachat Patra
सरकार महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर बढ़िया ब्याज दे रही है। फिलहाल इस स्कीम के तहत पैसा जमा करने पर 7.5% सालाना का ब्याज मिलता है। Government gives annual interest rate of 7.5% to Mahila Samman Savings Certificate.
ब्याज की कंपाउंडिग तिमाही होती है। यानी तीन महीने बाद खाते में ब्याज आ जाता है और उस पर भी ब्याज मिलने लगता है।
अगर आप इस स्कीम में दो लाख रुपए जमा करेंगे तो दो साल बाद 32,044 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा आपका मूलधन यानी दो लाख रुपए भी वापस हो जाएंगे।
नीचे हमने एक चार्ट दिया है जिससे आपको पता चल जाएगा कि महिला सम्मान बचत पत्र में कितना पैसा जमा करने पर मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा। अगर आप नीचे दिए अमाउंट के अलावा कोई रकम जमा करना चाहते हैं तो उसके मैच्योरिटी अमाउंट के लिए आप हमारे खास कैलकुलेटर का यूज कर सकते हैं।
महिला सम्मान बचत पत्र से क्या फायदे हैं | Advantages
सरकार ने इस स्कीम को आकर्षक बनाने की कोशिश की है। आइए देखते हैं इससे क्या-क्या लाभ होगा।
- इस स्कीम की ब्याज दर अच्छी है। फिलहाल दो साल के डिपॉजिट पर कोई बड़ा बैंक इतना इन्ट्रेस्ट रेट नहीं देता है ।
- इस स्कीम की ब्याज दर फिक्स्ड रहती है। मतलब आब जिस रेट पर पैसा जमा कर देंगे उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए आपको पहले से पता होता है कि दो साल बाद कितना पैसा मिलेगा।
- स्कीम केवल दो साल के लिए है इसलिए आपका पैसा ज्यादा वक्त के लिए ब्लॉक नहीं होता है।
- सरकारी स्कीम होने की वजह से ये काफी सेफ है। इसमें पैसा डूबने की गुंजाइश नहीं है।
पैसा कहां जमा होगा | Where to Invest
इस स्कीम में पैसा लगाने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। आपको अपने आस-पास ही पैसा जमा करने का विकल्प मिल जाएगा।
अपने अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम का अकाउंट खुलवा सकते हैं। सभी सरकारी स्कीम पोस्ट ऑफिस में मिल जाती हैं।
आप कुछ बड़े बैंक के ब्रांच के जरिए भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में पैसा जमा कर सकते हैं। सरकार ने सभी सरकारी बैंकों के अलावा 6 प्राइवेट बैंकों को भी इस स्कीम का अकाउंट खोलने के लए अधिकृत किया है।हालांकि कुछ ही बैंक हैं जिन्होने इसअकाउंट के लिए अपना सिस्टम डेवलप किया है। इन बैंकों की लिस्ट नीचे दी है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
बैंकों के जरिए जमा पैसा भी सरकार के पास ही जाता है। इसलिए इसकी सेफ्टी को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
महिला सम्मान योजना के नियम | Rules of Mahila Samman Scheme
- महिला सम्मान अकाउंट में जो भी पैसा जमा करते हैं वो 100 के मल्टीपल में होना चाहिए। मतलब अमाउंट के आखिरी दो अंक जीरो होने चाहिए ।
- इस स्कीम में आप एक से ज्यादा बार पैसा जमा कर सकते हैं। जितने बार पैसे जमा करेंगे नया अकाउंट खुलेगा।
- एक अकाउंट खोलने के 3 महीने बाद ही अगला अकाउंट खोला जा सकता है।
- कोई भी शख्स सभी अकाउंट को मिलाकर ₹2 लाख से ज्यादा पैसा जमा नहीं कर सकता है।
- इसका ज्वाइंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। ये सिंगल अकाउंट ही होता है।
- 18 साल से कम की महिला का अकाउंट गार्जियन की तरफ से खोला जाएगा।
- मैच्योरिटी पर पैसा निकालने के लिए फॉर्म-2 भरकर देना होगा।
मैच्योरिटी से पहले निकासी | Premature Withdrawal
कई बार हमें पैसे की जरूरत होती है इसलिए मैच्योरिटी तक इंतजार नहीं किया जा सकता है। इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की सुविधा है लेकिन उसकी कुछ शर्तें भी हैं।
अगर अकाउंट खुलवाए हुए एक साल से ज्यादा हो गए हैं तो डिपॉजिट अमाउंट का 40% तक निकाल सकते हैं। इस तरह पैसा निकालवाने के लिए कोई वजह बताने की जरूरत नहीं है।
असामान्य परिस्थिति में वक्त से पहले खाता बंद | Emergency Closure of Account
मुश्किल परिस्थिति में आप महिला सम्मान योजना का अकाउंट मैच्योरिटी से पहले बंद कर सकते हैं। खाता बंद करने के लिए नीचे दी गई चार में से कोई भी एक वजह हो सकती है।
- खाता धारक की मौत
- अभिभावक की मृत्यु
- खाताधारक को गंभीर बीमारी होने पर
इस तरह मुश्किल हालात में खाता बंंद कराने पर किसी तरह की पेनाल्टी नहीं लगती है और उस समय तक का पूरा ब्याज मिलता है।
इस तरह खाता बंद कराने पर टाइम पीरियड की कोई लिमिट नहीं होती है। और इसका फैसला पोस्टल मैनेजर या बैंक मैनेजर के विवेक पर निर्भर करता है।
वक्त से पहले खाता बंद | Premature Closure of Account
- अगर अकाउंट 6 महीने से ज्यादा पुराना हो गया है तो आप कभी भी खाता बंद कर सकते हैं।
- 6 महीने बाद लेकिन दो साल से पहले खाता बंद करने पर आपको कोई वजह बताने की जरूरत नहीं है।
- इस तरह बिना किसी असाधारण वजह के खाता बंद कराने पर पेनाल्टी लगती है।
- पेनाल्टी के तौर पर आपको 2% कम ब्याज दिया जाएगा। यानी ब्याज दर 7.5% के बजाय 5.5% हो जाएगी।
महिला सम्मान बचत पत्र में नाबालिग लड़कियों भी खाता खुलवा सकती हैं। लेकिन अगर लड़की की उम्र 10 साल से कम है तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर रहेगी। इसकी ब्याज दर महिला सम्मान योजना से बेहतर है लेकिन सुकन्या योजना की मैच्योरिटी के लिए 21 साल का इंतजार भी करना पड़ सकता है।
दोस्तों ये बात भी सही है कि इस स्कीम की अवधि बहुत कम है। इसलिए अगर आप दो साल से ज्यादा समय के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम 5 साल की भी होती हैं आप उनमें भी पैसा जमा कर सकते हैं। उनकी ब्याज दर भी अच्छी होती है।