आखिरकार डेडलाइन से पहले पेटीएम को बड़ी राहत मिल गई है। यूपीआई पेमेंट को मैनेज करने वाले संगठन NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है। यानी अब पेटीएम गूगल पे और फोनपे की तरह काम करेगा।
Paytm की UPI सर्विस के लिए नए बैंक
- पेटीएम अब चार बैंकों की मदद से यूपीआई पेमेंट की सर्विस देगा। पहले ये सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए दी जाती थी।
- अब पेटीएम का यूपीआई पेमेंट एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, यस बैंक और HDFC बैंक के जरिए होगा। गूगल पे और फोनपे भी इसी तरह 4 बैंकों के जरिए यूपीआई सर्विस देते हैं।
- यूपीआई की सर्विस बैंकों के जरिए ही दी जाती है। गूगल पे , फोनपे और पेटीएम सिर्फ यूपीआई का इंटरफेस यानी एप मुहैया कराते हैं।
- अगर NPCI पेटीएम को इन नए बैंकों से करान करने की परमिशन नहीं देता तो पेटीएम पेमेंट बैंक के बंद होने के साथ पेटीएम की यूपीआई सर्विस भी ठप हो जाती है क्योंकि अभी तक उसके सभी यूपीआई ट्रांजैक्शन पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए ही प्रॉसेस होते थे।
- रिजर्व बैंक ने KYC नियमों में लापरवाही के चलते पेटीएम पेमेंट बैंक पर को लगा दी थी। ये बैंक 15 मार्च 2024 तक ही काम कर सकता था। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने पेटीएम फास्टैग और पेटीएम के वॉलेट पर भी पाबंदी लगा दी थी।
@Paytm यूपीआई हैंडल का क्या होगा
जब हम फोनपे या गूगल पे के जरिए यूपीआई पेमेंट करते हैं तो यूपीआई आईडी में किसा ना किसी बैंक का यूपीआई हैंडल होता है। जैसे abc@okaxis, abc@axl वगैरह। जिस बैंक का यूपीआई हैंडल होता है वही बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन को प्रॉसेस करता है।
पेटीएम ने इसके लिए अभी तक पेटीएम पेमेंट बैंक से करार किया था। इसीलिए पेटीएम में यूपीआई आईडी में @paytm का यूज होता था। अब चूंकि पेटीएम पेमेंट बैंक ही बंद हो गया है तो @paytm हैंडल भी बंद हो सकता था। जिसके पेटीएम यूज करने वाली लाखों ग्राहकों को मुश्किल हो जाती ।
इसी को देखते हुए NPCI ने पेटीएम को @paytm यूपीआई हैंडल का यूज जारी रखने की इजाजत दे दी है। यानी आप पहले की तरह @paytm वाली यूपीआई आईडी को यूज कर सकते हैं।
लेकिन अब @paytm यूपीआई आईडी को यस बैंक से मैप कर दिया जाएगा। मतलब भले ही यूपीआई आईडी में @Paytm का यूज होगा लेकिन ट्रांजैक्शन को यस बैंक प्रॉसेस करेगा।
पेटीएम ऑटोपे का क्या होगा
यूपीआई के जरिए बिल और सब्सिक्रिप्शन का ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता है। पेटीएम में अभी तक ऐसे सभी ऑटोमैटिक पेमेंट को पेटीएम पेमेंट बैंक प्रॉसेस करता था। लेकिन अब इस पर भी रुकावट आने का खतरा था।
हालांकि अब NPCI ने साफ कर दिया है कि ऐसे सभी ऑटो पे यस बैंक के जरिए प्रॉसेस होंगे और उन पर कोई रुकावट नहीं आएगी। यानी आपको इस बात की चिंता नहीं करनी है।
NPCI ने ये भी कहा है कि पेटीएम जल्दी से जल्दी अपने ग्राहकों को तय बैंक में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ले।
मर्चेंट और साउंड बॉक्स का क्या होगा
दुकानदारों के बीच पेटीएम की अच्छी पैठ है। ज्यादातर दुकानदारों के पास पेटीएम का ही साउंडबॉक्स है। ऐसे में दुकानदार चिंतित थे कि कहीं उनके पेमेंटस में दिक्कत ना हो।
लेकिन इसके लिए पेटीएम ने पहले ही कदम उठा लिया है। 17 फरवरी को ही पेटीएम ने अपना नोडल अकाउंट पेटीएम पेमेंट बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है। नोडल अकाउंट शिफ्ट हो जाने से मर्चेंट पेमेंट में कोई रुकावट नहीं आएगी और साउंडबॉक्स भी पहले की तरह काम करते रहेंगे।
दोस्तों पेटीएम को लेकर अगर अभी भी आपके मन में कोई संदेह है तो आप रिजर्व बैंक के FAQ को पढ़ सकते हैं। इसके बावजूद भी अगर आप पेटीएम की सर्विस बंद करना चाहते हैं तो हमारे दूसरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।