रिजर्व bank का ये बहुत बड़ा फैसला है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक से करोड़ों लोगों को परेशानी होगी। अगर आपका paytm payment bank में account है। अगर आप paytm वॉलेट का यूज करते हैं। या फिर आपकी गाड़ी में paytm का फास्टैग लगा है। तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आइए समझते हैं paytm पर पाबंदी से कितनी बड़ी परेशानी होगी
1. नए ग्राहक पर रोक
रिजर्व bank ने कहा है कि paytm payment bank अब कोई नया ग्राहक नहीं बना सकता है। नए ग्राहक बनाने पर ये रोक तुरंत लागू हो गई है। यानी एक फरवरी से ये bank कोई नया खाता नहीं खोल सकेगा। पिछले 6 साल में paytm payment bank ने कुल तीन करोड़ account खोले थे।
2. पैसा नहीं जमा होगा
paytm payment bank के account में अब कोई पैसा भी नहीं जमा हो पाएगा। इसके खाते में किसी दूसरे account से पैसा ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकता है। रिजर्व bank की ये रोक 15 मार्च से लागू हो रही है। यानी अगर जरूरत है तो आप 15 मार्च तक इसके account में पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन उसके बाद पैसा नहीं जमा होगा। पहले ये रोक 29 फरवरी के बाद से लागू थी लेकिन बाद में रिजर्व बैंक ने 15 दिन की मोहलत दे दी है।
3. वॉलेट पर पाबंदी
paytm payment bank पर लगी ये रोक वॉलेट पर भी लागू होगी। आपको पता ही होगा कि paytm वॉलेट बहुत दिनों से काम कर रहा है और इससे payment करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होती है। इस सुविधा की वजह से वॉलेट काफी पापुलर भी है लेकिन अब इसमें भी पैसा नहीं जमा हो पाएगा। पर अगर कोई रिफंड आता है या कैशबैक रिवॉर्ड वगैरह मिलता है तो उस पर रोक नहीं होगी। हालांकि अगर आप चाहते हैं तो पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक अकाउंट में वापस ले सकते हैं।
4. फास्टैग के लिए भी दिक्कत
बहुत से लोग paytm का फास्टैग भी यूज करते हैं। अब उन्हे भी परेशानी होगी। क्योंकि ये फास्टैग इसके वॉलेट से link होता है। इसकी वजह से हमें अभी तक paytm फास्टैग को अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती थी। paytm वॉलेट से पैसा अपने आप कट जाता था । लेकिन वॉलेट के साथ-साथ फास्टैग पर भी रोक लग गई है। यानी अब आपको किसी दूसरे बैंक का फास्टैग लेना होगा। लेकिन उससे पहले Paytm के fastag को बंद करना होगा।
5. फंड ट्रांसफर पर भी रोक
अगर आपके पास paytm payment bank का account है तो उसका पैसा जल्दी से दूसरे account में ट्रांसफर कर लीजिए। क्योंकि 15 मार्च के बाद इस account से पैसा ट्रांसफर भी नहीं कर पाएंगे। फिर चाहे वो UPI फंड ट्रांसफर हो, IMPS हो या फिर AEPS की service हो। यहां तक कि बिल का payment भी नहीं हो पाएगा।
6. बैलेंस का यूज कर सकेंगे
paytm payment bank या वॉलेट में जो भी पैसा होगा उसका आप यूज कर सकेंगे। उस पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। जैसे मोबाइल रिचार्ज हो सकेगा। टोल का payment हो जाएगा। NCMC कार्ड से भी बैलेंस का यूज हो जाएगा। या फिर आप मूवी टिकट भी खरीद सकेंगे। इन सब सर्विसेज पर 15 मार्च की डेडलाइन लागू नहीं है।
7. नकद निकाल सकेंगे
अगर आप 15 मार्च तक paytm payment bank account का पैसा नहीं ट्रांसफर कर पाएंगे तो थोड़ी मुश्किल होगी। क्योंकि उसके बाद आप सिर्फ इसके account से नकद पैसा ही निकाल पाएंगे। पैसा निकालने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन ये ध्यान रखिए कि paytm की गिनीचुनी ब्रांच हैं। और हो सकता है आपके शहर में उसकी ब्रांच ही ना हो।
8. NCMC कार्ड पर रोक
paytm NCMC कार्ड भी जारी करता है। इस कार्ड के जरिए मेट्रो, बस, shopping वगैरह का payment हो जाता है। लेकिन अब इस पर भी रोक लग जाएगी। इसमें भी कोई payment नहीं हो पाएगा।
9. पहले भी लगी थी रोक
रिजर्व bank ने paytm को payment bank खोलने की इजाजत दी थी। इसी के आधार पर paytm payment bank स्माल सेविंग्स account खोल रहा था। लेकिन रिजर्व bank ने अपनी जांच में पाया कि bank ने ग्राहकों का account खोलने में KYC के नियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद मार्च 2022 से नए ग्राहक बनाने पर रोक लगा दी थी। RBI ने 2022 के अपने आदेश में paytm का आईटी ऑडिट कराने का आदेश भी दिया था।
10. पेटीएम पेमेंट बैंक पर अभी रोक क्यों लगी
paytm के सिस्टम आडिट के बाद रिजर्व bank को कई गड़बड़ी पकड़ में आई । रिजर्व bank ने अपने आदेश में कहा है कि paytm लगातार नियमों का पालन नहीं कर रहा था जिसके बाद रिजर्व bank को ये कदम उठाना पड़ा ।
रिजर्व bank को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A के तहत भारत में काम करने वाले किसी भी bank पर पाबंदी लगाने का अधिकार है। उसी के तहत paytm payment bank पर भी रोक लगाई गई है।
पेटीएम की सर्विसेज पर इस बैक को देखते हुए अगर आप पूरी तरह से इस एप का यूज बंद करना चाहते हैं तो फिर आपको पेटीएम की सभी सर्विसेज को बंद करना होगा
11. कौन-कौन सी सर्विस चलती रहेंगी
- अगर आप paytm की upi service का यूज करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी। बस इसके लिए bank account paytm payment bank का नहीं होना चाहिए। मतलब अगर आपका bank account SBI, icici, hdfc या किसी दूसरे bank में है और आपने उसको paytm में link किया है तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
- आप पहले की तरह paytm ऐप से upi payment कर सकेंगे। और बिल का payment भी कर सकेंगे।
- paytm payment bank की वजह से paytm में कई extra सर्विसेज मिल जाती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि अब paytm payment bank करीब-कीब बंद हो जाएगा।
- इसके बाद paytm app वैसे ही काम करेगा जैसे गूगल पे काम करता है। मतलब upi की सर्विसेज चलती रहेंगी।
- आरबीआई के इस बैन से paytm के लोन बिजनेस पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि paytm सिर्फ इंटरमीडियरी की तरह काम करता है लोन दूसरे बैंकों से दिलाया जाता है।
दोस्तों हमारे इस लेटेस्ट अपडेट से आपको जरूर फायदा हुआ होगा। इस खबर को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि लोग जरूरी कदम उठा सकेंगे। इस वीडियो को लाइक भी कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब करना भी ना भूलिए।