पेटीएम वॉलेट से बड़ी सहूलियत थी। बैंक अकाउंट से पैसा अपने आप वॉलेट में ट्रांसफर हो जाता था। और उसके बाद आप बिना पिन डाले किसी भी दुकान में पेमेंट कर सकते थे। लेकिन अब इस वॉलेट से पैसा वापस निकालने का वक्त आ गया है। क्योंकि रिजर्व बैंक ने इस वॉलेट पर रोक लगा दी है।
15 मार्च के बाद से आप अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे Add नहीं कर पाएंगे। लेकिन आप पेटीएम वॉलेट से अपने अकाउंट में पैसे भेज सकते हैंं । आइए जानते हैं कि पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसै कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट से पैसा वापस निकालना जरूरी है? (Before Withdrawal from Paytm Wallet)
दोस्तों, फिलहाल ये तय है कि पेटीएम वॉलेट को बंद होना है। लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस वॉलेट से खर्च करने पर कोई रोक नहीं है।
वॉलेट में जितना पैसा है उससे आप पहले की तरह पेमेंट कर सकते हैं। 15 मार्च के बाद भी वॉलेट से पेमेंट करने पर कोई रोक नहीं है। रोक सिर्फ पेटीएम वॉलेट में पैसा डालने पर है।
लेकिन फिर भी अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं है। आप उसे कभी भी निकाल सकते हैं । 15 मार्च के बाद भी आप पेटीएम वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
आइए शुरू करते हैं पेटीएम वॉलेट से बैंक मनी ट्रांसफर।
पेटीएम वॉलेट के सेक्शन में जाएं (Getting back money from Wallet)
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपना पेटीएम एप खोलना होगा।
- होम पेज पर ही आपको Wallet का ऑप्शन दिख जाएगा।
- Wallet पर टैप करें। एक पेज ओपेन होगा जिसमें आपके वॉलेट में मौजूदा बैलेंस दिखाई देगा।
- इसी पेज पर आपको Transfer to Bank का विकल्प दिख जाएगा। उस पर टैप करें।
- एक नया पेज ओपेन होगा, आप जितना Amount बैंक अकाउंट में भेजना चाहते हैं उतना भरकर Proceed पर टैप करें।
- एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स भरनी होंगी।
अकाउंट डिटेल्स डालें (Fill Account Details)
बैंक अकाउंट वाले पेज पर आपको उस अकाउंट की डिटेल्स भरनी होंगी जिसमें आप पैसे भेजना चाहते हैं। आप जिस अकाउंट में चाहें उसमें पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी कि आप चाहें तो अपने अकाउंट की डिटेल्स भर सकते हैं या फिर अपने परिवार के सदस्य या किसी दूसरे के अकाउंट की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
- बैंक अकाउंट वाले पेज में आपको Enter Account No. का ऑप्शन दिखेगा इसके नीचे आपको अकाउंट नंबर भरना होगा।
- IFSC Code वाले विकल्प में आपको अपने बैंक का IFSC Code भरना होगा।
अगर आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड नहीं जानते हैं तो आप Find IFSC पर टैप करके पता कर सकते हैं। इसे पता करने के लिए Find IFSC पर टैप करने के बाद आपको अपने बैंक का नाम,स्टेट,सिटी और ब्रांच का नाम डालना होगा। - Account Holder’s Name के ऑप्शन में आपको अकाउंट होल्डर का नाम डालना होगा।
- अकाउंट नंबर, IFSC Code और अकाउंट होल्डर काम नाम डालने के बाद Proceed पर टैप करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दुबारा Account Number डालकर Confirm पर टैप करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर Beneficiary Add करने के लिए एक OTP जाएगा। एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको OTP भरकर Confirm पर टैप करना होगा। आपका अकाउंंट Beneficiary के रूप में जुड़ जाएगा।
- एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें जिस खाते में पैसे भेजे जाने हैं उस खाते की जानकारी, कितना पैसा भेजा जाएगा, और कितना चार्ज लग रहा है दिखाई देगा।
- इसी पेज पर Proceed का विकल्प दिखेगा उस पर टैप करें।
मनी ट्रांसफर कन्फर्म करें (Confirm money transfer)
- Proceed पर टैप करने के बाद ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जाएगा।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ओटीपी भरना होगा। ओटीपी भरने के बाद इसी पेज पर Verify के विकल्प पर टैप करें।
- पैसे बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे। आपके सामने एक पेज ओपेन होगा जिसमें ये लिखा होगा कि आपके वॉलेट से पैसे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं।
अन्य जरुरी बातें।Other important things.
दोस्तों पेटीएम पर RBI की रोक के बाद वॉलेट से जुड़ी कई सुविधाएं बन्द हो जाएंगी। 15 मार्च के बाद से आप वॉलेट में पैसे ऐड नहीं कर पाएंगे। हालांकि आप वॉलेट में मौजूद बैलेंस का यूज कर सकेंगे। इसके अलावा आप पेटीएम फास्टैग का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे। और आपको पेटीएम फास्टैग को बंद करके पैसे अकाउंट में ट्रांसफर करने पडेंगे।
पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी के बावजूद पेटीएम की कई सर्विसेज चलती रहेंगी । इससे आप सभी तरह की यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई के जरिए पैसे भेज सकते हैं या पैसे रिसीव कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज जैसै काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बिजली पानी का बिल भी भर सकेंगे। हालांकि अगर आप paytm को पूरी तरह बंद करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं उसका प्रॉसेस थोड़ा लंबा है।