पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों को और राहत मिल गई है। अब इस बैंक के बंद होने का तारीख और आगे बढ़ा दी गई है। रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए डेडलाइन 15 दिन और आगे बढ़ा दी है। अब पेटीएम पेमेंट बैंक 15 मार्च 2024 तक पहले की तरह काम करता रहेगा। पहले 29 फरवरी की डेडलाइन थी। (Paytm payment bank Ban is Applicable After 15 March 2024)
पेटीएम बंद होने से किस-किस सर्विस पर असर होगा (Paytm Ban Effect on Services)
दोस्तों पेटीएम को रिजर्व बैंक ने बैन जरूर किया है लेकिन इससे इसकी सभी सर्विसेज पर असर नहीं होगा। 15 मार्च के बाद केवल कुछ खास किस्म की सर्विसेज पर असर होगा। (Impact of RBI ban only to the limited services )
दरअसल रिजर्व बैंक ने ये बैन पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगाया है। पेटीएम एप पर नहीं है। इसलिए केवल वही सर्विसेज बंद होंगी जो पेटीएम पेमेंट बैंक पर आधारित होंगी। (Paytm App is not prohibited)
आपको ये पता ही होगा कि पेटीएम में आपको पेमेंट बैंक अकाउंट की सुविधा भी मिलती थी। इससे आप ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते थे। इसी बैंक अकाउंट के जरिए पेटीएम वॉलेट सर्विस भी देता था जिससे पेमेंट करने में बड़ी आसानी हो जाती थी। लेकिन अब पेटीएम की ऐसी कई सर्विसेज पर रोक लग जाएगी। (Effect on Paytm bank account and wallet services)
1. पेटीएम से यूपीआई फंड ट्रांसफर (UPI Fund Transfer through Paytm App)
दोस्तों 15 मार्च से Paytm Payment Bank बंद हो रहा है, पेटीएम एप नहीं है। ये एप वो सभी सर्विसेज देगा जितनी सर्विसेज गूगल पे या भीम से मिलती हैं।
- अगर आपने पेटीएम पेमेंट बैंक को छोड़कर किसी और बैंक का अकाउंट लिंक किया है तो आपका फंड ट्रांसफर पहले की तरह होता रहेगा । उन बैंक अकाउंट में आप पैसे ले भी सकेंगे और उनसे पैसे दे भी सकेंगे। (Fund transfer as usual for the linked bank accounts of other banks)
- अगर पेटीएम पेमेंट बैंक के अलावा कोई और बैंक अकाउंट लिंक होगा तो आप रिचार्ज और बिल पेमेंट भी पहले की तरह करते रहेंगे। (No Impact from the bill payment and recharges from other bank account through the Paytm)
- पेटीएम एप से यूपीआई पिन चेंज और रीसेट भी कर पाएंगे उस पर कोई रोक नहीं होगा। (UPI PiN Reset would continue)
- पेटीएम की यूपीआई आईडी बताकर पहले की तरह पेमेंट ले सकेंगे। इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट भी हो सकेगा। (No Impact on Paytm UPI ID)
- @paytm हैंडल वाली यूपीआई आईडी (VPA-Virtual Payment Address) भी काम करती रहेगी। हालांकि ये आईडी पेटीएम बैंक की वजह से ही मिली थी। लेकिन रिजर्व बैंक ने इसे बंद करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। बल्कि इस बीच NPCI ने कहा है कि अब @paytm हैंडल यस बैंक से मैप कर दिया जाएगा।
- रिजर्व बैंक ने कहा है कि मर्चेंट के क्यू आर कोड चलते रहेंगे। चूंकि ये सभी कोड @paytm हैंडल ही यूज करते हैं इसलिए ये मान सकते हैं कि @Paytm वाले यूपीआई आईडी काम करती रहेगी। (Merchant QR code would work even after 15th March)
2. पेमेंट बैंक खाते पर रोक (Ban on Paytm Payment Bank Accounts)
अगर आपने Paytm पेमेंट बैंक में खाता खुलवाया है तो अब उसको बंद करा सकते हैं। क्योंकि रिजर्व बैंक ने KYC नियमों का पालन नहीं करने की वजह से इसी पर रोक लगाई है। इस पर रोक की वजह से ही पेटीएम का दूसरी सर्विसेज पर असर पड़ा है। 15 मार्च के बाद इसके सर्विसेज पर कितना असर होगा ये हमने नीचे बताया है।
- पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसा नहीं जमा हो पाएगा। (No Deposit in Paytm Payment Bank account)
- अकाउंट में फंड ट्रांसफर का पैसा भी नहीं आ पाएगा (No credit of fund transfer)
- अगर फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज आता है तो उस पर रोक नहीं होगी (FD interest credit would continue)
- एफडी का स्वीप-इन वाला अमाउंट भी इस खाते में जमा हो सकेगा। (Sweep-in would also continue)
- रिवॉर्ड और कैशबैक का पैसा जमा हो सकेगा। उस पर कोई रोक नहीं होगी (No ban on reward and cashback credit)
- डेबिट कार्ड से पेमेंट पहले की तरह हो सकेगा (Debit card payment would continue)
3. पेटीएम वॉलेट पर RBI की पाबंदी (RBI Ban on Paytm)
पेटीएम वॉलेट की सर्विसेज पर भी रिजर्व बैंक ने पाबंदी लगाई है। Paytm Wallet बंद नहीं होगा लेकिन अब 15 मार्च के बाद इसे पहले की तरह यूज नहीं कर पाएंगे।
- अब पेटीएम वॉलेट में कोई नया पैसा नहीं जमा कर पाएंगे। (No Deposit in the Paytm Wallet)
- 15 मार्च के बाद आपके वॉलेट में कोई पैसा ट्रांसफर भी नहीं हो पाएगा। अकाउंट में क्रेडिट पर रोक लगी है।
- 15 मार्च के बाद भी आप वॉलेट में कैशबैक या रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। (cashback and Refund would continue)
- वॉलेट के बैलेंस से आप पहले की तरह किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। उस पर कभी कोई रोक नहीं होगी। (can pay to merchant from the wallet balance)
- अगर आपने फुल KYC कराया होगा तो वॉलेट का पैसा किसी और वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। (Transfer to bank account possible if Full KYC)
- न्यूनतम KYC वाले वॉलेट केवल बैलेंस को खर्च कर सकते हैं उसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। पेटीएम Minimum KYC की भी सुविधा देता था। जिसमें सिर्फ आधार ओटीपी से KYC हो जाता था। इस तरीके में आप वॉलेट में अधिकतम 10 हजार ही जमा कर सकते थे।
4. पेटीएम फास्टैग पर रोक (Ban on Paytm Fastag)
दोस्तों हम खुद पेटीएम वॉलेट और पेटीएम फास्टैग का यूज करते थे। पेटीएम फास्टैग इसके वॉलेट से लिंक होता था। जिसकी वजह से हमें कभी फास्टैग रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं हुई । लेकिन अब इस सहूलियत पर भी ब्रेक लग गया है।
- पेटीएम के फास्टैग में 15 मार्च के बाद कोई पैसा जमा नहीं हो पाएगा। मतलब इसका टॉप अप/ रिचार्ज नहीं हो पाएगा। (No Top-up for Paytm Fastag)
- 15 मार्च के बाद भी फास्टैग बैलेंस से टोल का पेमेंट कर पाएंगे। उस पर रोक नहीं होगी। (Can pay for toll using the existing balance)
- रिजर्व बैंक ने सुझाव दिया है कि पेटीएम फास्टैग को बंद करके अपना बैलेंस वापस ले लें और किसी दूसरे बैंक का फास्टैग बनवा लें। (RBI Advised to close Paytm Fastag)
- इस बीच NHAI ने भी फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम हटा दिया है। कुल 32 बैंकों को फास्टैग जारी करने का अनुमति मिली है। (NHAI has removed name of Paytm from the listed banks for Fastag)
5. Paytm NCMC कार्ड पर रोक
पेटीएम ने लाखों NCMC (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) भी जारी किए हैं। अब रिजर्व बैंक के आदेश से इनके भी इस्तेमाल पर पाबंदी लग गई है। 15 मार्च के बाद इस पर भी रोक लागू हो जाएगी।
- NCMC कार्ड में टॉप अप या रिचार्ज नहीं हो सकेगा
- बैलेंस अमाउंट किसी दूसरे NCMC कार्ड में ट्रांसफर भी नहीं हो पाएगा
- NCMC कार्ड में मौजूद बैलेंस का यूज 15 मार्च के बाद भी कर सकते हैं
- NCMC कार्ड को बंद करके रिफंड ले सकते हैं
रिजर्व बैंक ने सलाह दी है कि असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च से पहले किसी और कंपनी का NCMC कार्ड जारी करवा लें।
6. पेटीएम पेमेंट बैंक से UPI/ IMPS/ AEPS का इस्तेमाल
पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में नया पैसा जमा नहीं हो सकता है फिर चाहे वो किसी भी रास्ते से आया हो। 15 मार्च के बाद इस अकाउंट से सिर्फ पैसा निकाला जा सकता है।
- अकाउंट में मौजूद पैसे को UPI/ IMPS के जरिए दूसरे बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
- UPI के जरिए ATM से अपना पैसा निकाल भी सकते हैं
- AEPS के जरिए भी अकाउंट से पैसा निकाल सकेंगे
7. पेटीएम से खुलवाए एफडी का क्या होगा (What About Paytm FD)
पेटीएम पेमेंट बैंक को लिमिटेड सर्विस की इजाजत थी । वो डिपॉजिट या लोन अकाउंट नहीं खोल सकता था। इसलिए पेटीएम पेमेंट बैंक ने कुछ फुल सर्विस बैंको के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसी कॉन्ट्रैक्ट के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक दूसरे बैंकों में आपके लिए एफडी ओपन कर देता था।
पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं हो सकता था। इसलिए एक्स्ट्रा अमाउंट को दूसरे किसी बैंक में एफडी खोल दिया जाता था। जरूरत होने पर स्वीप-इन के जरिए पैसा वापस पेटीएम के अकाउंट में आ जाता था।
ऐसे एफडी को लेकर आपको चिंता नहीं करनी है। 15 मार्च 2024 के बाद भी जब दूसरे बैंक से एफडी का पैसा आपके पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में आएगा तो उस पर कोई रोक नहीं होगी।
पेटीएम पेमेंट बैंक में एफडी के ब्याज या स्वीप-इन वाले अमाउंट को आप या तो निकाल सकते हैं या फिर यूज भी कर सकेंगे। आप इस अमाउंट को यूपीआई के जरिए दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
8. पेटीएम यूज करने वाले व्यापारियों पर असर (Impact on Paytm Merchants)
आज ज्यादातर दुकानदारों के यहां आपको पेटीएम का ही क्यू आर कोड और साउंड बॉक्स मिल जाएगा। ये व्यापारी जो भी यूपीआई पेमेंट लेते हैं उसे पेटीएम ही प्रॉसेस करता है। ऐसे में दुकानदार भी चिंतित हैं कि 15 मार्च के बाद कहीं उनके पेमेंट में भी रुकावट ना आए।
- अगर दुकानदार पेटीएम पेमेंट बैंक का अकाउंट यूज नहीं करते हैं तो उन्हे फिक्र नहीं करनी है।
- पेटीएम क्यू आर कोड या POS मशीन से जो भी पेमेंट मिलेगा वो उनके बैंक अकाउंट में जाता रहेगा
- पेटीएम का साउंड बॉक्स भी 15 मार्च के बाद काम करता रहेगा।
- अगर अभी तक आपका पेमेंट , पेटीएम के अकाउंट या वॉलेट में आता था तो आगे से ऐसा नहीं हो पाएगा। 15 मार्च के बाद ग्राहकों के सभी पेमेंट किसी दूसरे बैंक अकाउंट में जाने चाहिए। अगर पेटीएम उसी क्यू आर कोड से दूसरे बैंक अकाउंट को लिंक कर देता है तो ठीक है। नहीं तो फिर आप दूसरा क्यू आर कोड मंगवा लीजिए।
हालांकि केवल 10% दुकानदार ही पेटीएम बैंक के अकाउंट और वॉलेट का यूज करते हैं। उन्हे ही थोड़ा परेशानी होगी। बाकी 90% मर्चेंट को चिंता नहीं करनी है।
दोस्तों पेटीएम पर रिजर्व बैंक के बैन से आपके मन में जो सवाल उठे हैं हमने उनका जवाब देने की कोशिश की है। अगर कुछ बातें रह गई हैं तो हमें कमेंट करके बताएं। इसके साथ ही इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। आप और सफाई के लिए RBI के FAQ को भी पढ़ सकते हैं।
Leave a Reply