दोस्तों अगर आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो कुछ सवाल आपके मन में भी उठते होंगे जैसे कौन सा क्रेडिट कार्ड लें? SBI का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं? क्या डाक्यूमेंट लगेंगे। कैसे अप्लाई किया जाता है? आइए इस आर्टिकल में आपके इन्हीं सवालों का जवाब देते हैं।
कौन बनवा सकता है SBI क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड में आपको उधार का फायदा मिलता है। इसलिए ये सुविधा देने से पहले जांच-परख की जाती है। ये देखा जाता है कि आपकी हैसियत कितनी है।
- आपकी उम्र 21 साल से 70 साल तक होना चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
- आप सैलरीड कर्मचारी होने चाहिए या फिर किसी स्वरोजगार से जुड़े होना चाहिए
- आपकी एक नियमित आय होनी चाहिए
- आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात
दोस्तों क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय हमें कुछ खास कागजात देने होते हें। इसमें पहचान और पते के प्रमाण के अलावा कुछ और डॉक्यूमेंट्स होते हैं।
- पैनकार्ड
- फोटो
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड या कोई और एड्रेस प्रूफ
- आपकी इनकम से संबंधित डाक्यूमेंट्स जैसे – सैलरी स्लिप और Income Tax Returns की कॉपी।
इसके अलावा आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे उसकी जरूरत के हिसाब से डाक्यूमेंट मांग सकते हैं।
अपने लिए सबसे अच्छा कार्ड कैसे चुनें
दोस्तों SBI कई तरह के क्रेडिट कार्ड लेने का ऑप्शन देता है। आपको इसकी वेबसाइट पर 36 तरह के कार्ड दिख जाएंगे। ऐसे में कन्फ्यूजन तो होगा ही। आइए हम आपको बताते हैं कि सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव कैसे किया जाए।
कभी-कभार यूज करने की सोच रहे हैं
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर जीरो परसेंट ईएमआई पर शॉपिंग हो जाती है। कुछ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिल जाता है। इसी चक्कर में बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं।
ऐसे लोग हमेशा क्रेडिट कार्ड यूज नहीं करते हैं। बल्कि मौके-मौके पर ही क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं। इनके लिए ऐसा क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिसमें खर्च ज्यादा ना हो। बस डिस्काउंट का फायदा मिल जाए।
यानी ऐसा कार्ड होना चाहिए जिसमें ना कोई ज्वाइनिंग फीस लगे और ना ही एन्युअल मेंटेनेंस चार्ज।
SBI उन्नति क्रेडिट कार्ड एक ऐसा ही कार्ड है जिसमें आपको ज्वाइनिंग फीस नहीं लगती है और 4 साल तक कोई ऐनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड का रेगुलर यूज
दोस्तो अगर क्रेडिट कार्ड का उपयोग रेगुलर करते हैं तो आप ऐसे क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जिनमें अधिक रिवॉर्ड्स मिलते हों। उन रिवॉर्ड्स का यूज आप अगली शॉपिंग में कर सकते हैं। और क्रेडिट कार्ड का बेस्ट तरीके से फायदा उठा सकते हैं
SBI Card ELITE एक ऐसा ही कार्ड है। इसमें आपको ज्वाइनिंग पर 5000 तक का गिफ्ट वाउचर मिल जाता है और हर यूज पर रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं।
सफर करने वालों के लिए कार्ड
अगर आप किसी ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े हैं या अक्सर सफर करते हैं तो फ्यूल कार्ड ले सकते हैं। इन कार्ड से पेट्रोल पंप पर पेमेंट सस्ता पड़ता है। ये कार्ड फ्यूल सरचार्ज में छूट देते हैं। क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने वाले लोगों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।
BPCL SBI Card OCTANE एक ऐसा ही कार्ड है जो फ्यूल चार्जेस के साथ ही कई दूसरी सुविधाएं देता है।
सही कार्ड चुनना जरूरी क्यों है
दोस्तों आपके लिए सही कार्ड चुनना जरूरी इसलिए हो जाता है क्योंकि हम सबकी जरूरतें अलग अलग होती हैं। हम सबके खर्च अलग अलग हैं। हम सबकी कमाई भी अलग-अलग होती है। इसलिए अगर हम सही कार्ड नहीं चुनेंगे तो हमें फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
जैसे मान लीजिए आपने एक ऐसा कार्ड ले लिया जिसमें रिवार्ड्स अधिक मिलते हों। लेकिन उसका ऐनुअल मेंटेनेंस चार्ज अधिक हो।
अब आप उस कार्ड का यूज साल में एक दो बार ही करते हैं। ऐसे में आपको जो रिवार्ड मिलेंगे आप उनका फायदा नहीं उठा पाएंगे क्योंकि रिवार्ड कम टाइम के लिए ही मिलते हैं। उसके बाद वो एक्सपायर हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अधिक एनुअल मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ेगा। ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपके लिए घाटे का सौदा हो जाएगा।
आपको ये भी ध्यान रखना है कि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट डिफॉल्ट करने पर ना केवल आपको ब्याज देना पड़ता है बल्कि तरह-तरह के चार्जेज भी लग जाते हैं ।
Simplyfier का यूज करके बेस्ट कार्ड कैसे चुनें
दोस्तों SBI आपको आपकी इनकम और खर्चों के अनुसार क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने की सुविधा देता है। इस सुविधा का नाम है – Simplyfier
- इसके लिए आपको सबसे पहले SBI Cards की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट में क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में Help Me Find a Card का ऑप्शन दिखेगा।
- टैप करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एक स्लाइडर दिखेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि जब आप खरीदारी करने जाते हैं तो आप वैल्यू को ज्यादा महत्व देते हैं या फिर क्वालिटी को। आप अपने मन मुताबिक स्लाइडर में सेलेक्ट कर सकते हैं।
- उसी पेज में ये ऑप्शन भी होेगे की आप अपने कार्ड में कौन सी सुविधाएं चाहते हैं
Rewards Points
Lounge Access
Fuel Surcharge Waiver
Fraud liability Cover
Concierge Service
Travel Benefits
- आप जो सुविधाएं चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करे। और उसी पेज पर Your Income And Expenses का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी जैसे
आपकी Annual Income कितनी है
आप हर महीने Dगning पर कितना खर्च करते हैं
आप हर महीने कितने पैसों की Shopping करते हैं
आपका मंथली Fuel का कितना खर्च आता है
आप Travel पर हर महीने कितना खर्च करते हैं
आप Movies देखने में कितना पैसे खर्च करते हैं।
आपका कुल कितना पैसा International ट्रांजेक्शन में खर्च होता है
- सारी डिटेल्स भरने के बाद Show My Card पर टैप करे।
- एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपके लिए सबसे उपयुक्त कार्ड्स दिख जाएंगे।
SBI के सबसे पापुलर 5 क्रेडिट कार्ड्स
SBI card Elite- SBI के पॉपुलर कार्ड्स में से एक है। इसमें आपको ज्वाइनिंग पर 5 हजार रुपए तक के गिफ्ट वाउचर मिल जाते हैं। और रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ आपको ढेर सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें आपको साल में 6000 तक के फ्री मूवी टिकट भी मिल सकते हैं।
SimplySAVE SBI Card– आपको हर 150 रुपए की खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट देता है और 4 रिवार्ड प्वाइंट्स 1 रुपए के बराबर होते हैं यानी रिवार्ड प्वाइंट्स को आप पैसो के रूप में यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट भी मिलती है। इसका एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी सिर्फ 499 रुपए है।
BPCL SBI Card- इस कार्ड में आपको फ्यूल भरवाने पर 3.25% का कैशबैक और 1% फ्यूल चार्ज पर छूट मिलती है। इसका सालाना मेंटेनेंस चार्ज 499 रुपए है लेकिन अगर आप 50 हजार खर्च करते हैं तो आपको मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना पड़ता है।
SBI Card PRIME एक ऐसा कार्ड है जो आपको कई तरह की सुविधाएं देता है। जैसे – रिवार्ड प्वाइंट्स, फ्यूल सरचार्ज में छूट। ये भी SBI के सबसे पॉपुलर कार्ड्स में से एक है।
SBI SimplyCLICK Credit Card भी SBI के पॉपुलर कार्ड्स में से एक है। ये कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने पर सबसे अधिक छूट और बोनस देता है। अगर आपको भी आनलाइन शॉपिंग का शौक है तो आप इस कार्ड के ले सकते हैं। अगर आप साल में 1 लाख से ज्यादा की शॉपिंग करते हैं तो आपका एनुअल फीस माफ हो जाती है।
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका
दोस्तों SBI क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आप SBI कार्ड की वेबसाइट https://www.sbicard.com/ पर जाएं
- वेबसाइट पर आपको Apply का ऑप्शन दिखेगा। अप्लाई पर टैप करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपके सामने क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट करना होगा। कार्ड के नीचे Apply Now का ऑप्शन दिखेगा
- Apply Now पर टैप करते ही एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जिसमें Start Apply Journey का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Start Apply Journey पर क्लिक करने पर एक नया ई एप्लिकेशन खुलेगा उसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, प्रोफेशनल जानकारी और KYC से जुड़ी जानकारियां डालकर सबमिट करना होगा।
- आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपको आगे की इंफर्मेशन दी जाएगी।
- इसी दौरान आपको सामने कार्ड नेटवर्क चूज करने का ऑप्शन भी आएगा। रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद ये स्टेप अब सभी बड़े बैंकों के लिए जरूरी हो गया है।
- अगर आपका एप्लिकेशन एप्रूव हो जाता है तो आपको SBI कार्ड की टीम की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा
- वेरिफिकेशन के बाद आपको क्रेडिट कार्ड इश्यू कर दिया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के लिए टिप्स
दोस्तों क्रेडिट कार्ड कम्पनियां क्रेडिट कार्ड देने से पहले ये पक्का करना चाहती हैं कि जिसे क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है वो कर्ज वापस कर सकता है या नहीं इसके लिए वो आपके डाक्यूमेंट्स और क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करती हैं। इसलिए कुछ ऐसे कदम हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड एप्रूवल में के चांस बढ़ा सकते हैं जैसे-
- एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बना कर रखें
- अगर कोई लोन लिया है तो उसकी किस्त समय पर चुकाएं
- अगर आप किसी प्रतिष्ठित संस्था के कर्मचारी हैं तो क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के चांस बढ़ जाते हैं
- अगर आप रेगुलर इनकम पाते हैं तो अपनी सैलरी स्लिप जरूर जमा करें
- अगर आप का अपना बिजनेस है तो इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात जरूर सबमिट करें
क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें
दोस्तों अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और उसका स्टेटस जानना चाहतै हैं तो इसका तरीका काफी आसान है
- सबसे पहले आपको SBI कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर नीचे आपको ट्रैक एप्लिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें
- एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमें आप Application Number या Reference number डालकर Track पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके एप्लिकेशन का स्टेटस दिखाई देगा।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको SBI का क्रेडिट कार्ड बनवाने में जरूर मदद मिलेगी। ऐसे ही और उपयोगी पोस्ट के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जरूर फॉलो करें