• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर | Interest rate & Calculation

पोस्ट ऑफिस की जितनी भी सेविंग स्कीम है उनमें सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Interest rate) सबसे ज्यादा है। सरकार शुरू से ही इस योजना पर ऊंचा ब्याज देती है। इस बेहतरीन ब्याज दर की वजह से सुकन्या योजना से आप करीब 70 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। हमने सुकन्या समृद्धि योजना का कैलकुलेटर दिया है उससे आप चेक कर सकते हैं कि कितना रेगुलर डिपॉजिट करने पर मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 14/03/2024

  • सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर में आपको सबसे पहले बताना होगा कि आप सालाना पैसे जमा करेंगे या मंथली
  • अगले स्टेप में आपको रेगुलर डिपॉजिट का अमाउंट भरना होगा। मंथली डिपॉजिट के लिए आप अधिकतम 12,500 भर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको सुकन्या योजना का interest rate भरना होगा। वैसे हमने लेटेस्ट रेट डाल रखा है। अगर बदलता है तो आप इसे बदल सकते हैं।
Click to expand

कैलकुलेटर के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 2024 (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate)

सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को बढ़ाया है। अब इसकी ब्याज दर 8.2% हो गई है। हमने कैलकुलेटर में यही रेट डाला है। इसके पहले ब्याज दर 8.0% थी। इस बढ़ोतरी के बाद सुकन्या योजना की ब्याज दर सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर के बराबर हो गई है।

सुकन्या योजना की ब्याज दर की समीक्षा हर तिमाही से पहले होती है। फिलहाल ये ब्याज दर 31 मार्च 2024 तक के लिए है। अनुमान है कि आगे भी यही दर कायम रहेगी।

सरकार सुकन्या समृद्धि योजना की सालाना कंपाउंडिंग होती है। ब्याज हर फाइनेंशियल ईयर के अंत में यानी 31 मार्च को दिया जाता है।

सुकन्या योजना खास बातें
Minimum Deposit ₹250 / Financial Year
Maximum Deposit₹1.5 lakh / Financial Year
EligiblityGirl Child
Age Limitless than 10 years
Maturity Period21 years
Payment Period15 years
Interest Rate8.2% ; Annual Compounding
Tax BenefitsSection 80C, Tax-Free Interest
Premature WithdrawalFor Education and Marriage

सुकन्या कैलकुलेटर – कितना पैसा लगाएंगे तो कितना बढ़ेगा (Return from Sukanya Scheme)

सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दर हमने आपको बता दी लेकिन आइए हम आपको एक अंदाजा भी देते हैं कि इस ब्याज दर से आपका पैसा किस तरह बढ़ेगा। आप खुद सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर के जरिए इसे चेक कर सकते हैं

अगर आप इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपए जमा करेंगे तो कुल 15 साल में आप करीब 18 लाख रुपए जमा कर देंगे। इसके बाद 21 साल पूरे होने पर आपको ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। मान लेते हैं कि 8.2% की ये ब्याज दर हमेशा बनी रहती है। ऐसा होने पर आपको मैच्योरिटी के वक्त 55 लाख 46 हजार रुपए मिलेंगे। यानी आपका जमा पैसा तीन गुना हो जाएगा।

सुकन्या योजना में पैसा कैसे बढ़ता है चार्ट

अगर आपने इसकी फुल लिमिट का यूज किया और हर महीने 12,500 रुपए जमा करते हैं तो 8.2% की ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 69 लाख 33 हजार रुपए मिलेंगे। दोस्तों ये अमाउंट आगे ब्याज दरों के ऊपर नीचे होने के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है। इसलिए इस अमाउंट को सिर्फ अंदाजा लगाने के लिए समझिए।

दूसरी जगह लगाएंगे तो कितना मिलेगा (Comparison and calculation With Other Schemes)

आइए अब हम सुकन्या समृद्धि से मिलने वाले रिटर्न की तुलना दूसरी स्कीम से करते हैं। इसके लिए हम अपने कैलकुलेटर में दूसरी स्कीम की ब्याज दर डालकर देखेंगे।

पीपीएफ स्कीम पर 7.1% की ब्याज दर मिलती है। इसलिए अगर इस स्कीम में भी हम हर महीने 10,000 रुपए 15 साल के लिए जमा करते हैं और उसके बाद अगले 6 साल के लिए पैसा ना तो जमा करते हैं और ना ही निकालते हैं तो हमें मैच्योरिटी पर 47.35 लाख रुपए मिलेंगे।

इसी तरह अगर स्टेट बैंक की रिकरिंग डिपॉजिट और एफडी में पैसे जमा करते तो 6.5% सालाना के रेट के हिसाब से 21 साल बाद 44.80 लाख रुपए मिलेंगे।

जबकि सुकन्या समृद्धि योजना में 10 हजार महीना जमा करने पर 8.2% के रेट के हिसाब से मैच्योरिटी पर 55.46 लाख रुपए मिलेंगे।

सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर

सुकन्या योजना की ब्याज दर कैसे बदली (Sukanya Scheme Interest Rate History)

सुकन्या समृद्धि योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। दिसंबर 2014 में जब इसे शुरू किया गया था तब इसमें पैसा जमा करने की अवधि केवल 14 साल थी और ब्याज दर भी काफी ऊंची थी।

बाद में इस योजना में कुछ बदलाव हुए और पैसा जमा करने की अवधि 15 साल कर दी गई । इसके अलावा जैसे जैसे बाकी पोस्ट ऑफिस स्कीम की ब्याज दर नीचे आई, सुकन्या योजना की दर भी गिरती चली गई।

2020 से लेकर 2023 तक इसकी ब्याज दर अब तक सबसे कम रही । इस दौरान इसकी ब्याज दर 7.6% थी।

sukanya samriddhi historical interest rate

हालांकि ये ध्यान रखिएगा, कि सुकन्या योजना की ब्याज दर हमेशा बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी अच्छी रही।

नीचे हमने सुकन्या समृद्धि योजना की बदलती ब्याज दर का एक चार्ट भी बनाया है। जिससे आपको आसानी से इसके इनट्रेस्ट रेट का ट्रेंड पता चल जाएगा।

Sukanya Samriddhi Interest rate trend

पैसा वापस कब मिलेगा (Maturity of Sukanya Samriddhi Scheme)

सुकन्या समृद्धि स्कीम को लड़की का पढ़ाई और शादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस स्कीम में कुल 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। उसके बाद 6 साल कोई पैसा नहीं जमा करना होता है। इन 6 साल के दौरान जमा पैसे पर ब्याज जुड़ता रहता है और फिर 21 साल होने पर पूरा जमा पैसा और ब्याज मिल जाता है। सुकन्या कैलकुलेटर में हमने इन सभी बातों का ख्याल रखा है।

(The Sukanya Scheme matures in 21 years but you have to deposit regularly only for 15 years)

अगर लड़की की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है तो मैच्योरिटी से पहले भी आधा बैलेंस निकाला जा सकता है। (Premature withdrawal facility for higher education)

लड़की अगर 18 साल की हो गई है और उसकी शादी हो गई है तो शादी के दौरान इस योजना का अकाउंट बंदा कराके पूरा पैसा निकाला जा सकता है। (Can close account to the time of marriage)

लड़की की मृत्यु होने पर अकाउंट बंद करके पूरा पैसा और ब्याज गार्जियन को दे दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए अकाउंट कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए।

कितना पैसा लगाना होगा | Deposit Rules

  • सुकन्या समृद्धि का अकाउंट केवल 250 रुपए जमा करके खुलवाया जा सकता है।
  • इस अकाउंट में हर साल कम से कम ₹250 जमा करना जरूरी है
  • साल में चाहे जितनी बार पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन हर महीने जमा करने का नियम अच्छा है।
  • सुकन्या योजना में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं।
  • इस योजना में कोई गार्जियन ज्यादा से ज्यादा 2 लड़कियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • सुकन्या योजना में सिर्फ 15 साल तक ही पैसा जमा कर सकते हैं। उसके बाद पैसा जमा नहीं होता है।

टैक्स का हिसाब किताब (Sukanya Scheme Taxation)

सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार तीन तरीके से टैक्स बेनेफिट देती है।

  1. सुकन्या योजना में हर फाइनेंशियल ईयर में जितना पैसा जमा करेंगे उसके बदले टैक्स छूट का फायदा मिलता है। ये छूट सेक्शन 80C के तहत दी जाती है।
  2. सुकन्या योजना से जो रेगुलर इन्ट्रेस्ट मिलता है वो टैक्स फ्री होता है। यानी उस पर आपको हर साल टैक्स देने की चिंता नहीं करनी है।
  3. सुकन्या समृद्धि योजना से मिलने वाला मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री होता है।

कहां अकाउंट खुलेगा | Where to Open Account

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार की लघु बचत योजना है। इसलिए दूसरी ऐसी स्कीम की तरह इसका अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में खुलता है। आप किसी भी उस पोस्ट ऑफिस में इसका अकाउंट खुलवा सकते हैं जहां सेविंग अकाउंट खुलता है।

पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ बैंकों में भी सुकन्या समृद्धि की अकाउंट खुलता है। कोऑपरेटिव बैंक और ग्रामीण बैंकों को छोड़कर बाकी सभी बड़े बैंकों में इसका अकाउंट खुलता है। नीचे हमने उन सरकारी और प्राइवेट बैंकों की लिस्ट दी है जहां सुकन्या अकाउंट खुलता है।

Sr.No.Name of the Bank
1.Bank of Baroda
2.Bank of India
3.Bank of Maharashtra
4.Canara Bank
5.Central Bank of India
6.Indian Bank
7.Indian Overseas Bank
8.Punjab & Sind Bank
9.Punjab National Bank
10.State Bank of India
11.UCO Bank
12.Union Bank of India
13.ICICI Bank
14.HDFC Bank
15.Axis Bank
16. IDBI Bank

कैसे अकाउंट खुलवाएंगे | How to Open Sukanya Account

सुकन्या समृद्धि अकाउंट लड़की के नाम ही खुलता है। लेकिन इसके लिए माता-पिता को भी अपने डॉक्यूमेंट्स देना होता है। नीचे हमने डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी है।

  • माता या पिता का आधार कार्ड
  • माता या पिता का पैन कार्ड
  • लड़की का आधार कार्ड
  • लड़की की फोटो
  • अकाउंट ओपनिंग फॉर्म

अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पैसा भी जमा करना होगा। पैसा कैश या चेक के जरिए जमा कर सकते हैं। अगर आपका उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो ट्रांसफर के जरिए भी पैसा जमा हो जाएगा।

सहूलियत की लिए बेहतर है कि आप उसी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाएं जहां आपका सेविंग अकाउंट है। इससे सुकन्या योजना में पैसा जमा करना बहुत आसान हो जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frquently Asked Questions)

क्या सुकन्या योजना का अकाउंट ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।

अभी तक किसी बैंक ने पूरी तरह से ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा नहीं शुरू की है। ऑनलाइन फॉर्म भर जाएगा लेकिन KYC के लिए बैंक जाना ही होगा

क्या सुकन्या योजना में पासबुक मिलती है

सुकन्या योजना के लिए उसी तरह पासबुक मिलती है जैसे सेविंग अकाउंट के लिए मिलती है।

सुकन्या योजना में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं

अगर आपका उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट है तो ऑनलाइन पैसा जमा किया जा सकता है।

क्या अकाउंट खुलवाने के लिए लड़की को बैंक या पोस्ट ऑफिस ले जाना जरूरी है

वेरिफिकेशन के लिए लड़की को ले जाने की जरूरत होती है

क्या सुकन्या योजना से जो मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा उस पर टैक्स लगेगा

सुकन्या योजना से जो भी पैसा मिलेगा उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा । ये टैक्स फ्री होता है

मैच्योरिटी का पैसा किसे मिलता है लड़की को या उसके माता-पिता को

सुकन्या समृद्धि स्कीम में मैच्योरिटी पर पैसा केवल लड़की को ही मिलता है। माता-पिता को ये पैसा नहीं मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें

बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासबुक अपडेट करानी होगी। इसके अलावा कुछ बैंक सेविंग अकाउंट से सुकन्या अकाउंट को लिंक कर देते हैं। इस तरह आप सेविंग अकाउंट की ऑनलाइन बैकिंग के जरिए सुकन्या अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

सुकन्या योजना में हर महीने पैसा जमा करना अच्छा होता है या फिर साल में एक बार

जितना ज्यादा पैसा जितनी जल्दी जमा करेंगे उतना ज्यादा ब्याज मिलेगा। इसलिए अगर आपके पास पैसा है तो उसे जल्दी से जल्दी जमा कर दें। वैसे मासिक जमा का नियम अच्छा रहता है।

क्या सुकन्या योजना के जरिए लोन मिल सकता है

नहीं इस स्कीम में ऐसी सुविधा नहीं है। पीपीएफ अकाउंट से लोन की सुविधा मिलती है।

अगर किसी साल पैसा नहीं जमा कर पाते हैं तो क्या होगा

अगर किसी साल आप कम से कम 250 रुपए भी नहीं जमा कर पाते हैं तो अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। इसे फिर से एक्टिव करने के लिए 50 रुपए पेनाल्टी और छूटे हुए साल का पैसा जमा करना होगा।

क्या विदेश में बस जाने पर भी सुकन्या योजना का अकाउंट चालू रख सकते हैं

अगर लड़की भारतीय नागरिक नहीं रहती है तो इस अकाउंट को तुरंत बंद कराना होगा। अकाउंट बंद करके पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा।

क्या इस योजना का अकाउंट पोस्ट ऑफिस से बैंक ट्रांसफर हो सकता है

जी हां, आप इसके अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक या फिर बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं। अकाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक में भी ट्रांसफर हो जाता है।

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy