• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

VPA क्या होता है? Phonepe, GPay और Paytm में कैसे पता करें

फोनपे, Gpay, Paytm वगैरह से पेमेंट बहुत आसान हो गया है। लेकिन इसके आधार में है VPA । VPA की वजह से ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं कि आपका VPA क्या है तो इसे तुरंत पता कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में इसकी जरूरत पड़ती है।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 22/02/2024

दोस्तों जब हम किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने जाते हैं तो वहां पर हमसे VPA मांगा जाता है। अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर ये होता क्या है। VPA यानी Virtual Payment Address कुछ और नहीं बल्कि आपकी UPI ID को ही कहा जाता है। ये एक यूनिक एड्रेस होता है जो हर UPI यूज करने वाले को मिलता है।

UPI सिस्टम में VPA का इस्तेमाल (Uses of VPA in UPI)

लोगों को फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे एप्स के बारे में अच्छे से पता है। लोग UPI को भी समझते हैं लेकिन इन सबके आधार VPA के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।

  1. ये VPA ही है जिस पर UPI का स्ट्रक्चर टिका है। इसी की वजह से आप किसी भी बैंक के अकाउंट को तुरंत पैसे भेज सकते हैं।
  2. इसकी वजह से ही आपको पैसा भेजने के लिए बैंक अकाउंट और IFSC की जरूरत नहीं होती है।
  3. इसका यूज करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  4. VPA का ही यूज करके आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को 16 अंक और दूसरी तरह के डिटल डालने से बच जाते हैं।
  5. हम जो दुकानों में क्यू आर कोड को स्कैन करके पेमेंट करते हैं उसके पीछे भी VPA ही होता है। आप खुद कोड के नीचे इसे चेक कर सकते हैं।

मान लीजिए आपको किसी व्यक्ति को पैसे भेजने हैं तो आपको उसका नाम, बैंक का नाम और ब्रांच, अकाउंट नंबर, IFSC कोड सब डालना पड़ता है। वहीं जब आप VPA यानी UPI ID डाल देते हैं तो आप बाकी सारी डिटेल्स भरने से बच जाते हैं। इस तरह से पेमेंट जल्दी व कम मेहनत में हो जाती है।

VPA कैसे बनाया जाता है

जब आप किसी UPI एप में रजिस्टर करते हैं तो आपको VPA यानी UPI ID मिल जाती है। आपको कुछ UPI ID के ऑप्शन मिलते हैं आप उनमें से कोई एक चुन सकते हैं। या फिर अपने पसंद का VPA भी बना सकते हैं।

आइए जानते हैं कि VPA कैसे बनाया जा सकता है-

  • गूगल प्ले या एप्पल स्टोर में जाकर कोई एक UPI एप डाउनलोड करके इंस्टाल करें।
  • एप इंस्टाल होने के बाद उसे ओपेन करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट लिंक करें
  • अकाउंट लिंक होने के बाद आपके सामने VPA या UPI ID चूज करने के ऑप्शंस आएंगे।
  • आप दिए गए ऑप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं या फिर अपने पसंद का कोई और VPA/UPI ID बना सकते हैं।
  • इसके बाद आपको 4 या 6 अंको का एक UPI पिन बनाना होगा।
  • UPI पिन बनाने के बाद आप अपने VPA यानी UPI ID के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

फोनपे में VPA कैसे पता करें और कैसे बदलें

दोस्तों जब आप फोन पे को ओपेन करेंगे तो होम स्क्रीन पर ही आपको Receive Money का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ठीक नीचे आपका UPI ID दिख जाती है।

phonepe upi ID manage

लेकिन अगर आपके एक से अधिक अकाउंट हैं। या फिर एक से अधिक UPI ID हैं । और आप उन्हें जानना चाहते हैं या फिर चेंज करना चाहते हैं। तो इसका प्रोसेस भी काफी आसान है। आइए जानते हैं कैसे आप ये कर पाएंगे-

  • सबसे पहले फोन पे एप को ओपेन करें और प्रोफाइल पर टैप करें
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Bank Accounts का ऑप्शन दिखेगा।
  • Bank Account पर टैप करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके फोनपे से लिंक अकाउंट दिख जाएंगे
  • आप जिस बैंक अकाउंट का VPA या UPI ID जानना या चेंज करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
  • एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी UPI ID दिख जाएंगी
  • इसी पेज पर आपको नई UPI ID बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
  • आप अपने मनमुताबिक UPI ID बना सकते हैं।

फोन पे के जरिए आप बिना ATM कार्ड के भी यूपीआई का यूज कर सकते हैं।

गूगल पे में कैसे पता करें और कैसे बदलें

दोस्तों Google Pay के डैशबोर्ड में ही आपको अपना VPA दिख जाता है। इसके अलावा आप प्रोफाइल पर टैप करके अकाउंट सेलेक्ट करके अपनी बाकी UPI ID पता कर सकते हैं।

manage google pay VPA

दोस्तों यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि गूगल पे आपको अपनी मर्जी से UPI ID चेंज करने का ऑप्शन नहीं देता है बल्कि ये आपकी ईमेल आईडी को ही VPA के रुप में सेट कर देता है। जैसे आपकी ई-मेल आईडी है tripaxnk3x5@gmail.com तो आपकी UPI ID tripaxnk3x@okhdfc बन जाएगी।

पेटीएम में VPA कैसे पता करें और कैसे बदलें

दोस्तों जब आप पेटीएम ओपेन करते हैं तो होम पेज पर ही आपको VPA मिल जाता है। इसके अलावा प्रोफाइल पर टैप करके भी आप UPI ID पता कर सकते हैं और चेंज कर सकते हैं।

पेटीएम में UPI ID आसानी से चेंज की जा सकती हैं इसके लिए आपको एक सिम्पल प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा-

manage paytm vpa
  • सबसे पहले Paytm को Open करें और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी UPI ID दिख जाएगी।
  • इसी पेज में आपको UPI & Payment Settings का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें UPI ID का ऑप्शन दिखाई देगा। UPI ID के बगल में Edit का विकल्प दिखाई देगा।
  • Edit पर टैप करने के बाद आपके सामने Add New UPI ID का ऑप्शन आएगा उसपर टैप करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को मिलाकर कई UPI IDs दिखाई देंगी।
  • आप जिस ID को अपना VPA बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर Proceed पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी ये UPI ID Activate हो जाएगी और प्राइमरी के रुप में काम करेगी।

दोस्तों फोन पे और गूगल पे अलग-अलग बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग VPA या UPI ID होती हैं लेकिन पेटीएम में सभी बैंको के लिए एक ही UPI ID होती है।

VPA का नया विकल्प – UPI Number

दोस्तों अब VPA यानी यूपीआईडी का एक नया विकल्प आ गया है- UPI Number। ये UPI ID का ही आसान रूप है। आप अपने मोबाइल नंबर को भी यूपीआई नंबर के तौर पर सेट कर सकते हैं। इससे पेमेंट लेने में बहुत आसानी होती है क्योंकि आपका मोबाइल नंबर ज्यादातर लोगों के पास होता ही है।

बस ये ध्यान रखिए कि जहां आप अलग-अलग यूपीआई एप के लिए अलग-अलग और कई VPA सेट कर सकते हैं। UPI Number केवल एक ही होता है और वो भी किसी एक ही एप के साथ लिंक होगा।

VPA और UPI PIN में अंतर

दोस्तों VPA और UPI PIN दोनो अलग अलग होते हैं और दोनों का यूज भी अलग अलग होता है। VPA पोस्ट बॉक्स नंबर की तरह होता है। ये पेमेंट को आपके अकाउंट तक ले जाने का रास्ता है। इसलिए इसे आप निश्चिंत होकर शेयर कर सकते हैं। इसके जरिए आपसे पेमेंट की मांग भी की जा सकती है।

वहीं दूसरी तरफ यूपीआई पिन आपके तिजोरी की चाबी है। इस चाबी को तभी यूज करना होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट से किसी को पैसे देना चाहते हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ पैसा भेजने के लिए होता है। पैसा पाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए इसे कभी भी किसी के साथ शेयर करें।

वैसे पब्लिक में जब आप पेमेंट करते हैं तो यूपीआई पिन बगल वाले लोगों को पता चल सकता है। ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आप UPI Lite पेमेंट का यूज कर सकते हैं। इसमें यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।

Online Payment कैसे किया जाता है

दोस्तों वीपीए से पेमेंट करना बहुत आसान होता है। इसके लिए आपको अपना UPI एप ओपेन करना होगा ।और जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं उसका VPA, UPI Number, या फिर अकाउंट नंबर डालना होगा।उसके बाद UPI पिन डालकर आप पेमेंट कर सकते हैं।

जब आप किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप अपना VPA डालकर पेमेंट करते हैं। तो आपके UPI एप पर पेमेंट की रिक्वेस्ट आती है। जब आप वो रिक्वेस्ट Approve कर देते हैं तो पेमेंट कम्पलीट हो जाती है। इसके अलावा आप क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy