दोस्तों जब हम किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने जाते हैं तो वहां पर हमसे VPA मांगा जाता है। अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर ये होता क्या है। VPA यानी Virtual Payment Address कुछ और नहीं बल्कि आपकी UPI ID को ही कहा जाता है। ये एक यूनिक एड्रेस होता है जो हर UPI यूज करने वाले को मिलता है।
UPI सिस्टम में VPA का इस्तेमाल (Uses of VPA in UPI)
लोगों को फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे एप्स के बारे में अच्छे से पता है। लोग UPI को भी समझते हैं लेकिन इन सबके आधार VPA के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।
- ये VPA ही है जिस पर UPI का स्ट्रक्चर टिका है। इसी की वजह से आप किसी भी बैंक के अकाउंट को तुरंत पैसे भेज सकते हैं।
- इसकी वजह से ही आपको पैसा भेजने के लिए बैंक अकाउंट और IFSC की जरूरत नहीं होती है।
- इसका यूज करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- VPA का ही यूज करके आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को 16 अंक और दूसरी तरह के डिटल डालने से बच जाते हैं।
- हम जो दुकानों में क्यू आर कोड को स्कैन करके पेमेंट करते हैं उसके पीछे भी VPA ही होता है। आप खुद कोड के नीचे इसे चेक कर सकते हैं।
मान लीजिए आपको किसी व्यक्ति को पैसे भेजने हैं तो आपको उसका नाम, बैंक का नाम और ब्रांच, अकाउंट नंबर, IFSC कोड सब डालना पड़ता है। वहीं जब आप VPA यानी UPI ID डाल देते हैं तो आप बाकी सारी डिटेल्स भरने से बच जाते हैं। इस तरह से पेमेंट जल्दी व कम मेहनत में हो जाती है।
VPA कैसे बनाया जाता है
जब आप किसी UPI एप में रजिस्टर करते हैं तो आपको VPA यानी UPI ID मिल जाती है। आपको कुछ UPI ID के ऑप्शन मिलते हैं आप उनमें से कोई एक चुन सकते हैं। या फिर अपने पसंद का VPA भी बना सकते हैं।
आइए जानते हैं कि VPA कैसे बनाया जा सकता है-
- गूगल प्ले या एप्पल स्टोर में जाकर कोई एक UPI एप डाउनलोड करके इंस्टाल करें।
- एप इंस्टाल होने के बाद उसे ओपेन करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट लिंक करें
- अकाउंट लिंक होने के बाद आपके सामने VPA या UPI ID चूज करने के ऑप्शंस आएंगे।
- आप दिए गए ऑप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं या फिर अपने पसंद का कोई और VPA/UPI ID बना सकते हैं।
- इसके बाद आपको 4 या 6 अंको का एक UPI पिन बनाना होगा।
- UPI पिन बनाने के बाद आप अपने VPA यानी UPI ID के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
फोनपे में VPA कैसे पता करें और कैसे बदलें
दोस्तों जब आप फोन पे को ओपेन करेंगे तो होम स्क्रीन पर ही आपको Receive Money का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके ठीक नीचे आपका UPI ID दिख जाती है।
लेकिन अगर आपके एक से अधिक अकाउंट हैं। या फिर एक से अधिक UPI ID हैं । और आप उन्हें जानना चाहते हैं या फिर चेंज करना चाहते हैं। तो इसका प्रोसेस भी काफी आसान है। आइए जानते हैं कैसे आप ये कर पाएंगे-
- सबसे पहले फोन पे एप को ओपेन करें और प्रोफाइल पर टैप करें
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Bank Accounts का ऑप्शन दिखेगा।
- Bank Account पर टैप करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके फोनपे से लिंक अकाउंट दिख जाएंगे
- आप जिस बैंक अकाउंट का VPA या UPI ID जानना या चेंज करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
- एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी UPI ID दिख जाएंगी
- इसी पेज पर आपको नई UPI ID बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
- आप अपने मनमुताबिक UPI ID बना सकते हैं।
फोन पे के जरिए आप बिना ATM कार्ड के भी यूपीआई का यूज कर सकते हैं।
गूगल पे में कैसे पता करें और कैसे बदलें
दोस्तों Google Pay के डैशबोर्ड में ही आपको अपना VPA दिख जाता है। इसके अलावा आप प्रोफाइल पर टैप करके अकाउंट सेलेक्ट करके अपनी बाकी UPI ID पता कर सकते हैं।
दोस्तों यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि गूगल पे आपको अपनी मर्जी से UPI ID चेंज करने का ऑप्शन नहीं देता है बल्कि ये आपकी ईमेल आईडी को ही VPA के रुप में सेट कर देता है। जैसे आपकी ई-मेल आईडी है tripaxnk3x5@gmail.com तो आपकी UPI ID tripaxnk3x@okhdfc बन जाएगी।
पेटीएम में VPA कैसे पता करें और कैसे बदलें
दोस्तों जब आप पेटीएम ओपेन करते हैं तो होम पेज पर ही आपको VPA मिल जाता है। इसके अलावा प्रोफाइल पर टैप करके भी आप UPI ID पता कर सकते हैं और चेंज कर सकते हैं।
पेटीएम में UPI ID आसानी से चेंज की जा सकती हैं इसके लिए आपको एक सिम्पल प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा-
- सबसे पहले Paytm को Open करें और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी UPI ID दिख जाएगी।
- इसी पेज में आपको UPI & Payment Settings का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें UPI ID का ऑप्शन दिखाई देगा। UPI ID के बगल में Edit का विकल्प दिखाई देगा।
- Edit पर टैप करने के बाद आपके सामने Add New UPI ID का ऑप्शन आएगा उसपर टैप करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को मिलाकर कई UPI IDs दिखाई देंगी।
- आप जिस ID को अपना VPA बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर Proceed पर टैप करें।
- इसके बाद आपकी ये UPI ID Activate हो जाएगी और प्राइमरी के रुप में काम करेगी।
दोस्तों फोन पे और गूगल पे अलग-अलग बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग VPA या UPI ID होती हैं लेकिन पेटीएम में सभी बैंको के लिए एक ही UPI ID होती है।
VPA का नया विकल्प – UPI Number
दोस्तों अब VPA यानी यूपीआईडी का एक नया विकल्प आ गया है- UPI Number। ये UPI ID का ही आसान रूप है। आप अपने मोबाइल नंबर को भी यूपीआई नंबर के तौर पर सेट कर सकते हैं। इससे पेमेंट लेने में बहुत आसानी होती है क्योंकि आपका मोबाइल नंबर ज्यादातर लोगों के पास होता ही है।
बस ये ध्यान रखिए कि जहां आप अलग-अलग यूपीआई एप के लिए अलग-अलग और कई VPA सेट कर सकते हैं। UPI Number केवल एक ही होता है और वो भी किसी एक ही एप के साथ लिंक होगा।
VPA और UPI PIN में अंतर
दोस्तों VPA और UPI PIN दोनो अलग अलग होते हैं और दोनों का यूज भी अलग अलग होता है। VPA पोस्ट बॉक्स नंबर की तरह होता है। ये पेमेंट को आपके अकाउंट तक ले जाने का रास्ता है। इसलिए इसे आप निश्चिंत होकर शेयर कर सकते हैं। इसके जरिए आपसे पेमेंट की मांग भी की जा सकती है।
वहीं दूसरी तरफ यूपीआई पिन आपके तिजोरी की चाबी है। इस चाबी को तभी यूज करना होता है जब आप अपने बैंक अकाउंट से किसी को पैसे देना चाहते हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ पैसा भेजने के लिए होता है। पैसा पाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए इसे कभी भी किसी के साथ शेयर करें।
वैसे पब्लिक में जब आप पेमेंट करते हैं तो यूपीआई पिन बगल वाले लोगों को पता चल सकता है। ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आप UPI Lite पेमेंट का यूज कर सकते हैं। इसमें यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।
Online Payment कैसे किया जाता है
दोस्तों वीपीए से पेमेंट करना बहुत आसान होता है। इसके लिए आपको अपना UPI एप ओपेन करना होगा ।और जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं उसका VPA, UPI Number, या फिर अकाउंट नंबर डालना होगा।उसके बाद UPI पिन डालकर आप पेमेंट कर सकते हैं।
जब आप किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप अपना VPA डालकर पेमेंट करते हैं। तो आपके UPI एप पर पेमेंट की रिक्वेस्ट आती है। जब आप वो रिक्वेस्ट Approve कर देते हैं तो पेमेंट कम्पलीट हो जाती है। इसके अलावा आप क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
Leave a Reply