क्रेडिट कार्ड ऐसी सुविधा है जिससे आपको शॉर्ट टर्म के लिए लोन मिल जाता है। ये लोन मोटे तौर पर खरीदारी के लिए मिलता है। इतना ही नहीं है शॉर्ट टर्म के इस लोन के लिए कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है। इनके अलावा भी क्रेडिट कार्ड से ढेरों फायदे होते हैं। आइए इनको एक-एक करके समझते हैं।
1. जेब में पैसे नहीं हैं फिर भी शॉपिंग कर सकते हैं
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी मदद से आप बिना पैसों के शॉपिंग कर सकते हैं। कभी कभी हमें कुछ सामान या जरूरी चीजें खरीदनी होती हैं परन्तु हमारे जेब में या बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड से आप पेमेंट कर सकते हैं। और बाद में पैसे आने पर क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।
जैसे आप डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं उसी तरह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाता है। जो दुकानदार डेबिट कार्ड से पेमेंट लेते हैं वो क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं। सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स में भी क्रेडिट कार्ड चलता है। यानी अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपका काम रुकेगा नहीं।
2. इन्ट्रेस्ट फ्री लोन
क्रेडिट कार्ड से हम जो शॉपिंग करते हैं उसका पेमेंट करने के लिए हमारे पास कई दिन का वक्त होता है। क्रेडिट कार्ड की महीने में एक बार बिलिंग होती है और उसके बाद आपके पास 15-20 दिन के अंदर पेमेंट का वक्त होता है। इस तरह आपको करीब 50 दिन तक के लिए उधारी मिल जाती है और इस बीच कोई ब्याज भी नहीं देना होता है।
जैसे मान लीजिए आपने 2 दिसंबर को क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदा। क्रेडिट कार्ड की बिलिंग हर महीने एक तरीख को होती है। ऐसे में मोबाइल की शॉपिंग की बिलिंग एक जनवरी वाले बिल में होगी। आपके पास इस बिल को पेमेंट करने के लिए 15-20 दिन होंगे यानी आप 20 जनवरी तक बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
इस तरह आप आपने जो मोबाइल 2 दिसंबर को खरीदा उसका पेमेंट 20 जनवरी को किया। यानी 49 दिन का क्रेडिट मिल गया । और इस क्रेडिट पीरियड के लिए आपको कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ा।
3. छूट और आकर्षक ऑफर
क्रेडिट कार्ड के से खरीदारी करने पर हमें आकर्षक ऑफर और छूट मिलते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे तो देखा ही होगा कि कुछ खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड के लिए स्पेशल छूट होती है।
अमेजन और ICICI बैंक मिलकर एक क्रेडिट कार्ड इश्यू करते हैं। जिसके जरिए शॉपिंग करने से आपको 5% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। इसी तरह एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट ने भी साझा क्रेडिट कार्ड जारी किया है।
इसके अलावा SBI कार्ड और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को भी अक्सर स्पेशल 10% तक का डिस्काउंट दिया जाता है। बड़ी खरीदारी में ऐसे डिस्काउंट से आपको अच्छा फायदा हो जाता है।
कुछ दिन पहले हमने 55,000 की टीवी खरीदी जो क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट की वजह से हमें केवल 52 हजार रुपए की पड़ी थी। इसी तरह हमें कंप्यूटर खरीदते समय भी 2500 रुपए का फायदा हुआ था।
दोस्तों क्रेडिट कार्ड पर इस तरह के डिस्काउंट ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलते हैं।
4. रिवार्ड और कैशबैक मिलता है
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर हमें कुछ रिवार्ड भी मिलते हैं। ये रिवार्ड्स हमें प्वाइंट्स के रुप में मिलते हैं। इन रिवार्ड प्वाइंट्स को हम फ्यूचर में खरीदारी के लिए यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा बिल पेमेंट करने या खरीदारी करने पर कुछ कैशबैक भी मिलता है। ये कैशबैक हमें पैसों के रुप में मिलते हैं जो हमारे कार्ड अकाउंट में चले जाते हैं।औऱ जिनका उपयोग हम बाद में कर सकते हैं।
अमेजन ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने की वजह से हर महीने हमारे अमेजन पे बैलेंस में कुछ ना कुछ पैसे आते रहते हैं।
इसी तरह स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन क्रेडिट कार्ड से जब आप डिपार्टमेंटल स्टोर में शॉपिंग करते हैं तो 5% कैशबैक मिलता है।
5. बड़ी खरीदारी का पेमेंट EMI के जरिए कर सकते हैं
क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े फायदों में EMI के जरिए खरीदारी शामिल है। मान लीजिए कोई सामान या वस्तु आप खरीदना चाहते हैं लेकिन उसकी कीमत ज्यादा है। ऐसे मौकों पर आप क्रेडिट कार्ड की मदद से उसको खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट EMI के जरिए आसान किश्तों में कर सकते हैं।
ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनकी इनकम अधिक नहीं है, लेकिन नियमित है। ऐसे लोगों को किश्तों में भुगतान करना ज्यादा सुविधाजनक होता है।
6. एयरपोर्ट लाउंज में ठहरने की सुविधा
क्रेडिट कार्ड की मदद से आप एयरपोर्ट लाउंज जैसी जगहों पर ठहरने का लाभ भी उठा सकते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को साल में एक बार या अधिक बार एयरपोर्ट लाउंज में ठहरने का ऑफर देते हैं। ये सुविधा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के एयरपोर्ट्स में मिलती है। विशेषकर ट्रैवेल और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स में ये लाभ मिलता है।
7. कैश निकालने की सुविधा भी होती है
क्रेडिट कार्ड्स से एटीएम मशीन से कैश भी निकाला जा सकता है। कई बार तत्काल में हमें कैश की जरुरत पड़ती है औऱ हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं। तो हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकाल कर अपना काम कर सकते हैं। और पैसे आ जाने पर उसका भुगतान कर सकते हैं
वैसे दोस्तों अगर आपको पैसे की जरूरत है और थोड़ा वक्त है तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के बजाय पर्सनल लोन लेना बेहतर रहता है क्योंकि इसकी ब्याज दर कम होती है। पर्सनल लोन लेने पर कितनी EMI मिलेगी इसे चेक करने के लिए आप पर्सनल लोन EMI कैलकुलटेर यूज कर सकते हैं।
8. इमरजेंसी में काम आ सकता है
क्रेडिट कार्ड का एक बड़ा फायदा ये है कि इसे इमरजेंसी में भी यूज किया जा सकता है। मान लीजिए आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है या कोई गम्भीर बीमारी हो जाती है। और आपके पास हास्पिटल का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड की मदद से हॉस्पिटल का बिल पे कर सकते हैं और अपना इलाज करवा सकते हैं।
9. ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदारी में आसानी
चाहे आप घर बैठे अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करना चाहते हों या फिर किसी शॉपिंग मॉल या डिपार्टमेंटल स्टोर से। क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं और बिल पेमेंट कर सकते हैं।
कभी-कभी इंटरनेशनल साइट पर पेमेंट करने के लिए आपके पास सिर्फ क्रेडिट कार्ड का ही रास्ता होता है। क्योंकि इंटरनेशनल साइट पर यूपीआई या रुपे डेबिट कार्ड नहीं चलता है।
10. क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर बनता है
क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही होता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बन जाती है। मतलब एक रिकॉर्ड तैयार होता है कि आप अपने उधार को सही समय पर चुकाते रहते हैं।
जब भी आप किसी प्रकार का लोन लेने जाते हैं तो बैंक सबसे पहले आपकी इसी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते हैंं। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जितनी मजबूत होती है लोन मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। क्रेडिट कार्ड के रेगुरल यूज और समय पर बिल पेमेंट करके अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर सुधारा जा सकता है।
दरअसल जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री कम अच्छी होती है उन्हे क्रेडिट कार्ड का यूज करनेकी सलाह दी जाती है। बस इसके लिए ये ध्यान रखना होगा कि क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट हमेशा सही टाइम पर हो जाए।
11. इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है
कुछ क्रेडिट कार्ड में दुर्घटनाओं के होने पर इंश्योरेंस भी मिलता है। ये हवाई दुर्घटना कवरेज, कार्ड खोने पर मिलने वाला कवर या विदेशी अस्पताल में भर्ती होने पर मिलने वाला कवर भी हो सकता है। जब भी आप कोई कार्ड लें तो ये जांच कर ले कि उस कार्ड से इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा या नहीं।
12. क्रेडिट कार्ड से होने वाली ट्रांजेक्शन सुरक्षित होती हैं।
क्रेडिट कार्ड से होने वाली सभी ट्रांजेक्शन सुरक्षित होती हैं। क्योंकि ट्रांजेक्शन करने के लिए OTP या PIN की जरुरत होती है। बिना OTP या PIN के कोई भी ट्रांजेक्शन कम्पलीट नहीं हो सकती है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड रखने से कैश के खो जाने या गिर जाने की टेंशन भी नहीं होती है।
तो इस तरह से क्रेडिट कार्ड से आपको कई तरह के फायदे होते हैं। लेकिन दोस्तों अंग्रेजी में एक कहावत है। THERE’S NO SUCH THING AS A FREE LUNCH. मतलब अगर क्रेडिट कार्ड कंपनियां इतने फायदे दे रही हैं तो इसके बदले आपको भी कुछ देना होगा।
दोस्तों अगर आपसे थोड़ी सी लापरवाही हुई तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए महंगा पड़ सकता है। क्योंकि ऐसे में इसके ऊंचे चार्जेज का सामना करना पड़ेगा। क्रेडिट कार्ड के नुकसान को समझने के लिए आप हमारे दूसरे लेख को पढ़ सकते हैं।