• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

PPF की लेटेस्ट ब्याज दर | PPF Interest Calculator – SBI, Post Office

पीपीएफ की ब्याज दर जस-का-तस बनी हुई है। ऐसे में आपको कितना इन्ट्रेस्ट मिलेगा और मैच्योरिटी अमाउंट क्या होगा? कैलकुलेटर से आपको सब पता चल जाएगा। साथ में आप तुलना करके भी देख सकेंगे कि कितना जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 20/06/2024

PPF यानी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अपने बेहतरीन इन्ट्रेस्ट रेट के लिए जाना जाता था। इसीलिए पोस्ट ऑफिस और SBI में इस स्कीम के लाखों अकाउंट हैं । इस स्कीम से जो ब्याज मिलता है उस पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। फिलहाल टैक्स में बचत इस स्कीम का सबसे बड़ा आकर्षण है।

पीपीएफ की लेटेस्ट ब्याज दर | PPF Interest Rate and Calculator

पीपीएफ स्कीम की ब्याज दर आमतौर पर बहुत अच्छी रहती है। लेकिन आजकल सरकार इस स्कीम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है।

फिलहाल 2024 में पीपीएफ स्कीम का इन्ट्रेस्ट रेट 7.1% सालाना है। ये इन्ट्रेस्ट रेट हर जगह एक ही रहता है फिर चाहे आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में हो या फिर SBI या किसी दूसरे बैंक में।

पीपीएफ की ये ब्याज दर पूरे अकाउंट बैलेंस पर लागू होती है। इसका नए या पुराने डिपॉजिट से वास्ता नहीं होता है।

हर तीन महीने बाद इसके ब्याज दर में बदलाव की संभावना रहती है। सरकारी बाकी सेविंग स्कीम के साथ-साथ इसकी भी हर तीन महीने में समीक्षा करती है। इस समीक्षा के बाद अगले तीन महीने के लिए ब्याज दर तय किया जाता है।

उसी समीक्षा के हिसाब से मार्च 2024 तक यही इन्ट्रेस्ट रेट मिलेगा। उसके बाद रेट बढ़ने की संभावना होगी।

Click to expand

पीपीएफ की ब्याज दर पहले कैसे थी? Historical Interest Rates

पिछले 4 साल से पीपीएफ की ब्याज दर नहीं बढ़ी है। अप्रैल 2020 से पीपीएफ की ब्याज दर 7.1% पर टिकी हुई है।

2020 से पहले पीपीएफ पर बेहतरीन ब्याज दर मिलती थी। लेकिन इकोनॉमी में मंदी आई तो बैंक की ब्याज दरों के साथ-साथ इसकी ब्याज दर भी गिर गई ।

लेकिन अब तो SBI और दूसरे बैंकों की एफडी की ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं लेकिन इस स्कीम की दरें वहीं पर अटकी हुई हैं। यहां तक कि दूसरी सरकारी सेविंग स्कीम की दरें भी बढ़ गई हैं।

वैसे एक जमाना था जब पीपीएफ पर 12% का इन्ट्रेस्ट रेट भी मिलता था। हालांकि उसके बाद जैसे-जैसे महंगाई पर लगाम लगती गई पीपीएफ की ब्याज दरें भी नीचे आ गईं।

Historical Rateof PPF
PeriodRate (%)Limit
01.04.1999 to 14.01.20001260000
15.01.2000 to 28.02.20011160000
01.03.2001 to 28.02.20029.5060000
01.03.2002 to 31.03.20029.0060000
01.04.2002 to 28.02.2003970000
01.03.2003 to 31.03.2011870000
01.04.2011 to 30.11.20118100000
01.12.2011 to 31.03.20128.60100000
01.04.2012 to 31.03.20138.80100000
01.04.2013 to 31.03.20148.70100000
01.04.2014 to 31.03.20168.70150000
01.04.2016 to 30.09.20168.10150000
01.10.2016 to 31.03.20178150000
01.04.2017 to 30.06.20177.90150000
01.07.2017 to 30.09.20177.80150000
01.01.2018 to 30.09.20187.60150000
01.10.2018 to 30.06.20198.00150000
01.07.2019 to 31.03.20207.90150000
01.04.2020 to 31.03 20247.10150000

ब्याज दर की गणना | Calculating Interest

पीपीएफ में हर महीने का ब्याज कैलकुलेट किया जाता है। किसी महीने की 6 तारीख से लेकर महीने के आखिरी दिन के बीच जो सबसे कम अकाउंट बैलेंस होता है उसी पर ब्याज दिया जाता है।

मासिक ब्याज देने के लिए सालाना ब्याज दर को 12 से भाग दिया जाता है । इस तरह 7.1% सालाना रेट के हिसाब से इसके एक महीने का ब्याज दर 0.592% होगी।

पीपीएफ स्कीम में ब्याज की सालाना कंपाउंडिंग होती है। मतलब पूरा ब्याज साल के आखिर में अकाउंट में जोड़ा जाता है। कैलकुलेशन का ये तरीका पोस्ट ऑफिस और SBI दोनों जगह लागू है।

ये स्कीम फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है। इसलिए इसके साल का अंत 31 मार्च को होता है। उसी दिन पूरे साल का ब्याज अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। उसके बाद एक अप्रैल से उस ब्याज पर भी ब्याज मिलने लगता है।

फाइनेंशियल ईयर के अंत में ब्याज मिलने की वजह से इसकी मैच्योरिटी की डेट भी हमेशा 31 मार्च ही होती है।

पीपीएफ के ब्याज दर की तुलना | Comparing with Other Investments

सरकार के अपने बनाए फॉर्मूले से फिलहाल पीपीएफ की ब्याज दर 7.4% रहनी चाहिए। सरकार ने ही एक फॉर्मूला बनाया था कि पीपीएफ की ब्याज दर दस साल के सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25% ज्यादा होगी। चूंकि पिछले तीन महीने में औसत यील्ड 7.17% है इसलिए पीपीएफ की ब्याज दर कम सेकम 7.4% होनी चाहिए।

सिर्फ पीपीएफ की ब्याज दरों के साथ ये नाइंसाफी दिख रही है। जबकि सितंबर 2022 से लेकर मार्च 2024 तक बाकी सभी सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ा दी गई है।

s. n. SchemeRate On Sep 22Rate On Jan 23
1PPF7.1%7.1%
2NSC6.8%7.7%
3Sukanya7.6%8.2%
4SCSS7.4%8.2%
5KVP6.9%7.5%
6MIS6.6%7.4%
7RD5.8%6.7%
85-Yr TD6.7%7.5%
93-Yr TD5.5%7.1%
102-Yr TD5.5%7.0%
111-Yr TD5.5%6.9%

पीपीएफ की ब्याज दरें भले ही नहीं बढ़ी हैं लेकिन अभी भी ये बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से थोड़ा बेहतर हैं। हमने तीन बड़े सरकारी और तीन बड़े प्राइवेट बैंकों के 5 साल के एफडी से जब इसका कंपेरिजन किया तो पीपीएफ थोड़ा बेहतर ही दिखा।

PPF SchemeSBI, PNB, BoBICICI, HDFC, Axis
15-Year5-Year FD5-Year FD
7.1%6.5%7.0%

PPF से ज्यादा कैसे कमाएं | Strategies to Maximize Returns

पीपीएफ अकाउंट चाहे जहां खुलवाएं आपको एक ही ब्याज दर मिलेगी। ये ब्याज दर सबके लिए एक होती है फिर चाहे जब अकाउंट खुलवाएं।

लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग एक खास रणनीति की वजह से ज्यादा ब्याज कमा लेते हैं। जबकि कुछ लोगों को थोड़ा कम ब्याज मिलता है।

दरअसल अगर आप पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करते समय तारीख का ख्याल रखेंगे तो ज्यादा ब्याज मिल जाएगा।

इस अकाउंट में जब आप किसी महीने की 5 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं तो उस नए डिपॉजिट पर इन्ट्रेस्ट अगले महीने से मिलता है।

जबकि अगर आपने 5 तारीख तक पैसा जमा कर दिया तो उस नए डिपॉजिट पर उसी महीने से ब्याज मिलने लगता है।

अगर आप हर महीने 12,500 रुपए पीपीएफ अकाउंट में डालते हैं तो 7.1% की दर से 15 साल बाद आपके अकाउंट में बैलेंस किस तरह अलग-अलग होगा इसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं। अगर आप हमेशा पांच तारीख तक पैसे जमा कर देते हैं तो आपको 22,475 रुपए की एक्स्ट्रा इनकम हो जाएगी।

PPF Extra interest income calculator

दोस्तों, हमने एक आर्टिकल लिखा है जिसमें बताया है कि अगर पीपीएफ अकाउंट में 20 साल तक पैसे जमा करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा। आप इसे भी चेक कर सकते हैं इसमें कैलकुलेटर भी है।

पीपीएफ के ब्याज पर टैक्स

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड को सरकार कई तरह से टैक्स में छूट देती है। इसी वजह से ये स्कीम आज भी फायदेमंद है।

  1. इस स्कीम में हर साल जो ब्याज मिलता है उस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। जबकि दूसरी तमाम स्कीम जैसे एफडी, NSC वगैरह के सालाना ब्याज पर टैक्स लगता है।
  2. पीपीएफ की मैच्योरिटी के वक्त जो पूरा इन्ट्रेस्ट मिलता है वो भी टैक्स फ्री होता है। मैच्योरिटी अमाउंट चाहे कितनी भी बड़ी हो आपको उसके ऊपर टैक्स की चिंता नहीं करनी है।
  3. यहां तक कि पीपीएफ में आप जो पैसा लगाते हैं उसके बदले भी टैक्स छूट मिल जाती है। इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।

पीपीएफ में इस तरह से हर तरफ से टैक्स बेनेफिट मिल जाता है। इसलिए अगर आप टैक्स प्लानिंग की सोच रहे हैं तो इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वैसे इसके अलावा भी कई टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट भी हैं।

पीपीएफ अकाउंट से फायदे | Benefits of a PPF Account

इस स्कीम से अभी भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं।

  • हमने इस लेख में ऊपर ही बात कर ली है कि पीपीएफ अकाउंट में अच्छा इन्ट्रेस्ट रेट मिलता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से इसकी ब्याज दर अच्छी नहीं रही है लेकिन अभी इतनी बुरी नहीं हुई है कि इसमें इन्वेस्टमेंट ना किया जाए।
  • इस स्कीम से अच्छी टैक्स सेविंग हो जाती है। इस स्कीम को EEE टैक्स बेनेफिट मिलता है। जब पैसा लगाते हैं तब टैक्स में छूट मिलती है। हर साल की ब्याज टैक्स फ्री होती है और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है
  • ये एक सरकारी स्कीम है इसलिए बहुत भरोसेमंद मानी जाती है। सरकार की गारंटी होने की वजह से पैसा डूबने का कोई चांस नहीं होता है।
  • स्कीम में किसी तरह का सख्त बंधन नहीं है। अगर आप साल भर में 500 रुपए भी जमा करेंगे तो स्कीम चलती रहेगी। यहां आप साल भर में 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • इस स्कीम से आप जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल भी सकते हैं। यहां तक कि एमरजेंसी में अकाउंट बंद करने की सुविधा भी होती है। इस अकाउंट से लोन की भी सुविधा होती है
  • पीपीएफ अकाउंट को आप पूरी जिंदगी कायम रख सकते हैं। 15 साल में स्कीम मैच्योर जरूर होती है लेकिन आप उसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाते रह सकते हैं।

क्या आगे ब्याज दर बढ़ेगी | What about Future

पीपीएफ की ब्याज दर पिछले डेढ़ साल में बिल्कुल नहीं बढ़ी जबकि इसी दौरान तमाम स्कीमों की दरें बढ़ गई हैं। इसकी वजह से बहुत से लोगों को निराशा हुई है।

दरअसल इस स्कीम में लोगों का बहुत पैसा जमा है और वो उसे तुरंत निकाल नहीं सकते हैं। फिर भी अगर इसकी ब्याज दरों से ऐसे ही सौतेला व्यवहार होता रहा तो लोग आगे इसमें पैसा डालने से हिचकेंगे।

लेकिन क्या अभी उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए? दोस्तों 30 जून 2024 को पता चल जाएगा कि सरकार पीपीएफ स्कीम को लेकर क्या सोचती है।

अप्रैल -मई में लोकसभा के चुनाव है । उसके बाद ही पीपीएफ के रेट में बढोतरी मुमकिन है। ऐसा होता है तो बहुत बढ़िया होगा। लेकिन अगर उस समय भी पीपीएफ की दरें नहीं बढ़ती हैं तो फिर हमें टैक्स सेविंग के दूसरे ऑप्शन के बारे में भी विचार करना होगा।


दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको पीपीएफ स्कीम की ब्याज दरों के बारे में सब कुछ पता चल गया है। लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो उसे कमेंट में जरूर पूछिए और हां इस लेख को सोशल मीडिया में जरूर शेयर कीजिए। लिंक नीचे हैं।

  • Twitter
  • WhatsApp
  • Facebook
  • YouTube

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

प्रॉपर्टी बेचने पर आपको टैक्स देना होता है। ये टैक्स मुनाफे पर लगता है और इसे कैपिटल गेन्स टैक्स कहा जाता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का रेट इनकम टैक्स के रेट से अलग होता है। कैपिटल गेन्स टैक्स का कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉपर्टी के खरीदने और बेचने वाले भाव को बताना होता है। मुनाफा जानने के लिए ये जरूरी है। प्रॉपर्टी के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy