दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI के अकाउंट में बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं ये तरीके कौन-कौन से हैं और आप कैसे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
1. Missed call से अकाउंट बैलेंस की जानकारी
दोस्तों आप SBI अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं। ये बैलेंस चेक करने का एक आसान तरीका है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन
इस सुविधा का लाभ लेने से पहले आपको मिस्ड कॉल बैलेंस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ‘REG’ लिखकर 9223488888 पर SMS कर दीजिए। इस रजिस्ट्रेशन के बाद मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग की सर्विस शुरू हो जाएगी।
बैलेंस चेक
मिस्ड कॉल के जरिए अपने SBI अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 9223766666 पर कॉल करें। कॉल करने के बाद आपका कॉल अपने आप कट जाएगा ।
एक मिनट के अंदर ही आपके मोबाइल पर SBI की ओर से SMS आएगा। इस SMS में आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।
2. SMS के जरिए SBI अकाउंट बैलेंस कैसे जानें। SBI Account Balance through SMS
दोस्तों आप SMS के जरिए भी अपने अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। ये भी एक फ्री सुविधा है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना होता है।
इसका फायदा लेने से पहले भी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन का तरीका हमने ऊपर बताया है। अगर आपने एक बार रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो वो मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग दोनों के लिए काम करेगा।
बैलेंस चेक करने का SMS कोड
- सबसे पहले अपने मैसेजिंग एप को खोलें
- मैसेज बॉक्स में “BAL” टाइप करें
- 9223766666 पर भेज दें
- आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।
मिनी स्टेटमेंट भी चेक करें
दोस्तों आप SMS के जरिए अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में ‘MSTMT’ टाइप करें और 9223866666 पर भेज दें।
इसके बाद एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई होगी। आप 9223866666 पर मिस्ड कॉल करके भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
3. UPI App से बैलेंस चेक करें। SBI Account Balance using UPI App
दोस्तों UPI App का यूज करके अपने SBI अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। आप पेटीएम, फोनपे, गूगल पे या किसी दूसरे एप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
फोनपे से SBI का बैलेंस चेक
अगर आप फोन पे यूज करते हैं तो SBI अकाउंट का बैलेंस चेक करने के स्टेप्स इस तरह होंगे-
- सबसे पहले फोन पे एप ओपेन करें
- होम स्क्रीन पर सामने ही Check Balance का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें।
- इसके बाद अपना वह अकाउंट सेलेक्ट करें जिसका बैलेंस जानना चाहते हैं।
- अपना यूपीआई पिन डालें ।
- आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।
Paytm से SBI बैलेंस चेक
वहीं अगर आप पेटीएम का उपयोग करते हैं तो
- सबसे पहले पेटीएम एप को खोलें
- होम स्क्रीन पर Balance & History का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें अकाउंट नंबर और उसके ठीक सामने Check Balance लिखा हुआ दिखेगा।
- Check Balance पर टैप करें और यूपीआई पिन डालें।
- आपके स्क्रीन पर खाते में बकाया राशि दिख जाएगी।
दोस्तों इसी तरह आप Google Pay, BHIM, Amazon Pay जैसे दूसरे यूपीआई एप्स से भी SBI का अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
4. Whatsapp से पता करें अपने अकाउंट का बैलेंस
दोस्तों व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। SBI Whatsapp Banking के जरिए कई तरह की सुविधाएं देता है। इनमें बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
Whatsapp Banking का फायदा उठाने के लिए आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में “WAREG<space> ACCOUNT NUMBER” टाइप करें। और +91720893314 पर भेज दें। इससे आपका नंबर Whatsapp Banking के लिए रजिस्टर्ड हो जाएगा।
- इसके बाद आपको 9022690226 पर Whatsapp से HI लिखकर भेजना होगा।
- आपको तुरंत एक मैसेज वापस आएगा जिसमें Get Balance, Get Mini Statement जैसे ऑप्शन होंगे।
- आपको Get Balance पर टैप करना है।
- एक और मैसेज आएगा जिसमें आपका खाते का बैलेंस दिखाई देगा।
5. Yono एप से अकाउंट बैलेंस की जानकारी। SBI Account balance using YONO
दोस्तों आप एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग एप Yono के जरिए भी अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। लेकिन ये सुविधा का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आप योनो एप के लिए रजिस्टर्ड होंगे और मोबाइल बैंकिंग यूज करते होंगे। CSC यानी ग्राहक सेवा केन्द्र से अकाउंट खुलवाने पर आपको ये सुविधा नहीं मिलती है।
Yono से अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए –
- सबसे पहले अपना SBI Yono एप Open करें।
- अपना MPIN या User Id & Password डालकर लॉगिन करें।
- होम पेज पर ही आपको View Balance का ऑप्शन दिखेगा।
- View balance पर टैप करने पर आपको बचा हुआ बैलेंस दिख जाएगा।
6. SBI बैलेंस चेक के अन्य तरीके | Other methods to check SBI Balance
हमने ऊपर आपको सबसे आसान SBI अकाउंट बैलेंस चेक के तरीके बताए हैं। इसके अलावा आप कुछ पुराने तरीकों से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
USSD Code
दोस्तों आप USSD Code से भी अपने खाते में बचा बैलेंस चेक कर सकते हैं। ये मेथड कीबोर्ड वाले फोन पर भी काम करता है। और इसके लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होती है। इसके लिए अपने मोबाइल से *99*41# डायल करना होगा।
आपके सामने बैकिंग के कई ऑप्शन होंगे। इसी में एक ऑप्शन बैलेंस चेक का भी होगा। ऑप्शन के सामने जो संख्या लिखी हो उसे लिखकर फिर से सेंड कर दीजिए। अब स्क्रीन पर आपके सामने अकाउंट बैलेंस आ जाएगा। दोस्तों ये तरीका जियो के नंबर पर काम नहीं करता है।
Net Banking
दोस्तों अगर आप नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके जरिए भी SBI अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नेट बैंकिंग कि डिटेल्स के जरिेए लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको बैलेंस जानने का ऑप्शन मिल जाएगा।
ATM
दोस्तों आप एटीएम के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप
- अपना ATM कार्ड मशीन मे स्वाइप करें।
- अपना 4 अंको का एटीएम PIN डालें
- Balance Enquiry के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- आपके एटीएम मशीन के स्क्रीन पर बचा हुआ बैलेंस दिख जाएगा।
वैसे ATM कार्ड रखना अब बहुत महंगा हो गया है। SBI ने डेबिट कार्ड की सालाना फीस बढ़ा दी है। इसलिए अगर आप इसके बिना काम चला सकते हैं तो साल में कम से कम 266 रुपए की बचत हो जाएगा।
Passbook
दोस्तों आप पासबुक के जरिए भी अकाउंट में बचा हुआ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिएअपनी पासबुक को प्रिंट करवाना होगा। आप अपनी ब्रांच में जाकर या फिर SBI की पासबुक प्रिटिंग मशीन से पासबुक प्रिंट कर सकते हैं।
Customer care
दोस्तों आप Customer Care के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए आपको SBI के टोलफ्री नंबर 1800 1234 या 1800 2100 पर कॉल करना होगा। और बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
तो दोस्तों ये तरीका था SBI सेविंग अकाउंट का करेंट बैलेंस जानने का। लेकिन अगर आपने फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाया है या फिर रिकरिंग डिपॉजिट में पैसा लगाया है तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा या जानना इतना आसान नहीं है। इसक लिए आपको एफडी कैलकुलेटर और रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर का यूज करना चाहिए। हमारी वेबसाइट पर ये कैलकुलेटर भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा हमने SBI पीपीएफ अकाउंट बैलेंस पता करने के तरीके भी बताए हैं। उसे भी जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट को शेयर करने के लिए नीचे दिए विकल्पों पर टैप करें।