दोस्तों, अगर आप सफर पर निकल रहे हैं तो अपने फास्टैग का बैलेंस जरूर चेक कर लें। क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि कम बैलेंस की वजह से आपकी गाड़ी टोल बूथ पर फंस जाए। फास्टैग बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं और इसमें केवल एक मिनट लगेगा। आइए इन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. SBI फास्टैग बैलेंस के लिए मिस्ड कॉल नंबर
अगर आपके पास स्टेट बैंक का फास्टैग है तो उसका बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल है। बैंक ने अभी कुछ महीने पहले ही ये नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें फास्टैग का बैलेंस लिखा होगा।
SBI के फास्टैग का बैलेंस चेक करने का नंबर 7208820024 है। ये नंबर 24 घंटे काम करते हैं और इससे बैलेंस चेक करने पर कोई चार्ज नहीं कटता है।
ये सर्विस तभी काम करेगी जब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करेंगे। जब आप फास्टैग लेते हैं तो कोई ना कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होता है। उसी नंबर से कॉल करना होगा।
लेकिन दोस्तों कभी-कभी ये सर्विस डाउन रहती है इसलिए आप आगे एसएमएस वाला तरीका भी जरूर चेक कर लीजिएगा क्योंकि उसका नंबर दूसरा है।
2. SMS के जरिए फास्टैग बैलेंस जानिए
दोस्तों मोबाइल नम्बर से भी SBI फास्टैग का बैंलेंस जान सकते हैं। ये सबसे आसान और सुगम तरीका है। क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इसको लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक मैसेज करना होगा और तुरन्त आपको फास्टैग का बैलेंस पता चल जाएगा। आइए जानते हैं कैसे-
SMS के जरिेए फास्टैग का बैलेंस जानने के लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स फॉलो करने होंगे
अगर आपके पास केवल एक ही वाहन है तो
- सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में FTBAL टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 7208820019 पर भेज दें
- इसके बाद SBI की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपके फास्टैग बैलेंस की जानकारी दी होगी
अगर आपके पास एक से ज्यादा गाड़ियां/ फास्टैग हैं
- अपने मैसेज बॉक्स में FTBAL स्पेस <गाड़ी नंबर> टाइप करें और
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 पर भेज दें
- आपको तुरन्त ही एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके फास्टैग का बैलेंस दिया होगा
3. Online फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें
दोस्तों आप कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अपने SBI फास्टैग का बैलेंस जान सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने SBI Fastag की वेबसाइट पर जाना होगा। इसका एड्रेस है fastag.bank.sbi
- इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा। अगर आपने आप पहली बार इस पोर्टल का यूज कर रहे हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये आसान है और फटाफट हो जाता है। अगर बाद में पासवर्ड भूल जाते हैं तो आसानी से रीसेट भी हो जाता है ।
- SBI fastag के पोर्टल से आप इसका बैलेंस, स्टेटमेंट और पेमेंट हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
4. पेटीएम गूगल पे से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें
दोस्तों फास्टैग का बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका है। आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे से भी बैलेंस जान सकते हैं।
- इसके लिए आपको एप के रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्शन में जाना होगा
- बिल पेमेंट सेक्शन में जाके रिचार्ज फास्टैग के ऑप्शन में टैप करें
- अगर आपका फास्टैग पहले से लिंक होगा तो आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपके फास्टैग में बकाया राशि दी होगी।
- अगर आपका फास्टैग लिंक नहीं है तो आप अपने फास्टैग प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें और गाड़ी नम्बर डाल दें। ऐसा करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके फास्टैग के बचे हुए बैलेंस की जानकारी दिखाई देगी।
5. फोनपे और गूगल पे से फास्टैग बैलेंस चेक
पेटीएम की तरह आप फोनपे और गूगल पे से भी फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं। हर यूपीआई एप में आप फास्टैग रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा । बस आपको उसी ऑप्शन पर आगे बढ़ना है।
रिचार्ज करने से पहले आपको अपना बैलेंस दिख जाएगा। अगर बैलेंस पर्याप्त है तो अपने सफर पर निकलिए नहीं तो वहीं से आप रिचार्ज भी कर सकते हैं।
अगर आप रिचार्ज के लिए यूपीआई लाइट को चूज करेंगे तो फिर UPI पिन डालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा आप एसबीआई के योनो ऐप के जरिेए भी SBI फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप अपनी दूसरी गाड़ी के लिए SBI का फास्टैग बनवाना चाहते हैं तो बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ही SBI का फास्टैग बनवा सकते हैं।
दोस्तों अगर आप यूपीआई का यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब स्टेट बैंक के अकाउंट का यूपीआई पिन भी आधार कार्ड के जरिए चेंज हो जाएगा। एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
दोस्तों ये थी जानकारी SBI के फास्टैग का बैलेंस जानने से जुड़ी। SBI अकाउंट का बैलेंस पता करने के तो 8 तरीके हैं। उसमें से कुछ तो बहुत आसान भी हैं। फाइनेंस से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।