पेटीएम का फास्टैग बंद हो गया है। इसलिए अब लोगों को किसी भरोसेमंद बैंक के फास्टैग की तलाश है। स्टेट बैंक (SBI) ऐसा ही एक बैंक है। ये देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और ये भी फास्टैग इश्यू करता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे स्टेट बैंक का फास्टैग ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
1. एसबीआई फास्टैग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration at SBI Fastag Portal)
स्टेट बैंक ने फास्टैग इश्यू करने और मैनेजमेंट के लिए एक अलग पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के जरिए ही आप ऑनलाइन फास्टैग मंगवा सकते हैं। इसी पोर्टल के जरिए आप बाद में रिचार्ज भी करवा सकते हैं।
लेकिन SBI के नए फास्टैग के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सबसे पहले किसी भी ब्राउजर पर fastag.bank.sbi URL पर जाइए। यही SBI फास्टैग के पोर्टल का एड्रेस है।
- अगर आप मोबाइल से वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं तो राइट हैंड में टॉप पर आपको मेनू का आइकन मिल जाएगा। इस पर टैप करते ही आपके सामने कई ऑप्शन होंगे।
- अब कस्टमर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर टैप कर दीजिए।
अगले पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर का यूज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए न्यू कस्टमर चूज करके अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए। इसके बाद कैप्चा के डिजिट और अक्षर भरकर वेरिफाई ओटीपी पर टैप कर दीजिए।
अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को सामने दिख रहे बॉक्स में भरकर सबमिट कर दीजिए। ये स्टेप मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए होता है।
2. पैन वेरिफिकेशन (Pan Verification)
किसी भी बैंक से फास्टैग लेने के लिए आपको अपना पैन नंबर देना जरूरी है। ये पैन KYC के लिए जरूरी होता है। और बिना KYC के फास्टैग नहीं मिलता है।
- इसलिए अगले स्टेप में आपको अपना पैन नंबर भरना होगा। पैन नंबर में कुल 10 अंक और अक्षर होते हैं। सभी यहां पर डालना होगा।
- अगले स्टेप में अपना नाम उसी तरह भरना होगा जिस तरह पैन कार्ड में लिखा होगा। इसे बिल्कुल सही-सही भरिए क्योंकि अगर वेरिफिकेशन होने पर थोड़ी सी भी गलती होगी तो फिर प्रॉसेस आगे नहीं बढ़ेगा।
- नाम लिखने के बाद अब वेरिफाई के बटन पर टैप कर दीजिए।
3. अपने बारे में बताएं (Customer Details)
पैन नंबर और नाम वेरिफाई करने के बाद आपको उसी पेज में नीचे अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।
- सबसे पहले अपना फर्स्ट नेम लिखना होगा।
- इसमें मिडिल नेम लिखने का भी कॉलम होता है।लेकिन कई लोगों के नाम में मिडिल नेम नहीं होता है। ऐसे लोग इस कॉलम में सिर्फ एक स्पेस डालकर छोड़ दें। ध्यान दें इसके छोड़ें नहीं स्पेस जरूर दें नहीं तो बाद में फॉर्म एक्सेप्ट नहीं होगा। ये कॉलम अनिवार्य है।
- इसी तरह लास्ट नेम भी भरना जरूरी है। लेकिन कुछ लोग सरनेम यानी लास्टनेम नहीं लगाते हैं। ऐसे लोग यहां भी एक स्पेस डालकर आगे बढ़ जाएं।
- अब अगले स्टेप में जेंडर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। इसके बाद ईमेल एड्रेस भरना होगा
- इसके बाद अपना एड्रेस भरना होगा। इसमें अपना रीजन, प्रदेश और शहर का नाम चूज करना होगा। इसके बाद पिन कोड भी भरना होगा।
- अब आपको अपने पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी। पैन की कॉपी JPG या PNG इमेज के फॉर्मेट में होनी चाहिए और इसका साइज 250 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- आखिर में आपको अपना होम एड्रेस डालकर निर्देश पढ़ लीजिए। इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि एड्रेस से जुड़े सभी डिटेल सही-सही भरिए। अनाप-शनाप जानकारी देने पर फास्टैग बाद में डिएक्टिवेट हो जाएगा।
- अब कन्फर्मेशन बॉक्स पर टिक करके सबमिट पर टैप कर दीजिए।
इसके साथ ही एसबीआई के फास्टैग पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसका मैसेज आपको स्क्रीन पर सामने ही दिख जाएगा। इसमें लिखा है कि पोर्टल में लॉगिन करने का यूजरनेम और पासवर्ड SMS से आपको मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
SMS में बताया जाता है कि आपका मोबाइल नंबर ही आपका यूजर नेम होगा और एक 6 अंक का पिन पासवर्ड होगा। ये पिन SMS में ही भेजा जाता है। जब आप पहली बार लॉगिन करेंगे तो इस पिन को चेंज करके अपनी मर्जी का पिन सेट करना होगा।
4. SBI फास्टैग के लिए अप्लाई करें (Apply For SBI Fastag)
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बाद अब आपको फास्टैग के लिए अप्लाई करना है। इसके लिए SBI फास्टैग पोर्टल को एक बार फिर से ओपन कर लीजिए।
SBI फास्टैग का पोर्टल खोलते ही सामने ही आपको लॉगिन बॉक्स दिखेगा। उसमें अपना मोबाइल नंबर और SMS में जो पिन मिला है उसे भर दीजिए। सबमिट करने से पहले कैप्चा वाले अंक और अक्षर उसी तरह से भरिए जैसे लिखे हुए हैं। उसके बाद सबमिट कर दीजिए।
- अब आपसे अपना पिन बदलने के लिए कहा जा रहा है। पहली बार लॉगिन करने पर पिन बदलना होता है। तो ओल्ड पिन वाली जगह पर आप उस पिन को भर दीजिए जो SMS में आया है। और नया पिन अपनी मर्जी से डाल दीजिए। उसी पिन को दोबारा भी भरना होगा।
- दोस्तों यहां इसे पिन कहा जा रहा है लेकिन आपको पासवर्ड सेट करना होगा। मतलब अंक के साथ-साथ अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर को मिलाकर पासवर्ड बनाना होगा। इसके साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि कम से एक लेटर कैपिटल और एक लेटर स्माल में भी हो। सामने स्क्रीम पर इसका निर्देश लिखा भी है।
- लॉगिन करने करने के बाद टॉप राइट कार्नर में आपको मेनू का आइकन दिखेगा उस पर टैप कीजिए।
- अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। उसमें से कस्टमर ऑनलाइन एड टैग पर टैप करना है।
5. गाड़ी की पूरी जानकारी दें (Vehicle Details)
हर गाड़ी का अलग फास्टैग बनता है। इसलिए फास्टैग बनवाने के लिए उस गाड़ी की पूरी डिटेल देनी होगी जिसमें ये फास्टैग लगाया जाएगा। इसके तहत आपको गाड़ी के इंजन नंबर,चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को भी बताना होगा। इसलिए आप इस सेक्शन को भरने से पहले अपनी गाड़ी की आरसी (Registration Certificate) को सामने रख लीजिए। उसमें ये सब जानकारी लिखी होती है।
- सबसे पहले गाड़ी का नंबर भरना होता है। ये नंबर वही है जो गाड़ी में आगे पीछे नंबर प्लेट में लिखा होता है।
- उसके बाद गाड़ी का आरसी नंबर भरना होता है। उसके बाद चेसिस नंबर और फिर इंजन नंबर डालना होगा ।
- अगले स्टेप में बताना है कि आपकी गाड़ी कॉमर्शियल है या फिर प्राइवेट। अगर प्राइवेट है तो नो पर टैप कीजिए।
- अब गाड़ी किस क्लास की है ये बताना होगा। इसके ड्रॉपडाउन में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे।
- ब्रांच कोड बताना जरूरी नहीं है। इसलिए इसे छोड़ सकते हैं।
गाड़ी का पूरा डिटेल देनेके बाद अब फास्टैग के डिलिवरी के लिए एड्रेस बताना होगा। एड्रेस बिल्कुल सही भरें ताकि फास्टैग आपके घर तक आने में दिक्कत ना हो।
- इसके बाद अपनी गाड़ी का इमेज अपलोड करना होगा। गाड़ी की तस्वीर इस तरह से खींचे कि उसमें उसका नंबर साफ-साफ दिखता हो।
- इसके बाद गाड़ी की आरसी (registration certifcate) का इमेज भी अपलोड करना होगा। ध्यान रखिए कि इमेज का फॉर्मेट केवल JPEG/JPG या PNG हो सकता है। और इसका साइज 250 KB से कम होना चाहिए।
- नीचे आपको फीस अमाउंट दिख जाएगा। ये अपने आप से 200 रुपए होता है। आपको इसमें कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ टर्म्स एंड कंडीशन वाले बॉक्स पर टैप करना होगा।
6. SBI फास्टैग के लिए ₹200 पेमेंट करें (Payment Process for Fastag)
फास्टैग लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की जरूरत होती है। उसी सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए ₹200 का पेमेंट करना होता है।
पेमेंट करने के लिए सबसे पहले पेमेंट का मोड चूज करना होता है। आप इसमें से कोई भी मोड चूज कर सकते हैं। प्रॉसेस सबका एक जैसा होता है। हम यहां पर बिलडेस्क को चूज करके आगे बढ़ रहे हैं।
बिलडेस्क को चूज करके सबमिट करने के बाद हमारे सामने क्रेडिट कार्ड डिटेल डालने का पेज खुलता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसका डिटेल यहां भर दीजिए। पेमेंट के दूसरे मीडियम के लिए ऊपर राइट कॉर्नर में मेनू पर टैप कीजिए।
अब आपके सामने पेमेंट के दूसरे कई तरीके भी आ जाएंगे। हमने यूपीआई को चूज किया है।
अब अगले स्टेप में फिर से भीम यूपीआई दिखेगा। हमें अब ‘मेक पेमेंट’ बटन पर टैप करना है।
अब हमारे सामने 200 रुपए और कनवीनिएंस फीस की डिटेल दिखेगी। चूंकि हम यूपीआई से पेमेंट कर रहे हैं इसलिए कोई कनवीनिएंस फीस नहीं लगेगी।
यूपीआई से पेमेंट के लिए चाहे हम अपना यूपीआई आईडी/VPA डाल दें या फिर क्यू आर कोड को स्कैन कर लें। हमें क्यू आर कोड को स्कैन करना आसान लगता है इसलिए हमने क्यू आर कोड पर टैप करने के बाद उसे अपने यूपीआई एप (Phonepe, Gpay, Paytm) से स्कैन कर लिया है। यहां आप यूपीआई पेमेंट के लिए पेटीएम का भी यूज कर सकते हैं। क्योंकि उसकी यूपीआई सर्विस पहले की तरह चल रही है उस पर कोई रोक नहीं है।
पेमेंट पूरा हो जाने के बाद सामने सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज आ जाएगा।
7. SBI फास्टैग का स्टेटस चेक करें (Check Fastag Status)
अब सामने सिर्फ सक्सेस लिख कर आ जाने भर से कन्फर्मेशन नहीं होता है। हमें ये भी पता चलना चाहिए कि फास्टैग कब तक आएगा। अभी कोरियर हुआ कि नहीं है।
- इसके लिए पेमेंट के एक दो दिन बाद आप फास्टैग पोर्टल पर आकर चेक कर सकते हैं।
- पोर्टल में लॉगिन करने के बाद एक बार फिर से मेनू पर टैप करें।
- नीचे आने वाले ऑप्शन में एक बार फिर से कस्टमर ऑनलाइन एड टैग पर टैप करें.
अब हमारे सामने एक बार फिर न्यू टैग रिक्वेस्ट का पेज खुल जाएगा। हमें अब नया टैग नहीं बनवाना है। इसलिए हम उस बटन पर टैप करेंगे जहां ‘Vehicle Details‘ लिखा है।
अब हमारे सामने फास्टैग एप्लीकेशन का Reference नंबर आ जाएगा। उसे जब हम थोड़ा स्लाइड करेंगे तो दूसरे डिटेल भी दिख जाएंगे। आखिर में हमें ट्रैक टैग डिटेल का बटन भी दिखेगा। उस बटन पर टैप कर दें।
(दोस्तों, SBI Fastag की साइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है। इसलिए अगर आप आगे के स्टेप डेस्कटॉप या लैपटॉप में करेंगे तो सहूलियत रहेगी। जैसे इसी ट्रैक टैग डिटेल का बटन ही आसानी सेसामने नहीं आगे। इसके लिए आपको रेफरेंस नंबर पर उंगली रखकर लेफ्ट की ओर खिसकाना होगा। )
उस पर टैप करने से हमारे फास्टैग एप्लीकेशन की जानकारी सामने आ जाएगी। उन्ही जानकारी के बीच में ये भी लिखा होगा कि फास्टैग अप्रूव हुआ या रिजेक्ट हो गया है।
उसके बाद अगर फास्टैग भेज दिया गया होगा तो उसके बार में भी नीचे जानकारी दी गई होगी। हमारा फास्टैग पेमेंट के साथ ही अप्रूव हो गया था। 9 मार्च को हमने पेमेंट किया था और 13 मार्च को कोरियर डिस्पैच हुआ ।
8. फास्टैग डिलवरी और एक्टिवेशन (Fastag Delivery and activation)
कोरियर डिस्पैच होने के साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी आएगा जिसमें कोरियर नंबर होता है। इस नंबर को संभाल कर रखिए बाद में एक्टिवेशन के लिए यूज होगा।
पेमेंट करने के 7 दिन बाद यानी 16 मार्च को हमारे पास फास्टैग डिलिवर हो गया। डिलिवरी स्पीडपोस्ट के जरिए हुई थी।
फास्टैग को हमने तुरंत अपनी गाड़ी में लगा लिया। SBI का फास्टैग पहले से एक्टिवेटेड नहीं होता है। फ्रॉड से बचने के लिए ऐसा किया जाता है। इसलिए इसको एक्टिवेट करना होगा।
- फास्टैग को एक्टिवेट करने के लिए हमें एक बार फिर से SBI फास्टैग के पोर्टल में लॉगिन करनी होगी।
- मेनू में टैप करने करने बाद हमें Online TAG Issuance Acknowledgement का ऑप्शन दिखेगा । उसी पर टैप कर देते हैं।
अब हमारे सामने फास्टैग का डिटेल आ जाएगा। इस डिटेल को लेफ्ट साइड में स्लाइड करेंगे तो आखिर में ACK का बटन दिखेगा। इस पर टैप कर देते हैं।
- अब हमारे सामने फास्टैग से जुड़े ढेर सारे डिटेल आ जाएंगे। सबसे नीचे आने पर हें कोरियर नंबर डालने का बॉक्स दिखेगा। इस जगह हम वही नंबर डालेंगे जो हमें SMS से मिला है।
- कोरियर वाले लिफाफे पर भी इस नंबर का स्टिकर लगा होता है। आप इस नंबर को वहां से भी चेक कर सकते हैं।
- कोरियर नंबर डालने के बाद कुछ रिमार्क भरना होता है। हमने Received लिखकर सबमिट कर दिया । इसके साथ ही हमारे सामने कोरियर नंबर वेरिफाइड का मैसेज आ जाता है। इसके साथ ही हमारा फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा। और अब हम इसका बेधड़क यूज कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से हमें घर बैठे ही SBI का फास्टैग मिल जाएगा। इस बीच अगर आपने अभी तक पेटीएम के फास्टैग को बंद नहीं किया है तो उसे ऑनलाइन ही बंद कर सकते हैं। ऐसा करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट के 150 रुपए वापस आ जाएंगे।
इस तरह ऑनलाइन फास्टैग लेने पर लिमिटेड KYC होता है। यानी आप फास्टैग वॉलेट में 10 हजार रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। वैसे शायद ही किसी को फास्टैग वॉलेट में इतनी रकम रखने की जरूरत हो।
वैसे आपको जब भी ये लगे कि फास्टैग का बैलेंस कम हो सकता है तो आप इसे तुरंत चेक कर सकते हैं। और अगर उसके बाद बैलेंस कम लगता है तो आप इसे एक मिनट के अंदर रिचार्ज भी कर सकते हैं।