सुकन्या समृद्धि में बहुत अच्छा इन्ट्रेस्ट रेट मिलता है। लेकिन इस स्कीम की मैच्योरिटी के लिए 21 साल का लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में हो सकता है कि आपको बीच में पैसा निकालने की जरूरत पड़ जाए।
अगर आपको मैच्योरिटी से पहले पैसा चाहिए तो क्या कर सकते हैं। ऐसे में पैसा निकालने के कौन-कौन से रास्ते हैं और इन रास्तों के नियम कौन से हैं। आज हम अपने इस लेख में इसी पर बात करेंगे।
In Sukanya Samriddhi, you get a great interest rate. However, you have to wait for 21 years for the maturity of this scheme. It’s possible that you might need to withdraw money in between. So, what can you do if you need money before maturity? Let’s discuss the ways and rules for withdrawing money before maturity in this article.
सिर्फ लड़की ही पैसा निकाल सकती है
दोस्तों सुकन्या योजना की ये बहुत ही खास बात है। भले ही इस योजना में माता-पिता पैसा जमा करते हैं। लेकिन जमा करने के साथ ही ये पैसा लड़की का हो जाता है। यानी आगे कभी भी अगर पैसा निकालना है तो लड़की को ही आगे आना होगा। और ये पैसा लड़की के खाते में ही आएगा।
अक्सर लोग पूछते हैं कि अगर लड़की भागकर किसी और से शादी कर ले तो क्या होगा। तब क्या उसके माता-पिता पैसा निकाल पाएंगे?
दोस्तों हर हाल में सुकन्या योजना के पैसे पर उसी का हक होता है जिसके नाम से अकाउंट खुला है। इसलिए केवल लड़की को ही ये पैसा मिलेगा।
Friends, the special thing about the Sukanya Yojana is that even though parents deposit the money, it belongs to the girl. This means that if money needs to be withdrawn later, it’s the girl who has to come forward, and the money will go into her account.
5 साल बाद ही पैसा मिलेगा
कुछ खास सिचुएशन में आप सुकन्या योजना का पैसा मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी सुकन्या योजना का अकाउंट कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए।
चूंकि इस स्कीम पर सरकार टैक्स सेविंग का फायदा देती है इसलिए 5 साल का लॉक-इन अनिवार्य है। आप भले ही इस स्कीम में पैसा जमा करना बंद कर दें लेकिन पैसा निकालने का मौका पांच साल बाद ही मिलेगा।
पीपीएफ में भी आप 5 साल बाद ही पढ़ाई और इलाज के लिए अकाउंट बंद करवा सकते हैं। दोस्तों अगर आप 5 साल में आसानी से पैसा निकालना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। हालांकि इनकी ब्याज दर थोड़ा कम होगी।
In some specific situations, you can withdraw money from the Sukanya Yojana before maturity. However, for this, the Sukanya Yojana account should be at least 5 years old.
लड़की की जरूरत के लिए ही पैसा निकलेगा
हमने पहले ही आपको बताया था कि सुकन्या योजना खास लड़की के लिए है। इसलिए इसका यूज सिर्फ लड़की के लिए हो सकता है। अगर मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाला जाएगा तो वो लड़की के लिए ही यूज होना चाहिए।
सुकन्या योजना के पैसे से परिवार के किसी और सदस्य का जरूरत नहीं पूरी हो सकती है। इसलिए अगर आप अपने लड़के की पढ़ाई या शादी के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं तो इसके बजाय पीपीएफ अकाउंट खुलवा लीजिए। वहां भी मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की छूट होती है।
शिक्षा के लिए सुकन्या योजना से निकासी
सरकार ने शिक्षा के लिए सुकन्या योजना से पैसा निकालने की परमिशन दी है। लेकिन इसके लिए भी कई शर्तें हैं।
- पिछले फाइनेंशियल ईयर के आखिर में जितना बैलेंस होगा उसका 50% ही निकाल सकते हैं
- लड़की की उम्र या तो 18 साल हो या फिर उसने 10वीं पास कर लिया हो
- लड़की जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहती है उसकी फीस रसीद या एडमिशन स्लिप दिखानी होगी।
- डॉक्यूमेंट से पता चलना चाहिए कि कितने पैसे की जरूरत है।
- असल में जितना पैसा चाहिए उतना ही पैसा निकाल सकते हैं । कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं।
अगर शिक्षा के लिए पैसे निकाल रहे हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होंगे।
- आप जरूरत का पूरा पैसा एक साथ निकाल लें
- पैसे को आप सालाना किस्तों में भी ले सकते हैं। क्योंकि फीस हर साल देनी पड़ती है।
The government allows withdrawal of money from the Sukanya Yojana for education, but there are several conditions for this:
- Only 50% of the balance at the end of the previous financial year can be withdrawn.
- The girl should be either 18 years old or have passed the 10th grade.
- Proof of the college or university where the girl intends to study, such as a fee receipt or admission slip, is required.
- Documents should indicate the exact amount of money needed.
You can only withdraw the exact amount required, without any extra. If withdrawing for education, you have two options:
- Withdraw the entire required amount at once.
- Take the money in annual installments because fees need to be paid every year.
इलाज के लिए सुकन्या योजना से निकासी
अगर लड़की गंभीर रूप से बीमार है तो भी सुकन्या योजना से पैसा निकलवाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में पूरा अकाउंट बंद हो जाएगा।
हालांकि इस तरीके से अकाउंट बंद करने का फैसला बैंक अधिकारी या पोस्टल अधिकारी के ऊपर छोड़ा गया है। वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फैसला लेंगे।
अगर उन्हे लगेगा कि अकाउंटहोल्डर या उसके माता-पिता को इलाज कराने में बहुत मुश्किल आ रही है तभी वो अकाउंट क्लोज करने की परमिशन देंगे। अधिकारी पूरे सबूत और लिखा-पढ़ी के बाद ही अकाउंट बंद करके पैसा देंगे।
दोस्तों, ये नियम जरूर है लेकिन इस आधार पर पैसा मिलना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि कोई भी बैंक अधिकारी या पोस्टल अधिकारी इस तरह के झंझटों में पड़ने से बचेगा। ये उसके विवेक का फैसला होगा इसलिए वो इस फैसले को लेने से बचेंगे।
शादी के दौरान खाता बंद
सुकन्या योजना में शादी के लिए खास नियम है। दरअसल लड़की की शादी के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है और उसी को ध्यान में रखकर इस योजना को लाया भी गया है। इसलिए शादी के वक्त आप अकाउंट बंद करके पूरा पैसा निकाल सकते हैं। लेकन इस तरह के अकाउंट क्लोजर की भी कुछ शर्तें हैं।
- लड़की की उम्र शादी के दिन कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- शादी के तारीख से एक महीने पहले से लेकर शादी की तारीख के 3 महीने के बाद तक अप्लाई कर सकते हैं। यानी खाता बंद करने के लिए चार महीने की विंडो होती है।
शादी के दौरान खाता बंद करने के लिए आपको एक Non Judicial Stamp Paper में एफिडेविट देना होगा। इस एफिडेविट में बताना होगा कि शादी के लिए अकाउंट बंद करके पैसा निकालना चाहते हैं। साथ ही ये भी कन्फर्म करना होगा कि शादी के दिन लड़की की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होगी।
इस एफिडेविट के साथ लड़की के उम्र का प्रमाण भी देना होगा। साथ में आधार कार्ड की कॉपी और PAN की कॉपी भी लगेगी। इस तरीके से अकाउंट क्लोज करने के लिए फॉर्म-4 भरकर देना होगा।
21 साल बाद अवधि पूरी होने पर, पूरा पैसा मिल जाता है
जैसे ही सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट 21 साल का पूरा हो जाता है, उसका पूरा पैसा खाताधारक लड़की को मिल जाता है। ये पैसा सुकन्या समृद्धि खाता से जुड़े हुए सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इससे पहले लड़की के KYC डॉक्यूमेंट्स (फोटो, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण वगैरह ) नए सिरे से जमा करा लिए जाते हैं। इसके बाद उस खाते से पैसा निकालने तक की सुविधा सिर्फ उसी लड़की के हस्ताक्षर (Signature) से ही मिल सकेगी।
मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा इसे चेक करने के लिए आप हमारे सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का यूज कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर से आप अपने रेगुलर डिपॉजिट के हिसाब मैच्योरिटी अमाउंट का पता कर सकते हैं।
मृत्यु की स्थिति में निकासी
लड़की या उसके माता-पिता की मौत होने पर भी सुकन्या योजना का अकाउंट बंद कराया जा सकता है।
अभिभावक की मृत्यु होने पर
जिस लड़की के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता है, अगर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की मैच्योरिटी के पहले मौत हो जाती है, तब भी इस अकाउंट को बीच में बंद किया जा सकता है। इसके लिए समुचित प्रमाण के साथ Account closing Form भरकर जमा करना पड़ता है।
लड़की की मृत्यु होने पर, अभिभावक को मिलेगा पूरा पैसा
अकाउंट की मेच्योरिटी के पहले अगर कभी अगर लड़की की मृत्यु हो जाती है तो माता-पिता को तुरंत पूरा पैसा और ब्याज मिल जाता है। इसके लिए उन्हे उस लड़की का मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) पेश करना होगा। दरअसल, सुकन्या समृद्धि अकाउंट में नोमिनी की जगह पर माता-पिता का ही अधिकार होता है।
दूसरे देश की नागरिकता लेने पर भी खाता बंद कर सकते हैं
विदेशी नागरिकों को सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है। खाताधारक लड़की या उसके अभिभावक बीच में किसी अन्य देश की नागरिकता ले लेते हैं तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
हालांकि, अगर आप भारत के नागरिक रहते हुए सिर्फ NRI (Non Resident Indian) की हैसियत से किसी दूसरे देश में रहने लगते हैं तो आप अपना अकाउंट मेच्योरिटी पूरी होने तक चालू रख सकते हैं।
सुकन्या योजना की खास बातें
- 10 से कम उम्र की लडकी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
- कोई माता-पिता केवल 2 लड़कियों के लिए खाता खुलवा सकते हैं
- स्कीम में 15 साल तक पैसा जमा करना होता है
- हर साल 250 रुपए जमा करना जरूरी
- किसी भी साल में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं जमा कर सकते हैं
- इसमें जमा पैसे पर टैक्स छूट मिलती है।
- सुकन्या से मिलने वाला पैसा टैक्स फ्री होता है
- बड़े बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं
सुकन्या योजना लड़कियों के लिए बढ़िया योजना है । लेकिन उम्र की बंधन की वजह से बड़ी उम्र की लड़कियों को इसका फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसी लड़कियां महिला सम्मान बचत पत्र पर विचार कर सकती हैं। ये स्कीम सभी महिलाओं के लिए है और इसें अच्छा ब्याज मिलता है।
दोस्तों उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको सुकन्या योजना का पैसा निकालने में जरूर मदद मिली होगी। ये लेख काफी काम का है इसलिए आप इसे और के साथ जरूर शेयर कीजिए।