• Skip to main content

PlanMoneyTax

पैसा आपका, फिक्र हमारी

You are here: Home / PAN / पैन कार्ड क्यों बनवाया जाता है? इससे क्या लाभ होता है?

पैन कार्ड क्यों बनवाया जाता है? इससे क्या लाभ होता है?

By चन्द्रकान्त मिश्र | Published on 12 November 2022

आपने पैन कार्ड का नाम जरूर सुना होगा। क्योंकि बहुत से लोगों ने ये कार्ड बनवा लिया है। और कई लोग आपको भी ये कार्ड बनवाने की सलाह दे रहे होंगे। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये पैन कार्ड क्यों बनवाया जाता है और इससे क्या लाभ होता है। तो आइए इस पोस्ट में यही समझते हैं कि पैन कार्ड बनवाने से क्या फायदा है।

PAN CARD kyon banwaya jata hai labh

1. बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए

अगर आप बैंक में अकाउंट खलवाने जाएंगे तो फिर आपसे पैन कार्ड जरूर मांगा जाता है। ये पैन कार्ड हर तरह के अकाउंट के लिए जरूरी होता है। फिर चाहे आप सेविंग अकाउंट खुलवाएं या फिर करेंट अकाउंट।

bank

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बिना पैन कार्ड के आपका अकाउंट नहीं खुलेगा। अकाउंट खुलेगा लेकिन आपको फॉर्म 60 भरकर देना होगा। इस फॉर्म में आप लिखकर देते हैं कि आपकी कमाई टैक्सेबल नहीं है।

ऐसा इसलिए किया जाता है कि अगर आपकी कमाई टैक्सेबल हुई तो फिर आपको पैन कार्ड बनवाना ही होगा। फिलहाल 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

2. 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने के लिए

बैंक में पैसा जमा करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। फिर चाहे आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करें या फिर किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में। जी हां बैंक का नियम कुछ इसी तरह है।

cash rupees

अगर आप किसी बैंक 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा जमा करेंगे तो फिर आपको अपना पैन नंबर जरूर बताना होगा। इसलिए अगर पैन नंबर नहीं होगा तो फिर आप पचास हजार या उससे ज्यादा नहीं जमा कर पाएंगे।

यहां पर हम कैश डिपॉजिट की बात कर रहे हैं। ऑनलाइन या फिर चेक से डिपॉजिट के लिए पैन जरूर नहीं है।

बिना ATM card के कैश कैसे निकालें

3. फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पैन

fixed deposit icon

जैसे बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए पैन की जरूरत होती है उसी तरह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए भी पैन जरूरी है। लेकिन ये नियम पचास हजार या उससे ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ही है।

फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज टैक्सेबल होता है। और अगर किसी साल इस ब्याज की रकम 40 हजार रुपए से ज्यादा हुई तो टीडीएस कट जाता है। वैसे तो इस टीडीएस का रेट 10% का होता है लेकिन अगर पैन नहीं होगा तो फिर 20% के हिसाब से टीडीएस कटेगा।

4. होटल में पेमेंट के लिए

hotel payment

होटल में पेमेंट के लिए भी पैन की जरूरत पड़ सकती है। ये सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी। लेकिन सरकार ने नियम बनाया है कि अगर आप किसी होटल में पचास हजार या उससे ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो फिर आपको अपना पैन नंबर भी बताना होगा।

बिल पचास हजार रुपए से कम है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है।

5. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए PAN जरूरी

income tax

जिन लोगों की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपए से ज्यादा होती है उन्हे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है। इसके अलावा उन लोगों को भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए जिनका टीडीएस कटा है और वो उसे वापस चाहते हैं।

लेकिन इस इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन जरूरी है। बिना पैन के आप इनकम टैक्स रिटर्न का पहला कदम ही नहीं उठा सकते हैं। दरअसल इनकम टैक्स विभाग ही पैन नंबर जारी करता है। और वो हर कमाने वाले को पैन के आधार पर ही पहचानता है।

6. क्रेडिट कार्ड या बैंक लोन के लिए

credit card debit card

दोस्तों आमतौर पर जहां भी पैसे की बात आती है वहां पैन आ जाता है। अब अगर आप बैंक से लोन लेने जाएंगे तो भी पैन देना पड़ेगा। लोन के मामले में तो कोई छूट भी नहीं है। बिना पैन के लोन ही नहीं मिलेगा।

इसी तरह अगर क्रेडिट कार्ड यूज करने की सोच रहे हैं तो भी पैन कार्ड बनवा लीजिए । क्योंकि इसके बिना क्रेडिट कार्ड बनता ही नहीं है।

दरअसल, रिजर्व बैंक ब्लैक मनी पर लगाम लगाना चाहता है। इसलिए वो पैसा जमा करने वाले और पैसा निकालने वाले दोनों की पहचान को पक्का करना चाहता है। और इसके लिए सबसे कारगर तरीका पैन कार्ड ही है।

7. शेयर बाजार में निवेश के लिए

share market

शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट भी पैसे का ही मामला है इसलिए वहां भी पैन जरूरी होता है। शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के नियम सेबी नाम की एक संस्था बनाती है।

और इसका नियम है कि शेयर में निवेश की बात हो या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश की, पैन नंबर देना अनिवार्य है। यानी आपके पास पैन कार्ड जरूर होना चाहिए।

8. इंश्योरेंस के लिए पैन

insurance

इंश्योरेंस कराने के लिए भी पैन की जरूरत होती है। लेकिन यहां पर थोड़ी रियायत मिल जाती है। इंश्योरेंस में पैन की जरूरत तभी होती है जब साल भर में प्रीमियम की रकम पचास हजार रुपए को क्रॉस कर जाए।

इसलिए अगर आप साल भर में पचास हजार से ज्यादा के प्रीमियम वाला इंश्योरेंस कराएंगे तो फिर शुरू में ही पैन की कॉपी जमा करना होगा। ये नियम सभी तरह के इंश्योरेंस प्लान पर लागू होता है।

9. ज्वेलरी खरीदने के लिए

jewellary investment

पहले सोने में ब्लैक मनी को खपाया जाता था। लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि सरकार ने महंगी ज्वेलरी खरीदने पर पैन नंबर बताना जरूरी कर दिया है।

अगर आप दो लाख रुपए से ज्यादा के गहने खरीदते हैं तो फिर पैन की कॉपी भी जमा करना होगा। पैन देने का ये नियम तब भी होगा जब आप चेक या कार्ड से पेमेंट करते हैं। कैश पेमेंट पर तो पैन देना ही होगा।

10. कार खरीदने या बेचने के लिए पैन की जरूरत

car purchase

अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो फिर साथ में पैन कार्ड भी जरूर ले जाइए। क्योंकि नई कार खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड की कॉपी भी देना पड़ सकता है।

दरअसल, सरकार ने नियम बनाया है कि अगर गाड़ी की कीमत पांच लाख रुपए से ज्यादा हुआ तो फिर खरीदार का पैन नंबर बताना होगा। पैन का ये नियम हर तरह की गाड़ी के लिए है।

इसी तरह कार बेचने पर भी KYC Documents के साथ साथ पैन भी देना होता है।

11. विदेशी मुद्रा के लेन-देन के लिए

forex dealing

अगर आप किसी दूसरे देश की करेंसी खरीदते हैं तो फिर आपको पैन नंबर देना होता है। बिना पैन नंबर के Money Exchange नहीं होगा।

इसी तरह अगर आपके पास विदेशी मुद्रा में आमदनी हो रही तो भी पैन कार्ड देना जरूरी है। बिना पैन के डॉलर नहीं मिलेंगे!

12. प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए

property  buy sell

प्रॉपर्टी के सौदों में भी अब पैन जरूरी हो गया है। ये भी ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए किया गया है। अब अगर आप 5 लाख रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते हैं तो पैन नंबर देना होगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी किराए पर देने पर भी पैन नंबर देना होता है।

दरअसल प्रॉपर्टी डीड में ही प्रॉपर्टी बेचने वाले और खरीदने वाले का पैन डिटेल देना जरूरी होता है।

13. पुरस्कार पाने के लिए

अगर आप किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनाम जीतते हैं तो भी पैन देना होता है। पैन की जरूरत तभी पड़ती है जब इनाम की रकम एक लाख रुपए या उससे ज्यादा होती है।

इसके अलावा किसी भी क्विज वगैरह से भी जो कमाई होती है उस पर भी टैक्स कटता है। यानी उसके लिए भी पैन की जरूरत होती है।


तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि पैन कितना जरूरी है और उसको बनवाने से क्या क्या फायदा होता है। तो अब आप तुरंत पैन बनवा लीजिए। पैन ऑनलाइन बन जाता है और एक दिन के अंदर ही पैन नंबर भी मिल जाता है।

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

© Copyright 2022 PlanMoneyTax · All Rights Reserved ·