हो सकता है कि कोई आपको UPI पेमेंट करे लेकिन पैसा आपके अकाउंट में पहुंचे ही नहीं। इसमें पैसा भेजने वाली की कोई गलती नहीं होगी। इसमें बैंक की भी कोई गलती नहीं होगी। पैसा इसलिए आपके अकाउंट में नहीं पहुंचेगा क्योंकि UPI का एक नया नियम आ गया है।
UPI के नए नियम की वजह से आप कुछ लोगों के UPI ट्रांजैक्शन पर रोक लग जाएगी। किन लोगों के UPI ट्रांजैक्शन पर रोक लगेगी और इससे बचने का क्या उपाय है? आइए समझते हैं।
किसके UPI लेन-देन पर लगेगी रोक
दोस्तों आप ये तो जानते ही होंगे कि आप अगर किसी बैंक अकाउंट में दो साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो वो बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है। उसके बाद अकाउंट को एक्टिव करने के लिए केवाईसी फिर से करानी पड़ती है।
इसी तरह का नियम अब UPI ट्रांजैक्शन पर आ गया है। अगर आप किसी UPI एप के जरिए एक साल तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो फिर उस एप के जरिए ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा।
जैसे मान लीजिए आपने अमेजन पे में UPI एक्टिवेट कर लिया। आपको इसका UPI ID मिल जाएगा। जैसे मान लीजिए उसका UPI ID होगा – 9876543210@apl. शुरू में आपने कैशबैक वगैरह के चक्कर में इसका यूज किया लेकिन बाद में आप इसको भूल गए। इसके जरिए आप कोई पेमेंट नहीं करते हैं। और ना ही इसकी UPI ID का यूज करके आपको कोई पेमेंट करता है।
मतलब साल भर गुजर जाते हैं लेकिन अमेजन पे के UPI ID का यूज ना तो पेमेंट करने में होता है और ना ही पेमेंट लेने में। अगर ऐसा हुआ तो फिर आपको आगे दिक्कत हो सकती है। क्योंकि अगर फ्यूचर में कोई अमेजन पे की UPI ID 9876543210@apl का यूज करके आपको पेमेंट करेगा तो पैसा आपके अकाउंट में पहुंचेगा ही नहीं।
लंबे समय से यूज नहीं होने की वजह से ये UPI ID inactive हो जाएगा। यहां तक कि अगर आप अमेजन पे UPI के जरिए पेमेंट करेंगे तो उसमें भी दिक्कत आएगी। आपको एक बार फिर से वेरिफिकेशन प्रॉसेस से गुजरना होगा।
तो दोस्तों नए नियम के हिसाब से अगर एक साल तक किसी UPI ID का लेन-देन में यूज नहीं होता है तो उसे inactive कर दिया जाएगा। NPCI ने एक सर्कुलर जारी करके एप्स और बैंकों को निर्देश दिया है।
NPCI ने ऐसे सभी मोबाइल नम्बर और UPI ID की पहचान करने को कहा है जिनमें पिछले एक साल से कोई transaction नहीं हुई है। NPCI ने उन्हें बन्द करने को भी कहा है। इसके लिए बैंकों और थर्ड पार्टी एप्स को 31 दिसम्बर 2023 तक का समय दिया गया है।
UPI App पर रोक का नियम क्यों
inactive UPI एप पर रोक लगाने के इस नियम से भले ही आपको परेशानी हो सकती है लेकिन ये नियम आपके बैंक अकाउंट की सेफ्टी के लिए ही लाया गया है।
दरअसल, आपने देखा होगा कि कुछ लोग बहुत जल्दी जल्दी अपना नंबर बदल देता है। जबकि उनका वही नंबर बैंक अकाउंट में भी रजिस्टर होता है। वही नंबर कुछ दिनों बाद किसी और को भी एलॉट हो जाता है।
अब UPI सिस्टम मोबाइल नंबर पर ही आधारित होता है। इसलिए जब कोई UPI ID या UPI नंबर के जरिए आपको पैसे भेजता है तो आपको मोबाइल नंबर के रास्ते से ही वो आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचता है।
ऐसे में ये हो सकता है कि मोबाइल नंबर का यूज करके आप जिसे पैसे भेजें वो उस शख्स के अकाउंट में पहुंच जाए जिसके पास पहले वो नंबर था। इस तरह की गड़बड़ियों को कम करने के लिए ही NPCI इस नए नियम को लेकर आई है।
किसकी UPI ID काम करती रहेगी
NPCI के नए नियम से सबको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपका UPI पेमेंट पहले की तरह काम करता रहेगा अगर आपने इनमें से कोई भी शर्त पूरी करते हैं।
- अपने UPI एप का यूज करके किसी को पैसे भेजते हैं
- आपके UPI नंबर या UPI ID का यूज करके कोई आपको पैसा भेजता है
- अपने UPI ID का यूज करके कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं
- बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर करते हैं।
हालाँकि ऐसा नहीं है कि आपकी UPI ID बन्द हो जाएगी और आपको पता नहीं चलेगा। NPCI ने बैंको और एप्स को UPI ID बन्द करने से पहले इसकी सूचना ग्राहकों को देने को कहा है। ये सूचना आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर या ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
UPI ID को Disable होने से कैसे बचाएं
अपनी UPI Id को बन्द होने से बचाने के लिए आपको एक साल के भीतर कम से कम एक बार उसका उपयोग करना होगा। यानी कि आपको अपनी ID से किसी को पैसे भेजने होंगे या कोई आपको उस ID से पैसे भेज देगा तो आपकी ID बन्द होने से बच जाएगी । इसके अलावा अगर आप UPI Id का यूज करके बैलेंस चेक करते हैं या कोई दूसरी नॉन फाइनेंशियल transaction कर लेते हैं तो भी आपकी UPI Id बन्द नहीं होगी।
यदि आपके पास कोई UPI ID है और आपने उसे पिछले एक साल में Use नहीं किया है तो 31 दिसम्बर से पहले उससे कोई transaction कर लें नहीं तो नए साल यानी 1 जनवरी 2024 से वह बन्द हो जाएगी और नम्बर UPI एप से डी-रजिस्टर हो जाएगा। फिर आप उसका उपयोग नहीं कर पाएंगें।
UPI ID बन्द हो जाने पर क्या करना पड़ेगा
एक साल तक transaction न होने पर आपकी UPI ID ब्लाक हो जाएगी। और दुबारा से उसे चालू करने के लिए आपको फिर से रजिस्टर करना होगा। तभी जाकर आप फिर से वह ID या मोबाइल नंबर ट्रांजेक्शन्स के लिए यूज कर पाएंगे।
वैसे फिर से रजिस्टर करना उतना मुश्किल नहीं होता है। इसें UPI एप फिर से एसएमएस के जरिए वेरिफाई करेगा। उसके बाद आपको अपना बैंक एड करना होगा और फिर से UPI पिन सेट करना होगा। मतलब नया UPI रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया फिर से दोहरानी होगी। वैसे ये काम भी पांच मिनट में हो जाता है। इसलिए आपको उतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इसके बावजूद दोस्तों ये बेहतर है कि आप दो या तीन UPI एप ही यूज करें। ज्यादा एप्स में अगर रजिस्टर कर लेंगे तो कोई ना कोई राडार से बाहर हो जाएगा। और ऐसे में वो inactive हो जाएगा।
वैसे दोस्तों अगर इंटरनेट नहीं होने की वजह से आप यूपीआई मनी ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो उसका एक रास्ता है। UPI की USSD सर्विस बिना इंटरनेट के काम करती है और इससे आप फीचर फोन में भी यूज कर सकते हैं।