UPI Lite का यूज करने से payment में बहुत आसानी हो जाती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा टाइम भी आता है जब हमको यूपीआई Lite का पैसा निकालना होता है। इसके लिए हमें पहले पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा और तभी हम एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। तो दोस्तों आइए आज हम आपको UPI Lite से bank account में वापस पैसे लाने का तरीका बताते हैं। इसे समझने के लिए हम phonepe app का एग्जांपल लेते हैं। क्योंकि आजकल यही सबसे पापुलर UPI app है। पेटीएम का तरीका भी ऐसा ही है।
1. फोनपे के UPI Lite पेज में पहुंचे
तो phonepe app को ओपन कर लीजिए। सामने डैशबोर्ड में ही आपको UPI Lite का सेक्शन दिखेगा। इसमें आपको दिखेगा कि आपके UPI Lite वॉलेट में कितना पैसा है। जैसे हमारे वॉलेट में दिख रहा है कि 1 हजार 856 रुपए हैं।
तो हम अब इसी सेक्शन पर tap कर देते हैं। अब हमारे सामने एक नया पेज आ जाता है। इसमें बड़े अक्षरों में हमारा बैलेंस दिख रहा है। और उसके नीचे एड money का कॉलम दिख रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस पेज से हमें पैसे वापस कैसे मिलेंगे। यहां तो उल्टा UPI Lite में पैसा डालने का option दिख रहा है। तो दोस्तों फिक्र मत कीजिए इसी पेज से हम आपको पैसा वापस अपने bank account में पाने का रास्ते भी दिखाएंगे।
2. UPI Lite का क्लोज करने का ऑप्शन चुनें
UPI Lite के पेज पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में जो मेनू के तीन डॉट्स दिख रहे हैं उस पर tap करना है।
अब आपके सामने दो option आ जाएंगे। पहला option व्यू हिस्ट्री का है तो दूसरा option क्लोज UPI Lite का है।
दूसरे option पर tap करके हम वॉलेट को क्लोज कर सकते हैं और उसके बाद पैसा तुरंत हमारे bank account में दिखने लगेगा और हम atm से कैश निकाल सकते हैं।
3. यूपीआई Lite क्लोज करने का दूसरा रास्ता
आइए अब आपको UPI Lite का क्लोज करने का एक दूसरा रास्ता भी बता देते हैं। क्योंकि हो सकता है phonepe अपडेट हो जाए और डैशबोर्ड से सीधे यहां आने वाला रास्ता दिखे ही नहीं। ऐसे में आपको इस दूसरे रास्ते से ही यूपीआई Lite के पेज पर जाना होगा
तो इसके लिए आपको डैशबोर्ड में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर tap करना होगा। अब आपके सामने प्रोफाइल एंड payment का पेज आ जाएगा।
इसी पेज में नीचे payment मेथड्स वाले सेक्शन में आपको UPI Lite का option दिखेगा। आइए उस पर tap कर देते हैं।
अब हम एक बार फिर से एड money वाले पेज में आ जाते हैं। और यहां पर फिर हम मेनू पर tap करते हैं। इस तरह से हमारे सामने UPI Lite को क्लोज करने का option दिखेगा। अगर हम पैसे अपने bank account में चाहते हैं तो इसी option पर tap करना होगा।
4. अकाउंट क्लोज करने का कन्फर्मेशन
इस पर tap करने के बाद हमारे सामने एक पॉप-अप विन्डो आती है। इसमें हमसे पूछा जा रहा कि क्या हम UPI Lite को बंद करना चाहते हैं या नहीं। देखिए इसमें ये भी लिखा है कि बैलेंस तुरंत हमारे bank account में आ जाएगा। यानी आपको किसी तरह का इंतजार नहीं करना होगा।
आगे ये भी लिखा है कि आप future में जब चाहें इस वॉलेट को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं। तो हम आगे इसे करके देखेंगे कि दोबारा एक्टिवेट होने में कितना वक्त लगता है।
तो दोस्तों फिलहाल हमें account क्लोज करना है। इसलिए हम यस पर tap कर देते हैं।
5. UPI Lite क्लोज होने का मैसेज
थोड़ी देर की प्रॉसेसिंग के बाद यूपीआई Lite वॉलेट क्लोज हो जाता है हमारे सामने इसका मैसेज आ जाएगा। मैसेज में ये भी लिखा है कि पैसा हमारे bank account में ट्रांसफर कर दिया गया है। हम इसका डिटेल भी देख सकते हैं।
डिटेल में transaction id और यूटीआर number भी मिल जाएगा। इसी समय आपके मोबाइल में एक एसएमएस भी आ जाएगा। इसमें लिखा होगा कि हमारा UPI Lite डिसएबल कर दिया गया है और उसका बैलेंस हमारे account में ट्रांसफर कर दिया गया है।
6. अगर पूरा अमाउंट नहीं निकालना हो तो…
दोस्तों UPI Lite से bank में अगर आपको पैसा ट्रांसफर करना है तो पूरा का पूरा बैलेंस ट्रांसफर होगा। हम मनमाफिक amount ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
हां इतना जरूर कर सकते हैं कि पहले पूरा पैसा निकाल लीजिए और उसके बाद दोबारा एक्टिवेट करके मनमाफिक पैसे जमा कर दीजिए।
7. दोबारा यूपीआई Lite कैसे एक्टिवेट करें
इसके लिए हम phonepe के डैशबोर्ड में जाते हैं। वहां हमें UPI Lite ट्राई करने का मैसेज दिख जाएगा। आइए इसी पर tap करते हैं। दरअसल इस वॉलेट को एक्टिवेट करने का ये सबसे अच्छा तरीका है।
अब हम UPI Lite वाले पेज पर आ जाते हैं। यहां हमसे पैसा एड करने के लिए कहा जा रहा है। हम इस वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपए एड कर सकते हैं।
इस पेज में ऊपर UPI Lite की खूबियों के बारे में बताया गया है। इससे आप कई काम कर सकते हैं।
- दुकान में payment कर सकते हैं
- दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं
- बिल्कुल UPI की तरह काम करता है।
- bank account में तुरंत पैसे वापस पा सकते हैं।
- इस तरीके से payment फेल भी नहीं होता है।
तो हमने 2000 रुपए भरकर एड money पर tap कर दिया।
8. लिंक्ड बैंक अकाउंट चुनें
अब हमें UPI Lite के लिए account चूज करना है। अगर आपका एक ही account phonepe से link होगा तो टेंशन की कोई बात नहीं है।
अगर आपके एक से ज्यादा account link है तो आप उस account को चूज कर लीजिए जिससे आप इस का वॉलेट को link करना चाहते हैं।
आप जिस account को चूज करेंगे उसी bank account से पैसा एड होगा और UPI Lite क्लोज करने पर उसी account में पैसा वापस भी होगा।
9. वॉलेट में पैसे जमा करें
तो हमने account चूज करके एड 2000 वाले बटन पर tap कर दिया। अगले स्टेप में हमने UPI पिन डालकर सबमिट कर दिया।
इसके साथ ही हमारा UPI Lite वॉलेट एक्टिवेट हो गया और उसमें 2000 रुपए जमा हो गए । यूपीआई Lite के जरिए आप बिना यूपीआई पिन डाले पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इससे आप ज्यादा से ज्यादा पांच सौ रुपए का पेमेंट ही कर सकते हैं। जबकि नॉर्मल यूपीआई पेमेंट की लिमिट एक लाख रुपए है।
UPI Lite से जुड़े कुछ सवाल (FAQ)
जी हां, यूपीआई लाइट का पैसा अपने या किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई लाइटसे जो भी पेमेंट होता है वो दूसरे के बैंक अकाउंट में ही जाता है। अपने बैंक अकाउंट में पैसे वापस ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट को बंद करना होगा।
यूपीआई लाइट फैसेलिटी को आप जब चाहे चालू कर सकते हैं और जब चाहे बंद कर सकते हैं। यूपीआई लाइट वॉलेट के पेज में आपको अकाउंट क्लोज करने का ऑप्शन मिलेगा।
यूपीआई लाइट वॉलेट के पैसा आपके मोबाइल में ही रहता है। इसीलिए इसका बड़ी आसानी से ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन फोन खो जाने पर वॉलेट में जमा पैसे भी गायब हो जाते हैं। इसको फिर से पाने के लिए बैंक से संपर्क करना होता है।
तो दोस्तों हमने आपको UPI Lite वॉलेट से वापस पैसा अपने bank account में पाने का तरीका बताया है। हमने फोनपे को लेकर इसका तरीका बताया है। पेटीएम और गूगल पे का तरीका भी इसी से मिलता जुलता है। इसलिए आपको उनके लिए कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं है। यूपीआई लाइट की तरह ही हम ई-रूपी का वॉलेट भी यूज कर सकते हैं। इसकी लिमिट यूपीआई लाइट से ज्यादा होती है और यूपीआई लाइट वाली सभी सुविधाएं भी मिलती हैं।
उम्मीद है कि आपको इससे जरूर मदद मिली होगी। इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर कीजिए। दो मिनट के इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो जाएगा।
Leave a Reply