• Skip to main content

PlanMoneyTax

पैसा आपका, फिक्र हमारी

You are here: Home / UPI / UPI से कितना पैसा भेज सकते हैं? Phonepe, Google Pay, Paytm से UPI transfer limit

UPI से कितना पैसा भेज सकते हैं? Phonepe, Google Pay, Paytm से UPI transfer limit

By चन्द्रकान्त मिश्र | Published on 12 December 2022

UPI से मनी ट्रांसफर बड़ी आसानी से हो जाता है। लेकिन इसमें मनी ट्रांसफर की  limit होती है। इसीलिए आपने देखा होगा कि कभी-कभी फोनपे, पेटीएम, और गूगल पे से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता है।

  • upi  money ट्रांसफर के ये limit bank account पर लगती है। इसलिए अगर आपके एक से ज्यादा bank account हैं तो हर account के लिए limit अलग-अलग होगी। 
  • UPI की मनी ट्रांसफर  limit दो स्तरों पर लगती है। एक  limit UPI एप्स लगाते हैं और दूसरी  limit बैंक लगाते हैं।
  • UPI सिस्टम को NPCI नाम की एक संस्था मैनेज करती है। और इसी संस्था ने कई तरह की  limit लगाई है। UPI एप्स इन्ही  limit को फॉलो करते हैं।
  • यूपीआई ट्रांसफर की लिमिट 24 घंटे की अवधि में लागू होती है। इसमें कोई monthly limit नहीं होती है।
UPI Transfer Limit

1. अधिकतम रकम पर UPI apps की limit

अगर आप UPI payment सिस्टम का यूज करते हैं तो एक तय रकम से ज्यादा पैसे नहीं भेज सकते हैं। नियम है कि किसी भी 24 घंटे के दौरान आप UPI के जरिए एक लाख रुपए से ज्यादा का payment नहीं कर सकते हैं। इस maximum limit को NPCI ने सेट किया है इसलिए कोई भी UPI  app इस पार नहीं कर सकता है। इसलिए ज्यादातर apps से UPI  money ट्रांसफर की limit एक लाख रुपए ही है। phonepe, गूगल पे, paytm, अमेजन पे, एसबीआई पे वगैरह इसी limit का पालन करते हैं। 

2. अधिकतम रकम पर बैंकों की limit

bhim app on screen

वैसे तो UPI  apps में एक लाख रुपए की limit है। लेकिन इसके बावजूद हो सकता है कि आप चौबीस घंटे में इससे कम पैसे ट्रांसफर कर पाएं। ऐसा तब होगा जब आपके bank की limit इससे भी कम होगी। कुछ ऐसे bank हैं जिनकी limit एक लाख रुपए से भी कम है। जैसे bank ऑफ बड़ौदा की limit ₹50,000 है।

3. एक दिन में कितने transaction कर सकते  हैं

upi  से transaction की संख्या पर भी limit लगी है। आप चौबीस घंटे में केवल दस transaction ही कर सकते हैं। पहले ये limit ज्यादा थी लेकिन system के दुरुपयोग को देखते हुए इसे केवल 10 कर दिया गया है। 

हालांकि दस transaction की ये limit मर्चेंट payment के लिए लागू नहीं होगी। किसी दुकानदार को payment करते समय आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। बस ये देखना होगा कि 24 घंटे के अंदर कुल payment एक लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो। 

paytm ने अपनी ओर से एक और limit लगा दी है। paytm app से आप किसी एक घंटे में पांच से ज्यादा transaction नहीं कर सकते हैं। 

4. Money Request की limit

upi  app के जरिए आप किसी से पैसे मांग भी सकते हैं। लेकिन यहां पर इसकी limit बहुत कम है। आप इस सुविधा के जरिए ज्यादा से ज्यादा दो हजार रुपए ही मांग सकते हैं। पहले इस service पर कोई limit नहीं थी लेकिन fraud के मामले बढ़ने के बाद इसकी limit काफी कम कर दी गई है। हालांकि अभी भी बड़े मर्चेंट के लिए दो हजार रुपए की limit नहीं है।

5. नए यूजर के लिए limit

fraud को रोकने के लिए ही एक और limit लगाई गई है। अगर आपने किसी UPI  app को नया नया इंस्टाल किया है तो फिर पैसा भेजने की limit काफी कम होगी। नया यूजर पहले 24 घंटे तक केवल कुल ₹5,000 ही ट्रांसफर कर सकता है। 24 घंटे बीतने  के बाद ये limit बढ़ जाएगी। 

अगर आपका फोन बदलता है और आपको UPI  app फिर से इंस्टॉल करना पड़ता है तो भी अगले 24 घंटे तक 5000 की limit ही रहेगी। 

5. phonepe में UPI  ट्रांसफर की limit

phonepe payment

Phonepe एप के जरिए आप किसी भी चौबीस घंटे के दौरान ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए ही  ट्रांसफर कर सकते हैं। स्टेट bank ऑफ इंडिया, icici bank, HDFC bank वगैरह में account हुआ तो एक लाख रुपए की limit ही होगी। लेकिन कुछ ऐसे bank भी जहां limit इससे कम होगी। phonepe से हर दिन ज्यादा से ज्यादा 10 बार पैसे भेजे जा सकते हैं। लेकिन मर्चेंट को payment करने के लिए ये नियम नहीं है।

उपयोगी पोस्ट- बिना ATM Card के आधार number से UPI  पिन कैसे सेट करें 

6. Google Pay से UPI Payment की Limit

google pay code

गूगल पे के जरिए आप हर दिन ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए तक ही पैसे का payment कर सकते हैं। फिर चाहे ये payment किसी दोस्त रिश्तेदार को हों या फिर मर्चेंट को। 

अगर गूगल पे में आपके एक से ज्यादा bank account link हैं तो फिर उन सबकी limit अलग-अलग होगी। जैसे मान लीजिए अगर कुल आपके तीन account link हैं तो फिर आपक तोनों को मिलाकर चौबीस घंटे में कुल तीन लाख रुपए तक का payment कर सकते हैं। कुछ bank ने किसी एक transaction के लिए पचास हजार रुपए की लिमिट भी सेट कर रखी है। इसके अलावा कुछ छोटे बैंकों ने चौबीस घंटे की कुल एक लाख की limit को भी कम कर दिया है।

7. Paytm money ट्रांसफर लिमिट

phonepe और गूगल पे की तरह paytm भी हर दिन एक लाख रुपए तक पैसे ट्रांसफर करने की परमिशन देता है। ये limit हर bank account के लिए अलग- अलग है। हालांकि फाइनल limit bank ही तय करते हैं। paytm से आप हर दिन ज्यादा से ज्यादा 10 UPI  transaction ही कर सकते हैं। इन transaction में मर्चेंट payment शामिल नहीं हैं। paytm में हर घंटे ट्रांसफर की भी limit है। यहां आप किसी एक घंटे के दौरान ज्यादा से ज्यादा पांच लोगों को ही पैसे भेज सकते हैं। 

AmazonOne AmazonPay Square

8. Amazon Pay UPI  से पैसे भेजने की सीमा

अमेजन पे से पैसे भेजने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपए है। हालांकि यहां भी बैंकों की अपनी सीमा का ख्याल रखना होगा। अगर बैंकों ने अपनी तरफ से limit कम रखी होगी तो फिर आप उतना ही पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके जरिए भी आप किसी चौबीस घंटे में ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को पैसे भेज पाएंगे। 

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

© Copyright 2022 PlanMoneyTax · All Rights Reserved ·