दोस्तों आजकल हम लोग फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे मोबाइल पेमेंट एप्स की खूब यूज कर रहे हैं। इसकी वजह से कैश रखने की आदत छूट गई है। लेकिन इसी वजह से कभी-कभी हम मुश्किल में भी पड़ जाते हैं। क्याोंकि अगर किसी वजह मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता है तो पेमेंट नहीं हो पाता है। लेकिन एक तरीका है जो इस सिचुएशन में आपकी मदद कर सकता है। इस तरीके का नाम है USSD । आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजा जा सकता है। इसके स्टेप्स क्या क्या हैं।
कब पड़ती है बिना इंटरनेट पैसै भेजने की जरूरत
दोस्तों हम कई बार किसी ऐसे सुदूर क्षेत्र में चले जाते हैं जहां इंटरनेट नहीं मिल पाता है। या फिर कभी कभी हमारा रिचार्ज खत्म हो जाता है। ऐसें में हमारे पास अगर कैश नहीं होता है और हमें कोई पेमेंट करनी होती है या फिर किसी दोस्त या किसी फैमिली मेंबर का कॉल आ जाता है कि उन्हें अर्जेंट में कुछ पैसे चाहिए होते हैं। ऐसी सिचुएशंस में हमारे पास बिना इंटरनेट के पैसे भेजने की जरूरत पड़ती है।
या फिर आज भी कुछ ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां इंटरनेट सही से काम नहीं करता है। कभी-कभी तो शहरी इलाकों में भी इंटरनेट की दिक्कत हो जाती है। अभी पिछली गर्मियों में हम ऋषिकेश गए थे। वहां संडे के दिन इतने ज्यादा टूरिस्ट आए हुए थे कि इंटरनेट काम ही नहीं कर रहा था। कॉल लगाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में उन लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी जो मोबाइल पेमेंट के भरोसे थे। ऐसी सिचुएशन में USSD पेमेंट मेथड बहुत काम का है।
दोस्तों आजकल सरकार भी लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए कभी-कभी इंटरनेट पर रोक लगा देती हैं। मणिपुर में अभी दो महीने से ज्यादा वक्त के लिए इंटरनेट बंद था। ऐसी सिचुएशन में USSD पेमेंट मेथड बहुत काम का है।
USSD क्या है कैसे काम करता है
दोस्तों USSD यानी Unstructured Supplementary Service Data एक काफी पुरानी तकनीक है। 15-20 साल से इस तकनीक का यूज किया जा रहा है। अगर आपको याद हो कि हम सब आज से कुछ साल पहले तक मोबाइल का बैलेंस और वैलिडिटी चेक करने के लिए *141# जैसा कोड उपयोग करते थे। इस कोड को ही USSD कोड कहा जाता है। ये कोड ऑफलाइन मोड में जरूरी सुविधाओं के लिए यूज किए जाते हैं।
बिना इंटरनेट पैसे भेजने का USSD कोड क्या है
दोस्तों भारत सरकार लगातार डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसी के लिए NPCI ने बिना इंटरनेट के डिजिटल लेनदेन करने के लिए *99# USSD कोड शुरु किया है। इस कोड को डायल करके आप यूपीआई के जरिए लेनदेन कर सकते हैं। इसके उपयोग से आप बिना इंटरनेट के बिना स्मार्टफोन के पैसे भेज सकते हैं। और अपने खाते से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां ले सकते हैं।
USSD से पैसे कैसे भेजें
USSD *99# के उपयोग से कुछ सिम्पल स्टेप्स फॉलो करके आप पैसे भेज सकते हैं
Step 1 – किस तरह का ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं
अपने मोबाइल से जैसे आप कॉल करने के लिए कोई नंबर डायल करते हैं उसी तरह आपको *99# डायल करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें 7 ऑप्शन होंगे। इसमें पैसे भेजने के अलावा भी और कई ट्रांजैक्शन हैं जिन्हे आप USSD के जरिए कर सकते हैं।
- Send Money – पैसा भेजने के लिए
- Request Money – पैसा मांगने के लिए
- Check Balance -बैंक बैलेंस चेक करने के लिए । SBI balance check करने के कई और तरीके हैं
- My Profile – इसके जरिए आप अपना यूपीआई डिटेल देख सकते हैं। इससे भाषा भी बदल सकते हैं।
- Pending Requests – अटके हुए लेन-देन के लिए
- Transactions – पिछले 5 लेन-देन
- UPI PIN – पिन चेंज करने के लिए
हमें पैसे भेजना था इसलिए हमने 1 लिखकर सेंड कर दिया।
Step 2- पैसा पाने वाले की जानकारी दें
सेंड मनी का ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक और मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपके सामने 5 ऑप्शन होंगे। इन ऑप्शन के जरिए आप बड़ी आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
- मोबाइल नंबर – जैसे यूपीआई एप्स में आप मोबाइल नंबर डालकर पेमेंट करते हैं बिल्कुल उसी तरह
- यूपीआई आईडी – जब यूपीआई एप यूज करते हैं तो हर यूजर की एक UPI ID बन जाती है। उसको डालकर भी पेमेंट हो जाता है
- Saved Beneficiary – जब हम किसी को यूपीआई पेमेंट करते हैं तो उसका नाम सिस्टम में सेव हो जाता है। उसी को दोबारा पेमेंट करने के लिए इस ऑप्शन को यूज कर सकते हैं
- अकाउंट डिटेल – अगर आपको किसी का अकाउंट नंबर और IFSC डिटेल पता है तो इस ऑप्शन के जरिए उसे पैसे भेज सकते हैं
आप पैसा पाने वाले को जो भी डिटेल देना चाहतें उसके सामने वाले सीरियल नंबर को डालकर सेंड पर टैप कर दीजिए। जैसे हमें मोबाइल नंबर डालकर पैसे भेजना था इसलिए हमने 1 लिखकर सेंड कर दिया।
Step 3 – मोबाइल नंबर डालिए
हमने पैसा पेमेंट करने के लिए मोबाइल नंबर का रास्ता चुना था इसलिए अगली स्क्रीन पर हमें मोबाइल नंबर डालना है।
अगर आप यूपीआई आईडी या फिर बैंक अकाउंट चूज करते हैं तो आपको उनका डिटेल डालने के लिए कहा जाएगा।
तो हमने मोबाइल नंबर डालकर फिर से सेंड पर टैप कर दिया।
Step 4- अमाउंट बताएं
मोबाइल नंबर डालने के बाद जब सेंड पर टैप करते हैं तो अगली स्क्रीन में हमें पैसा पाने वाले का वो नाम दिखेगा जो बैंक अकाउंट में दर्ज होगा। इसे देखकर हमें पक्का हो जाएगा कि पैसा सही अकाउंट में जाएगा।
अगर नाम सही है तो फिर आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो लिखकर सेन्ड पर टैप कर दें। अगली स्क्रीन पर रिमार्क लिखना है। ये रिमार्क आपके बैंक स्टेटमेंट में दिखेगा। इसलिए इसे समझकर लिख दें। हम टेस्ट पेमेंट कर रहे थे। इसलिए टेस्ट लिख। आप इसे छोड़ भी सकते हैं। इसके लिए 1 लिखकर सेंड करना होगा।
Step 5- UPI PIN डालें
अब आपके सामने एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपना यूपीआई पिन डालना होगा। यूपीआई पिन डालकर सेन्ड करने पर ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो जाएगा।
ध्यान रहे इस सुविधा का उपयोग आप उसी नंबर से कर पाएंगे जो बैंक में रजिस्टर्ड होगा। दूसरे किसी मोबाइल नम्बर से USSD के जरिए पेमेंट नहीं हो पाएगा।
किन किन कम्पनियों के नम्बर पर यह सुविधा उपलब्ध है ?
दोस्तों USSD सर्विस टेलीकॉम कंपनियों की जरिए काम करती है। लेकिन ये सर्विस सिर्फ 2G सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनियां दे सकती हैं। इसीलिए जियो के यूजर इस सर्विस का फायदा नहीं ले सकते हैं। क्योंकि जियो के पास इसका लाइसेंस नहीं है। यानी बिना इंटरनेट के पैसे भेजने की सर्विस सिर्फ चार टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक के लिए है।
- एयरटेल
- वोडाफोन आइडिया
- BSNL
- MTNL
USSD से पैसा भेजने की लिमिट
दोस्तों, USSD बिना इंटरनेट के काम करता है। ये मुश्किल वक्त का साथी है। लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। आप इस तरीके से ज्यादा से ज्यादा ₹5000 ही भेज सकते हैं। यानी इस तरीके से बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। जबिक नॉर्मल यूपीआई एप्स से आप एक लाख रुपए तक भेज सकते हैं। कुछ खास सिचुएशन में तो 5 लाख रुपए तक भेजने की छूट है।
हालांकि बाकी यूपीआई एप की तरह यहां भी 24 घंटे के अंदर एक लाख रुपए की लिमिट है। यानी अगर जरूरी है तो आप कई बार में बड़ा अमाउंट भेज सकते हैं। बस ये ख्याल रखिएगा कि 24 घंटे में नॉन मर्चेंट को कुल 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं। लेकिन मर्चेंट यानी दुकानदार को आप चाहे जितनी बार पैसे भेज सकते हैं।
अहम सवाल और उनके जवाब
अगर मोबाइल खो जाता है तो सबसे पहले टेलीकॉम ऑपरेटर के कस्टमर केयर (एयरटेल, BSNL)को फोन करके अपना मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दीजिए। इससे उस मोबाइल नंबर से कोई लेनदेन नहीं होगा। हालांकि अगर आपेन किसी को यूपीआई पिन नहीं बताया होगा तो ट्रांजैक्शन संभव नहीं है।
ये सर्विस आप दिन के किसी भी समय यूज कर सकते हैं। छुट्टियों में भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. हैंडसेट की दिक्कत – कुछ खास तरह के हैंडेसट मॉडल USSD को सपोर्ट नहीं करते हैं। अगर आपके पास वही मॉडल होगा तो दिक्कत आएगी। हालांकि ऐसे हैंडसेट बहुत कम हैं
2. टेलीकॉम सर्विस में दिक्कत – कभी कभी टेलीकॉम कंपनियों के सर्वर में दिक्कत आ जाती है जिससे USSD मैसेज आगे नहीं जा पाते हैं।
3. पैसा पाने वाले की गलत जानकारी देने पर भी पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। जैसे अगर आपने गलत मोबाइल नंबर डाल दिया या फिर 10 अंक नहीं डाले तो भी एरर आ जाएगा
नहीं, आप फीचर फोन से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया होगा तो पहली बार *99# डायल करने पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाएगा। रजिस्ट्रेशन में आपको अपना बैंक अकाउंट चूज करना होता है और यूपीआई पिन सेट करना होता है
पैसा पाने वाले का रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है। आप सीधे मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर या यूपीआई आईडी को डालकर पैसे भेज सकते हैं।
जी हां, आप यूपीआई एप के साथ-साथ USSD के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं
इसकी जरूरत नहीं होती है। बस मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए। लेकिन अगर आप यूपीआई आईडी के जरिए
नहीं, एक बार यूपीआई पिन डालकर सेंड कर दिया तो पेमेंट तुरंत दूसरे के खाते में पहुंच जाता है। इसे रोक नहीं सकते हैं
*99# के जरिए आप यूपीआई पिन भी रीसेट कर सकते हैं
नहीं, आपके मोबाइल से पैसे कोई तभी भेज सकता है जब उसे यूपीआई पिन पता होगा। इसलिए यूपीआई पिन को गोपनीय रखिए
इस पोस्ट में हमने पेमेंट के ऐसे तरीके के बारे में बताया जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। रिजर्व बैंक ने एक E-rupee पेमेंट सिस्टम भी शुरू किया है जिसको सरकार ट्रैक नहीं कर पाएगी। ये बिल्कुल करेंसी नोट की तरह काम करेगा लेकिन पेमेंट ऑनलाइन होगा।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको जरूर फायदा हुआ होगा। और आगे जब आप कहीं फंसेंगे तो USSD का आसानी से यूज कर लेंगे। पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिए।