• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Planmoneytax Logo

PlanMoneyTax

PAN, PPF, Credit Card, सुकन्या और आयुष्मान अपडेट

  • Calculator
  • Latest News
  • Post Office Schemes
  • सूर्योदय
  • Banking
  • टैक्स
  • UPI
  • PPF
  • सुकन्या
  • लोन
  • रिटायरमेंट
  • SBI

पैन कार्ड से क्या फायदा होता है? (Benefits of Pan Card)

इनकम टैक्स के लिए PAN कार्ड जरूरी होता है। इसके अलावा बैंक में पैसा जमा करने, होटल में पेमेंट के लिए , क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होती है। यानी इसको बनवाने से कई फायदे होते हैं।

By चन्द्रकान्त मिश्र | Last Updated on 01/03/2024

अगर आपकी जेब में पैसा आने लगा है तो फिर पर्स में पैन कार्ड भी होना चाहिए। पैन कार्ड इनकम टैक्स पेमेंट (Income tax payment)और टैक्स रिटर्न के सिस्टम को बेहतर करने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब इसकी कई जगह जरूरत होती है। बैंकिंग में तो इसके बिना काम ही नहीं चलता है।

1. बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए (For Opening Bank Account)

अगर आप बैंक में अकाउंट खलवाने जाएंगे तो फिर आपसे पैन कार्ड जरूर मांगा जाता है। ये पैन कार्ड हर तरह के अकाउंट के लिए जरूरी होता है। फिर चाहे आप सेविंग अकाउंट खुलवाएं या फिर करेंट अकाउंट।

bank

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बिना पैन कार्ड के आपका अकाउंट नहीं खुलेगा। अकाउंट खुलेगा लेकिन आपको फॉर्म 60 भरकर देना होगा। इस फॉर्म में आप लिखकर देते हैं कि आपकी कमाई टैक्सेबल नहीं है।

ऐसा इसलिए किया जाता है कि अगर आपकी कमाई टैक्सेबल हुई तो फिर आपको पैन कार्ड बनवाना ही होगा। फिलहाल 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

2. 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने के लिए (To Deposit ₹50,000 or more)

बैंक में पैसा जमा करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। फिर चाहे आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करें या फिर किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में। जी हां बैंक का नियम कुछ इसी तरह है।

cash rupees

अगर आप किसी बैंक 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा जमा करेंगे तो फिर आपको अपना पैन नंबर जरूर बताना होगा। इसलिए अगर पैन नंबर नहीं होगा तो फिर आप पचास हजार या उससे ज्यादा नहीं जमा कर पाएंगे।

यहां पर हम कैश डिपॉजिट की बात कर रहे हैं। ऑनलाइन या फिर चेक से डिपॉजिट के लिए पैन जरूरी नहीं है।

बिना ATM card के कैश कैसे निकालें

3. फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए पैन (To Open FD Account)

fixed deposit icon

जैसे बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए पैन की जरूरत होती है उसी तरह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए भी पैन जरूरी है। लेकिन ये नियम ₹50,000 या उससे ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ही है।

फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज टैक्सेबल होता है। और अगर किसी साल इस ब्याज की रकम 40 हजार रुपए से ज्यादा हुई तो टीडीएस कट जाता है। वैसे तो इस टीडीएस का रेट 10% का होता है लेकिन अगर पैन नहीं होगा तो फिर 20% के हिसाब से टीडीएस कटेगा।

4. होटल में पेमेंट के लिए (For Hotel Payments)

hotel payment

होटल में पेमेंट के लिए भी पैन की जरूरत पड़ सकती है। ये सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी। लेकिन सरकार ने नियम बनाया है कि अगर आप किसी होटल में पचास हजार या उससे ज्यादा का पेमेंट करते हैं तो फिर आपको अपना पैन नंबर भी बताना होगा।

बिल पचास हजार रुपए से कम है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है।

5. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए PAN जरूरी (To File Income Tax Return)

income tax

जिन लोगों की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपए से ज्यादा होती है उन्हे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है। इसके अलावा उन लोगों को भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए जिनका टीडीएस कटा है और वो उसे वापस चाहते हैं।

लेकिन इस इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन जरूरी है। बिना पैन के आप इनकम टैक्स रिटर्न का पहला कदम ही नहीं उठा सकते हैं। दरअसल इनकम टैक्स विभाग ही पैन नंबर जारी करता है। और वो हर कमाने वाले को पैन के आधार पर ही पहचानता है। इसी पैन नंबर के आधार पर टैक्स कटता है और इसे फॉर्म-16 में दर्ज किया जाता है।

6. क्रेडिट कार्ड या बैंक लोन के लिए (For Loan and Credit card)

credit card debit card

दोस्तों आमतौर पर जहां भी पैसे की बात आती है वहां पैन आ जाता है। अब अगर आप बैंक से लोन लेने जाएंगे तो भी पैन देना पड़ेगा। लोन के मामले में तो कोई छूट भी नहीं है। बिना पैन के लोन ही नहीं मिलेगा।

इसी तरह अगर क्रेडिट कार्ड यूज करने की सोच रहे हैं तो भी पैन कार्ड बनवा लीजिए । क्योंकि इसके बिना क्रेडिट कार्ड बनता ही नहीं है। क्रेडिट कार्ड से आपको कई तरह के फायदे होते हैं बस इसका इस्तेमाल थोड़ा संभल कर करे।

दरअसल, रिजर्व बैंक ब्लैक मनी पर लगाम लगाना चाहता है। इसलिए वो पैसा जमा करने वाले और पैसा निकालने वाले दोनों की पहचान को पक्का करना चाहता है। और इसके लिए सबसे कारगर तरीका पैन कार्ड ही है।

7. शेयर बाजार में निवेश के लिए (To Invest in Shares)

share market

शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट भी पैसे का ही मामला है इसलिए वहां भी पैन जरूरी होता है। शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट के नियम सेबी नाम की एक संस्था बनाती है।

और इसका नियम है कि शेयर में निवेश की बात हो या फिर म्यूचुअल फंड में निवेश की, पैन नंबर देना अनिवार्य है। यानी आपके पास पैन कार्ड जरूर होना चाहिए।

8. इंश्योरेंस के लिए पैन (For Insurance)

insurance

इंश्योरेंस कराने के लिए भी पैन की जरूरत होती है। लेकिन यहां पर थोड़ी रियायत मिल जाती है। इंश्योरेंस में पैन की जरूरत तभी होती है जब साल भर में प्रीमियम की रकम पचास हजार रुपए को क्रॉस कर जाए।

इसलिए अगर आप साल भर में पचास हजार से ज्यादा के प्रीमियम वाला इंश्योरेंस कराएंगे तो फिर शुरू में ही पैन की कॉपी जमा करना होगा। ये नियम सभी तरह के इंश्योरेंस प्लान पर लागू होता है।

9. ज्वेलरी खरीदने के लिए (To Buy Jewellary)

jewellary investment

पहले सोने में ब्लैक मनी को खपाया जाता था। लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि सरकार ने महंगी ज्वेलरी खरीदने पर पैन नंबर बताना जरूरी कर दिया है।

अगर आप दो लाख रुपए से ज्यादा के गहने खरीदते हैं तो फिर पैन की कॉपी भी जमा करना होगा। पैन देने का ये नियम तब भी होगा जब आप चेक या कार्ड से पेमेंट करते हैं। कैश पेमेंट पर तो पैन देना ही होगा।

10. कार खरीदने या बेचने के लिए पैन की जरूरत (To Purchase a car)

car purchase

अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो फिर साथ में पैन कार्ड भी जरूर ले जाइए। क्योंकि नई कार खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड की कॉपी भी देना पड़ सकता है।

दरअसल, सरकार ने नियम बनाया है कि अगर गाड़ी की कीमत पांच लाख रुपए से ज्यादा हुआ तो फिर खरीदार का पैन नंबर बताना होगा। पैन का ये नियम हर तरह की गाड़ी के लिए है।

इसी तरह कार बेचने पर भी KYC Documents के साथ साथ पैन भी देना होता है।

11. विदेशी मुद्रा के लेन-देन के लिए (Forex Transaction)

forex dealing

अगर आप किसी दूसरे देश की करेंसी खरीदते हैं तो फिर आपको पैन नंबर देना होता है। बिना पैन नंबर के Money Exchange नहीं होगा।

इसी तरह अगर आपके पास विदेशी मुद्रा में आमदनी हो रही तो भी पैन कार्ड देना जरूरी है। बिना पैन के डॉलर नहीं मिलेंगे!

12. प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए (Property Transactions)

property  buy sell

प्रॉपर्टी के सौदों में भी अब पैन जरूरी हो गया है। ये भी ब्लैक मनी पर रोक लगाने के लिए किया गया है। अब अगर आप 5 लाख रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते हैं तो पैन नंबर देना होगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी किराए पर देने पर भी पैन नंबर देना होता है।

दरअसल प्रॉपर्टी डीड में ही प्रॉपर्टी बेचने वाले और खरीदने वाले का पैन डिटेल देना जरूरी होता है।

13. पुरस्कार पाने के लिए (To get Awards)

अगर आप किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनाम जीतते हैं तो भी पैन देना होता है। पैन की जरूरत तभी पड़ती है जब इनाम की रकम एक लाख रुपए या उससे ज्यादा होती है।

इसके अलावा किसी भी क्विज वगैरह से भी जो कमाई होती है उस पर भी टैक्स कटता है। यानी उसके लिए भी पैन की जरूरत होती है।


तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि पैन कितना जरूरी है और उसको बनवाने से क्या क्या फायदा होता है। तो अब आप तुरंत पैन बनवा लीजिए। पैन ऑनलाइन बन जाता है और एक दिन के अंदर ही पैन नंबर भी मिल जाता है।

Primary Sidebar

capital gains tax calculator

प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

23 जुलाई 2024 के बजट में सरकार ने कैपिटल गेन्स टैक्स के नियमों को बदल दिया है। वैसे तो सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को घटा दिया है। लेकिन इंडेक्सेशन की सहूलियत भी खत्म कर दी है। जिसकी वजह से कुछ लोगों को फायदा होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को नुकसान होगा। आइए समझते हैं कि नए नियमों से किसे नुकसान होगा और किसे फायदा । इसके साथ ही हम आपको प्रॉपर्टी पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स … [Read More...] about प्रॉपर्टी पर कैपिटल गेन्स टैक्स कैलकुलेटर, कैसे बचाएं टैक्स

SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

स्टेट bank ने एक स्पेशल fixed deposit scheme का एलान किया है। स्टेट bank की इस scheme का नाम है अमृत वृष्टि। अमृत वृष्टि का मतलब होता है अमृत की बारिश। इस scheme की ब्याज दर इतनी अच्छी है कि इसके आगे पोस्ट ऑफिस की deposit scheme भी नहीं टिक रही है। तो इस अमृत से आपको  कितना फायदा होगा और इसके मुकाबले में दूसरे  बैंकी की fixed deposit scheme कहां टिकती हैं आइए देखते हैं। SBI अमृत वृष्टि की … [Read More...] about SBI अमृत वृष्टि के मुकाबले में कौन-कौन सी FD स्कीम हैं?

ppf account maturity calculator

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ अकाउंट वैसे तो पन्द्रह साल के लिए होता है। लेकिन आप इसे 20 साल तक भी चला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर जरूरत हुई तो आप इसे और आगे जारी रख सकते हैं। लेकिन हमें ये समझना जरूरी है कि 15 साल या 20 साल तक पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने पर हमें मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी। हमें कितना पैसा मिलेगा ये जानने के लिए पहले ये समझना जरूरी है कि इस दौरान ब्याज दर कितना रहने वाली है। 20 साल तक … [Read More...] about पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

best FD सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

सीनियर सिटिजन एफडी को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें पैसा सेफ रहता है और बढ़ता भी रहता है। बैंक इस स्कीम पर एक फिक्स्ड रेट पर ब्याज देते हैं। लेकिन आपके पास इस स्कीम से ज्यादा ब्याज पाने का मौका भी होता है। इसके लिए आपको स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD) में पैसा लगाना होगा। ये स्पेशल एफडी, रेगुलर एफडी से ज्यादा ब्याज देते हैं लेकिन इनकी अवधि फिक्स्ड होती है। इसके अलावा इस तरही … [Read More...] about सीनियर सिटिजन के लिए बैंक में बेस्ट एफडी स्कीम

mahila samman bachat patra calculator

महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के इस कैलकलुटेर से आपको पता चल जाएगा कि मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा। सरकार इस योजना प 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज दर देती है। ये ब्याज दर बड़े बैंकों एफडी के ब्याज दर से बेहतर है। महिला बचत पत्र में आपको कम से कम 1000 रुपए जमा करना होगा। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2024 (Mahila … [Read More...] about महिला सम्मान बचत पत्र कैलकुलेटर | Mahila Saving Calculator

Copyright © 2025 ·

  • About Us
  • Contacts
  • SiteMap
  • Privacy Policy