• Skip to main content

PlanMoneyTax

पैसा आपका, फिक्र हमारी

You are here: Home / paytm / Paytm Automatic Subscription पेमेंट को कैसे Cancel करें

Paytm Automatic Subscription पेमेंट को कैसे Cancel करें

By चन्द्रकान्त मिश्र | Published on 12 January 2023

हम लोग Paytm का खूब यूज करते हैं। दुकानों में payment करने के लिए Paytm ही सबसे ज्यादा यूज होता है क्योंकि ज्यादातर दुकानदारों के पास Paytm का साउंडबॉक्स होता है। payment में आसानी हो इसलिए हम Paytm Wallet  का भी यूज करते हैं। लेकिन अभी कुछ दिन पहले हमने सीरयसली सोचा कि पेटीेएम का यूज करना बंद कर दें। दरअसल हम Paytm के automatic payment वाले feature से बहुत परेशान हो गए थे। पैसा हमारे Wallet  से कट रहा था। और हम उसे रोक ही नहीं पा रहे थे। और तो और Paytm के Support और customer care  ने भी परेशान कर दिया।

paytm wallet automatic subscriptions

Paytm Wallet से Automatic Payment की दिक्कत

तीन महीने पहले एक कोई खास मूवी देखने के लिए हमने हंगामा का एक महीने का subscription लिया था। इसका payment करने के लिए हमने Paytm Wallet  का option चूज किया। लेकिन subscription लेते समय हमसे एक गलती हो गई कि हमने हल्के और छोटे अक्षरों में लिखी हुई बात नहीं देखी। इसमें लिखा था कि हर महीने 99 रुपए कटेंगे।

automatic payment through paytm wallet

खैर गलती हो गई तो भुगतना ही था। अगले महीने भी 99 रुपए हमारे Paytm Wallet  से कट गए। और जब इसका मैसेज आया तब हमें अपनी गलती का एहसास हुआ। हमने Paytm की पासबुक में payment देखा और वहां से उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वहां payment रोकने का कोई option नहीं दिखा।

अब हमने हंगामा की वेबसाइट में लॉगिन करके अपने subscription को cancel  कर दिया। और अब निश्चिंत होकर बैठ गए कि अगले महीने से पैसा नहीं कटेगा।

hungama automatic payment SMS

लेकिन एक बार फिर 99 रुपए कटने का मैसेज आया। मैसेज था कि दो दिन बाद हंगामा के लिए 99 रुपए कटने वाला है लेकिन Wallet  में बैलेंस लो है।

अब हमें टेंशन हुआ कि ये कैसे हो सकता है। हमने एक बार फिर हंगामा के app पर जाकर चेक किया। वहां प्लान cancel  था। फिर से Paytm में गए लेकिन कोई तरीका नहीं मिला।

उस दिन हमारे पास समय नहीं था। और इसलिए हमने सोचा कि Wallet  में ही पैसा नहीं रहेगा तो कटेगा कैसे। Wallet  का automatic टॉप अप भी नहीं हो रहा था क्योंकि bank account में बैलेंस लो था। यानी bank account से Wallet  में पैसे नहीं जा सकता था। 

अब Wallet  में पैसे जाएंगे ही नहीं तो हंगामा वाला पैसा कैसे काट पाएगा। आखिरकार यही हुआ भी । दो दिन बाद payment फेल्योर का मैसेज आ गया। पैसा कटने से बच तो गया लेकिन  इसका ये भी मतलब था कि अब हम Paytm Wallet  का यूज नहीं कर पाएंगे।

जबकि Wallet  की वजह से  हमें बड़ी सहूलियत होती थी । हम छोटे मोटे payment बिना upi  पिन डाले कर लेते थे। और इससे bank स्टेटमेंट भी क्लीन रहता था।

paytm fastag payments

लेकिन हमारे सामने सबसे बड़ी चिंता इस बात की थी कि अब हाइवे टोल के लिए फास्टैग का payment कैसे होगा क्योंकि अभी तक उसका payment Paytm Wallet  से अपने आप हो जाता था और हमें रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती थी। अब अगर Wallet  में पैसा नहीं होगा तो उसमें भी दिक्कत आएगी।

Paytm App के सपोर्ट से चैट किया

हमने एक दिन बैठकर इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खोजने की कोशिश की। पैसा Paytm Wallet  से कटता था इसलिए Wallet  वाले पेज में गए। वहां पासबुक वाले सेक्शन में गए। हंगामा के फेल्ड payment वाले transaction पर भी tap करके देखा। वहां भी subscription cancel  करने का कोई option नहीं दिखा।

third party apps linked with paytm

पीछे आकर एक बार Wallet  के सेटिंग्स वाले पेज में गए। वहां payment limit सेट करने का option दिखा और उसके साथ ही app से लिंक्ड थर्ड पार्टी apps का link भी दिखा। हमें लगा कि यहां समाधान हो जाएगा। लेकिन वहां tap करने पर कोई थर्ड पार्टी नहीं link थी।

आखिरकार हम वहां से वापस आए और Paytm Support की मदद लेने की कोशिश की। हेल्प पर tap किया। हमारे सामने ऑर्डर आ गए । हमने हंगामा वाले payment पर tap किया। इसके बाद Paytm ने खुद से ही चैट कर लिया। मैसेज कुछ ऐसे आए जैसे इन्हे हमारी समस्या पता है और इन्होने सॉल्यूशन भी दे दिया। और चैट खत्म। लेकिन हमारी समस्या जस का तस थी। और आगे कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। हमने फीडबैक में एक स्टार दिया तो कुछ और option आ गए। हमने my issue was not listed पर tap किया। तो पेटीएम सपोर्ट ने थैंक यू कर दिया।

paytm support chat

अब बताइए क्या किया जाए। आम आदमी कहां जाएगा। वो तो परेशान होगा ना। हम भी परेशान हो रहे थे। यहां ऐसा कोई रास्ता नहीं दिख रहा जिससे  हम अपनी परेशानी Paytm तक पहुंचा पाते।

Paytm में आपको अक्सर हेल्प या Support का आइकन दिखेगा। लेकिन ये Support कितना हल्का है ये आपने देख ही लिया। और इस Support से कोई मतलब नहीं है कि आपकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं। Paytm app में आपको कहीं भी customer care  का number नहीं दिखेगा। खोजते खोजते आप हार मान लेंगे।

पेटीएम कस्टमर केयर हेल्पलाइन का अनुभव

हमने risk लिया और गूगल सर्च पर Paytm  customer care  का number खोजने की कोशिश की। हमें पता था कि गूगल सर्च में ज्यादातर number fraud ही आने वाले हैं। लेकिन फिर भी हमने सर्च किया और उसी पेज को ओपन किया जो खुद Paytm डॉट कॉम का था। और उस पेज में customer care  का number भी मिल गया।

Wallet  से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग number था। हमने उसी पर फोन लगा दिया। काफी देर तक रोबोकॉलर ने हमें घुमाया और अंत में हम किसी इंसान से बात करने में कामयाब हो गए। उसने हमारी बात सुनी तीन चार मिनट होल्ड रखा और फिर उसके बाद किसी और डिपार्टमेंट को कॉल ट्रांसफर कर दी।

दूसरे एजेंट ने भी हमारी बात सुनी और बताया कि ये तो प्राइवेसी डिपार्टमेंट है। यहां हमारी प्रॉब्लम का सॉलूयशन नहीं हो पाएगा। हमने उससे कई बार कहा कि भाई जिस भी डिपार्टमेंट से बात बने वहां कॉल ट्रांसफर कर दो लेकिन उसने कहां कि ये नहीं हो पाएगा और हमको वही number पकड़ा दिया जिस पर हमने कॉल किया था।

झुंझलाहट तो बहुत हुई लेकिन आज हमें इसका हल निकालना ही था। खैर हमने फिर से उसी number पर कॉल किया और इस बार बात हुई। एक्जिक्यूटिव ने कहा कि अब आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। उसने एक link भेजा।

Dlink third party apps

ये link भी  Paytm के Support पेज में जाकर मिलना था। खैर वहां गए और एक टिकट दिखा और उसमें De-link Third Party का option था। उस पर tap किया तो एक बार फिर से वहीं आ गए जहां कोई थर्ड पार्टी app link नहीं था। यानी आधा घंटा गंवाने के बाद भी जहां से चले थे वहीं आ गए

अब तो  इंतहा हो गई थी। हमने उस टिकट के return में भी लिखा कि हमें कोई linked Third party नहीं मिली। तुरंत कोई जवाब नहीं आया। हालांकि दो घंटे बाद इसका जवाब आया लेकिन इस बीच परेशान होकर हम अब Paytm के हर सेक्शन में खोजने लगे।

पेटीएम से Automatic पेमेंट का हल मिल गया

तो हम पेटीएम में अलग-अलग सेक्सन देखने लगे। इसी दौराम हम अपने प्रोफइल सेक्शन में पहुंचे और वहां में ऑटोमैटिक पेमेंट लिखा हुआ दिख गया।

automatic payment settings

प्रोफाइल पेज में हमें upi  एंड payment सेटिंग्स वाले सेक्शन में छोटे अक्षरों में automatic payment लिखा दिखा। हमने उस पर tap कर दिया

अब हमारे सामने एक पेज था जिसमें हमारे bank accounts की लिस्ट थी। उसी पेज में नीचे स्क्रॉल करते गए तो upi  automatic payment का option दिखा।

automatic payment and subscriptios

लेकिन हमें तो Wallet  के automatic payment तक जाना था। और जब बिल्कुल नीचे गए तो automatic payment एंड subscription का link भी मिल गया।

हमने ऑटोमैटिक पेमेंट और एंड सब्सक्रिप्शन के लिंक पर टैप किया तो हमारे सामने सभी सब्सक्रिप्शन आ गए। हमें hotstar और Hungama के सब्सक्रिप्शन दिखने लगे।

paytm wallet subscriptions

हमने ऑटोमैटिक पेमेंट और एंड सब्सक्रिप्शन के लिंक पर टैप किया तो हमारे सामने सभी सब्सक्रिप्शन आ गए। हमें hotstar और Hungama के सब्सक्रिप्शन दिखने लगे।

मेरे आश्चर्य के लिए, मुझे हॉटस्टार और हंगामा के लिए मेरी सदस्यताएं वहां सूचीबद्ध मिलीं।

cancel paytm wallet subscription

और अब हमें राहत महसूस हुई। हंगामा पर tap करने के बाद हमें cancel  subscription का link भी मिल गया। फिर क्या था हमने हंगामा का सब्स्क्रिप्शन कैंसिल कर दिया।

बहुत झुंझलाहट हुई। समय भी गया और बाद में प्रोफाइल पेज पर ही सॉल्यूशन मिल गया। लेकिन इस process में Paytm के Support और customer care  की कलई भी खुल गई। ये पता चल गया कि अगर Paytm में आपको कोई दिक्कत हुई तो उसका customer Support मिलना कितना मुश्किल है। खैर अब हमें समझ में आ गया है कि Paytm Wallet  से automatic payment और subscription को कैसे cancel  करते हैं।

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

© Copyright 2022 PlanMoneyTax · All Rights Reserved ·