• Skip to main content

PlanMoneyTax

पैसा आपका, फिक्र हमारी

You are here: Home / Post Office Schemes / पोस्ट ऑफिस में ₹1000, ₹5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा? 1,00,000 पर कितना ब्याज मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में ₹1000, ₹5000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा? 1,00,000 पर कितना ब्याज मिलेगा

By चन्द्रकान्त मिश्र | Published on 30 December 2022

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अच्छा ब्याज मिलता है इसलिए लोग अक्सर जानना चाहते हैं कि हम अगर पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाएंगे तो कितना फायदा होगा । लोग पूछते हैं कि अगर वह पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में ₹1000 लगाएंगे तो maturity पर कितना पैसा मिलेगा । लोग यह भी जानना चाहते हैं कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अगर ₹5,000 लगाएंगे तो 5 साल बाद कितना पैसा मिलेगा । 

पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पैसा लगाने पर  कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाने पर आपको कितना मिलेगा यह बताना इतना आसान नहीं है। और इसकी वजह यह है कि पोस्ट ऑफिस में कोई एक स्कीम नहीं चलती है बल्कि कई स्कीम चलती है और हर स्कीम का Interest Rate अलग-अलग होता है हर स्कीम में पैसा जमा करने का और पैसे निकालने का नियम भी अलग-अलग होता है । तो सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में पैसा लगाएंगे। तो चलिए एक-एक करके हम आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम से कितने रुपए मिलेंगे और उसकी खास बातें क्या हैं। 

post office deposit kitna milega

पोस्ट ऑफिस saving account में 5000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?

 पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे बैंकों का सेविंग अकाउंट काम करता है। लेकिन इसका interest  rate  बैंकों की saving account  Interest Rate से ज्यादा होता है पोस्ट ऑफिस में 4% सालाना का Interest Rate दिया जाता है जबकि बैंकों के सेविंग अकाउंट में Interest Rate इससे काफी कम है । 

  • पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में अगर आप ₹1,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद वह ₹1,217 हो जाएगा।  यह तो एक बार ₹1,000 जमा करने की रकम हुई। लेकिन अगर आप हर साल ₹1000 जमा करते हैं और यह सिलसिला 5 साल तक चलता है तो 5 साल बाद आपके खाते में ₹5,633 हो जाएंगे। 
  •  पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अगर ₹2,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद वो ₹2,433 हो जाएगा। हर साल ₹2,000 जमा करने पर 11,266 रुपए हो जाएंगे
  • इसी तरह पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अगर आप ₹5,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद और ₹6,083 हो जाएगा । वहीं अगर आप इस अकाउंट में हर साल ₹5,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद ₹28,165 हो जाएंगे
  • पोस्ट ऑफिस saving account में ब्याज का कैलेकुलेशन हर महीने होता है। लेकिन खाते में ब्याज फाइनेंशियल ईयर के अंत में दिया जाता है। यानी 31 मार्च को आपके खाते में ब्याज आएगा। साल में एक बार ब्याज दिए जाने की वजह से इसकी कंपाउंडिंग भी सालाना होती है। 
  • हर महीने ब्याज का कैलुकलेशन करने के लिए देखा जाता है कि उस महीने की दस तारीख और आखिरी दिन के दौरान खाते में सबसे कम रकम कितनी थी। वो रकम जो भी होती है ब्याज उसी पर दिया जाता है।
Amount Deposited (जमा राशि)Amount after 5 years (5 साल के बाद रकम )
₹1,000₹1,217
₹2,000₹2,433
₹5,000₹6,083
₹10,000₹12,167
₹50,000₹60,833
Period – 5 YearsInterest Rate – 4%

Time deposit मे 1,00,000 रुपए लगाने पर कितना मिलेगा

आमतौर पर पोस्ट ऑफिस के  फिक्स डिपाजिट में पैसा लगाने पर भी अच्छा ब्याज मिलता है।  पोस्ट ऑफिस में 4 अवधि के लिए   फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं । यहां पर आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए fixed deposit  कर सकते हैं। 5 साल के fixed deposit  पर सबसे अच्छा ब्याज मिलता है । फिलहाल 5 साल के fixed deposit  पर 6.7% का ब्याज मिल रहा है

  • पोस्ट ऑफिस time deposit में ₹1,000 लगाने पर 5 साल बाद ₹1,394 मिलेंगे। 
  • इस scheme में अगर हम 5 हजार रुपए जमा करेंगे तो 5 साल बाद 5,281 रुपए मिलेंगे। 
  • पोस्ट ऑफिस fixed deposit में अगर हम 10  हजार 5 साल के लिए जमा करेंगे तो 5 साल बाद हमें ₹13,941 मिलेंगे।
Deposit AmountMaturity amount
₹1,000₹1,394
₹5,000₹6,083
₹10,000₹12,167
₹50,000₹60,833
₹1,00,000₹1,21,665
Tenure – 5 yearsInterest Rate – 6.7%

पोस्ट ऑफिस एफडी पर सरकारी नोटिफिकेशन

रिकरिंग डिपॉजिट में ₹1000 लगाने पर कितना मिलेगा 

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट भी टाइम डिपॉजिट की तरह ही स्कीम है। लेकिन टाइम डिपॉजिट में जहां एक बार पैसा लगाते हैं और मैच्योरिटी पर आपको ब्याज और पैसा दोनों मिलता है। वहीं रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने पैसा जमा करना होता है और मैच्योरिटी पर आपको अपना पूरा पैसा और ब्याज मिल जाता है।

पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट 5 साल के लिए होता है और यहां पर आपको हर महीने कम से कम ₹100 जमा करना होगा। 

फिलहाल पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में 5.8% सालाना के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

 इस स्कीम में भी हर 3 महीने पर कंपाउंडिंग होती है लेकिन ब्याज साल के अंत में दिया जाता है।

  • पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट में हर महीने 1,000 लगाने पर 5 साल बाद आपको ₹94,624 मिलेंगे।
  •  अगर आप हर महीने ₹2,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद ₹1,89,248 मिलेंगे। 
  • इस रिकरिंग डिपॉजिट में  हर महीने ₹5,000 लगाने पर 5 साल बाद 4,73,119 रुपए मिलेंगे ।
  • अगर आप हर महीने ₹10,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद आपको ₹9,46,239 मिलेंगे
Monthly DepositMaturity Amount
₹1,000₹94,624
₹2,000₹1,89,248
₹3,000₹2,83,872
₹5,000₹4,73,119
₹10,000₹9,46,239
Interest Rate – 5.8%Tenure – 5 Years

NSC में एक हजार रुपए या 5000 लगाने पर कितना ब्याज मिलेगा

एनएससी पोस्ट ऑफिस की टैक्स सेविंग स्कीम है इस स्कीम में पैसा लगाने पर 5 साल बाद ही मिलता है। इसकी ब्याज दर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट और टाइम डिपॉजिट अकाउंट दोनों से ज्यादा होता है। फिलहाल NSC में 6.8% का ब्याज दिया जा रहा है । एनएससी में भी कंपाउंडिंग सालाना होती है।

  • इस स्कीम में अगर आप ₹1,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद आपको ₹1,389 मिलेंगे।
  •  इसी तरह अगर आप इस स्कीम में ₹5,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद आपको ₹6,947 मिलेंगे ।
  • ₹10,000 की NSC कराने पर आपको 5 साल बाद 13,895 रुपए मिलेंगे।
Amount Deposited Maturity Amount
₹1,000₹1,389
₹5,000₹6,947
₹10,000₹13,895
₹50,000₹69,475
₹1,00,000₹1,38,949
Interest Rate- 6.8%Tenure- 5 years

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अच्छा ब्याज मिलता है और इसीलिए maturity की रकम भी ज्यादा होती है। लेकिन इस बात का ख्याल रखिएगा कि पोस्ट ऑफिस की सर्विस बैंकों जैसी अच्छी नहीं है। यहां पर आपको छोटे-मोटे काम के लिए काफी समय लग सकता है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग और फंड ट्रांसफर का तरीका भी थोड़ा उलझा हुआ है। इसलिए अगर आप सहूलियत चाहते हैं तो बैंकों में पैसा जमा करना बेहतर है । लेकिन हां अगर आपको सेफ्टी के साथ-साथ ज्यादा ब्याज भी चाहिए तो पोस्ट ऑफिस ही सबसे अच्छा है।

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

© Copyright 2022 PlanMoneyTax · All Rights Reserved ·