पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर, बैंकों के सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। सेविंग अकाउंट के अलावा, यहां पर अलग-अलग तरह की जरूरतों के लिए, अलग-अलग तरह की 10 जमा योजनाएं संचालित होती हैं। हमारे कई दोस्तों ने पूछा था कि पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2023 क्या है? इसमें कितनी ब्याज मिलती है ओर कितने समय में पैसा डबल होता है?
इस लेख में हम आपके इन प्रश्नों का उत्तर देंगे। साथ ही यह भी जानकारी देंगे कि इसमें खाता कैसे खुलवाया जा सकता है? पैसा कितना जमा करना पड़ता है और बीच में कब निकाला जा सकता है?
पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम 2023 क्या है?
भारत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से, किसान विकास पत्र नाम की सेविंग स्कीम (KVP) चलाती है। इसमें जो भी पैसा आप जमा करते हैं, वह 9 साल 7 महीने बाद, आपको दोगुना होकर वापस मिलता है।
यहां एक बात स्पष्ट कर दें कि इस स्कीम का नाम भले ही किसान विकास पत्र है, लेकिन अब यह सिर्फ किसानों के लिए नहीं है। कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में पैसा जमा करके, निर्धारित अवधि के बाद, दोगुनी रकम प्राप्त कर सकता है।
किसान विकास पत्र का अकाउंट खुलवाने, पैसे जमा करने और निकालने संबंधी नियम इस प्रकार हैं-
KVP की ब्याज दर और गणना
किसान विकास पत्र की ब्याज दर आमतौर पर 5 साल के टाइम डिपॉजिट के बराबर होती है। फिलहाल KVP और 5-year POTD दोनों की ब्याज दर 7.5% है।
इस स्कीम में हर तीन महीने पर ब्याज की कंपाउंडिंग होती है। इस हिसाब से किसान विकास पत्र में पैसा डबल होने में 9 साल 7 महीने लगते हैं। इस स्कीम में ब्याज दर जैसे जैसै ऊपर नीचे होती है मैच्योरिटी अवधि की कम ज्यादा होती रहती है।
अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक योग्यताएं
- 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति, यह अकाउंट खोल सकता है।
- 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए, उसके माता-पिता या अभिभावक की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति (unsound mind) के लिए भी उसके माता-पिता (Parents) या अभिभावक (guardian) की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
- 10 साल के अधिक उम्र का बच्चा, अगर अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद भी अपने नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकता है।
साझा अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा
- दो या तीन व्यक्ति मिलकर के साझा अकाउंट (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं। ये साझा अकाउंट दो प्रकार का होता है-
- Joint A-Type Account
- Joint B-Type Account
- Joint A-Type के साझा Account में, सभी साझेदार खाताधारकों को पैसा निकालने या प्राप्त करने का अधिकार होता है। बीच में किसी की मृत्यु होने पर, उस अकाउंट के बैलेंस पर जीवित बचे खातेदारों का अधिकार होता है।
- Joint B-Type के साझा अकाउंट में, किसी एक व्यक्ति को ही पैसे निकालने या प्राप्त करने का अधिकार मिल जाता है। बीच में उसकी मृत्यु होने पर, अन्य जीवित बचे संयुक्त खातेदारों का उस पर अधिकार हो जाता है।
पैसा कितना जमा करना पड़ेगा और कब मिलेगा?
- किसान विकास पत्र में, कम से कम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं। अधिकतम जमा करने की कोई सीमा नहीं है। आप जितना ज्यादा जमा करना चाहें, कर सकते हैं। बस यह ध्यान रखना होगा कि जो भी रकम जमा करेंगे, वह 100 के गुणांक में होनी चाहिए।
- साथ ही साथ यह भी ध्यान रखें कि, पूरी की पूरी जमा अकाउंट खुलवाते समय ही एकमुश्त करनी पड़ेगी। बाद में इसमें कोई पैसा जमा नहीं कर सकते।
- मौजूदा नियमों के हिसाब से किसान विकास पत्र अकाउंट में जमा की गई रकम 9 साल 7 महीने बाद दोगुनी होकर आपको वापस मिल जाती है।
अपने नाम चाहे जितने अकाउंट खुलवा सकते हैं? अगर आप किसान विकास पत्र में और ज्यादा पैसा जमा करना चाहते हैं तो नया अकाउंट खुलवाकर उसमें पैसे जमा कर सकते हैं। इसमें अकाउंट संख्या का कोई प्रतिबंध नहीं होता। एक व्यक्ति चाहे, जितने अकाउंट खुलवा सकता है। हालांकि आप दूसरा,तीसरा, चौथा या चाहे जितने अकाउंट अपने नाम खुलवा सकते हैं।
बीच में खाता कैसे बंद हो सकता है
अकाउंट खुलने की तारीख से ढाई साल बाद (After 2 years and 6 months) आप कभी भी अकाउंट बंद करा सकते हैं। इसके पहले भी कुछ कुछ विशेष परिस्थितियों में खाता, बीच में बंद कराया जा सकता है और पैसा वापस लिया जा सकता है। ये विशेष स्थितियां निम्नलिखित हैं-
- जिसके नाम अकाउंट खुला है, उसकी मौत हो जाने पर खाता बीच में बंद कराया जा सकता है। संयुक्त खाता (joint account) होने पर, किसी एक या सभी खाताधारकों की मौत होने पर भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है।
- कोर्ट के आदेश पर या सरकारी अधिकारी (Gazette officer) द्वारा, किसी प्रक्रिया पर कार्रवाई के अंतर्गत अकाउंट बीच में बंद किया जा सकता है। ऐसा होने पर पैसा उस अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके लिए कोर्ट की ओर से या सरकारी आदेश होगा।
बीच में खाता बंद कराने पर कितना पैसा मिलेगा
ध्यान दें: 2.5 साल बाद, जब भी आप अकाउंट बंद कराएंगे तो वापस मिलने वाली रकम, पिछली छमाही के अंत में मौजूद बैलेंस के बराबर होगी। नीचे दी गई तालिका से इसे और अधिक स्पष्ट कर सकते हैं-
2.5 से 3 साल | 2.5 साल के अंत में बना बैलेंस |
3 से 3.5 साल | 3 साल के अंत में बना बैलेंस |
3.5 से 4 साल | 3.5 साल के अंत में बना बैलेंस |
4 साल से 4.5 साल | 4 साल के अंत में बना बैलेंस |
4.5 साल के 5 साल | 4.5 साल के अंत में बना बैलेंस |
आगे कभी भी अकाउंट बंद करने पर, पिछली छमाही के अंत में मौजूद रहा बैलेंस आपको मिल सकेगा। |
दूसरे व्यक्ति के नाम अकाउंट ट्रांसफर करने के नियम
इन स्थितियों में किसी व्यक्ति के किसान विकास पत्र का अकाउंट, दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराया जा सकता है-
- जिस व्यक्ति के नाम अकाउंट है, उसकी मौत होने पर, अकाउंट को उसके नोमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी के नाम ट्रांसफर किया जाएगा।
- कोर्ट के आदेश पर, जिस व्यक्ति के नाम खाता ट्रांसफर करने का आदेश कोर्ट देगा, उसके नाम खाता ट्रांसफर किया जाएगा।
- अकाउंट गिरवी होने पर, शर्तों का पालन न करने पर, नियमानुसार जिस संस्था का अधिकार बनता है, उसके नाम अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।
ध्यान दें: बच्चे या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम अकाउंट होने पर, अकाउंट ऊपर दिए गए कारणों से ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। उनका अकाउंट, सिर्फ तभी ट्रांसफर किया जा सकेगा, जबकि उसके अभिभावक की ओर से लिखित यह प्रमाणित किया जाए कि वह जीवित है और उसके फायदे के लिए अकाउंट का ट्रांसफर करना जरूरी है।
बीच में ग्राहक की मौत होने पर पैसा किसे मिलेगा?
- अकाउंट मेच्योर होने के पहले, अगर ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो उस अकाउंट में नोमिनी के रूप में दर्ज व्यक्ति का उस अकाउंट पर अधिकार होगा। अगर नोमिनी नहीं है तो फिर कानूनी उत्तराधिकारियों ( legal heir(s)) को उस अकाउंट का पैसा पाने का अधिकार होगा।
- नोमिनी के रूप में दर्ज व्यक्तियों की संख्या अगर 3 या इससे कम है तो वे चाहें तो उस अकाउंट को आगे भी चालू रख सकते हैं, और मेच्योरिटी के बाद ब्याज सहित पूरी रकम प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर अकाउंट को आगे जारी नहीं रखा जाता है तो फिर अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा और उसमें जमा पैसों को नियमानुसार ब्याज के साथ नोमिनी को वापस कर दिया जाएगा।
- अगर साझा अकाउंट (joint account) है तो किसी एक या दो खाताधारकों की मौत हो जाने पर, जीवित बचे खाताधारकों का उस अकाउंट पर अधिकार होगा। वह चाहे तो अकाउंट को जारी भी रख सकता है और चाहे तो बंद करके, नियमानुसार ब्याज सहित पैसा वापस भी प्राप्त कर सकता है।
तो दोस्तों ये थी पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम के बारे में जानकारी। रिटर्न के लिहाज से ये स्कीम अच्छी है लेकिन इससे टैक्स नहीं बचता है। टैक्स सेविंग वाले प्लान दूसरे हैं। पोस्ट ऑफिस में लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई तरह की बचत और जमा स्कीमें संचालित हैं। जैसे कि-
- लड़कियों के विवाह, शिक्षा और रोजगार के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बढ़िया स्कीम है। इस पर अच्छी ब्याज और टैक्स छूट मिलती है।
- किसी बड़े काम के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके, बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए पोस्ट ऑफिस PPF अकाउंट और पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट हैं।
- बुजर्गों के लिए, हर तीन महीने में निश्चित आमदनी देने वाली सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में जमा पैसों पर सरकार सबसे अच्छी ब्याज देती है और टैक्स छूट भी।
- इसी तरह हर महीने आमदनी देने वाली पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना है। कोई भी व्यक्ति या बच्चा भी, इसमें अकाउंट खुलवा सकता है।
- इसी तरह, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (FD) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में पैसा जमा करके 5 साल बाद, अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।