UPI से पेमेंट तो आसान है। लेकिन कभी-कभी कुछ शब्दों को लेकर गाड़ी अटक जाती है। जैसे हमारे सामने शब्द आते हैं P2P, P2M वगैरह। यूपीआई से जुड़े ऐसे शब्दों का क्या importance है आज हम इस लेख में यही समझेंगे।
UPI ट्रांजैक्शन की कैटेगरी कौन कौन सी हैं | UPI Transaction Category
दोस्तों हम सब गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के जरिए किसी न किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन करते रहते हैं जैसे दुकानदार को पैसे देना, किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजना या फिर बिजली या पानी का बिल भरना।
NPCI ने इन ट्रांजैक्शंस को तीन अलग अलग कैटेगरी में बांट दिया है जिससे इन्हें समझना और मैनेज करना आसान हो। ये तीन कैटेगरी हैं
- P2M
- P2P
- P2PM
P2M ट्रांजैक्शन क्या होती है | P2M Transaction
P2M को पीयर टू मर्चेंट ट्रांजैक्शन कहा जाता है। इसका मतलब होता है जब पेमेंट किसी व्यक्ति और दुकानदार के बीच होती है। इसमें पैसा भेजने वाला एक सामान्य व्यक्ति होता है और पैसे पाने वाला कोई बड़ा दुकानदार होता है। जब हम कोई सामान खरीदते हैं और उसके लिए पेमेंट करतै हैं तो उसे पीयर टू मर्चेंट (Peer to Merchant) ट्रांजैक्शन कहा जाता है।
ऐसे व्यापारी या दुकानदार जिनकी यूपीआई से महीने के 50 हजार से ज्यादा की इनकम होती है वो इस कैटेगरी में आते हैं। ऐसे मर्चेंट्स को वॉलेट पर 2000 से अधिक की पेमेंट रिसीव करने पर पेमेंट राशि का 1.1% इंटरचेंज फीस देनी पड़ती है।
यानी अगर आप फोन पे वॉलेट या पेटीएम वॉलेट के जरिए किसी दुकानदार के वालेट में 2,000 से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करते हैं तो दुकानदार को इंटरचेंज फीस देना पड़ेगा। ये फीस उन्हें फोनपे, पेटीएम जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स को देनी पड़ती है। बैंक से बैंक ट्रांसफर पर कोई फीस नहीं लगती है।
वैसे जो दुकानदार इंटरचेंज फीस से बचना चाहते हैं वो यूपीआई लाइट को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके जरिए पेमेंट करने पर कोई फीस नहीं लगती है और इसके जरिए पेमेंट करने पर यूपीआई पिन भी नहीं डालना पड़ता है। मतलब यूपीआई पिन भूलने का चक्कर भी नहीं रहेगा।
P2M ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने की लिमिट
दोस्तों पीयर 2 मर्चेंट ट्रांजैक्शन में दुकानदार को पैसे भेजने पर नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन पर कोई लिमिट नहीं है। आप दिन में जितनी बार चाहें उतनी बार अपनी सुविधा के मुताबिक मर्चेंट को पैसे भेज सकते हैं। लेकिन 24 घंटे में कुल मिलाकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक ही भेज सकते हैं ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई धोखाधड़ी न होने पाए।
P2M ट्रांजैक्शन में पैसे रिसीव करने की लिमिट
पीयर 2 मर्चेंट ट्रांजैक्शन में पैसे रिसीव करने की कोई लिमिट नहीं है। यानी कि यदि आप एक दुकानदार हैं तो आप यूपीआई से 24 घंटे में जितना चाहें उतने पैसे रिसीव कर सकते हैं।
P2P क्या होता है
P2P को Peer to Peer या फिर Person To Person ट्रांजैक्शन कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि जब कोई पेमेंट दो अलग लोगों के बीच की जाए।
इसमें पैसे भेजने वाला भी एक सामान्य व्यक्ति होता है और प्राप्त करने वाला भी एक सामान्य व्यक्ति ही होता है। जब हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को यूपीआई से पैसे भेजते हैं या कोई हमें पैसे भेजता है तो वह P2P(पीयर टू पीयर) ट्रांजैक्शन में आता है। हम गूगल पे या फोन पे के माध्यम से P2P से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं इसमें तुरन्त पेमेंट हो जाती है।
P2P ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने की लिमिट
दोस्तों पीयर टू पीयर ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने पर NPCI ने कुछ लिमिट लगाई हुई है। ऐसी ट्रांजैक्शन में आप 24 घंटे के भीतर सिर्फ 1 लाख रुपए ही भेज सकते हैं। इसके अलावा आप दिन में यानी 24 घंटे के भीतर अधिकतम 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। यानी कि आप अधिकतम 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं। 10 से ज्यादा ट्रांजैक्शन होने पर आपकी अगली ट्रांजैक्शन अपने आप कैंसिल हो जाएगी।
दोस्तों यूपीआई पेमेंट की ये लिमिट सभी यूपीआई एप पर लागू है। फिर चाहे आप गूगल पे एप यूज कर रहे हों या फिर फोनपे। सभी एप में यही लिमिट होती है।
P2P ट्रांजैक्शन में पैसे रिसीव करने की लिमिट
दोस्तों कुछ समय पहले तक पीयर 2 पीयर ट्रांजैक्शन से पैसी रिसीव करने पर कोई लिमिट नहीं थी। परन्तु अब आप 24 घंटे के भीतर यूपीआई से सिर्फ 4 लाख रुपए ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकतम 25 ट्रांजैक्शन ही रिसीव कर पाएंगे।
P2PM क्या होता है
P2PM का मतलब है पीयर टू पीयर मर्चेंट यानी व्यक्ति से व्यक्ति दुकानदार। इस ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने वाला कोई व्यक्ति होता है और पैसे रिसीव करने वाला कोई छोटा दुकानदार या व्यापारी होता है। ऐसे व्यापारी जिनकी महीने भर की कुल ट्रांजैक्शन राशि 50 हजार या इससे कम होती है पीयर मर्चेंट कहलाते हैं।ये कैटेगरी छोटे दुकानदारों के UPI Payment को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। इस कैटेगरी के नियम पीयर 2 पीयर ट्रांजैक्शन के जैसे ही होते हैं।
P2PM ट्रांजैक्शन में पैसे भेजने की लिमिट
दोस्तों P2PM ट्रांजैक्शन के नियम P2P जैसे ही होते हैं। यानी इसमें भी आप 24 घंटे के अन्दर कुल मिलाकर 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं। इसके अलावा 24 घंटे में कुल 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यानी कि केवल 10 बार ही पैसे भेजे जा सकते हैं। इससे ज्यादा बार पैसे भेजने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगी।
P2PM ट्रांजैक्शन में पैसे रिसीव करने की लिमिट
P2PM ट्रांजैक्शन में भी अब पैसे रिसीव करने पर लिमिट लगा दी गई है। अब आप P2PM ट्रांजैक्शन के जरिए किसी भी यूपीआई एप या सभी UPI Apps से कुल मिलाकर 4 लाख रुपए ही रिसीव कर पाएँगे। ये पूरी रकम आप सिर्फ 25 सफल ट्रांजैक्शन से ही रिसीव कर सकते हैं।
इसका मतलब है आप कुल 25 बार ही पैसे रिसीव कर पाएँगे और जितना पैसा इतनी ट्रांजैक्शन में मिलेगा बस उतना ही रिसीव कर पाएंगे। मान लीजिए कि आपने 24 घंटे में 25 ट्रांजैक्शन से सिर्फ 2 लाख रुपए रिसीव किए तो और पैसे नहीं रिसीव कर पाएंगे।