Paytm को बड़ी राहत मिल गई है। अब वो अपनी यूपीआई सर्विसेज को 4 बैंकों के जरिए देता रहेगा। यानी पेटीएम से आप यूपीआई पेमेंट पहले की तरह आगे भी करते रह सकते हैं।
UPI
UPI Number क्या है? Google Pay में कैसे सेट करें
UPI नंबर से पैसे पाना और भेजना बहुत आसान हो गया है। इसकी वजह से अब पैसा पाने के लिए ना तो QR कोड देने की जरूरत है ना ही VPA बताना होगा। फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या किसी भी एप में अपना यूपीआई नंबर बना सकते हैं।
बिना ATM कार्ड फोनपे कैसे चालू करें (Phonepe Without Debit card)
फोनपे चलाने के लिए अब ATM कार्ड जरूरी नहीं है। अब आधार का यूज करके भी आप Phonepe से पेमेंट कर सकते हैं। फोनपे से पेमेंट करने के लिए UPI पिन सेट करना होता है और उसी वक्त ATM कार्ड या आधार की जरूरत होती है।
Paytm Ban से जुड़े सभी सवालों पर RBI का जवाब
पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक ने पाबंदी लगा दी है। 16 मार्च से पेटीएम की कई सर्विसेज बंद हो जाएंगी। पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में कोई पैसा नहीं जमा हो पाएगा। इसके अलावा वॉलेट और फास्टैग में भी पैसा नहीं जमा कर पाएंगे।
Paytm Ban- 15 मार्च के बाद क्या चलेगा, क्या नहीं चलेगा?
Paytm बैंक अब 29 फरवरी को बंद नहीं होगा। रिजर्व बैंक ने 15 दिन की और मोहलत दे दी है। इस बीच आपको अपने फास्टैग और ऑटोमैटिक बिल पेमेंट का इंतजाम करना है। वैसे पेटीएम की UPI से जुड़ी सर्विसेज चलती रहेंगी।
UPI Payment क्या है? इसका सही यूज कैसे किया जाता है
UPI के बिना हम जिंदगी का कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अगर यूपीआई नहीं होता तो हम एटीएम के चक्कर काट रहे होते। यूपीआई नहीं होता तो छुट्टे की झंझट बनी रहती । यूपीआई नहीं होता तो हमें अपने पर्स की टेंशन सताती रहती। UPI नहीं होता तो हम पैसा जमा करने के लिए बैंक की लाइन में खड़े होते। UPI ने 7 साल के अंदर हमारी जिंदगी बदल दी है।
VPA क्या होता है? Phonepe, GPay और Paytm में कैसे पता करें
फोनपे, Gpay, Paytm वगैरह से पेमेंट बहुत आसान हो गया है। लेकिन इसके आधार में है VPA । VPA की वजह से ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं कि आपका VPA क्या है तो इसे तुरंत पता कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में इसकी जरूरत पड़ती है।
Paytm अकाउंट कैसे बंद करें ? बैंक का लिंक कैसे खत्म करें
Paytm account close करने से पहले आपको अपना फास्टैग, वॉलेट और पेटीएम मनी का अकाउंट बंद करना होगा। फास्टैग अकाउंट बंद होने में 10 दिन लग जाते हैं। जबकि पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट को बंद होने में भी 7 दिन लग जाते हैं।
पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें
अब Paytm Wallet का यूज बंद करना होगा। Reserve bank ने इस वॉलेट में पैसा deposit करने पर रोक लगा दी है। वॉलेट में जमा पैसे को या तो आप use कर सकते हैं या फिर अपने bank account में वापस भी ले सकते हैं।
पैसा वापस लेने के बाद इस वॉलेट को close करना भी ठीक रहेगा क्योंकि अगर इसका कोई यूज नहीं है तो वॉलेट को जीवित रखने का कोई अर्थ नहीं है।
Paytm Ban: Fastag कैसे बंद करें? पैसा वापस कैसे पाएं?
पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही अब पेटीएम का फास्टैग भी बंद हो जाएगा। क्योंकि इसके रिचार्ज पर भी रोक लग गई है। ये रोक 15 मार्च से लागू हो जाएगी। ऐसे में आपको जल्दी ही पेटीएम के बजाय दूसरी कंपनी का फास्टैग लगवाना होगा। लेकिन उससे पहले पेटीएम का फास्टैग बंद कर दीजिए ताकि 150 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस मिल जाए।
पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI ने रोक लगाई, वॉलेट भी बंद होगा
पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक से करोड़ों लोगों को परेशानी होगी। अगर आपका paytm payment bank में account है। अगर आप paytm वॉलेट का यूज करते हैं। या फिर आपकी गाड़ी में paytm का फास्टैग लगा है। तो अब आपको दिक्कत होने वाली है। हालांकि ये जरूर है कि RBI के इस फैसले में ध्यान रखा गया है कि ग्राहकों को किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हो
SBI के अकाउंट में भी आधार से UPI PIN सेट होने लगा
SBI के बैंक अकाउंट का UPI PIN सेट करने के लिए अब 2 तरीके हैं। पहला तरीका ATM कार्ड डिटेल का है और दूसरा तरीका आधार नंबर का है। दूसरे तरीके से उन लोगों को फायदा होगा जिनके पास ATM कार्ड नहीं है।